JUNE 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS

  

JUNE 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS

Q.साहिबगंज जिले के महादेवगंज में मेधा डेयरी का प्लांट का उद्घाटन किसने किया ? 

ANS – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 

  • साहिबगंज जिले के महादेवगंज में मेधा डेयरी का 50000 लीटर रोजाना क्षमता वाले डेयरी प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

Q.राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का पैनल अधिवक्ता किसे बनाया गया है ? 

ANS – शुभाशीष रसिक सोरेन

  • झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता शुभाशीष रसिक सोरेन को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का पैनल अधिवक्ता बनाया गया है

Q.पुस्तक “कोल इंडिया विंस ओवर कोविड “ पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया

ANS – कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

  • कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए कार्यों पर आधारित पुस्तक कोल इंडिया विंस ओवर कोविड पुस्तक का विमोचन  कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के द्वारा किया गया

Q.आयरलैंड में आयोजित यूनीफर U 23 फाइव नेशनल हॉकी टूर्नामेंट (U23 5-Nations Tournament) में भारतीय टीम ने कौन सा पदक जीता ? 

ANS – रजत पदक

  • आयरलैंड में पांच देशों की यूनिफर अंडर -23 हॉकी टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य झारखंड की ब्यूटी डुंगडुंग , महिमा टेटे व दीपिका सोरेन थी ।

  • झारखंड की निक्की प्रधान ,सलीमा टेटे और संगीता कुमारी नीदरलैंड और स्पेन में 1 से 17 जुलाई तक होने वाली विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता में भारत की 20 सदस्य टीम में शामिल है

Q.

ANS – 

कारोबार सुगमता रैंकिंग 2022

  • कारोबार सुगमता रैंकिंग राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 2014 से जारी किया जाता है

  • पिछला रैंकिंग सितंबर 2020 में जारी किया गया था जिसमें आंध्र प्रदेश को कारोबारी सुगमता के मामले में पहला स्थान मिला था

 

Q.जेसीए टी 20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता ?

ANS – सोनेट क्रिकेट क्लब, रांची

  • सोनेट क्रिकेट क्लब रांची की टीम ने रामगढ़ में संपन्न जेसीए टी 20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया ।

Q.मीडिया कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता ?

ANS – आरपीसी येलो ने

  • आरपीसी येलो ने रांची विश्वविद्यालय प्रांगण में खेली गई मीडिया कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है ।

Q.आजादी से अंत्योदय योजना के तहत चुने गए देश के 75 जिलों में झारखंड के कितने जिले इस सूची में है ?

ANS – 2 (लोहरदगा एवं साहिबगंज जिला)

  • आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्र ने आजादी से अंत्योदय योजना के तहत देश के 75 जिलों को चुना है 

  • झारखंड के लोहरदगा एवं साहिबगंज जिला इस सूची में है 

Q.हूल दिवस कब मनाया जाता है ?

ANS – 30 जून को

  • 30 जून को झारखण्ड में हूल दिवस मनाया जाता है । 

  • इसे संथाल विद्रोह/हूल क्रांति दिवस भी कहा जाता है. 

  • 30 जून, 1855 को सिद्धू और कान्हू के नेतृत्व में मौजूदा साहिबगंज जिले के भगनाडीह गांव से विद्रोह शुरू हुआ था. 

  • इस मौके पर सिद्धू ने नारा दिया था, ‘करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो.’

  • प्रमुख व्यक्ति – सिदो , कान्हू , चांद , भैरव , फूलो , झानो

Q.हूल क्रांति के प्रमुख नायकों की तस्वीर पहली बार किस वर्ष बनाई गई थी ?

ANS – 1986 में

  • वर्ष 2022 – 167 वा  हुल दिवस

  • हूल क्रांति के प्रमुख नायकों सिदो – कान्हू की तस्वीर पहली बार 1986 में सीआर हेम्ब्रोम ने बनाई गई थी ।

  • रांची निवासी चित्रकार सीआर हेम्ब्रोम की तस्वीर को 1986 में जमशेदपुर स्थित करंडीह में हुए ऑल इंडिया संताली कल्चर प्रोग्राम और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मान्यता दी गई थी । 

Q.झारखंड मलेरिया उन्मूलन के राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में स्थान पर है ?  

ANS – तीसरे स्थान पर

विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020

  • देश के सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित पांच राज्यों में झारखंड शामिल है ।

  • झारखंड के अलावा ओडिशा , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेशमेघालय ऐसे राज्य हैं , जहां वेक्टर जनित इस बीमारी के सर्वाधिक मामले पाए जाते हैं । साल 2019 में देश में मलेरिया के कुल क मामलों में 45.47 % केस इन्हीं राज्यों में दर्ज किए गए ।

  • झारखंड मलेरिया उन्मूलन के राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में तीसरे स्थान पर आ गया है । 

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 के आधार पर झारखंड को इस पायदान रखा गया है । 

  • 2017 से 2021 के बीच राज्य में मलेरिया के मामले साल दर  साल कम हुए हैं । 

Q.भारत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कितना मिलियन टन ( MT ) कोकिंग कोल का उत्पादन किया ? 

ANS – 51.7 मिलियन टन ( एमटी ) 

  • मई – 2022 तक 8.3 मिलियन टन कोकिंग कोल का उत्पादन हुआ है । 

  • 2030 तक140 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है ।

  • भारत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 51.7 मिलियन टन ( एमटी ) कोकिंग कोल का उत्पादन किया

Q.स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत रांची का चयन किस वर्ष हुआ था ?

ANS – 2016 में

  • भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन योजना  की सातवीं वर्षगांठ मनाई गयी । 

  • देश के सभी 100 स्मार्ट शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन की 7 वीं वर्षगांठ मनाई गई । 

  • 25 जून 2015 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन योजना लांच की थी । 

  • अब इस योजना के सात साल पूरे हो चुके है । 

  • इस योजना के तहत रांची का चयन 2016 में हुआ था ।

Q.भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल पर झारखण्ड के किस जिले में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया ? 

ANS – खूंटी में

  • भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल पर खूंटी में  बिरसा कॉलेज परिसर में  26 जून को मेगा हेल्थ कैंप में आयोजित किया गया । 

  • यह भारत का सबसे बड़ा जनजाति स्वास्थ्य अभियान होगा

  • नवा पहल जनजातीय संवाद के तहत ‘ अबुआ बुगिन स्वास्थ्य ‘ यानी ‘ हमारा बेहतर स्वास्थ ‘ विषय पर रविवार को खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर में मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । 

  • यह आयोजन भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया । 

  • जिसका शुभारंभ राज्यपाल रमेश बैस ने किया ।

Q.2022 को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का कौन सा स्थापना दिवस दिवस मनाया गया ? 

ANS – 42 वां

Q.तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने कौन सा पदक जीता ?

ANS – रजत पदक

  • दीपिका कुमारी , अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में चीनी ताइपे से हारकर रजत पदक जीता । 

  • भारतीय टीम ने अपना अभियान एक स्वर्ण और दो रजत पदक से समाप्त किया । 

  • इनमें से दो पदक कंपाउंड वर्ग में मिले थे । 

Q.मांडर विधानसभा उपचुनाव किसने जीता ?

