शुक्र (Venus) : बुध के बाद यह सूर्य का निकटतम ग्रह है।
इसकी सूर्य से औसत दूरी 10 करोड़ 82 लाख किमी० है ।
यह आकार और भार में पृथ्वी के लगभग बराबर है।
इसलिए इसे पृथ्वी की बहिन (Earth’s Sister) तथा पृथ्वी का जुड़वाँ (Earth’s Twin ) भी कहा जाता है।
प्रातः पूर्वी आकाश में एवं सायं पश्चिमी आकाश में दिखायी पड़ने के कारण इसे क्रमशः भोर का तारा (Morning Star) तथा सांझ का तारा (Evening Star) भी कहते हैं ।
इसे अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में 243 दिन लगता है।
यह अरुण ( Uranus) की भाँति पृथ्वी की विपरीत दिशा में अर्थात् पूर्व से पश्चिम दिशा में घूर्णन करता है ।
इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 0.815 गुना है।
इसका घनत्व 5.2 ग्राम प्रति घन सेमी ० है ।
शुक्र ग्रह गर्म और तपता हुआ ग्रह है ।
यह सूर्य और चन्द्रमा को छोड़कर सबसे चमकीला दिखायी देता है ।
इसके चारों ओर सल्फ्यूरिक एसिड के जमे हुए बादल हैं ।
शुक्र ग्रह का वायुमंडल लगभग 97% कार्बन डाईऑक्साइड से भरा हुआ है ।
शुक्र का वायुमंडलीय दाब पृथ्वी के वायुमंडलीय दाब से 90 गुना ज्यादा है |
बुध ग्रह की भाँति शुक्र ग्रह का भी कोई उपग्रह नहीं है ।