FDI (Foreign Direct Investment) – जब कोई विदेशी कंपनी या व्यक्ति किसी देश में किसी व्यवसाय में दीर्घकालिक निवेश करता है। उदाहरण: यदि अमेरिका की कंपनी “Google” भारत में ऑफिस खोलती है या किसी भारतीय कंपनी में हिस्सेदारी खरीदती है – तो वह FDI कहलाता है।
भारत में FDI नीति कौन बनाता है? वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, DPIIT – (Department for Promotion of Industry and Internal Trade)
भारत में FDI का सबसे बड़ा स्रोत देश? सिंगापुर (लगातार कई वर्षों से)
FDI को नियंत्रित करने वाला कानून? Foreign Exchange Management Act (FEMA), 1999
अधिकतम FDI प्राप्त करने वाला सेक्टर: सेवा क्षेत्र (Service Sector)
FDI में सबसे आगे रहने वाला राज्य: महाराष्ट्र
Types of FDI
Greenfield Investment – नई यूनिट/फैक्ट्री लगाना (जैसे – Apple का भारत में प्लांट)
Brownfield Investment – मौजूदा कंपनी/संस्थान में निवेश (जैसे – किसी भारतीय कंपनी में हिस्सेदारी खरीदना)