MCQ दिल्ली सल्तनत का विघटन

 

दिल्ली सल्तनत का विघटन 

1. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?

(a) 1336 ई०

 (b) 1347 ई०

 (c) 1206 ई०

 (d) 1526 ई०


 2. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित करें

सूची-I (वंश)

सूची-II (संस्थापक)

A. संगम वंश

1. हरिहर एवं बुक्का

B. सालुव वंश

2. सालुव नरसिंह

C. तुलुव वंश

3. वीर नरसिंह

D. आरविडु वंश

4. तिरुमल



3. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें

सूची-I 

(विजयनगर का भ्रमण करनेवाले पुर्तगाली यात्री)

सूची-II (तत्कालीन शासक)

A. दुआर्ते बारबोसा

(1500-16) 

1. कृष्णदेव राय

B. डोमिगो पाएस / पीज

(1520-22) 

2. कृष्णदेव राय

C. फरनाओ नूनिज

(1535-37)

3. अच्युतदेव राय

D. सीजर फ्रेडरिक

(1567-68)

4. सदाशिव राय



4. इतालवी यात्री निकोलो द कोण्टी (1420-21) ने किस विजयनगर सम्राट के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की? 

(a) देवराय I

(b) देवराय II 

(c) कृष्णदेव राय

(d) अच्युतदेव राय


5. फारस के सुल्तान मिर्जा शाहरुख के राजदूत अब्दुर्रज्जाक (1443-44) ने किस विजयनगर सम्राट के शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की?

(a) देवराय I

(b) देवराय II 

(c) कृष्णदेव राय

(d) सदाशिव राय


 6. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे?

(a) फ्रेंच

(b) ब्रिटिश

(c) पुर्तगाली

(d) डच (हालैण्ड) [SSC 2002]


 7. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) कावेरी

(b) कृष्णा 

(c) वाणगंगा 

(d) तुंगभद्रा

[SSC 2002; CDS 1998]


8. बहमनी राजाओं की राजधानी थी

(a) गुलबर्गा

(b) बीजापुर

(c) बेलगाम 

(d) रायचूर  [SSC 2002] 


9. विजयनगर के महान् साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ? 

(a) बीजापुर में

(b) गोलकुण्डा में

(c) हम्पी में 

(d) बड़ौदा में

[SSC 2001, 2002; RRB Tech. 2004]


 10. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की?

(a) हरिहर 

(b) बुक्का

(c) देवराय II

(d) कृष्णदेव राय [SSC 2001]


 11. किसने बीजापुर में स्थित गोल गुम्बज का निर्माण किया जो विश्व का दूसरा बड़ा गुम्बज है और अपने मर-मरश्रावी गैलरी (Whispering Gallery) के लिए प्रसिद्ध है? 

(a) मुहम्मद रसान

(b) यूसूफ आदिलशाह 

(c) इस्माइल आदिलशाह

(d) मुहम्मद आदिलशाह [SSC 2000]


12. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे? 

(a) शेरशाह 

(b) हुमायूँ

 (c) बाबर

 (d) अकबर

[SSC 1999; RRB Tech. 2004; बंगलौर Tech. 2004) 


13. हम्पी, तिरुवनमलै, चिदम्बरम, श्रीरंगम, तिरुपति आदि मंदिरों के सामने की ओर बने हुए 'रायगोपुरम' का निर्माता कौन था? 

(a) विद्यारण्य

(b) कृष्णदेव राय

(c) हरिहर

(d) राजराजा [SSC 2002] 


14. विजयनगर साम्राज्य का पहला राजवंश संगम राजवंश के नाम से जाना जाता है क्योंकि

(a) यह तमिल संगम की महानता से प्रेरित था 

(b) विजयनगर तुंगभद्रा एवं कृष्णा के संगम पर स्थित था 

(c) हरिहर एवं बुक्का के पिता का नाम संगम था 

(d) हरिहर एवं बुक्का ने राज्य स्थापना के उपलक्ष्य में कवियों का एक बड़ा संगम का आयोजन किया था 


15. हरिहर एवं बुक्का ने, जिस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर राज्य की स्थापना की, उसका नाम था

(a) माधव विद्यारण्य

(b) रामानुजाचार्य

(c) मध्वाचार्य

(d) निम्बार्काचार्य 


16. विजयनगर का अपने स्थापना से लेकर पतन तक किस राज्य के साथ संघर्ष चलता रहा? 

