कहावतो की सूची (कहावत)

कहावतो की सूची   

  • चमड़ी जाये पर दमड़ी न जाय :  को बचाने की चेष्टा। 

  • चन्द्रमा पर थकने से थूक मुंह पर ही पड़ता है - जो व्यक्ति किसी निष्कलंक पर कलंक  लगाता है, वह स्वयं कलंकित होता है। 

  • चोर की दाढी में तिनका - अपराधी स्वयं डरता  रहता है। 

  • चोर-चोर मौसेरे भाई - एक तरह के पेशेवाले आसानी से आपस में मिल जाते हैं। 

  • चट मंगनी पट ब्याह - अति शीघ्र अपना कार्य पूरा कर लेना। 

  • चोवे गये छब्बे होने दूबे बनके आये - लाभ के बदले हानि। 

  • चमड़े की पेटी कुत्ता रखवाला - अविश्वसनीय व्यक्ति पर  विश्वास करना। 

  • चूहे घर में डण्ड पेलते हैं - अभाव-ही-अभाव । 

  • छठी का दूध याद आना - बुरा हाल होना। 

  • छछंू दर के सिर में चमेली का तेल - अयोग्य के हाथों में एक ऐसी वस्तु सौंप देना, जिसके लिए वह योग्य न हो।

  • छोटे मुँह बड़ी बात - बढ़-चढ़कर बाते करना। 

  • छप्पर पर फूस नहीं ड्योढ़ी पर नाच - आडम्बर। तुच्छ का बड़प्पन दिखाना। 

  • छट्टी न चिल्ला हराम का पिल्ला - हराम के लड़के के संस्कार नहीं किए जाते। 

  • छोटे मियाँ तो छोटे मियाँ, बड़े मियाँ सुभान अल्लाह - छोटे से अधिक बड़े में बुराई होना। 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form