ब्यास नदी

  • यह रोहतांग दर्रे के पास ‘ब्यास कुंड’ से निकलती है।
  • यह हिमाचल प्रदेश के ‘कुल्लू घाटी’ से प्रवाहित होती है।
  • यह धौलाधर श्रेणी में काती एवं लारगी में गॉर्ज का निर्माण करती है।
  • पंजाब के होशियारपुर जिले में स्थित तलवाड़ा नामक स्थान पर यह मैदानी भाग में प्रवेश करती है।
  • यह हरिके नामक स्थान पर सतलुज से मिलती है तथा इनके मिलन स्थान पर ही ‘हरिके बैराज’ का निर्माण किया गया है।
  • हरिके बैराज से ही ‘इंदिरा गांधी नहर’ (भारत की सबसे लंबी नहर) का निर्माण सिंचाई के उद्देश्य से किया गया है।
  • यह पंचनद की एकमात्र ऐसी नदी है, जिसका प्रवाह केवल भारत में है।
ब्यास