(a) पुर्तगालियों से

(b) कालीकट से

(c) बहमनी राज्य से

(d) पाण्ड्यों से


 17. विजयनगर-बहमनी संघर्ष का आरंभ किसके शासनकाल में आरंभ हुआ ?

(a) हरिहर एवं बुक्का

(b) देवराय I

(c) देवराय II

(d) कृष्णदेव राय


 18. कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था?

(a) पुलीकट 

(b) विजयनगर

(c) कालीकट

 (d) वारंगल  [RRB CC 2006]


 19. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ? 

(a) महाबलिपुरम 

(b) मदुरई

(c) चेन्नई

(d) कोलकाता

[RRB TC 2005; UPPCS 2003-04] 


20. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी? 

(a) 16वीं सदी

 (b) 15वीं सदी

 (c) 14वीं सदी

 (d) 13वीं सदी

 [RRB राँची TC 2005) 


 21. कृष्णदेव राय राजा थे? 

(a) बहमनी 

(b) चोल

(c) विजयनगर

(d) पल्लव [RRB TC 2003] 



22. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था? 

(a) हैदर अली

(b) टीपू सुल्तान 

(c) कुली कुतुबशाह

(d) औरंगजेब

[RRB ASM/GG 2005] 


23. गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?

 (a) बीजापुर

 (b) हैदराबाद

 (c) मैसूर

 (d) चेन्नई

[RRB ASM/GG 2004]


 24. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है ? 

 (a) कर्नाटक

 (b) राजस्थान

 (c) आंध्र प्रदेश 

(d) तमिलनाडु 

  [RRB ASM/GG 2004]


 25. किस संगमवंशी शासक को 'प्रौढ़ देवराय' भी कहा जाता था ? 

(a) हरिहर II

 (b) देवराय I

(c) देवराय II

(d) मल्लिकार्जुन

[RRB ASM/GG 2004]


26. बीजापुर का गोल गुम्बज

(a) आदिलशाह I

(b) मुहममद आदिलशाह 

(c) ताज सनेटावा

(d) इनमें से कोई नहीं ।

(RRB ASM/GG 2004) 


27.विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए आभारी हैको 

  1. lकृष्णदेव राय का

(b) हरिहर एवं बुक्का का र 

(c) बालाजी विश्वनाथ का

(d) राजराजा चोल का

[RRB ASM/GG 2003, 2005] 


28. चारमीनार स्थित है

  1. हैदराबाद में 

(b) अहमदनगर में

(c) अहमदाबाद में

(d) सीकरी में [RRB Tech. 2004, 2003] 


 29. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है 

 (a) बीजापु

 (b) बेल्लारी

 (c) गुलबर्गा 

(d) रायचुर

 [RRB Tech. 2004] 


30. बुक्का I के शासनकाल में मदुरा सल्तनत का विलय विजयनगर साम्राज्य में. हुआ। मदुरा विजय का श्रेय किसे है ? 

(a) बुक्का I के पुत्र कम्पन (कम्पराय) को 

(b) बुक्का I की पुत्रवधू गंगादेवी को 

(c) बुक्का I के द्वितीय पुत्र हरिहर II को

(d) बुक्का I को 


31. मुस्लिमों को सेना में नियुक्त करनेवाला विजयनगर का प्रथम शासक था

(a) देवराय ।

(b) देवराय II 

(c) कृष्णदेव राय

(d) सालुव नरसिंह 


32. निम्नलिखित कौन-सा क्षेत्र विजयनगर के शासकों और बहमनी के सुल्तानों के मध्य विवाद का विषय नहीं था ?

 (a) कृष्णा-तुंगभद्रा का दोआब क्षेत्र 

(b) गोदावरी-कृष्णा का डेल्टा क्षेत्र

(c) मराठवाड़ा का कोंकण आदि क्षेत्र 

(d) वारंगल का क्षेत्र [NDA 2002] 


33. निम्नलिखित में से विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौन-सा था ?

(a) होयसल

 (b) संगमा

 (c) सालुव

 (d) तुलुवा



 34. विजयनगर के किस शासक की उपाधि 'गजबेतेकर' थी? 

