17 वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन कहां किया गया ? Where was the 17th Mumbai International Film Festival organized?

 Q.  17 वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय  फिल्म समारोह का आयोजन कहां किया गया ?

Where was the 17th Mumbai International Film Festival organized?

Ans : मुंबई में

Explanation :

17 वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र , लघु फिल्म और एनिमेशन फिल्म समारोह का आयोजन मुंबई में शुरू हो रहा है ।

 यह एक  द्विवार्षिक समारोह है  । 

 गोल्डन कॉन्च अवार्ड

 सामारोह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म को गोल्डन कॉन्च अवार्ड और दस लाख रुपए दिए जाएंगे । 

 ड . वी . शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार:संजीत नार्वेकर 

वृत्तचित्र निर्माण में असाधारण योगदान देने वाले फिल्मकार को डॉ . वी . शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार और दस लाख रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे । 

एमआईएफएफ दक्षिण एशिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है

फिल्म निर्माता संजीत नार्वेकर को  डॉ . वी . शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

से सम्मानित किया गया

बंगलादेश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में , इस समारोह में बंगलादेश की 11 फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं

भारत और जापान के सहयोग से बनी पहली एनिमेशन फिल्म रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी ।