JHARKHAND CURRENT AFFAIRS APRIL 2021 : SARKARI LIBRARY

 JPSC/JSSC/JHARKHAND GK/JHARKHAND CURRENT AFFAIRSF APRIL 2021 /SARKARI LIBRARY   

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS APRIL 2021

  • भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चाईबासा के पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ का निधन। 

  •  ग्वाटेमाला सिटी में आयोजित विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी व अतनु दास ने दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। दीपिका कुमारी का यह विश्व कप में तीसरा तथा अतनु दास का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है। दीपिका कुमारी, कोमालिका बारी व अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने ने ग्वाटेमाला सिटी में आयोजित विश्व कप तीरंदाजी के पहले चरण में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। अतनु दास व अंकिता भकत की मिश्रित जोड़ी ने विश्व कप तीरंदाजी में कांस्य पदक हासिल किया। 

  • झारखण्ड राज्य के पहले भाजपा अध्यक्षलोहरदगा के पूर्व सांसद प्रो. दु:खा भगत का निधन। 

  • नागपुरी भाषा के कवि नईमुद्दीन मिरजादा ‘रसखान’ का निधन। 

  • झारखण्ड की लुप्तप्राय ‘तुरी भाषा‘ के संरक्षण हेतु श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा संस्कृति प्रलेखन केन्द्र द्वारा शोध किया जा रहा है। इस भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु पिक्टोरियल तैयार किया जा रहा है। इस भाषा के बोलनेवालों की सर्वाधिक संख्या गुमला जिला में है। 

  • भारत के प्रख्यात साहित्यकारडॉ. नरेन्द्र कोहली का निधन। वे जमशेदपुर के रहनेवाले थे। ‘आधुनिक तुलसीदास‘ के रूप में प्रसिद्ध कोहली को हिंदी साहित्य में ‘महाकाव्यात्मक उपन्यास’ विधा को प्रारंभ करने का श्रेय जाता है। 

  • परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना एक्का का निधन। 

  • झारखण्ड के नागपुरी साहित्यकारगिरिधारी राम गौंझू का निधन हो गया। 

  • राँची विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो खांची-90.4′ को यूनेस्को-टीआरएफ सिमका एसडीजी फेलोशिप मिला। 

  • झामुमो के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री साइमन मरांडी क निधन हो गया। साइमन मरांडी लिट्टीपाड़ा से पांच बार विधायक तथा राजमहल से 2 बार सांसद रह चुके हैं। 

  • राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB ) व साइबर पीस फाउंडेशन की ओर से 3-6 मार्च तक आयोजित सीसीटीएनएस हैकाथॉन व साइबर चैलेंज – 2021 में झारखण्ड पुलिस के सीसीटीएनएस परियोजना में कार्यरत दारोगा रमेश भारतीय के आइडिया ‘हेलो पुलिस’ को देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 

  • झारखण्ड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन को 50वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली हैं। इससे पूर्व 2014 में जमशेदपुर में सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। 

  • राँची के अंजनी कुमार सहाय को पश्चिमी अफ्रीकी देश मॉरीटेनिया में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है। वे साथ-ही-साथ पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के भी राजदूत हैं। 

  • एकीकृत बिहार के पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी तरूण घोष का निधन। वे प्रसिद्ध गोलकीपर थे। 

  •  राँची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता को नई दिल्ली की संस्था इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप द्वारा ‘राष्ट्रीय गौरव अवार्ड‘ प्रदान किया गया। 

  •  झारखण्ड में चार नये सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज तथा आठ नये पॉलिटेकनिक खोलने संबंधी प्रस्ताव को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआइसीटीइ) की अनुमति हेतु भेजा गया। इस अनुमति के बाद राज्य में पांच सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (वर्तमान में एकमात्र बीआइटी सिंदरी) तथा 25 पॉलिटेकनिक कॉलेज (वर्तमान में 17) हो जायेंगे। 

  • देश के पहले ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो में ओलिंपिक गार्डन लांच किया गया है। 