(a) देवराय I

(b) देवराय II 

(c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं 


35. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों की भर्ती किया, उन्हें जागीरें प्रदान की, एक मस्जिद का निर्माण करवाया तथा जो कुरान की एक प्रति अपने राजसिंहासन के सामने रखा करता था, वह था

(a) देवराय I

(b) देवराय II 

(c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं


 36. विजयनगर के किस शासक ने बीदर के सुल्तान के रूप में महमूद शाह को पुनर्स्थापित करने के उपलक्ष्य में 'यवनराज्यस्थापनाचार्य' की उपाधि धारण की?

 (a) देवराय I

(b) देवराय II

 (c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं


 37. किस विजयनगर सम्राट ने उम्मात्तूर के विद्रोही सामंत गंगराय का दमन किया ? (a) कृष्णदेव राय

(b) देवराय I

(c) देवराय II

(d) अच्युतदेव राय



38. कृष्णदेव राय के शासनकाल में पहली बार विजयनगर और पुर्तगालियों के साथ मैत्री संबंध स्थापित हुआ । इसका क्या परिणाम हुआ / हुए? . 

(a) विजयनगर को घोड़े की पूर्ति का एकाधिकार मिला 

(b) पुर्तगालियों को व्यापारिक सुविधाएँ मिली,

(c) अनेक पुर्तगाली व्यापारियों व यात्रियों ने विजयनगर का भ्रमण पर आए 

(d) उपर्युक्त सभी


39.वजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था? .

(a) कुली कुतुब शाह

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक 

(c) इस्माइल आदिल शाह

(d) प्रतापरुद्र गजपति [BPSC 1999]


40. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोआ

को छीना?

 (a) हरिहर I

 (b) हरिहर II

 (c) बुक्का I

 (d) देवराय II  [BPSC 1995] 


41. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी? 

(a) अधिशेष लगान

(b) भूराजस्व 

(c) बंदरगाहों से आमदनी

(d) मुद्रा प्रणाली [BPSC 1994]


 


42. 'अठवण' का क्या मतलब है?

(a) भूराजस्व विभाग

(b) भूराजस्व

(c) आयात कर

(d) वाणिज्य कर 

 JPSC 2002] 


43. वह युग्म, जो सुमेलित नहीं है, को इंगित कीजिए

(a) बाज बहादुर - मालवा 

(b) कुतुबशाह - गोलकंडा 

(c) सुल्तान मुजफ्फर शाह - गुजरात

(d) युसूफ आदिल शाह - अहमदनगर [UPPCS 2004] 


44. कृष्णदेव राय के दरबार में 'अष्टदिग्गज' कौन थे?

(a) आठ मंत्री

(b) आठ तेलुगू कवि

(c) आठ महान सेनापति

(d) आठ परामर्शदाता

[UPPCS 2003, RAS/RTS 2010] 


45. सूची-I एवं सूची-II का सुमेल करें तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर ढूंढ़ें

सूची-I (राजवंश)

सूची-II (राज्य)

A. आदिलशाही

1. अहमदनगर

B.कुतुबशाही

2. बीजापुर

C. निजामशाही

3. गोलकुण्डा

D. इमादशाही

4. बरार

[UPPCS 2003] 


46. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे 'पूर्व का शीराज' या 'शीराज-ए-हिन्द' कहा जाता था ? 

(a) आगरा

 (b) दिल्ली

 (c) जौनपुर

 (d) वाराणसी

[UPPCS 2000, UPPCS (LS) 2008]


 47. कल्हण की 'राजतरंगिनी', जिसे 'सही अर्थों में पहला ऐतिहासिक ग्रंथ' होने का गौरव प्राप्त है, को किसने आगे बढ़ाया? 

(a) बिल्हण एवं मेरुतुंग

(b) बिल्हण एवं मम्मट

 (c) जोनराज एवं मेरुतुंग 

(d) जोनराज एवं श्रीवर 

 [UPPCS 2000]


 48. अपनी ‘मदुरा विजय' या 'वीर कम्पराय चरित' कृति में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करनेवाली कवयित्री थी

(a) भारती

(b) गंगा देवी

(c) वरदम्बिका

(d) विज्जिका [UPPCS 2000] 


49. बहमनी राज्य की स्थापना की थी

(a) अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसन गंगू) ने

(b) अली आदिल शाह ने

(c) हुसैन निजाम शाह

(d) मुजाहिद शाह ने

[UttPSC 2002, BPSC 2017] 


50. वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे? 