ANS – शिल्पी नेहा तिर्की

  • मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत दर्ज की । 

  • उन्होंने भाजपा की गंगोत्री कुजूर को 23 ,517 मतों से हराया । 

  • शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक बन गयी है । 

  • इससे पहले बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सबसे कम उम्र की विधायक थी । 

  • 2019 के चुनाव के समय अंबा प्रसाद की उम्र 31 साल थी , वहीं मांडर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली शिल्पी नेहा तिर्की 29 साल की है ।

Q.12 वीं झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता में किस जिले की टीम ओवरऑल चैंपियन बना ।

ANS – रांची 

  • मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स होटवार के तरणताल में आयोजित 12 वीं झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता में रांची ओवरऑल चैंपियन बना । 

  • रांची के तैराकों ने सबसे अधिक 22 स्वर्ण पदक जीते । 

  • 15 गोल्ड लेकर टाटा स्टील की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

Q.बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना के लिए झारखण्ड सरकार के द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( AAI ) को कितना एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी ? 

ANS – 303.62 एकड़

  • बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( एएआई ) को 303.62 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी । 

  • इसको लेकर झारखंड सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( एएआई ) के बीच समझौता हुआ ।

Q.झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ( जेपीएचसीएल ) ने केंद्र की PSU को पांच सालों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है , उसका नाम क्या है ? 

ANS – नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड ( NPCC )

  • झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ( JPHCL ) ने केंद्र की PSU को पांच सालों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है । 

Q.खुशियों का आशियाना प्रतियोगिता 2022 में झारखंड के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट फिल्म निर्माण के लिये कौन सा स्था प्राप्त किया ? 

ANS – द्वितीय एवं तृतीय स्थान 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) ने ” खुशियों का आशियाना ‘ नाम से लघु प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया । 

  • राष्ट्रीय स्तर पर घोषित कुल 34  पुरस्कारों में से झारखंड के सात प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट फिल्म निर्माण के लिये द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । 

Q.राज्य और संघ शासित प्रदेशों में सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम ( MSME ) सेक्टर के प्रोत्साहन व विकास के लिए किये गये कार्यों की कैटेगरी में बिहार को देश में कौन सा स्थान मिला है ?

ANS – दूसरा स्थान

Q.“एक स्टेशन एक उत्पाद योजना “  के पांचवें चरणमें रांची स्टेशन को पूरे भारत में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?

ANS –दूसरा स्थान 

  • “एक स्टेशन एक उत्पाद योजना “  में रांची स्टेशन को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । 

  • पहला स्थान चेन्नई स्टेशन को मिला है । 

  • यह स्थान पांचवें चरण आठ जून से 22 जून तक रांची स्टेशन में लगाए गए स्टॉल को लेकर दिया गया है । 

  • इस योजना के अंतर्गत पूर्व में रांची को दूसरे चरण में पहला , तीसरे चरण में दूसरा व चौथे चरण में दूसरा स्थान प्राप्त हो चुका है । 

Q.CSR गतिविधियों के तहत JHARKHAND के खिलाड़ियों और उनके खेल को विकसित करने के लिए झारखण्ड की किस कंपनी ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ एमओयू किया है ? 

ANS –CCL ने

  • CCL ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ शुक्रवार को एमओयू किया । 

  • समझौते का मुख्य उद्देश्य

    • खिलाड़ियों और उनके खेल को विकसित करना 

    • खिलाड़ियों को खेल के दौरान आनेवाली चोटों से बचाया जाए और उनके फिटनेस को बेहतर से बेहतर बनाया जाए । 

    • गरीब व वंचित वर्गों के बौद्धिक अक्षमता वाले 500 व्यक्तियों को आगामी तीन वर्षोंके लिए खेल प्रशिक्षण और सुविधा प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है , जिससे कि उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके । 

    • इस प्रोजेक्ट पर लगभग 19.68 लाख रुपये व्यय होगा । 

Q.झारखंड में कोरोना महामारी के नियंत्रण में सराहनीय कार्य के लिए किसे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है ।

ANS –स्टेट IDCP ( राज्य निगरानी इकाई ) को

  • झारखंड में कोरोना महामारी के नियंत्रण में सराहनीय कार्य के लिए स्टेट आईडीएसपी ( राज्य निगरानी इकाई ) को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है । 

  • नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण संस्थान द्वारा आईडीएसपी ( एकीकृत रोग नियंत्रण कार्यक्रम/Integrated Disease Control Program ) की राष्ट्रीय स्तर पर बैठक आयोजित की गयी थी । 

Q.” झारखंड में आदिमानव” पुस्तक के लेखक कौन है ?

ANS –डॉ कंजीव लोचन

  • डॉ कंजीव लोचन की पुस्तक ‘ झारखंड में आदिमानव ‘ का लोकार्पण मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने किया ।

Q.हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कॉपर माइन्स “सूरदा माइन्स” कँहा स्थित है ?

ANS – मुसाबनी, जमशेदपुर

Q.रायबरेली एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध भारतीय धाविका कौन है ?

ANS –सुधा सिंह

Q.दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में झारखंड के किन दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है ?

ANS – राजेश मेहता , मोहम्मद नसीम

  • मूल रूप से झारखंड के दो खिलाड़ियों का चयन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में दो अलग अलग टीमों में किया गया है । 

  • राजेश मेहतापलामू के पंडवा गांव के हैं तथा वह गुजरात टीम से प्रतियोगिता में खेलेंगे । 

  • मोहम्मद नसीम भी  – पलामू के ही लेस्लीगंज के है परंतु वह पंजाब टीम से प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे । 

  • प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा है । इसमें राज्यों से मिलाकर कुल आठ टीमें खेल रही है । 

Q.झारखंड पुलिस के 25 साल की सेवा पूर्ण करने वाले कितने अफसरों का चयन अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए हुआ है ? 

ANS – तीन अफसरों का 

  • झारखंड पुलिस के तीन अफसरों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है । 

  • चाईबासा के डीएसपी मुख्यालय सुधीर कुमार , सीसीआर जमशेदपुर के डीएसपी अनिमेष गुप्ता और जगुआर के डीएसपी शंकर कामती का चयन किया हैं । 

Q.राष्ट्रमंडल खेल के लिए झारखंड की कितनी हॉकी खिलाडियों का चयन  भारतीय टीम में हुआ है ? 

ANS –  तीन

  • राष्ट्रमंडल हॉकी टीम में झारखंड की तीन बेटियां राष्ट्रमंडल खेल के लिए घोषित भारतीय टीम में झारखंड की निक्की प्रधान , सलीमा व संगीता को जगह मिली है

Q.झारखंड में प्रत्येक वर्ष कब किस तिथि को  बिरसा कृषि सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ?

ANS – 23 जून को

  • झारखंड में प्रत्येक वर्ष 23 जून को बिरसा कृषि सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा

Q.श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वरा मंदिर किस जिले में स्थित है ?

ANS – रांची

  • मां उग्रतारा मंदिर – Latehar,चंदवा प्रखंड 

  • श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वरा मंदिर रांची 

Q.एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत झारखंड के छात्र छात्राओं को सप्ताह के किस दिन एनीमिया की दवा दी जाएगी ? 

