JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 25 SEPTEMBER 2021

 

25 SEPTEMBER 2021


Q.झारखंड के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कितने जनजातीय भाषाओं में किताब उपलब्ध कराया जाएगा ?

ANSWER - 5 

  1. संथाली 

  2. हो 

  3. कुड़ुख 

  4. खड़िया 

  5. मुंडारी भाषा


Q.दक्षिण पूर्व रेलवे ,गार्डन रीच, कोलकाता के नए मुख्य सतर्कता अधिकारी कौन बने हैं ?

ANSWER -विजय कुमार पंजियार


Q.राज्य की पंचायतों में पीपल्स प्लान टेंपल कब से चलाया जाएगा ? 

ANSWER - 2 अक्टूबर से 31 जनवरी तक 

  • इसके तहत 15वा वित्त आयोग की राशि को हर हाल में समय पर खर्च करने का निर्देश राज्य के सभी पंचायतों को दिया गया है


Q.पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के कांटासोल गांव में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गया ?

ANSWER -अर्जुन मुंडा 

  • अर्जुन मुंडा ने 18.39 करोड़ लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखा

Q.पुस्तक “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐडेड मैटेरियल्स डिजाइन” जिसका विमोचन अमेरिका में किया जाएगा किसके द्वारा लिखा गया है ?

ANSWER - डॉ बीके झा और डॉ राकेश झा के द्वारा


Q. रांची में स्थित कांके रिनपास परिसर में  टाटा ट्रस्ट के द्वारा  300 बेड का कैंसर अस्पताल का नींव  कब रखा गया था ? 

ANSWER - नवंबर 2018 में


Q.झारखंड राज्य महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है

ANSWER -- प्रीति तिवारी


Q. 21 वां राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जाएगा ?

ANSWER -गढ़वा में

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form