(a) चोल राज्यकाल

(b) गुप्त राज्यकाल 

(c) सातवाहन राज्यकाल 

(d) विजयनगर राज्यकाल

[UttPSC 2002]


 51. 1565 ई. में कौन-सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध: 

(b) खानवा का युद्ध

(c) पानीपत का द्वितीय युद्ध

(d) तालीकोटा का युद्ध

[MPPSC 1997]


52. कश्मीर का शासक, जो 'कश्मीर का अकबर' नाम से जाना जाता है, वह है

(a) शम्सुद्दीन शाह

(b) सिकंदर वुतशिकन

(c) हैदरशाह

(d) जैनुल आबिदीन

[RAS/RTS 1993]


 53. कृष्णदेव राय ने 'आमुक्तमाल्यद' (काव्य) की रचना किस भाषा में की? 

(a) संस्कृत 

(b) तमिल 

(c) तेलुगू 

(d) कन्नड़ 


54. कृष्णदेव राय का राजकवि था

(a) पेद्दन्ना

(b) तिम्मया 

(c) तेनाली रामकृष्ण

(d) इनमें से कोई नहीं 


55. इनमें से किसे 'आंध्रभोज' भी कहा जाता है ? 

(a) कृष्णदेव राय

(b) राजेन्द्र चोल

(c) हरिहर 

(d) बुक्का

[JPSC, 2013 


56. विजयनगर के किस शासक को 'आन्ध्र पितामह' भी कहा जाता है ? 

(a) देवराय I

(b) देवराय II 

(c) कृष्णदेव राय

(d) इनमें से कोई नहीं 


57. किसका शासनकाल ‘तेलुगू साहित्य का क्लासिकी युग' माना जाता है ? 

(a) राजराजा 

 (b) देवराय I 

(c) देवराय II 

(d) कृष्णदेव राय 


58. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए

सूची-I (पुस्तक)

सूची-II (लेखक) 

A. मनुचरितम्

1. अल्लासनी पेद्दन्ना 

B. पारिजात अपहरणम्

2. नंदी तिमय्या 

C. पांडुरंग महामत्य

3. तेनालीराम रामकृष्ण

D. आमुक्तमाल्यद

4. कृष्णदेव राय



59. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसका निर्माण नहीं कराया?

(a) कृष्णास्वामी मंदिर

(b) विट्ठलस्वामी मंदिर

 (c) हजाररामास्वामी मंदिर 

 (d) मीनाक्षी मंदिर


60. किस पुस्तक में कृष्णदेव राय अपनाये गये राजनीतिक-प्रशासनिक सिद्धांतों का वर्णन मिलता है ? 

(a) आमुक्तमाल्यद

(b) मनुचरितम

(c) पारिजात अपहरणमति 

(d) मदुरा विजय 


61. विजयनगर के किस शासक ने विवाह कर जैसे अलोकप्रिय करों को समाप्त किया? 

(a) देवराय I

(b) देवराय II 

(c) कृष्णदेव राय

(d) सदाशिव राय


 62. अहमदनगर के निजामशाही वंश का अंत कैसे हुआ?

 (a) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैनशाह को आजीवन कारावास दिया गया 

(b) मगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजामुलमुल्क की हत्या कर दी ।

(c) फतेह खान ने निजामुलमुल्क की राजगद्दी छीन ली

(d) 1631 में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और संपूर्ण राजपरिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया

[UPSC 20061 


63. जब राजा वोडयार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था ? 

(a) सदाशिव 

(b) तिरुमाल 

(c) रंगा II 

(d) वेंकट II [UPSC 2006] 


64.निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता में आस्था  के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा 'जगद्गुरु' कहकर पुकारती थी? 

(a) हुसैनशाह

(b) जैन-उल-आबिदीन

(c) इब्राहिम आदिलशाह

(d) महमूद द्वितीय [UPSC 2000]


65. तुलुव वंश के अंतिम शासक सदाशिव राय के समय में वास्तविक सत्ता किसके हाथ में थी? 

(a) राम राय या राम राजा

(b) तिरुमल 

(c) नरसा नायक

(d) इनमें से कोई नहीं


 66. भारतीय इतिहास के सर्वाधिक विनाशकारी युद्धों में से एक राक्षस-तंगड़ी कायुद्ध | तालिकोटा का युद्ध / बन्नी-हट्टी का युद्ध (23 जनवरी, 1565) के समय विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था?

(a) अच्युतदेव राय

(b) सदाशिव राय

(c) कृष्णदेव राय 

(d) देवराय II


 67. तालिकोटा का युद्ध का कारण था

(a) रामराय का दक्षिणी सल्तनतों के साथ दंभपूर्ण व्यवहार और उनकी अंतर्राज्यीय राजनीति में हस्तक्षेप 

(b) विजयनगर के प्रति दक्षिणी सल्तनतों की समान ईर्ष्या व घृणा की भावना 

(c) a एवं b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं 


68. विजयनगर के विरुद्ध दक्षिणी सल्तनतों द्वारा बनाये गये महासंघ में कौन शामिल

नहीं था? 

 (a) बीजापुर

 (b) अहमदनगर

 (c) गोलकुण्डा 

(d) बरार 


69. किस युद्ध को विजयनगर साम्राज्य के शानदार युग का अंत माना जाता है ?

(a) पानीपत का तृतीय युद्ध

 (b) अदोनी का युद्ध 

(c) तालीकोटा का युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं 


70. किस यात्री ने तालीकोटा युद्ध (1565) के बाद विजयनगर साम्राज्य का भ्रमण किया और इस राजकीय नगर के विनष्ट वैभव पर टिप्पणी की ?

(a) निकोली द कोण्टी

(b) डोमिंगो पाएस

(c) फरनाओ नूनिज

(d) सीजर फ्रेडरिक


 71. विठ्ठल स्वामी का मंदिर किस देवता को समर्पित मंदिर है

(a) विट्ठल के रूप में विष्णु को

(b) विट्ठल के रूप में शिव को

(c) विठ्ठल के रूप में गणेश को

(d) विट्ठल के रूप में कार्तिकेय को 



72. किस मंदिर की भीतरी दीवारों पर रामायण के दृश्य उत्कीर्ण किये गये हैं? 

(a) विठ्ठलस्वामी मंदिर

(b) हजाररामास्वामी मंदिर नि 

(c) मीनाक्षी मंदिर

(d) इनमें से कोई नहीं 


73. मदुरा का मीनाक्षी मंदिर का निर्माण कराया था

(a) मदुरा के पाण्ड्य शासकों ने 

(b) मदुरा के मुस्लिम शासकों ने

(c) मंदुरा के नायकों ने

(d) इनमें से कोई नहीं 


74. 'शैवों का अजन्ता' किसे कहा जाता है?

(a) लिपाक्षी

(b) अनेगुण्डी

(c) कुम्बकोणम 

(d) श्रीरंगम 


75. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. बड़वा

1. विजयनगर काल में राजा को कहा जाता था

B. वेस-वेग

2. दासों का क्रय-विक्रय

C. राय

3. पैर में पहना जानेवाला सम्मनसूचक कड़ा

D. गंडपेद्र

4. उत्तर भारत से आकर दक्षिण भारत में बसनेवाले लोग


76. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें

सूची-I

सूची-II

A. भंडारवाद ग्राम भूमि

1. राज्य के सीधे नियंत्रण वाले ग्रामों की भूमि

B. मान्या भूमि

2. राज्य द्वारा कर-मुक्त की मान्यता प्राप्त भूमि

C. अमरम भूमि 

3. सैनिक व असैनिक अधिकारियों को उनकी सेवा के बदले में दी जानेवाली भूमि

D. रत्तकोड़गे भूमि

4. युद्ध में शौर्य प्रदर्शित करनेवाले को दी जानेवाली भूमिका


77. 'वीर पंचाल' का अर्थ है

(a) अभिजात्य वर्ग

(b) दस्तकार वर्ग 

(c) कृषक वर्ग 

(d) इनमें से कोई नहीं


78. कौन सुमेलित नहीं है ?

(a) उबंलि भूमि – गाँव के कुछ विशेष सेवाओं के बदले में दी जानेवाली कर-मुक्त भूमि

 (b) कुट्टगि -पट्टे पर ली गई भूमि

(c) कुदि -कृषक मजदूर

(d) मान्या भूमि - राज्य के सीधे नियंत्रणवाले ग्रामों की भूमि



 79. मराठाकालीन पेशवा के समतुल्य विजयनगर का केन्द्रीय प्रशासनिक पद था

(a) प्रधानी / महाप्रधानी

(b) प्रधानमंत्री

(c) सर्वनायक

(d) इनमें से कोई नहीं


 80. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए

सूची-I

सूची-II 

A. सभानायक

1. मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष

B. सर्वनायक

2. मुख्य सचिव

C. मानेय प्रधानम

3. गृहमंत्री 

d.मुद्राकर्ता

4. शाही मुद्रा को रखनेवाला



 81. निम्नलिखित में से किस काल में प्रशासन में नायंकार व्यवस्था एवं आयंगार व्यवस्था प्रचलित थी? 

