JHARKHAND CURRENT AFFAIRS 26 SEPTEMBER 2021

 

26 SEPTEMBER 2021

Q.झारखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JUT) नामकुम को राज्य सरकार के द्वारा कितना भूमि प्रदान किया गया था ? 

ANSWER-  50.44 एकड़

  • Jharkhand University of Technology (JUT), Ranchi has been established by the Jharkhand University of Technology, ACT, 2011 (Jharkhand ACT 18, 2015), published vide gazette No.-815 date08/12/2015

  • JUT located at Science and Technology campus, Sirkhatoli, Namkum, Ranchi,


Q.अमेरिका के हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट के रिपोर्ट के अनुसार 2019 में वायु प्रदूषण से झारखंड में 33000 लोगों का मृत्यु का प्रमुख कारण क्या है ? 

ANSWER- जलावन के रूप में लकड़ी एवं कोयले का प्रयोग



Q.जाकिर हुसैन पार्क  झारखंड के किस जिले में स्थित है ? 

ANSWER- रांची


Q.झारखंड राज्य से वर्ष 2019-20 के लिए नेशनल सर्विस स्कीम अवार्ड के तहत किस व्यक्ति को राष्ट्रपति से एनएसएस अवॉर्ड मिला है ? 

ANSWER- 

सरिता सिंह और अनामिका गोप -संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग

राहुल राज - BIT MESRA


Q.हाल ही में केंद्रीय कोयला मंत्रालय के द्वारा झारखंड की किस कंपनी का विनिवेश करने का निर्णय लिया गया है ? 

ANSWER- कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई Central Mine Planning & Design Institute Limited (CMPDI),रांची

  • यह कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और शेड्यूल-बी कंपनी है।

  • यह 2019 से मिनी रत्न (श्रेणी I) कंपनी है और मार्च 1998 से आईएसओ 9001 प्रमाणित है।

  • दिसंबर 1973 में, भारत सरकार ने सीएमपीडीआई के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी। 

  • जनवरी 1974 में, CMPDI ने Coal Mines Authority Limited (CMAL) के एक प्रभाग के रूप में कार्य करना शुरू किया

  • 1 नवंबर 1975 को, CMAL को कोल इंडिया लिमिटेड बनाने के लिए विलय कर दिया गया था, और CMPDI ने सीआईएल के तहत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा प्राप्त किया

Q.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा झारखंड के कितने दिव्यांग युवाओं को हुनर बाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? 

ANSWER- 9

  1. कुलवंती बाड़ा 

  2. सुनीता टूटू 

  3. शबनम खातून 

  4. सावित्री कुमारी 

  5. आशा टूटी 

  6. अबोध महाथा 

  7. तेजी कुमारी 

  8. पिंकी कुमारी 

  9. नेहा रेखा कुमारी

  • 12 राज्यों के 66 युवाओं को हुनर बाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form