JHARKHAND CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2020 : SARKARI LIBRARY

 JPSC/JSSC/JHARKHAND GK/JHARKHAND CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2020/SARKARI LIBRARY   

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2020

  • झारखण्ड लोक सेवा आयोग(JPSC) का नया अध्यक्ष अधिकारी अमिताभ चौधरी को नियुक्त किया गया।

  • केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एण्ड मैनेजमेंट राँची को सामाजिक, उद्यमशीलता, स्वच्छता व ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक विकल्प के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। 

  • नवाचार के तहत राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन शिक्षण सामग्री से संबंधित यूट्यूब चैनल जोहार पाठशाला का ट्रायल झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से शुरू किया गया। 

  • राँची विवि का सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘खांची रेडियो 90.4′ की ओर से मास्क के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसका थीम था- ‘मास्क नहीं तो टोकेंगे. कोरोना को रोकेंगे। 

  • झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा उच्च न्यायालय से संबंधित सेवा के लिए ‘ई-कोर्ट सर्विसेज’ ऐप लांच की गई है। 

  • परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में सड़क हादसे के मामले में झारखण्ड का स्थान 20वां है। 

  • झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले से जोहार परियोजना के अंतर्गत एग्री-मार्ट ग्रामीण व्यापार केंद्र की शुरूआत की गई। 

  • झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल(JAC) में झारखण्ड के तीन विधायकों को सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है। ये हैं – सुदीव्य कुमार, नारायण दास और दीपिका पांडे (कार्यकाल-3 वर्ष)। 

  • हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखण्ड के इटको गांव के अवसारा पठारी और उरीमारी रोड पर स्थित जोभिया घाटी में प्राचीनकालीन टब और चूल्हे के अवशेष मिले हैं, जिन्हें पत्थरों को तराश कर बनाया गया था। 

  • पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में झारखण्ड देशभर में पांचवें स्थान पर है। 

  • आओ काम की बात करें’ की टैगलाइन के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राँची जिला प्रशासन ने ‘अपना टाइम टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी‘ के साथ समझौता किया है।

  • केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुण्डा ने सरायकेला जिले के काशी साहू कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. जी.पी. रजवार द्वारा लिखित पुस्तक “विलेज एडमिनिस्ट्रेशॆन इन द कोल्हान” नामक पुस्तक का विमोचन किया। 

  • इंडियन फ्लोरबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष झारखण्ड के उदय साहू को नियुक्त किया गया है। 

  • झारखण्ड की राजनीतिक पार्टी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा(JMM) के इतिहास एवं उत्पत्ति पर शोध कार्य को सरकारी स्तर पर डॉ रामदयाल मुण्डा जनजाति कल्याण शोध संस्थान के द्वारा किया जाएगा। 

  • झारखण्ड के 24 जिलों में ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत कृषि या फल उत्पादों पर आधारित 250 इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

  • शांति कुर्ली बिरसा कृषि विवि के कीट विज्ञान विभाग से पीएचडी प्राप्त करने वाली पहली आदिवासी महिला बनी। 

  • एनसीआरबी के 2019 के आंकड़ों के अनुसार झारखण्ड राज्य देश भर में दुष्कर्म के मामले में आठवें स्थान पर है। 

  • झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के द्वारा गांवों में कुपोषण मुक्ति के लिए ‘पोषण वाटिका’ अभियान की शुरूआत की गई है। 

  • सीएनजी की आपूर्ति हेतु झारखण्ड के राँची जिले के नामकुम के सरवल में गेल इंडिया द्वारा गेल इंडिया मदर स्टेशन की स्थापना की जा रही है। 

  • रिम्स के नए निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद नियुक्त किए गए। 

  • देवघर निवासी अनुष्का आनंद ने मॉडलिंग के क्षेत्र में मिस क्वीन ऑफ 2020 का खिताब जीता। 

  • झारखण्ड के पाकुड़ जिले के संथाल आदिवासियों के द्वारा उत्पादित शहद को केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुण्डा ने ‘हनी’ ब्रांड के नाम से लांच किया। 

  • 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक झारखण्ड राज्य में जल जीवन मिशन योजना का संचालन किया गया। 