(a) संगम काल में

(b) चोल काल में

 (c) राष्ट्रकूट काल में

(d) विजयनगर काल में 


82. 'अमरम' का अर्थ था

(a) जागीर           

(b) एक पदवी          

(c) किसान              

(d) राजा 


83. विजयनगर काल में ग्रामीण शासकीय इकाई पर शासन के लिए 12 व्यक्तियों को नियुक्त किया जाता था, जिसे कहा जाता था.

 (a) नायंकार             

(b) आयंगार                 

(c) राय        

(d) गौडा 


84. 'सिष्ट' का अर्थ था

(a) भूमि कर

(b) संपत्ति कर

(c) आयात शुल्क

(d) व्यावसायिक कर


 85. विजनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग किस नाम से जाना जाता था ?

(a) कदाचार

(b) अठवण

(c) वेस-वेग

(d) इनमें से कोई नहीं


 86. तेलुगू के 'कवित्रय' में शामिल नहीं था

(a) नान्नय

(b) तिकन्न 

(c) येराप्रगड 

(d) तिरुवल्लुवर 


87. सूची-I को सची-II के साथ सुमेलित कीजिए

सूची-I (राज्य)

सूची-II (संस्थापक)

A. जौनपुर

1. मलिक सरवर (ख्वाजा जहाँ)

B. मालवा-

2: दिलावर खाँ गोरी

C. गुजरात

3. जफर खाँ मुजफ्फरशाह 

D. बगाल

4. शम्सुद्दीन इलियास शाह


88. खानदेश राज्य का संस्थापक था

(a) मलिक रजा फारुकी 

(b) अलाउद्दीन हसन 

(c) जौना खाँ

(d) जलालुद्दीन अहसान शाह 


89. तैमूर लंग के आक्रमण (1398 ई०) के बाद गंगा की घाटी में स्थापित होनेवाला राज्य था 

(a) जौनपुर 

(b) रामपुर

(c) खानदेश 

(d) बुंदेलखंड 


90. कहाँ के शासक की उपाधि 'सुल्तान-उस-शर्क' (पूर्व का स्वामी) थी ?

(a) जौनपुर 

(b) खानदेश 

(c) मालवा

(d) गुजरात 


91. मालवा के किस शासक के शासनकाल में मालवा राज्य का विलय अकबर द्वारा मुगल साम्राज्य में कर लिया गया ?

(a) महमूद शाह

(b) गयासुद्दीन शाह

 (c) हुसंग शाह

(d) बाज बहादुर तामा


 92. अहमदाबाद की स्थापना किसने की? 

(a) अहमदशाह 

(b) मुहम्मद शाहजनक 

(c) महमूद बेगड़ा

(d) इनमें से कोई नहीं


 93. महमूद बेगड़ा किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था ?

(a) मालवा

(b) गुजरात

 (c) खानदेश 

(d) जौनपुर


 94. कश्मीर के प्रसिद्ध शासक जेन-उल-आबिदीन ने 'महाभारत', 'राजतरंगिनी' आदि संस्कृत ग्रंथों का अनुवाद किस भाषा में करवाया?

 (a) उर्दू में

(b) अरबी में 

(c) फारसी में

(d) इनमें से कोई नहीं 


95. कश्मीर के किस शासक को कश्मीरी 'बड़शाह' (महान सुल्तान) के नाम से याद

करते हैं ?

 (a) जेन-उल-आबिदीन

(b) सुल्तान सिकंदर ‘बुताशिकन' 

(c) सुल्तान शिहाबुद्दीन

(d) सुल्तान कुतुबुद्दीन


 96. महाभारत का बांग्ला में अनुवाद बंगाल के किस सुल्तान ने कराया ?

(a) अलाउद्दीन हुसैन शाह

(b) नुसरत शाह 

(c) राजा गणेश

(d) इनमें से कोई नहीं


 97. निम्नलिखित में से भारत का पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसने हिन्दुओं से 'जजिया' कर न लेने का आदेश दिया? 

