• कुंभ मेला के चार स्थान (स्थान – नदी-  राज्य)
    • हरिद्वारगंगा -उत्तराखंड
    • प्रयागराज (इलाहाबाद) – गंगा, यमुना, सरस्वती संगम – उत्तर प्रदेश
    • उज्जैन – शिप्रा – मध्य प्रदेश
    • नासिकगोदावरी –  महाराष्ट्र
  • प्रमुख प्रकार
    • कुंभ मेला – हर 12 वर्ष – चारों स्थानों पर
    • अर्धकुंभ – हर 6 वर्ष – प्रयागराज और हरिद्वार
    • महाकुंभ – हर 144 वर्ष – केवल प्रयागराज
    • माघ मेला – हर साल प्रयागराज (माघ मास में)
  • समुद्र मंथन के समय देवताओं और असुरों के बीच अमृत कलश (कुंभ) को लेकर 12 दिनों तक संघर्ष हुआ।
  • यह संघर्ष पृथ्वी के चार स्थानों पर हुआ – हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक।
  • जहाँ-जहाँ अमृत की बूंदें गिरीं, वहाँ कुंभ मेले का आयोजन होने लगा।
  • UNESCO ने 2017 में कुंभ मेले को “Intangible Cultural Heritage” की मान्यता दी।
कुंभ