  • एकीकृत बिहार के पूर्व मंत्री व सिसई से चार बार के विधायक रहे कांग्रेस के लोकप्रिय नेता बंदी उरांव का निधन हो गया। स्व. बंदी उरांव आइपीएस अधिकारी थे तथा इन्होनें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष पद के साथ-साथ ‘पेसा कानून’ तैयार करने वाली भूरिया कमेटी के सदस्य की जिम्मेदारी निभायी थी।

  • छठे बंगाल इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में रामगढ़ की दो शार्ट फिल्म ‘चापानल’ (जल संरक्षण पर आधारित) तथा ‘मौत की चाबी (हेलमेट का प्रयोग नहीं करने पर होने वाली दुर्घटना पर आधारित) को स्क्रीनिंग हेतु चुना गया। 

  •  झारखण्ड राज्य के आठ पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया जायेगा। इसमें 05 पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार, 01 पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, 01 पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार तथा 01 पंचायत को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 

  • केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB ) द्वारा देश के 100 औद्योगिक शहरों में प्रदूषण के स्तर का आकलन किया गया है जिसमें झारखण्ड के हजारीबाग, सरायकेला तथा रामगढ़ को गंभीर रूप से प्रदूषित शहरों की श्रेणी में रखा गया है। 

  • केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार देश में सबसे अधिक सल्फर का प्रदूषण जमशेदपुर में है तथा PM10 डिस्चार्ज के मामले में धनबाद का देश में दूसरा स्थान (पहला-जोधपुर) है। 

  • हजारीबाग के बहोरनपुर खुदाई स्थल से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को फरवरी से अप्रैल तक खुदाई में बौद्ध धर्म से जुड़ी 11 मूर्तियाँ मिली हैं। यह मूर्तियाँ सैंड स्टोन से बनी हुयी हैं। इसमें प्राप्त मूर्ति बुद्ध के करूणा रूप भगवान अवलोकितेश्वर की हैं। भगवान बुद्ध की यह मूर्ति वरन मुद्रा में है। इन मूर्तियों के पालवंशकालीन होने का अनुमान है। 

  • झारखण्ड ओलंपिक संघ (JOA) में पहली बार दो महिलाओं को जगह मिली है। इसमें पूर्णिमा महतो (द्रोणाचार्य अवार्डी) तथा जसबिंदर मजूमदार (हाइकोर्ट वकील) को वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चयनित किया गया है। 

  • राज्य के लोकायुक्त को ही नगरपालिका के लोकपाल की शक्तियाँ प्रदान करने का निर्णय कैबिनेट ने लिया। 

  • लातेहार जिले के निवासी विनीत शाहदेव को कोरोना संक्रमण के दौरान संकट की सटीक जानकारी नि:शुल्क देने हेतु एक वेबसाइट बनाने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के विश्वस्तरीय ओपेन सोर्स समूह ‘गिट-हब स्टार 46′ में जगह मिली है। वे देश के तीसरे ऐसे सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं, जो गिट-हब में शामिल हुए हैं। 

  • आदित्यपुर में निर्मित इलेक्ट्रॉनिक मॅन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) को 500 करोड़ के निवेश के साथ पूर्वी भारत में निवेश का सबसे बड़ा क्लस्टर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 

  • झारखण्ड राज्य में बनी सात सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन केन्द्रीय सड़क व परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। साथ ही 14 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया गया। 

  • केन्द्र सरकार द्वारा रामगढ़ जिला अस्पताल को लेबर रूम और मेटरनेटी ऑपरेशन की बेहतर सुविधा हेतु एक वर्ष के लिए ‘लक्ष्य प्रमाण पत्र‘ दिया गया। इससे पूर्व राज्य के जमशेदपुर, खूटी व बोकारो जिला अस्पताल को भी यह सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। 

  • झारखण्ड राज्य के गठन के बाद से राज्य के केवल एक शहर गिरिडीह में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू किया जा सका है जबकि राज्य के देवघर, गोड्डा व चाकुलिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तैयार है जिसे शुरू किया जाना है। 

  • झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के क्रियान्वयन हेतु 6165 गाँवों का चयन किया जायेगा। इस योजना में खर्च होने वाली राशि को केन्द्र व राज्य द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन किया जायेगा। 

  • झारखण्ड राज्य में 1 अप्रैल, 2021 से मनरेगा मजदूरों को दी जाने वाली पारिश्रमिक को 194 रूपये से बढ़ाकर 225 रूपये कर दिया गया है। 

  • झारखण्ड ओलंपिक संघ (JOA) की वार्षिक आम बैठक 4 अप्रैल, 2021 को आर.के. आनंद लॉन बॉल टेनिस स्टेडियम, नामकुम में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हॉकी खिलाड़ी सुमेराय टेटे को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। 

  • झारखण्ड की दीप्ति कुमारी (जोन्हा) तथा लक्ष्मी हेम्ब्रम (जमशेदपुर) का चयन एशिया कप तीरंदाजी के लिए हुआ है। 

  • झारखण्ड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार बीसीसीआई सीनियर महिला वनडे क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश किया।

.

निजी स्कूलों के कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रतिमाह 425 रुपये देगी सरकार


  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में ज्ञानोदय योजना (प्राथमिक शिक्षा) के अंतर्गत गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रारंभिक कक्षा के रूप में आरक्षित सीटों पर नामांकित कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों को 425 रुपये प्रतिमाह शुल्क देगी। 

  • सरकार ने शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए छह करोड़ रुपये के भुगतान की स्वीकृति के प्रस्ताव एवं स्वीकृति आदेश पर अपनी सहमति दे दी है। 

  • यह प्रस्ताव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का था। 

  • निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में नामांकित एवं अध्ययनरत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के 11,764 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। 

  • ऐसे बच्चों के शिक्षण पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति अधिकतम 425 रुपये प्रति बच्चे की दर से राज्य सरकार करेगी। 


ज्ञानोदय योजना 

  • झारखंड की राज्य सरकार ने स्कूल के शिक्षकों के लिए एक योजना जिसका नाम ‘ज्ञानोदय योजना – शिक्षकों को मुफ़्त टेबलेट वितरण’ है शुरू की है. 

  • इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न स्कूल के शिक्षकों को मुफ़्त में उपहार स्वरुप टेबलेट को देने की घोषणा की है. 

  • झारखंड के मुख्यमंत्री ने August 29th, 2017 पनबट्टा स्टेडियम में शिक्षकों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ज्ञानोदय योजना शुरू की.

  • All the 41,000 Government schools in the State will get one tablet through e-Vidyavahini.

ई-विद्यावाहिनी योजना

  • सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी और मिड डे मील (एमडीएम) वितरण की प्रतिदिन की निगरानी करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की गई  है। 

Q.वित्तीय वर्ष 2020-21 में ज्ञानोदय योजना (प्राथमिक शिक्षा) के अंतर्गत गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रारंभिक कक्षा के रूप में आरक्षित सीटों पर नामांकित कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों को कितने  रुपये प्रतिमाह शुल्क देने की घोषणा  की  गयी  ?


गेतलसूद जलाशय में लगेगा फ्लोटिंग सोलर संयंत्र

  • राज्य में स्थित जलाशयों पर  फ्लोटिंग सोलर संयंत्र लगाया जाना है। 

  • पहले चरण में रांची के गेतलसूद जलाशय में 100 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर संयंत्र लगाने संबंधित ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी 

  • नए ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ही राष्ट्रीय सोलर मिशन 2010 शुरू किया गया है। इसके तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक ऊर्जा क्षमता को 175 गीगावाट (एक हजार मेगावाट) विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 100 मेगावाट सोलर पावर से उत्पादन का लक्ष्य है। 

  • जरेडा  तथा सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आलोक में ही गेतलसूद जलाशय में फ्लोटिंग सोलर संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।


Q. रांची के गेतलसूद जलाशय में कितने  मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर संयंत्र लगाने  की स्वीकृति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दी ?

26th National Thang-Ta Championship 2021

राष्ट्रीय थांगटा चैंपियनशिप में झारखंड को आठ पदक


  • इंफाल (मणिपुर) में आयोजित राष्ट्रीय थांगटा चैंपियनशिप में झारखंड टीम ने चार रजत तथा चार कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप 27 से 30 मार्च तक हुई थी।

  • सब जूनियर 25 किलो भार वर्ग में देव कुमार गोप, 45 किलो भार वर्ग में नैतिक कुमार को कांस्य पदक मिला। 

  • महिलाओं की जूनियर 70 किलो भार वर्ग में मानसी किरण को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 

  • पुरुषों के जूनियर स्पर्धा में अनीस यादव तथा रवि कुशवाहा ने क्रमश: 52 किलो तथा 65 किलो भार वर्ग में रजत पदक तथा सीनियर पुरुषों की स्पर्धा के 80 किलो भार वर्ग में विकास कुमार तथा 50 किलो भार वर्ग में श्याम कुमार पासवान ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

  •  सीनियर महिला वर्ग में साक्षी कुमारी को 44 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। 


Q.26th National Thang-Ta Championship 2021 में   झारखंड टीम ने कितने पदक जीते ?

सूर्य सिंह बेसरा चुने गए जेपीपी के अध्यक्ष 

  • झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के आठवें महाधिवेशन में सूर्य सिंह बेसरा निर्विरोध केंद्रीय अध्यक्ष चुने गये। 

  • महाधिवेशन में पार्टी के संविधान का संशोधन कर कार्य अवधि चार साल के स्थान पर पांच साल किया गया। महाधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि झारखंड पीपुल्स पार्टी की मूलभूत संविधान पहले की भांति पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली तथा 15 सदस्यीय सचिव मंडली को लेकर एक केंद्रीय कमेटी बनेगी। 


Q.झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष किसे नियुक्त किया  गया । 

राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर फ्रीस्टाइल पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 2021

  • नोएडा (उत्तर प्रदेश) में दो से चार अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर फ्रीस्टाइल पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 19 सदस्यीय झारखंड की टीम रवाना


  • टीम (सब जूनियर)- राहुल सुमन (45 किलो), हुसैन अंसाठी (48 किलो), चंदन कुमार (51 किलो), निरंजन लकड़ा (55 किलो), सतीश कुमार (60 किलो), राहुल कुमार यादव (65 किलो),शिवम चौबे (71 किलो), हर्षित कुमार (92 किलो), कोच-नीलेश । 


  • जूनियर टीम- टाजा तुटी (57 किलो), अमित महतो (61 किलो), मनीष (65 किलो), कार्तिक कुमार प्रजापति (70 किलो), मोतीलाल यादव (74 किलो), बबन (79 किलो), महेश तमखडे ( 86 किलो) सुशांत (92 किलो), विवेक (125 किलो), धीरज चौबे।

Q.


नेशनल एरोबिक चैंपियनशिप (National Aerobic Championship)

  • गोवा में नौ से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले नेशनल स्पोर्ट्स एरोबिक, फिटनेस, हिप-हॉप चैंपियनशिप में झारखंड की टीम भाग लेगी।


Q.


72nd National Track cycling championship-2021

  • हैदराबाद में आयोजित नेशनल ट्रेक चैंपियनशिप के यूथ वर्ग में झारखंड के नारायण महतो ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। 

  • 27 से 31 मार्च तक आयोजित चैंपियनशिप में नारायण ने 55.71 किलोमीटर की तेजी से 200 मीटर की दूरी 12.923 सेकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया। 

  • 12.790 सेकेंड के साथ पंजाब के सैयद खालिद पहले स्थान पर रहे। 

  • नारायण महतो झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के प्रशिक्षु हैं। 

  • नारायण महतो इससे पहले एसजीएफआई रोड  नेशनल 2018 में स्वर्ण, एसजीएफआई ट्रेक नेशनल 2018 में दो स्वर्ण व एक रजत जीत चुके हैं।


Q.हैदराबाद में आयोजित नेशनल ट्रेक चैंपियनशिप के यूथ वर्ग में झारखंड के किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता । 


झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 


Q.झारखंड नगरपालिका अधिनियम कब पारित किया गया था ?


