भारत में रेडियो एवं एवं टेलिविजन का इतिहास History of Radio and Television in India

 

भारत में रेडियो एवं एवं  टेलिविजन का इतिहास 

History of Radio and Television in India


रेडियो (Radio)

  • भारत में रेडियो का पहला कार्यक्रम ‘रेडियो क्लब ऑफ बम्बई’ द्वारा 1923 ई. में प्रसारित हुआ। 

  • भारत में रेडियो प्रसारण का प्रारंभ 1927 ई. से हुआ। 

  • 1936 ई. में सरकार ने रेडियो प्रसारण को अपने नियंत्रण में ले लिया तथा इसका नाम ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) रखा गया। 

  • आकाशवाणी राष्ट्रीय चैनल की शुरूआत 18 मई 1988 ई. से हुई।

टेलिविजन (Television)

  • भारत में T.V का पहला प्रसारण 15 सितम्बर, 1959 ई. को दिल्ली में हुआ। 

  • समाचार बुलेटिन के साथ नियमित प्रसारण की शुरूआत 1965 ई. में हुई। 

  • भारत में रंगीन T.V प्रसारण की शुरूआत 9वें एशियाई खेलों (1982, नई दिल्ली) के दौरान हुई। 

  • सारे देश के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत 15 अगस्त, 1984 ई. से हुई। 

  • D.D लोकसभा तथा डीडी राज्य सभा की शुरूआत 14 दिसम्बर 2004 को हुई। 

  • DTH सेवा की शुरूआत 16 दिसम्बर, 2004 ई. को हुई। 

  • DD इंडिया (अन्तर्राष्ट्रीय चैनल) की शुरूआत 14 मार्च 1995 को हुई। 

  • दूरदर्शन पर विज्ञापनों की बुकिंग 1976 ई. से आरंभ हुई।