ANS – बुधवार को

  • एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत झारखंड के छात्र छात्राओं को सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को एनीमिया की दवा दी जाएगी 

  • पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को हर सप्ताह बुधवार को मध्याह्न भोजन के बाद एनीमिया की गोली दी जाएगी 

  • पहली से पांचवी के बच्चों के लिए गुलाबी रंग की गोली होगी 

  • जबकि छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नीली गोली दी जाएगी 

  • छात्र-छात्राओं को दवा देने से पहले उनका एनीमिया टेस्ट होगा जिसके बाद दवा दी जाएगी

Q.झारखंड में बिजली के कितनी क्षमता से अधिक वाणिज्यिक भवनों में ऊर्जा संरक्षण जरूरी करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने सहमति दी है ?

ANS – 100 केवीए

  • झारखंड में बिजली के 100 केवीए कनेक्टेड लोड या 120 केवीए के कनेक्टेड डिमांड या इससे अधिक वाले वाणिज्यिक भवनों में ऊर्जा संरक्षण जरूरी करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की सहमति दी गई 

  • इन भवनों पर एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड लागू होगा 

  • जरेडा के  मुताबिक टीवी, फ्रिज, एसी, मोटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव आदि में फाइव स्टार रेटिंग वाले होने चाहिए

Q. झारखण्ड के किस कवित्री को हिमालयन अपडेट की ओर से साहित्य सृजन सम्मान मिला

ANS – डॉ रजनी शर्मा चंदा को

  • रांची के डॉ रजनी शर्मा चंदा को शिमला में हिमालयन अपडेट की ओर से साहित्य सृजन सम्मान मिला

Q.नागपुरी फिल्म दहलीज के निर्देशक कौन है ?

ANS – पुरुषोत्तम कुमार

  • नागपुरी फीचर फिल्म दहलीज श्रेया इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी

  • फिल्म के प्रोड्यूसर यतींद्र मिश्रा हैं।

Q.द्रोपदी मुर्मू मूल रूप से उड़ीसा के किस जिले की रहने वाली है ?

ANS – उड़ीसा के मयूरभंज जिले

  • द्रोपदी मुर्मू का निवास स्थल उड़ीसा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर तहसील के महुलडीहा टोला बैदापोसी गांव  है

  • द्रौपदी मुर्मू का जन्म – 20 जून, 1958 को हुआ था। 

  • द्रौपदी मुर्मू के पिता का नाम विरंची नारायण टुडू और माता का नाम किनगो टुडू है। 

  • वह अनुसूचित जनजाति(ST ) संथाल समुदाय से आती हैं । 

  • वर्ष 1979 में आरबी वूमेंस कॉलेज, भुवनेश्वर से बीए में स्नातक किया था। 

  • पति – स्वर्गीय श्यामचरण मुर्मू

  • पुत्र – 2 मृत्यु हो गया 

  • एक बेटी इतिश्री है जिसकी शादी गणेश हेम्ब्रम से हो चुकी है

  • वे ओडिशा में दो बार भाजपा से विधायक रहे है 

    • 6 मार्च, 2000 से 6 अगस्त, 2002वाणिज्य और परिवहन के स्वतंत्र प्रभार मंत्री 

    • 6 अगस्त, 2002 से 16 मई , 2004मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास राज्यमंत्री

  • उनको वर्ष 2007 में ओडिशा विधानसभा के द्वारा सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए नीलकंठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

  • द्रौपदी मुर्मू ने झारखण्ड के नौवें एवं प्रथम महिला राज्यपाल के रूप में दिनांक 18 मई 2015 को शपथ ग्रहण की थी

  • द्रौपदी मुर्मू  भारत की पहली आदिवासी राज्यपाल हैं।  

  • झारखंड की पहली महिला राज्यपाल  हैं। 

  • झारखंड के पहले राज्यपाल जिन्होंने अपना कार्यकाल पूर्ण किया है।

अगर द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाती हैं तो 

  • भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है। 

  • भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति होगी । 

  • देश के सबसे युवा राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो सकता है, क्योंकि जब वह 25 जुलाई 2022 को शपथ ग्रहण करेंगी, उस दिन उनकी उम्र 64 साल 35 दिन होगी।

    • फिलहाल देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड नीलम संजीव रेड्डी के नाम पर दर्ज है। 

    • रेड्डी जब राष्ट्रपति बने थे उस वक्त उनकी उम्र 64 साल 2  महीने 6 दिन थी। 

  • अगर द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव जीत जाती हैं तो उनके नाम पर देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो जायेगा 

  • दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी जो पहले राज्यपाल भी रह चुकीं हैं।

Q. 22 June 2022 में आजसू पार्टी  का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया ?

ANS –  37 वां

  • AJSU PARTY was founded on June 22, 1986,

Q. रांची के विशाल सिंह की मूवी बन्नी रानी की  नकल कर धर्मा प्रोडक्शन ने कौन सी फिल्म बनाया है ?

ANS – जुग जुग जियो

  • धर्मा प्रोडक्शन ने कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना रांची के विशाल सिंह की सहमति लिए उनकी बन्नी रानी नामक कहानी की नकल की है और इसपर जुग जुग जियो नामक मूवी का निर्माण कर लिया है । 

Q.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष मेगा कैंप की शुरुआत 23 JUNE को किस जिले से करेंगे ? 

ANS – लातेहार से

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष मेगा कैंप की शुरुआत 23 JUNE को लातेहार से करेंगे । 

Q. झारखंड हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश जिन्हे स्थायी जज बनाया  गया  हैं ,उनका नाम क्या है ?

ANS – जस्टिस सुभाष चंद

  • झारखंड हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश जस्टिस सुभाष चंद स्थायी जज बन गए हैं । 

  • चीफ जस्टिस डॉ . रवि रंजन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । 

Q. झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की स्थापना किसके सहयोग से किया गया है ? 

ANS – सीसीएल के सहयोग से

  • झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की स्थापना सीसीएल के सहयोग से किया गया है जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को मुफ्त प्रशिक्षण देकर उनको ओलंपिक मेडल जिताने के लिए योग्य करना है 

  • JSSPS का स्लोगन :  मिशन ओलंपिक गोल्ड है

Q. इंटरनेशनल शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक ( इंडिया ) सह एवं मुख्य तकनीकी निदेशक  किसे बनाया गया है ? 

ANS – रांची के सौम्यदीप दत्ता

  • सौम्यदीप दत्ता ताइक्वांडो के प्रशिक्षक हैं । 

Q. मूर्तिकार श्याम विश्वकर्मा द्वारा निर्मित भगवान बुद्ध की प्रतिमा को झारखण्ड के किस  नगर परिषद के पार्क में लगाया जायेगा ?

ANS – कोडरमा के झुमरीतलैया नगर परिषद के पार्क में

  • मशहूर चित्रकार सह मूर्तिकार श्याम विश्वकर्मा की बनी करीब आठ फीट ऊंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा कोडरमा के झुमरीतलैया नगर परिषद के पार्क में लगेगी । 

Q. सीआरपीएफ का झारखंड सेक्टर के आईजी किसे बनाया गया है ? 

ANS – अमित कुमार

  • अमित कुमार को झारखंड सेक्टर का आईजी बनाया गया है ।

  •  राजीव कुमार को सीआरपीएफ का आईजी ऑपरेशन बनाया गया है ।

Q.झारखंड के अगले प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( PCCF – Principal Chief Conservator of Forests ) किसे नियुक्त किया गया हैं ? 

ANS- अरुण सिंह रावत 

Q.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड कैडर के किस अधिकारी को NIA में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया है ?

ANS- प्रशांत आनंद

  • झारखंड कैडर के 2013 बैच के IPS अधिकारी प्रशांत आनंद NIA में योगदान देंगे । 

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रशांत आनंद को NIA में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया था ।

Q.रांची जोनल कार्यालय के लिए ईडी के नए डिप्टी डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है ?

ANS- ऋषिकेश पांडेय

  • रांची जोनल कार्यालय में ईडी के नए डिप्टी डायरेक्टर ऋषिकेश पांडेय है । 

  • रांची के डिप्टी डायरेक्टर सुबोध कुमार को प्रोन्नति के बाद ईडी के ओडिशा कार्यालय में बतौर जोनल डायरेक्टर प्रतिनियुक्त किया गया है । 

  • दिल्ली ईडी मुख्यालय से ऋषिकेश को रांची भेजा गया है ।

Q. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का वीसी बनाया गया है ।

ANS-  तपन कुमार शांडिल्य को

  • राज्य के चार विश्वविद्यालयों में नए वीसी ( कुलपति ) और दो में प्रोवीसी ( प्रतिकुलपति ) की नियुक्ति की गई है । 

  • सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस के आदेश पर इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी ।

  • नियुक्त सभी कुलपति एवं प्रतिकूल पतियों का कार्यकाल अधिकतम 3 सालों का होगा

चार विश्वविद्यालयों में नए वीसी ( कुलपति )

कुलपति/Vice Chancellor

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि 

तपन कुमार शांडिल्य

रांची विवि

अजीत कुमार सिन्हा

जमशेदपुर महिला विवि

अजिला गुप्ता

BBMKU, धनबाद

सुकदेव भोई

दो विश्वविद्यालयों में प्रोवीसी ( प्रतिकुलपति ) 

प्रतिकुलपति/Pro Vice Chancellor

एसकेएमयू , दुमका

विमल प्र . सिंह

BBMKU , धनबाद

पवन कुमार पोद्दार

Q.रांची के मेन रोड में बीते 10 जून को हुए उपद्रव की जांच के लिए कितना सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है ?

ANS-दो सदस्यीय कमेटी

  • रांची के मेन रोड में बीते 10 जून को हुए उपद्रव की जांच के लिए गठित दो सदस्यीय कमेटी ने रिपोर्ट देने के लिए गृह विभाग से एक माह का समय मांगा है । 

  • हेमंत सोरेन के निर्देश यह कमेटी बनी थी , जिसमें IAS डॉ . अमिताभ कौशल और IPS संजय लाटकर को शामिल किया गया था । 

  • बता दें कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई थी । 

Q.श्री परमहंस योगानन्द ने किस वर्ष  रांची से अमेरिका जाकर योग का प्रसार किया था ?

ANS- 1920 में

  • पुस्तक योगी कथामृत के लेखक श्री परमहंस योगानन्द ने 1920 में रांची से अमेरिका जाकर योग का प्रसार किया था ।

Q. साइबर ठगी से निपटने व उससे जुड़ी शिकायतों के निष्पादन के लिए कौन सा नंबर को राज्यभर में सक्रिय किया गया है ? 

ANS- 1930 नंबर

  • साइबर ठगी से निपटने व उससे जुड़ी शिकायतों के निष्पादन के लिए 1930 नंबर को राज्यभर में सक्रिय किया गया है । 

  • 1930 नंबर पर हर तरह की शिकायत की जा सकती है । 

Q.तृतीय पंचगव्य सम्मेलन का आयोजन झारखण्ड के किस कॉलेज में किया जा रहा है ?

ANS- रांची वेटनरी कॉलेज में

Q.झारखंड बैंकर्स समिति की ओर से राज्य के कितने प्रखंडों में किसान क्रेडिट कार्ड मेले का आयोजन किया जाएगा ? 

ANS-263 प्रखंडों में

  • राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ( झारखंड ) की ओर से राज्य के सभी 263 प्रखंडों में किसान क्रेडिट कार्ड मेले का आयोजन किया जाएगा । 

  • इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । 

Q.डॉ सीआर सुंदरराजन स्वर्ण पदक से किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है ?

ANS- डॉ विवेक गोस्वामी

  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्ली का 21 वां दीक्षांत समारोह 20 JUNE को संपन्न हुआ । 

  • इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया उपस्थित थे । 

  • इस समारोह में रांची के प्लास्टिक सर्जन डॉ विवेक गोस्वामी को प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के डॉक्टरेट नेशनल बोर्ड परीक्षा- 2019 सत्र में पूरे देश में प्रथम स्थान आने पर डॉ सीआर सुंदरराजन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।

Q.हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल रोपवे ( केबल कार ) की रोप टेस्टिंग झारखंड के किस संसथान ने किया था ?

ANS- सिंफर ने

  • हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल रोपवे ( केबल कार ) में 20 JUNE को घटी घटना ने अभी तीन माह पहले देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसे की याद दिला दी । 

  • हालांकि टिंबर ट्रेल में फंसे 11 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया । 

  • टिंबर ट्रेल रोपवे की रोप टेस्टिंग CSIR की धनबाद स्थित प्रयोगशाला सिंफर ने की थी । 

  • Central Fuel Research Institute (CFRI) -1946,

  • Central Mining Research Institute -1956,

  • CSIR-Central Institute of Mining and Fuel Research-2007

Q.झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एवं यूथ बॉक्सिंग में ओवरऑल में दूसरा स्थान किस जिले की टीम ने प्राप्त किया । 

ANS- रांची

  • चाईबासा के नवामुंडी में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एवं यूथ बॉक्सिंग 2022 में रांची के जूनियर बालक व बालिका टीम ओवरऑल में दूसरा स्थान प्राप्त किया । 

  • रांची ने कुल चार स्वर्ण , नौ रजत और प्रति पांच कांस्य पदक अपने नाम किये । 

  • सुभद्रा कुमारी जूनियर बालिका की बेस्ट बॉक्सर घोषित । 

Q.ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुडबाल चैंपियनशिप में कन्वेनर ( टेक्निकल कमिटी ) किसे नियुक्त किया गया है ?

ANS- गोविंद झा

  • झारखंड वुडबाल एसोसिएशन के महासचिव गोविंद झा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुडबाल चैंपियनशिप में कन्वेनर ( टेक्निकल कमिटी ) होंगे । 

  • प्रतियोगिता जगन्नाथ युनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान में 27 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी । 

Q.पेरिस में हो रहे विश्व कप स्टेज – 3 में भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षक ( कोच ) किसे नियुक्त किया गया है ?

ANS- माझी सवैया

  • प . सिंहभूम के चाईबासा  रघुनाथपुर गांव के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज माझी सवैया को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे विश्व कप स्टेज – 3 में भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षक ( कोच ) बनाया गया है । 

  • इंडियन आर्मी में रह चुके हैं प्रशिक्षक है ।

  • तुरतुंग तीरंदाजी केंद्र , सिकुरसाई चाईबासा के धनुर्धरों में खुशी जतायी है ।

Q.नेशनल कराटे चैंपियनशिप  में झारखंड के किस खिलाड़ी ने सीनियर पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता ?  

