• संविधान के अनुच्छेद  112 के तहत बजट पेश किया जाता है
  • भारत में पहली बार बजट किसने पेश किया था?  जेम्स विल्सन (1860 में, ब्रिटिश काल में)
  • स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था? आर. के. शनमुखम शेट्टी (26 नवंबर 1947)
  • बजट आमतौर पर हर साल 1 फरवरी को पेश किया जाता है
  • केंद्रीय बजट दो भाग भागों में होता है?
    • राजस्व बजट (Revenue Budget)
    • पूंजीगत बजट (Capital Budget)
  • अंतरिम बजट (Interim Budget) – यह एक अस्थायी बजट होता है, आमतौर पर चुनाव से पहले पेश किया जाता है।
  • वित्तीय वर्ष (Financial Year)  – 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
बजट