गुमला जिले के रायडीह में पूर्व सैनिकों के लिए निर्मित ओल्ड एज होम का उद्घाटन राज्यपाल के द्वारा किया गया 


Q.गुमला जिले के रायडीह में पूर्व सैनिकों के लिए निर्मित ओल्ड एज होम का उद्घाटन किसके  द्वारा किया गया  ?

गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण पर बनी सहमति

  • गेल इंडिया लिमिटेड जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धमरा गैस पाइपलाइन परियोजना में पड़ने वाले जंगल झाड़ी भूमि का वन अधिकार अधिनियम के तहत अधिग्रहण किया जाएगा. 

राज्य में 551 किलोमीटर लंबी होगी गैस पाइपलाइन

  • जगदीशपुर हल्दिया मार्ग से बोकारोधमरा तक बिछाई जाने वाली यह मुख्य पाइपलाइन चतरा, हजारीबाग, बोकारो और रामगढ़ होते हुए रांची पहुंचेगी। यह पाइपलाइन 551 किलोमीटर की होगी, जो 12 जिलों के 362 गांव से गुजरेगी। 

  • The JHBDPL project, also popularly known as the Pradhan Mantri Urja Ganga (PMUG) project, was inaugurated in July 2015.

  • The pipeline system will pass through five Indian states including Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Odisha and West Bengal.

  • Phase-I of the JHBDPL project encompasses a 753km pipeline segment from Phulpur near Allahabad in UP to Dhobi in Bihar

  • Phase-II

  • the pipeline will be extended to West Bengal and Odisha and connect via en-route spur lines to Barauni, Bokaro, Ranchi, Sindri, Rourkela, Sambalpur, Jharsuguda, Angul, Cuttack, Bhubaneshwar, Paradip, Jamshedpur, Durgapur, Kolkata and Haldia.

  • JHBDPL Phase-II

  • The 1,836km pipeline will run for 762km in Odisha, 524km in Jharkhand and 550km in West Bengal.

  • In December 2018, the foundation stone for the Bokaro-Angul section of the pipeline was laid.

  • Total length of the section will be 667km, of which 367km will be in Odisha and the remaining 300km in Jharkhand.

  • The pipeline will cover five districts in Odisha and six districts in Jharkhand.

8k8pmbUSwx7dnTt8jRiZ60 Ie4jvtZZ00CQ7Kdqbjrz7YzqnrgfRcS9qGxlFIj9DLytA e0er05S5WhvZ419XiAFjo5WAbMZOPWO3c2T 6DDoV2 Gu9Wj1l dSrQcO9RSBLMosp1

JiTJ JbyvnHrqHOJB3SS0SfnhBYKR5mfHa34w0 jq2ElDxirdaKwQAvUN5ZSfvPsoJqx9xjVpBacyV aY9aD530 7K le1H JACt4do3B27412OF9zZlNbHTTIK6HrdOoZF YflD=w456 h146

TgmkGAitZ4F6ZtcvMQJFbcCh5xkQ1IdjYkKlbsu1kPTwNg8jSFSlNdJ7Nvgz6hlPNh13wC6RzhOf3nWpZLj5wqte7L93OGnTvOA N qQXA02qUpkg9m9jYUk 5F2HQyLgOvgig8X=w465 h266

jp5FP 6dVp9ekZgBpYPE6dUYkvAu1ufJlZe aKZC2LEVfpTx9ygRCscQLNN3AgALMiMXL7OD3v7lgsXEmmHYXaUIv2rBo9toXdFUmX4UaccIiwJul3J8EQu2NgW42B15E89KhRdd=w463 h356

Q.जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धमरा गैस पाइपलाइन परियोजना  का दायित्व कौन सा कंपनी का है ?