ANS- शीतल टोपनो

  • छत्रपति शिवाजी स्टेडियम , पुणे में संपन्न नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2022 में खूंटी के शीतल टोपनो ने 55 किग्रा भार वर्ग में सीनियर पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता । 

  • रामगढ़ की मानसी को 50 किलोग्राम कुमिते वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ । 

  • फाइनल में शीतल ने हरियाणा के खिलाड़ी को 5-2 से हरा गोल्ड जीता ।

Q.झारखंड की कितनी महिला खिलाडी अमेरिका में  प्रदर्शनी हॉकी मैच खेलेंगी ?

ANS-  पांच

  • झारखंड की पांच खिलाडी अमेरिका में  प्रदर्शनी हॉकी मैच खेलेंगी  । 

  • खूंटी की पुंडी सारु और जूही कुमारी

  • गुमला की प्रियंका कुमारी 

  • सिमडेगा की पूर्णिमा नेती व हेनरिता टोप्पो 

  • अमेरिकी कॉन्स्यूलेट , दक्षिण पूर्व रेलवे , झारखंड पुलिस तथा हॉकी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति वाहिनी के ईस्ट इंडिया वुमन हॉकी ऐंड लीडरशिप प्रोग्राम के तहत फरवरी 2020 में रांची में चयन ट्रायल आयोजित किया गया था

Q.हाईकोर्ट इप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अध्यक्ष किसे चुना गया ? 

ANS – अजय प्रकाश चंद्रा को

  • हाईकोर्ट इप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी का अजय प्रकाश चंद्रा को अध्यक्ष और कामदेव पासवान को उपाध्यक्ष चुना गया ।

Q.रांची विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन का नाम क्या है ?

ANS – रेडियो खांची 90.4 FM

  • रांची विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम और विज्ञान प्रसार , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग , भारत सरकार के बीच  दो एमओयू पर हस्ताक्षर होगा ।

  • पहले एमओयू के तहत विज्ञान का प्रचार जनजातीय भाषा व जनजातीय क्षेत्रों में रेडियो खांची 90.4 एफएम रांची के जरिए किया जाना है । जिसके अंतर्गत देश के 10 जनजातीय क्षेत्रों में अवस्थित सामुदायिक रेडियो स्टेशन का मेंटरशिप भी आरयू करेगा । 

  • दूसरे एमओयू के तहत विज्ञान का प्रचार प्रसार बुजुर्गों में रेडियो खांची के जरिए किया जाना है । इसके अंतर्गत भी देश के 10 सामुदायिक रेडियो स्टेशन की मेंटरशिप रांची विश्वविद्यालय करेगा ।  

  • एमओयू पर हस्ताक्षर कुलपति प्रो  कामिनी कुमार व विज्ञान प्रसार भारत सरकार के निदेशक डॉ नकुल पराशर की मौजूदगी में किया जाएगा ।

Q.एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड की किस खिलाडी ने तीन स्वर्ण पदक जीता है ?

ANS – विपाशा सिंह

  • कोयंबटूर में आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड की विपाशा सिंह ने 52 किलो भार वर्ग में तीन स्वर्ण पदक व एक रजत पदक जीता 

  • मोहम्मद सखरूद्दीन अंसारी ने 59 किलो भारवर्ग में अलग अलग ईवेंट में दो स्वर्ण पदक जीता  

  • एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 17 जून से शुरू है और 21 जून तक चलेगी । 

  • दोनों ही खिलाड़ी बोकारो जिले के रहनेवाले हैं तथा । 

  • कोच देवी प्रसाद चटर्जी से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । 

  • झारखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव इंद्रजीत सिंह ने इनको बधाई दी है ।

Q.18 वी झारखंड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में किस जिला की टीम ओवरऑल चैंपियन बना ?  

ANS – रांची जिला की टीम

  • नामकुम में संपन्न 18 वी झारखंड राज्य सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में रांची जिला की टीम 135 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रही जबकि 66 अंको के साथ चतरा उपविजेता बना ।

  • 22 अंको के साथ रामगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

Q.मालीगाव गुवाहाटी में चल रहे ऑल इंडिया आरपीएफ तीरदाजी प्रतियोगिता में झारखण्ड के किस RPF जवान ने स्वर्ण पदक जीता ?

ANS- नितेश कुमार  ने 

  • मालीगाव गुवाहाटी में चल रहे ऑल इंडिया आरपीएफ तीरदाजी प्रतियोगिता में  रांची में पदस्थापित आरपीएफ आरक्षक नितेश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता । 

Q.खेलो इंडिया नेशनल वुमन रैंकिंग वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में झारखंड की  जेनिस बारला ने यूथ कैटेगरी में कौन सा पदक जीता ?

ANS- कांस्य पदक

  • हिमाचल प्रदेश में चल रही पहली खेलो इंडिया नेशनल वुमन रैंकिंग वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में झारखंड की  जेनिस बारला ने यूथ और जूनियर दोनों कैटेगरी में कांस्य पदक अपने नाम किया । 

  • जेनिस ने 64 किलो कैटेगरी में 123 किलो का कुल वजन उठाकर यह पदक अपने नाम किया । 

Q.राज्य सरकार  द्वारा राज्यपाल को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 2018 से 2021 के दौरान चार वर्षों मेंदुष्कर्म और हिंसा के मामले कितना बढ़ा  हैं ।

ANS- 139

  •  राज्य सरकार  द्वारा राज्यपाल को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 2018 की तुलना में 2021 में दुष्कर्म और हिंसा के मामले बढ़े हैं ।

  •  2018 में दुष्कर्म के 1478 केस दर्ज हुए । 

  • 2021 में 1617 मामले दर्ज हुए ।

  •  इस प्रकार इन चार वर्षों में दुष्कर्म के 139 मामले बढ़े । 

  • राज्यपाल को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर के दौरान राज्य में 4276 सड़क दुर्घटनाओं में 3512 लोगों की मौत और 3226 घायल हुये । 

                                a9OOU6LewF0eLZOx6XHHKALIXwBUproCdch71OFCsGm3gwr1ho t eQQKlHUrbklUsIcGd4OQ

Q.प्राकृतिक संसाधन अनुप्रयोगों और जलवायु परिवर्तन में भूस्थानिक रास्ते और डाटा विश्लेषण विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन झारखण्ड के किस संसथान में किया गया ? 

ANS- केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड

  • केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के भूसूचना विभाग में प्राकृतिक संसाधन अनुप्रयोगों और जलवायु परिवर्तन में भू स्थानिक रास्ते और डाटा विश्लेषण विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 18 – 19 June को हुआ । 

  • संगोष्ठी विज्ञान भारती , ISG ( इसरो ) रांची चैप्टर की ओर से आयोजित की गई थी । 

Q.सेल एमटीआई ( मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ) का स्थापना कब किया गया था ?

  • ANS – 1962 

  • सेल एमटीआई ( मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ) के 60 वर्ष पूरे होने पर डायमंड जुबली समारोह मनाया जाएगा । 

  • यह समारोह एक साल तक चलेगा । 

  • इसकी शुरुआत 25 जून को होगी ।

Q.महिमा टेटे किस खेल से सम्बंधित है ?

ANS- हॉकी

  • पिता और कोच सुलक्सन टेटे की दो बेटियां सलीमा टेटे(सिमडेगा ) और महिमा टेटे इस समय भारत के लिए हॉकी खेल रही हैं ।  

Q.झारखंड सरकार के मंत्री रहे व वर्तमान में विधायक रहे कमलेश सिंह किस विधानसभा क्षेत्र से विधायक है ?

ANS- हुसैनाबाद

  • पूर्व मंत्री व वर्तमान में हुसैनाबाद से NCP विधायक कमलेश सिंह के झारखंड सरकार के मंत्री रहे ।

Q.  झारखंड में राज्य कर्मियों के लिए किस राज्य के मॉडल पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाएगा ? 

Q. 28 जुलाई 2021 को धनबाद के जज का हत्या ऑटो से टक्कर मारकर किया गया था,उनका नाम क्या था ?

  • ANS – उत्तम आनंद

Q.हेमंत सोरेन ने पेटरवार गोमिया नरकी बिशुनगढ़ पथ पर ROB बनाने के लिए कितनी राशि की स्वीकृती दी हैं ?

  • ANS – 83.31 करोड़ रुपये

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोमिया एवं डुमरी बिहार स्टेशन के बीच पेटरवार गोमिया नरकी बिशुनगढ़ पथ पर ROB बनाने के लिए 83.31 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं । 

  • यह आरओबी मार्ग के 26.150 किलोमीटर के स्थान पर बनेगा । 

Q. CCL के नवनियुक्त निदेशक ( वित्त ) कौन है ?

  • ANS – पवन कुमार मिश्रा

  • सीसीएल के सीएमडी – पीएम प्रसाद

Q. चर्चा में रहा ढेंगा गोलीकांड किस जिले से सम्बन्धित है ? 

ANS – हजारीबाग

  • हजारीबाग में 14 अगस्त 2015 को किसान अधिकार महारैली के दौरान पुलिस ने गोली चलाई थी

Q. हिमालयन साहित्य महोत्सव व काव्य सम्मेलन कहाँ आयोजित होगा ?

ANS – शिमला में

  • रांची की कवयित्री डॉ रजनी शर्मा 19 जून को शिमला में हिमालयन अपडेट साहित्य सृजन मंच पर हिमालयन साहित्य महोत्सव व काव्य सम्मेलन में शिरकत करेंगी ।

  • डॉ रजनी हिमालयन अपडेट मंच की झांरखड उपाध्यक्ष हैं

डॉ रजनी शर्मा

  • प्राइड वूमेन ऑफ इंडिया के अवार्ड 2021 

Q.झारखंड के विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के साथ बेहतर नैक मूल्यांकन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय शिक्षकों का चार सदस्यीय दल  को किस राज्य की शिक्षा पद्धति की प्रैक्टिस के लिए भेजा गया ?

ANS – कर्नाटक की

  • झारखंड के विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के साथ बेहतर नैक मूल्यांकन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मैसूर विश्वविद्यालय , कर्नाटक की बेस्ट प्रैक्टिस अपनाई जाएगी । 

  • इसके लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय शिक्षकों का चार सदस्यीय दल 21 -23 जून को मैसूर विश्वविद्यालय , कर्नाटक के भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है । 

  • इस दल के अध्यक्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय , हजारीबाग के प्रतिकुलपति डॉ डीएन यादव हैं ।

Q.झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन  23 जून से प्रारंभ ओलंपिक दिवस समारोह को किस थीम के साथ मनाएगा ? 

ANS – टूगेदर फॉर अ पीसफूल वर्ल्ड

  • 23 जून: ओलंपिक दिवस

  • झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ओलंपिक दिवस 2022 थीम टूगेदर फॉर अ पीसफूल वर्ल्ड के साथ 23 जून से प्रारंभ ओलंपिक दिवस समारोह मनाएगा

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2022 का विषय “स्वस्थ रहें, मजबूत रहें और 23 जून को ओलंपिक दिवस कसरत के साथ सक्रिय रहें” ।

Q.पहली झारखंडी मूल की  खिलाड़ी  कौन है जिसने झारखण्ड के लिए वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय पदक जीता है ?

ANS – अनुपम कुमारी और सीमा मरांडी

  • राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड को दो पदक मिले हैं । 

  • यह पहली बार जब झारखंडी खिलाड़ी को वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय पदक मिला है । 

  • हिमाचल प्रदेश में चल रही पहली खेलो इंडिया नेशनल वुमन रैंकिंग वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में  झारखंड की अनुपम कुमारी और सीमा मरांडी ने कांस्य पदक जीता । 

  • हालांकि राष्ट्रीय खेल में झारखंड की ओर से प्रतिमा कुमारी ने पदक जीता था , लेकिन वह मूल झारखंड की खिलाड़ी नहीं थीं ।

  • झारखंड की  अनुपम ने 55 किलो कैटेगरी में और सीमा ने 59 किलो कैटेगरी में पदक हासिल किया

सेल रांची इकाई(MTI-Management Training Institute) के नए कार्यपालक निदेशक

  • ED (HRD)- कुमार संजीव 

  • ED (SSO)-  ए चक्रवर्ती

रांची जिले में मिशन अमृत सरोवर योजना के तहत 75 अमृत सरोवर का निर्माण जनभागीदारी से किया जाएगा

मिशन अमृत सरोवर योजना

  • अप्रैल 2022 में अमृत सरोवर पर मिशन प्रारंभ किया गया था।

  • मिशन का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास तथा कायाकल्प करना है। 

  • कुल मिलाकर, इससे लगभग एक एकड़ या उससे अधिक आकार के 50,000 जलाशयों का निर्माण होगा। 

  • इनमें से प्रत्येक अमृत सरोवर का क्षेत्रफल 1 एकड़ होगा जिसमें 10,000 घन मीटर की जल धारण क्षमता होगी।

बाईजूस T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में आयोजित किया गया

Q.ऑस्ट्रेलिया में 12 जून को आयोजित आयरन मैन प्रतियोगिता को किसने जीता ?

  • ANS- भागलपुर बिहार के 44 वर्षीय सत्यम शंकर सहाय ने जीता 

  • सत्यम 44 साल की उम्र में दसवीं बार आयरनमैन बने हैं 

  • इसमें तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है पहला तैराकी ,दूसरा साइकिल रेस और तीसरा लंबी दौड़

Q.झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव : नवीन कुमार

JHARKHAND State Food & Civil Supplies Corporation Ltd

केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नगरी रांची में अनुसंधान सलाहकार समिति की 50 में बैठक तथा जैव प्रौद्योगिकी पर विचार मंथन सत्र का आयोजन किया गया 

भूमि क्षरण के मामले में झारखंड देश मेंपहले स्थान पर

  • झारखंड राज्य की 68.7 7% फीसदी जमीन की उर्वरता नष्ट हो रही है । 

  • जंगलों के कटाव और हरियाली के कम होते जाने से मिट्टी की उपजाऊ परत पानी में बह जा रह रही है । इसके चलते जमीन के बंजर होने का खतरा बढ़ा है । 

  • विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र ( सीएसई ) के मुताबिक देश में क्षरित भूमि के मामले में झारखंड पहले स्थान पर हैं । 

  • सीएसई द्वारा हाल ही में जारी ‘ स्टेट ऑफ इंडियाज एंवायरमेंट रिपोर्ट 2022 ‘ के मुताबिक अलग – अलग कारणों से देश में मरूस्थलीकरण का खतरा बढ़ता जा रहा है । 