  • झारखण्ड राज्य का राँची और बोकारो जिला क्रमशः धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया। 

  • गांधी जयंती के मौके पर नाबार्ड के द्वारा 100 गांवों में स्वच्छता साक्षरता अभियान की शुरूआत की गई। 

  • राँची विवि ने वोकेशनल कोर्स के लिए जापानी भाषा की पढ़ाई हेतु डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के तहत तमाई वन ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया। 

  • बीसीसीआई पैनल स्कूल तथा स्टेट पैनल एंपायर एम एस रहमान का निधन हो गया। 

चारा फसलों की उन्नत प्रभेद एवं तकनीकों की जानकारी सुलभ कराने हेतु बिरसा कृषि विवि के वेटरनरी कॉलेज परिसर मेंचारा गार्डन की शुरूआत की गई।


योजना

हनी ब्रांड

  • केंद्रीय जनजाति मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के पाकुड़ जिले के संथाल आदिवासियों द्वारा उत्पादित शहद या मधु के ब्रांड “हनी ब्रांड” को लांच किया। 

  •  पाकुड़ के संथाल आदिवासियों द्वारा उत्पादित शहद को अब केंद्र सरकार बेचेगी। 

  •  इससे शहद को राष्ट्रीय बाजार मिलेगा और इसका लाभ  शहद उत्पादक संथाल आदिवासियों को मिलेगा। 


सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

  • जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरूआत की। 

  • इस नई योजना के तहत पंचायती राज संस्थाओं के संस्थागत विकास पर जोर दिया जाएगा। वहीं जनजातियों के समाज के पारंपरिक व्यवस्था को बरकरार रखते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक किया जाएगा। 

  • इस योजना के तहत झारखंड के 5 जिले सरायकेला खरसाँवा, पूर्वी सिहभम, पश्चिम सिहभूम, खंटी और गुमला के 30 ग्राम पंचायतों और 171 गांव में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। ताकि इन संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनजातीय कानूनों और नियमों के बारे में जागरूक बनाया जा सके। 


मेरा पैड मेरा अधिकार योजना 

  • अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस (15 अक्टूबर) के अवसर पर नाबार्ड द्वारा वित प्रदत “मेरा पैड मेरा अधिकार योजना” का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया गया। 

  • इस योजना के प्रथम चरण में वर्ष 2020-21 के लिए पूरे देश में 30 जिलों का चयन किया गया जिसमें झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के धतकीडीह के “माँ लक्ष्मी महिला समूह” का चयन इस परियोजना में किया गया।


खेलकूद

झारखंड प्रीमियर लीग टी-20 प्रतियोगिता 2020

  • झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित झारखंड प्रीमियर लीग टी-20 प्रतियोगिता 2020 में दुमका डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराकर बोकारो ब्लास्टर्स की टीम चैंपियन बनी। 

  • यह प्रतियोगिता 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जेएससीए स्टेडियम रांची में आयोजित हुआ। 

  • लीग में कुल 6 टीमें ने हिस्सा लिया :- रांची राईडर्स, दुमका डेयर डेविल्सश, धनबाद डायनामोज, सिंहभूम स्ट्राइकर्स, जमशेदपुर जगलर्स और बोकारो ब्लास्टर्स । 

  • झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) टीसीएम स्पोर्ट्स मैनेजटमेंट के साथ मिलकर इसका आयोजन किया।

  •  भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो इंडिया के तहत झारखंड में कुल 12 केंद्र खोले जाएंगे। 

निधन 

हाजी हुसैन अंसारी

  • झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन 03 अक्टूबर को हो गया। 

  • वे देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। 

  • हाजी हुसैन अंसारी राज्य में मुस्लिम समुदाय से मंत्री बनने वाले प्रथम विधायक थे। 

  •  इन्हे 2004 में प्रतिपक्ष का नेता भी चुना गया था।


गुरू श्यामाचरण पति 

  • अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छऊ नृत्य को अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गुरू श्यामाचरण पति का निधन हो गया। यह सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के रहने वाले थे। 

  • इन्हें 2006 में पदम् श्री सम्मान से नवाजा गया था। 


रिपोर्ट  

ह्यूमन ट्रैफिकिंग 

  • हाल ही में जारी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा झारखंड ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में देश भर में पांचवें स्थान पर है। 