झारखंड  नवरत्न सम्मान 

  • झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू के 35वें स्थापना दिवस पर ‘झारखंड नवरत्न’ सम्मान देने की घोषणा की है। 

  1. शैलेंद्र महतो, पूर्व सांसद (लेखक : झारखंड की समरगाथा)

  2. देवेंद्र नाथ चाम्पिया,बिहार विधानसभा के पर्व डिप्टी स्पीकर

  3. अनुज सिन्हा,प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक

  4. डॉ संजय बसुमल्लिक,झारखंड जंगल बचाओ से जुड़े

  5. मोहम्मद नौशाद, समाजसेवी (संस्थापक, लोक सेवा समिति)

  6. डा. गिरिधारी राम गंझू, पूर्व अध्यक्ष (जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग)

  7. डा. वासवी किड़ो, पूर्व सदस्य (झारखंड राज्य महिला आयोग)

  8. रश्मि कात्यायन, वरिष्ठ अधिवक्ता (सीएनटी-एसपीटी एक्ट विशेषज्ञ)

  9. देव कुमार धान, पूर्व मंत्री (नेतृत्व : आदिवासी धर्म कोड)

  • झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) की 35 वीं वर्षगांठ-2021 

  • झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के 30 वें स्थापना दिवस-2021


Q. झारखंड जंगल बचाओ से जुड़े  किस व्यक्ति को झारखंड  नवरत्न सम्मान दिया गया है ?


MECON LIMITED का 63वां स्थापना दिवस 

Metallurgical & Engineering Consultants (India) Limited

  • मेकन का 63वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया जाएगा. 

  • वर्ष 1959 में इसकी स्थापना की गयी थी. 

  • HQ-Ranchi, Jharkhand

  • MECON LIMITED is a public sector undertaking under the Ministry of Steel, Government of India.


Q.MECON LIMITED कंपनी का स्थापना कब किया गया था ?


3 APRIL 2021

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक

  • झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन 1 APRIL अपना स्थापना दिवस समारोह मनाया।

  • The Bank came into existence on 1 April 2019 (Sponsored by State Bank of India) by Amalgamation of Vananchal Gramin Bank (Sponsored by State Bank of India) Jharkhand Gramin Bank (Sponsored by Bank of India)

  • Jharkhand Rajya Gramin Bank (Hindi: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक) is a Regional Rural Bank established under Regional Rural Banks’ Act 1976, is a Scheduled Bank jointly owned by Government of India, State Bank of India and Government of Jharkhand (share capital contributed in the ratio of 50:35:15 respectively), permitted to carry all kinds of banking business. The Bank is operating in all the 24 Districts of Jharkhand State, having its Head Office at Jharkhand Rajya Gramin Bank  , Market Place 3 rd floor Zila Parishad  Bhawan  Ranchi 


Q.झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का स्थापना कब किया गया था ?

बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान ने तैयार किया पानी से आर्सेनिक को निकालने वाला फिल्टर

  • पेयजल में आर्सेनिक का होना एक बड़ी समस्या है।इससे कई गांव आर्सेनिकोसिस बीमारी से ग्रस्त हैं।

  • बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान ने आर्सेनिक निस्पंदन सिस्टम विकसित किया है। जो भूजल में आर्सेनिक प्रदूषण से लड़ने में सक्षम है। ये पानी को आसानी से फिल्टर कर सकता है।

  • प्रदूषित क्षेत्रों में आर्सेनिक की मात्रा 1 पीपीएम तक है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिनियमित मात्र से काफी अधिक है जो कि 0.01 पीपीएम है।


Q. झारखण्ड  के किस संस्थान ने पानी से आर्सेनिक को निकालने वाला फिल्टर  विकसित किया है?

सीआरपीएफ की 133 बटालियन ने मनाया 27वां स्थापना दिवस

  • राजधानी रांची के धुर्वा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 133 बटालियन ने 1 April 2021  को अपना 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।यह बटालियन अभी एचईसी के सेक्टर-2 में कार्यरत है।

  • इस बटालियन के अधिकारी व कर्मी अब तक कुल एक शौर्य चक्र, 32 पुलिस वीरता पदक व 184 डीजी डिस्क से अलंकृत किए जा चुके हैं। इस बटालियन की चार कंपनियां अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र लातेहार, रांची व खूटी में प्रतिनियुक्त हैं।