(a) अलाद्दीन हसन बहमन शाह

 (b) मुहम्मद शाह I

 (c) दाउद I .

(d) इनमें से कोई नहीं 


98. किस बहमनी शासक ने प्रसिद्ध सूफी मुहम्मद गेसूदराज 'बंदानवाज' को भू

अनुदान दिया? 

(a) अलाउद्दीन हसन

(b) ताजुद्दीन फिरोज 

(c) शिहाबुद्दीन अहमद I

(d) इनमें से कोई नहीं


 99. बहमनी साम्राज्य को किसने चरमोत्कर्ष पर पहुँचाया ? 

(a) अलाउद्दीन हसन

(b) ताजुद्दीन फिरोज

 (c) महमूद गावां

(d) इनमें से कोई नहीं 



100. 'टोडरमल का पूर्वगामी' किसे कहा जाता है ?

 (a) महमूद गावां

(b) मुर्शिद कुली खाँ 

(c) अलाउद्दीन हसन

(d) इनमें से कोई नहीं


 101. बहमनी साम्राज्य का कितने राज्यों में विभाजन हुआ ? 

(a) 2                

(b) 3         

(c) 4             

(d) 5 


102. बहमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन राज्य स्वतंत्र हुआ?

(a) बरार 

(b) बीजापुर 

(c) अहमदनगर

(d) गोलकुंडा 


103. सुमेलित कीजिए

सूची-I 

(राज्य)

सूची-II 

(राज्य का विलय किसके द्वारा)

A. बरार

1. अहमदनगर

B. अहमदनगर

2. शाहजहाँ

C. बीजापुर व गोलकुंडा

3. औरंगजेब

D. बीदर

4. बीजापुर




104. बहमनी साम्राज्य से सबसे अंत में कौन राज्य स्वतंत्र हुआ?

(a) बीजापुर 

(b) अहमदनगर 

(c) गोलकुंडा 

(d) बीदर


 105. अदीना मस्जिद कहाँ स्थित है?

(a) जौनपुर में मार

(b) बंगाल में

(c) गुजरात में

(d) इनमें से कोई नहीं


 106. अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है ?

(a) जौनपुर में

(b) पण्डुआ, बंगाल में

(c) गुजरात में

(d) खानदेश में 


107. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है ? 

(a) भद्राचलम

(b) चिदम्बरम

(c) हम्पी 

(d) श्रीकालहस्ति

[UPSC 2009] 


108. सुमेलित कीजिए

सूची-I

सूची-II

A. छोटा सोना मस्जिद

1. बंगाल

B. झंझरी मस्जिद

2. जौनपुर

C. हिंडोला महल

3. मालवा

D. रूमी खाँ मस्जिद

4. अहमदनगर



109. कृष्णदेव राय का उड़ीसा के शासक प्रतापरुद्र गजपति के विरुद्ध अभियान का किस इतिहासकार ने 16 वीं सदी के भारतीय इतिहास की सबसे शानदार सैनिक घटना' कहा है ?

(a) वी० ए० स्मिथ

(b) लेनपूल 

(c) नीलकंठ शास्त्री

(d) इनमें से कोई नहीं 


110. प्रसिद्ध विजय विठ्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते है, कहाँ अवस्थित है ? 

(a) बेलूर             

(b) भद्राचलम              

(c) हम्पी             

(d) श्रीरंगम

[UPSC 2008] 


111. विजयनगर साम्राज्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. विजयनगर का उल्लेख उसके मसालों, वस्त्रों और रत्नों के बाजारों के लिए होता था।

 2. कृष्णदेवराय का शासन साम्राज्यिक संरचना के अंदर के तनावों से विशेषित था। 

3. अमरनायक सैन्य कमांडर होते थे जिन्हें रायाओं के द्वारा शासनार्थ क्षेत्र दिए जाते थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) केवल 3

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3 [CDS 2010]


 112. राजा कृष्णदेव राय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं कर

(a) वे तेलगु और संस्कृत के एक बड़े विद्वान थे

(b) विदेशी यात्री पेस और नुनिज उनके दरबार में आए थे 

(c) उनके साम्राज्य में प्रचलित महान न्याय और निष्पक्षता के लिए बाहर ने उनकी प्रशंसा की

(d) उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ कृति ‘आमुक्तमाल्यद' की रचना संस्कत में

[NDA 2017]


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form