स्पॉम (Spam)
कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग कर अनेक व्यक्तियों का अवांछित तथा अवैध रूप से भेजा गया e-mail संदेश स्पैम कहलाता है।
इसे नेटवर्क के दुरुपयोग के रूप में जाना जाता है। यह ई-मल संदेश का अभेदकारी वितरण है जो ई-मेल तंत्र में सदस्यता के overlapping के कारण संभव हो पाता है।
स्पैम सामान्यतः कंप्यूटर, नेटवर्क तथा डाटा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते।
वास्तव में स्पैम एक छोटा प्रोग्राम है जिस हजारों की संख्या में इंटरनेट पर भेजा जाता है ताकि वे इंटरनेट उपयोगकर्ता की साइट पर बार-बार प्रदर्शित हो सकें।
स्पॉम मुख्यतः विज्ञापन होते हैं जिसे सामान्यतः लोग देखना नहीं चाहते। अतः इस बार-बार भेजकर उपयोगकर्ता का ध्यान आकष्ट किया जाता है।
स्पैम भेजने का खर्च उपयोगकर्ता (client) या SERVICE प्रोवाइडर पर पड़ता है, अतः इसे विज्ञापन के एक सस्ते माध्यम रूप में प्रयोग किया जाता है।
इंटरनेट की विशालता के कारण भेजने वाले (spammer) को पकड़ पाना कठिन होता है।
स्पैम फिल्टर (spam filter) या एंटीस्पैम साफ्टवेयर (Anti spam software) का प्रयोग कर इससे बचा जा सकता है।