    • पहला :- महाराष्ट्र 

    • दूसरा :- आंध्रप्रदेश 

    • तीसरा :- असम 

    • चौथा :- केरला 

    • पांचवा :- झारखण्ड

    • छठा :- वेस्ट बंगाल 

पीएम स्वनिधि योजना 

  • अक्टूबर 2020 तक पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति करने एवं स्ट्रीट वेंडर के खाते में ऋण हस्तांतरण करने में राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड पूरे देश में पांचवें स्थान पर रहा है। इस योजना की शुरूआत 1 जून 2020 को किया गया। 

  • केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय’ (Ministry of Housing and Urban Affairs & MoHUA) द्वारा छोटे दुकानदारों और फेरीवालों (Street Venders) को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (The Pradhan Mantri Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi & PM SVANidhi) या पीएम स्वनिधि नामक योजना की शुरूआत की गई है। 

  • इस योजना के तहत छोटे दुकानदार 10,000 रूपए तक के ऋण के लिये आवेदन कर सकेंगे। 

  • ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदकों को किसी प्रकार की जमानत या कोलैटल (Collateral) की आवश्यकता नही होगी। 

  • इस योजना के तहत प्राप्त हई पंजी को चुकाने के लिये एक वर्ष का समय दिया जाएगा, विक्रेता इस अवधि के दौरान मासिक किश्तों के माध्यम से ऋण का भुगतान कर सकेंगे।

  •  साथ ही इस योजना के तहत यदि लाभार्थी लिये गए ऋण का भुगतान समय से या निर्धारित तिथि से पहले ही करते हैं तो उन्हें 7% (वार्षिक) की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जो ‘प्रत्यक्ष लाभ अंतरण” (Direct Benefits Transfer& DBT) के माध्यम से 6 माह के अंतराल पर सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। 

पुरस्कार/सम्मान


लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

  • कोविड-19 को लेकर विश्व के 110 देशों में जागरूकता कार्यक्रम चला रही तीन संस्थाओं बतायान इंटरनेशनल पोएट्री फेस्टिवल 2020, टूरिज्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 एवं कोविड-19 इंटरनेशनल ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल 2020 द्वारा संयुक्त रूप से छऊ गुरू तपन पटनायक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और प्राइड ऑफ आवर इंडिया से सम्मानित किया गया है।

  •  यह सम्मान उन्हें छऊ नृत्य कला को विभिन्न राज्यों, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म में बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। 


नियुक्ति 

अमिताभ चौधरी

  • पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 


साहित्य/साहित्यकार 


विलेज एडमिनिस्ट्रेशन इन द कोल्हान

  • काशी साहू कॉलेज, सरायकेला (Kashi Sahu College, Seraikela) के प्राचार्य डॉ गुरूपद रजवार (Principal Dr Gurupad Rajwar) ने अपनी किताब विलेज एडमिनिस्ट्रेशन इन दी कोल्हान (Village administration in the kolhan) में कोल्हान के गांवों की पारंपरिक शासन व्यवस्था को रेखांकित किया है। खरसावां स्थित आकर्षणी अतिथिगृह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस पुस्तक का विमोचन किया। 

चर्चा में 

आंजन धाम मंदिर

  • हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा गुमला स्थित अंजन धाम मंदिर को इको फ्रेंडली टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई। आंजन गुमला से करीब 18 किलोमीटर दूर पर एक छोटा गांव है। 

  •  गांव का नाम महावीर हनुमान की मां देवी अंजनी के नाम से लिया गया है। गांव से 4 किमी की दूरी पर एक पहाड़ी पर गुफा है। जहाँ मां आजनी रहती थी। 


धूम्रपान मुक्त जिला 

  • राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नियंत्रण सम्मेलन समिति के निर्णय के बाद तंबाकू नियंत्रण कानून कोटपा 2003 के सेक्शन-4 के तहत रांची जिले को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया है. 

  • इसके साथ ही रांची राज्य का पहला धुम्रपान जिला भी बन गया है। 

 JPSC/JSSC/JHARKHAND GK/JHARKHAND CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2020/SARKARI LIBRARY   

Leave a Reply