  • देश में ऐसी भूमि का आकार लगातार बढ़ रहा है जिसकी उर्वरता कम हो रही है । मरूस्थलीकरण का इसे एक बड़ा संकेतक माना जा सकता है ।  यहां तक कि बीते पंद्रह सालों में ही इस तरह की जमीन में लगभग 33 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है । 

  • रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2003-05 में 9 करोड़ 45 लाख हेक्टेयर जमीन ऐसी थी जिसे क्षरित भूमि ( डिग्रेडेड लैंड ) की श्रेणी में रखा गया था ।  जबकि , वर्ष 2018-19 9 करोड़ 78 लाख हेक्टेयर जमीन इस श्रेणी में आ चुकी थी ।

भूमि क्षरण के तीन प्रमुख कारण 

  • रसायन का अत्यधिक प्रयोग 

  • जंगलों की कटाई 

  • कम बारिश

Q.चयन कुमार गुप्ता का संबंध किस खेल से है ? शूटर

झारखंड राज्य वित्त रहित संस्थान (अनुदान) नियमावली 2015

Institute of Forest Productivity,Lalgutwa,Ranchi

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 

  • शुरु– 14 अगस्त 2020

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना

  • इस छात्रवृत्ति योजना को वर्ष 2019 में तैयार किया गया था.

  • यह योजना झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड में संचालित विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा 9वी से 12वी के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए किया गया है |

  • इसमें 5000 छात्र / छात्राओं का चयन किया जायेगा |

  • विद्यार्थिओं का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |

  • प्रत्येक जिले से 400 विद्यार्थी का चयन किया जायेगा |

  • कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी को प्रतिवर्ष12000 दिया जायेगा |

  • कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी को इसका लाभ लेने के लिए वार्षिक परीक्षा में 60% अंक लाना जरुरी होगा |

पासवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17 से 19 जून तक जयपुर में होगी 

  • बैठक का उद्घाटन झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव करेंगे 

  • पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे है 

  • इस बैठक में झारखंड के 40 सदस्य भाग लेंगे

  • Private Schools and Children Welfare Association is a Society registered under Society Act 1860 With Registered office at Patna Bihar (India).

रांची की  कृतिका सिंह को  इंपैक्ट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया 

  • 15 जून, 2022 को  राँची की कृतिका सिंह को मुंबई में आयोजित समारोह में इंपैक्ट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

  • कृतिका को यह अवार्ड पद्मश्री प्रसून जोशी ने प्रदान किया।

  • 28 वर्षीय कृतिका को यह अवार्ड अंडर-30 में प्रभावशाली व्यक्तित्व, ज़िम्मेदारी से अपने काम का निर्वहन करना, लोगों की सहायता और देश के अहम प्रोजेक्ट में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये दिया गया है।

  • कृतिका वर्तमान में वेवमेकर ग्लोबल के लिये  काम कर ही हैं ।

  •  कृतिका को वर्ष 2016 में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिये एमएसएल ग्रुप मेस्ट्रो अवार्ड इंडिविजुअल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

  • JSCA U16 इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची जिले की टीम विजेता बनी है, 

 

डॉ. अभिमन्यु मिश्रा को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

  • ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन  की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर JK International School स्कूल,रामगढ़ के प्राचार्य सह एकेडेमिक डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु मिश्रा को सम्मानित किया गया है।  

  • लखनऊ में महर्षि यूनिवर्सिटी के वीसी व CBSE के जॉइंट डायरेक्टर के द्वारा यह राष्ट्रीय सम्मान डॉ. अभिमन्यु मिश्रा को दिया गया। 

कोल्हान यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मीरा पुष्पांजलि को सावित्रीबाई फुले ग्लोबल आइकॉन एजुकेशन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है 

  • उन्हें यह सम्मान दिल्ली में स्थित इंडियन सोशल साइंस द्वारा आयोजित समारोह के दौरान दिया गया 

  • दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय  के प्राचार्य डॉ सपन कुमार को दिल्ली की एक राष्ट्रीय मंच इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय कार्यशाला में बेस्ट शिक्षक अवार्ड सावित्रीबाई फुले ग्लोबल आयकन एजुकेशन अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।

Q.झारखंड के किस व्यक्ति को गुरु ब्रह्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

Ans – गुरु सुशांत महापात्र

Explanation :

  • गुरु सुशांत महापात्र झारखंड  के सरायकेला खरसावां जिले के रहने वाले हैं

  • 10 जून, 2022 को  झारखंड राज्य के सरायकेला छऊ नृत्य शैली का मुखौटा तैयार करने वाले कलाकार गुरु सुशांत महापात्र को ‘गुरु ब्रह्मा अवार्ड’ दिया गया। 

  • ओडिशा के कल्चरल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से ओडिशा के जगन्नाथपुरी में आयोजित इंटरनेशनल मेगा डांस फेस्टिवल ‘अप्सरा-2022’ में हाईटेक ग्रुप के चेयरमैन डॉ. तिरुपति पाणिग्रही ने अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर महापात्र को सम्मानित किया। 

  • वर्ष 1925 में उनके बड़े पिताजी प्रशन्न कुमार महापात्र ने सरायकेला शैली छऊ के लिये पहला आधुनिक मुखौटा तैयार किया था। 

Q. खेलो इंडिया यूथ गेम 2021-22 में झारखंड देश में आवर आल रैंकिंग में कितने स्थान पर रहा?

Ans –  17 वे स्थान पर

Explanation :

  • हरियाणा (पंचकुला) में 3 जून से 13 जून 2022 तक 4th खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (Khelo India Youth Games 2021) आयोजन किया गया. 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में झारखंड का  प्रदर्शन

  • झारखंड देश में आवर आल रैंकिंग में 17 वे नम्बर पर रहा।

  • एथलेटिक्स स्पर्धा(6 पदक) में झारखंड 37 अंको के साथ  एथलेटिक्स में 07 वे स्थान पर रहा।

  • झारखंड को कुल 12 पदक मिला(स्वर्ण पदक: 3,रजत पदक : 3,कांस्य पदक :  6)

  • झारखंड के स्वर्ण पदक विजेता

 1.सदानंद कुमार (धावक) – 100 मीटर,नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 10.63 से.

 2. सुप्रीति कच्छप (धावक) – 3000 मीटर,नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 9:46.14

 3. आशा किरण बारला (धावक) – 800 मीटर

 

झारखंड के रजत पदक विजेता

  • 1. श्रेया भट्टाचार्य ,जमशेदपुर ,योगासन आर्टिस्टिक

  • 2.4 गुणा 100 मीटर रिले टीम ने रजत जीता

    • सदानंद कुमार,आंसू कुमार सिंह,विशाल बहादुर,विशाल कुमार

झारखंड के कांस्य पदक विजेता

  • 1.आंसू कुमार सिंह (धावक) -100 मीटर

  • 2.विशाल कुमार – ट्रिपल जंप

  • 3. अजीत कुमार मुंडा , कुस्ती (55kg)

  • सराहनीय प्रदर्शन- प्रेमलता केरकेट्टा – ट्रिपल जंप -चौथे स्थान रही।

  • झारखंड के सदानंद कुमार (धावक) ने 100 मीटर रेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

  • गुमला जिले की रहने वाली एथलीट सुप्रीति कच्छप  ने हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया युथ गेम्स 2022 में  नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 18 वर्ग में 3000 मीटर दौड़ को 9 मिनट 40 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान,(स्वर्ण पदक) प्राप्त किया.

