हो विद्रोह (1820-1821)
HO VIDROH
'हो देशम'- हो जनजाति के लोगों का निवास स्थान
हो देशम पर कभी भी मुगलों या मराठों का प्रभाव स्थापित नहीं हो सका।
हो जनजाति राजा को नियमित कर का भुगतान भी नहीं करते थे।
विद्रोह शुरू - हो जनजाति के लोगों ने ,1820 ई. में
पोरहाट के राजा व अंग्रेजों के विरूद्ध
युद्ध - 1820 में, रोरो नदी के किनारे ,चाईबासा
परिणाम -
'हो देशम' के उत्तरी क्षेत्र के लोग- कर देना स्वीकार लिया,
'हो देशम' के दक्षिणी भाग के लोग - कर देने से मना कर दिया
1821 में कर्नल रिचर्ड के नेतृत्व में
हो लोगों द्वारा अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार
वार्षिक कर - आठ आना प्रति हल
बाद में हो जनजाति ने 1831-32 के कोल विद्रोह में हिस्सा लिया।
Tags
Jharkhand Gk