झारखण्ड वनरक्षी नियुक्ति (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा-2016

                          

1. इनमें से कौन-सी जनजाति झारखण्ड के पलामू जनपद में पाई जाती है? 

(A) उरांव

(B) मुण्डा

(C) भूमिज 

(D) कोरवा 

2. किस नेता को ब्रिटिश बलों द्वारा बंदी बनाया गया था और ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के अभिलेखों के अनुसार रांची जेल में हैजे के कारण 9 जून, 1900 को उसकी मृत्यु होना घोषित कर दिया गया था?

(A) भागीरथ मांझी 

(B) ताना भगत

(C) बिरसा मुण्डा 

(D) गंगा नारायण

 3. किसके नेतृत्व में 1780-85 के दौरान संचालित जनजातीय विद्रोह ने भागलपुर में ब्रिटिश सेना प्रमुख को चोटिल करने और उसे फांसी देने में सफलता प्राप्त कर ली थी? 

(A) तिलका मांझी 

(B) भागीरथ मांझी 

(C) भूखन सिंह

(D) दुखन मानकी 

4. 15 नवंबर, 2000 को किसकी जयंती पर झारखण्ड का गठन एक पृथक राज्य के रूप में किया गया था? 

(A) भगवान बिरसा मुण्डा 

(B) बाबा तिलका मांझी 

(C) कान्हू मुर्मू 

(D) सिद्धू मुर्मू 

5. इनमें से कौन-सी जनजाति सत्य के लिए तथा सत्य हेतु सभी कुछ बलिदान करने के लिए प्रसिद्ध है?

(A) खरवार

(B) मुण्डा 

(C) संथाल

(D) सौरिया

6. किस राज्य में सबसे बड़े खंभे के शीर्ष पर भारत का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया गया था? 

(A) झारखण्ड 

(B) मिजोरम

(C) पश्चिम बंगाल 

(D) मध्य प्रदेश

 7. झारखण्ड में इनमें से किस खनिज का उत्पादन नहीं होता है?

 (A) कोल

(B) थोरयिम 

(C) यूरेनियम 

(D) पेट्रोलियम

 8. झारखण्ड का आधिकारिक राज्य पुष्प कौन-सा है? 

(A) पलाश 

(B) कमल 

(C) कांधल

(D) जरुल

You are currently viewing 31.झारखण्ड वनरक्षी नियुक्ति (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा-2016
31.झारखण्ड वनरक्षी नियुक्ति (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा-2016