  • रांची के आशु कुमार सिंह ने  झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता है. 

  • झारखंड की बालक टीम 4 गुणा 100 मीटर रिले में विशाल कुमार, आशू कुमार सिंह, विशाल बहादुर, सदानंद कुमार की चौकड़ी ने झारखंड को रजत पदक दिलाया है.

Q. कर्टिन(Curtin) यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया ने खनन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के किस शिक्षण संस्थान के साथ समझौता किया है ?

Ans – IIT Dhanbad

  • हाल ही में आदिवासी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित झारखंड राज्य सीनियर वुसु चैंपियनशिप 2022 में रांची की टीम 20 स्वर्ण पदक के साथ विजेता बनी है

  • सिद्धू कानू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ

सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड

राज्य में कृषि एवं वनोपज की खरीद-बिक्री को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त करने के लिए सहकारिता विभाग ने सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लिमिटेड व सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड का गठन Dec 9, 2021 किया है.

  • इसकी पूंजी 500 करोड़ रुपये होगी

  • इसके संचालन के लिए एक निदेशक पर्षद का गठन किया जायेगा. 

  • इसके अध्यक्ष राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. 

  • उपाध्यक्षकृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री तथा 10 निर्वाचित निदेशक होंगे. 

  • निदेशक पर्षद में कुल छह पदेन निदेशक होंगे..

  • अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए रांची जिले की RJ सानवी उर्फ सानंदा मित्रा का चयन किया गया है

  • वैश्विक हनोई ओपन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता 2021-22 में बोकारो डीपीएस स्कूल के छात्र अभिनीत शरण भारत का प्रतिनिधित्व करेगा

  • आंध्र प्रदेश में आयोजित 12वा मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में अंडर 14 वर्ग में झारखंड को 5 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 11 पदक मिले हैं

  • धनबाद में  झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन के तत्वधान से आयोजित दूसरा झारखंड राज्य एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में रांची की टीम 24 पदक  के साथ विजेता बनी है जबकि धनबाद 17 पदक के साथ उपविजेता बनी है

  • गोंडा जिले का  CRPF जवान कुलदीप  उरांव को मरणोपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है 

    • कुलदीप उरांव 2021 में जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया था

  • झारखंड के किस मॉडल को मिस इंटरनेशनल क्वीन दुबई 2022 से सम्मानित किया गया है ? रांची की सौम्या सिन्हा को

  • सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के अनुसार शिशु मृत्यु दर के मामले में भारत में झारखंड की स्थिति 9वा है 

    • शिशु मृत्यु दर के मामले में पहले स्थान पर मध्य प्रदेश है

    • झारखंड में शिशु मृत्यु दर 1000 शिशुओं के जन्म पर 25  है

    • मध्यप्रदेश में शिशु मृत्यु दर 43 है 

    • भारत में नवजात शिशु मृत्यु दर 28 है

  • झारखंड राज्य निर्माण के बाद पहली बार कृषि विभाग में 129 राजपत्रित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है

  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में झारखंड योगासन टीम का मैनेजर के रूप में झारखंड के धनबाद जिले के निवासी विपिन पांडे का चयन हुआ है

  • झारखंड के लोहरदगा जिले की फुटबॉल खिलाड़ी पूनम लकड़ा का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए हुआ है

  • झारखंड के आदित्य कुमार का चयन 2 से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाला अंडर 15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है

  • झारखंड हाई कोर्ट के 21वे जज के रूप में बोकारो के जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा किया गया है

  • गुमला जिले की एथलीट आशा किरण बारला ने गुजरात के Nadiad में आयोजित 20वा National Federation Cup Junior (U20) Athletic Championship में 800 मीटर की रेस में Gold Medal जीता

    • इसी प्रतियोगिता में गुमला जिले की निवासी सुप्रीति कछप  अपने 5000 मीटर की रेस में रजत पदक जीता

  • जुलाई 2022 कोलंबिया में आयोजित वर्ल्ड कप stage-4 की प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजी टीम का कोच रांची के बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी  के रोहित कोइली को नियुक्त किया गया है

  • जेजेटी यूनिवर्सिटी,Rajasthan के द्वारा झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को मानद डी लिट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा

    • साथ ही मुंबई के उद्योगपति शरद कुमार सराफ को भी सम्मानित किया जाएगा

  • National Glodius Trust के द्वारा रांची विश्वविद्यालय के सदस्य डॉ गोपाल तिवारी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

  • इस योजना के माध्यम से झारखंड के बेरोजगार नागरिकों की झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 

  • मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिऐ आवेदक की उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष होना चाहिए 

  • आवेदक झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए 

  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 5,00,000 से कम होना चाहिए 

  • सखी मंडल की दीदी भी इस योजना का लाभ ले सकती है 

  • इस योजना के तहत 25 लाख तक का ऋण का प्रावधान किया गया है 

    • जिसमें से 40% या अधिकतम 5,00,000 तक सरकार अनुदान देगी 

  • 50,000 तक के लोन पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं

  • झारखंड के जमशेदपुर में स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित झारखंड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रांची की टीम विजेता बनी है

  • जमशेदपुर में स्थित टाटानगर स्टेशन में e-स्कूटी की सुविधा शुरू की गई है

  • 7 जून 2022 को हिंदी कीपहली आदिवासी कवित्री सुशीला सामंत मुंडा/सुशीला सामद की 116वी जयंती मनाई गई है

    • वर्ष 1935 में प्रकाशित उनके कविता-संग्रह ‘प्रलाप’है

    • ‘सपने का संसार’ सुशीला सामद का दूसरा काव्य-संग्रह है जो 1948 में छपा।

    • सुशीला सामद (जन्म : 7 जून 1906 — मृत्यु : 10 दिसंबर 1960)

    • चाईबासा की निवासिनी

    • वह साहित्यिक-सामाजिक पत्रिका ‘चाँदनी’ की संपादक-प्रकाशक भी है

    • सुशीला सामद कीमातृभाषा मुंडारी है।

  • ईस्ट जोन आर्चरी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम को कुल 6 पदक मिले जिसमें से चार स्वर्ण पदक है

  • सर्वजन पेंशन योजनाके अधीन राज्य के सभी योग्य व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने की योजना पर सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने इस कार्य का शुभारंभ गुमला से किया है

    • इस योजना के द्वारा 7.79 lakh लोगों को पेंशन से जोड़ा जाएगा 

    • इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन से जोड़ा जाएगा

    • नवंबर 2021 में सर्वजन पेंशन योजना लागू की गयी थी

  • 9 जून 2022 को बिरसा मुंडा की 122वा पुण्यतिथि मनाई गई 

    • बिरसा मुंडा का मृत्यु 9 जून 1900 में रांची जेल मेंहैजा से हुआ था

Movie : The Legend Of Birsa Munda 

  • फिल्क की शूटिंग सितंबर 2022 में शुरू होगी

  • Birsa Munda का मुख्य किरदार सुची कुमार निभाते नजर आयेंगे

  • फिल्म के लेखक व निर्देशक प्रवीण मदन राज डोडेजा हैं

  • इस फिल्म को भरत शाह अपने बैनर वीआईपी फिल्म्स के तहत पेश करेंगे

Book : The Legend Of Birsa Munda Book

  • Author : Tuhin Sinha ,Ankita Verma

Leave a Reply