  • दो जुलाई 2010 को रांची के धुर्वा में झारखंड सेक्टर, सीआरपीएफ कार्यालय की स्थापना की गई।


Q. 1 April 2021 को सीआरपीएफ की 133 बटालियन ने अपना कौन सा स्थापना दिवस  मनाया है ?


सीसीसी अंतर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप

  • सीसीसी अंतर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन दो अप्रैल से जेएससीए स्टेडियम में किया जाएगा। 

  • उद्घाटन मुकाबला सुबह साढ़े छह बजे द वॉरियर्स व लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। मैच का उद्घाटन बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी करेंगे।

चार अप्रैल को झारखंड ओलंपिक संघ की वार्षिक आम सभा में खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

  • अंतरराष्ट्रीय धावक रामचंद्र सांगा, एशियन गेम्स रजत पदक विजेता मधुमिता कुमारी, कैडेट विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली कोमोलिका बारी  व भारतीय महिला फुटबॉल टीम की सदस्य सुमति कुमारी को झारखंड ओलंपिक संघ (JOA) पुरस्कार के लिए चुना गया है। 

  • इन सभी को चार अप्रैल को आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम नामकुम में झारखंड

ओलंपिक संघ की वार्षिक आमसभा में सम्मानित किया जाएगा। 

Q. इनमे  से  किस  खिलाड़ी को  झारखंड ओलंपिक संघ (JOA) पुरस्कार के लिए चुना गया है


bwM4Gsd3dh1T95axClc4qkbb IW5S8RORewkTHY8yPp0tbGqooAx46f1ZfR0lWtHcHyNFdrfxPhUvIGmn4r7yqSwXShjcLdA0RuhOfFZhTSdxuhYDaj1RuhiB G2bEeCry3E6q95

2vAOv ynOysYI3FRu2r M94y9mzbmIg2elUSr5ZrqaBxJ8iLVN8AieSfTLwCohMoC7Qm5l1D GBYGgHNf GoHhxDiT99VhWzTzhNqfoO38h7B1mGYL


21 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास

  • सात सड़कों का उदघाटन और 14 का शिलान्यास 

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 21 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

  •  इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे। 

  • ऑनलाइन समारोह में सात सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। 

  • जिन सड़कों का उद्घाटन होना है, उसकी कुल लंबाई 245.19 किलोमीटर और लागत लगभग 2433.66 करोड़ रुपये है। 

  • वहीं, शिलान्यास की जाने वाली 14 सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई 184.8 किलोमीटर है और इस पर लगभग 754.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

  • y0mOoK9 Boo0DXB21Jm lPS 4kJPfMSI1nJtzB6u1piSdkbe52YUvl8KLSVUk82k 2FDUvMj7sypF3H9xi6x64oYSX6ifsSUf4kAEOV95eE4ZHODs 4 yrg1qeaRSkT57q7Sn L3


Q.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन अप्रैल 2021 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कितनी सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे ?


  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) मुख्यालय से तय मार्च के कैश कलेक्शन के लक्ष्य को हासिल करने में भिलाई इस्पात संयंत्र अव्वल रहा।

  •               KMADn Y9WKv8gOLe

  • Q.

बीसीसीआई सीनियर महिला एकदिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 

  • रश्मि गुड़िया (122) की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान निहारिका की (25 रन पर चार विकेट) फिरकी गेंदबाजी की बदौलत झारखंड की टीम ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश को 27 रनों से पराजित कर बीसीसीआइ सीनियर महिला एकदिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। 

  • पहली बार खिताबी दौर में पहुंचने पर झारखंड टीम का सामना फाइनल में चार अप्रैल को रेलवे से होगा।

  • सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले राजकोट,Gujarat में आयोजित 

Q.बीसीसीआइ सीनियर महिला एकदिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में  झारखंड की टीम ने कौन सी टीम को पराजित कर फाइनल में  पहुंच  गई।

 JPSC/JSSC/JHARKHAND GK/JHARKHAND CURRENT AFFAIRSF APRIL 2021 /SARKARI LIBRARY   

Leave a Reply