Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Post Maurya period QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHAATTO 1 / 311. सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा थी? (a) पालि (b) प्राकृत (c) संस्कृत (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 312. किस सातवाहन नरेश ने ‘गाथासप्तशती’ नामक महत्त्वपूर्ण कृति की रचना की? (a) गौतमीपुत्र शातकर्णी (b) वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी (c)हाल (d) सिमुक 3 / 313. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से संबंधित है ? (a) हाथीगुम्फा (b) जूनागढ़ (c) नानाघाट (d) नासिक 4 / 314. सातवाहन राज्य की राजधानी कहाँ थी? (a) औरंगाबाद (b) पैठन / प्रतिष्ठान (c) मदुरा (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 315. सातवाहनों ने आरंभिक दिनों में अपना शासन कहाँ शरु किया? (a) महाराष्ट्र (b) सौराष्ट्र (c) प्रतिष्ठान (d) आन्ध् 6 / 316. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था? (a) धर्म (b) कला (c) साहित्य (d) वास्तुकला 7 / 317. प्राचीन काल में कलिंग का महान शासक कौन था? (a) अजातशत्रु (b) बिन्दुसार (c) खारवेल (d) मयूरशर्मन 8 / 318. तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित था? (a) पाकिस्तान में (b) भारत में (c) बांग्लादेश में (d) बर्मा में 9 / 319. शक् संवत् का प्रारंभ किस सम्राट् के शासनकाल में 78 ई० से हुआ था ? (a) कनिष्क (b) चन्द्रगुप्त मौर्य (c) अशोक (d) समुद्रगुप्त 10 / 3110. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे? (a) कनिष्क (b) चन्द्रगुप्त मौर्य (c) अशोक (d) समुद्रगुप्त 11 / 3111. निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ (सोने की मुहर) चलाई थी? (a) ग्रीक वासियों ने (b) मौर्यों ने (c) कुषाण शासकों ने (d) शुंगों ने 12 / 3112. भारतीयों के महान रेशम मार्ग (Silk route) किसने आरंभ कराया ? (a) कनिष्क (b) अशोक (c) हर्ष (d) फाह्यान 13 / 3113. भारतीय रंगमंच में यवनिका (पर्दा) का शुभारंभ किसने किया? (a) शकों ने (b) पार्थियनों ने (c) यूनानियों ने (d) कुषाणों ने 14 / 3114. किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों एवं बौद्ध भिक्षुओं को करमुक्त भूमि या गांव (भूमि अनुदान) देने की प्रथा आरंभ की? (a) सातवाहन (b) मौर्य (c) गुप्त (d) चोल 15 / 3115. निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे? (a) निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे? (b) नागार्जुन, अश्वघोष, वसुमित्र (c) अश्वघोष, कालिदास, बाणभट्ट (d) कालिदास, कंबन, वसुमित्र 16 / 3116. सातवाहनों के समय में मुद्रा सर्वाधिक किस धातु के बने ? (a) सीसा (b) पोटीन (c) ताँबा (d) स्वर्ण 17 / 3117. निम्नलिखित में किसने सोने के सर्वाधिक शुद्ध सिक्के जारी किए ? (a) कुषाण (b) इण्डो-बैक्ट्रियन (c) शक (d) गुप्त 18 / 3118. किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है ? (a) मथुरा संग्रहालय (b) मुंबई संग्रहालय (c) मद्रास संग्रहालय (d) दिल्ली संग्रहालय 19 / 3119. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ? (a) कुषाण (b) इण्डो-बैक्ट्रियन (c) शक (d) गुप्त 20 / 3120. तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का कारण था ? (a) प्राचीन वैदिक कला (b) मौर्यकालीन कला (c) गांधार कला (d) गुप्त कला 21 / 3121. चरक किसके राज-चिकित्सक थे? (a) हर्ष (b) चन्द्रगुप्त मौर्य (c) अशोक (d) कनिष्क 22 / 3122. परुषपूर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है ? (a) पटना (b) पाटलिपुत्र (c) पेशावर (d) पंजाब 23 / 3123. कनिष्क की राजाधानी थी (a) पुरुषपुर (b) बनारस (c) इलाहाबाद (d) सारनाथ 24 / 3124. कषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गांधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ? (a) भारत-इस्लाम शैली (b) भारत-ईरानी शैली (c) भारत-चीन शैली (d) भारत-ग्रीक शैली 25 / 3125. निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था ? (a) कुजुल कडफिसस (b) विम कडफिसस (c) कनिष्क (d) वशिष्क 26 / 3126. सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था ? (a) नंदों के अधीन (b) मौर्यों के अधीन (c) चोलों के अधीन (d) चेरों के अधीन 27 / 3127. सातवाहन / आन्ध्र सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था ? (a) वसुदेव (b) सिमुक (c) गौतमीपुत्र शातकर्णी (d) वशिष्ठीपुत्र श्रीपुलमावि 28 / 3128. कण्व / काण्व वंश का संस्थापक कौन था? (a) वसुदेव (b) भूमिमित्र (c) नारायण (d) सुशर्मा 29 / 3129. पुष्यमित्र शुंग मौर्य सम्राट वृहद्रथ की राजकीय सेना में किस पद पर आसीन था ? (a) सेनापति (b) प्रधानमंत्री (c) गवर्नर (d) इनमें कोई नहीं 30 / 3130. अंतिम मौर्य सम्राट वृहद्रथ की हत्या कर किसने शुंग वंश की स्थापना 185 ई०पू० में की? (a) पुष्यमित्र (b) अग्निमित्र (c) वसुमित्र (d) भागभट्ट 31 / 3131. पुष्यमित्र शुंग का उत्तराधिकारी कौन हुआ? [A] अग्निमित्र [B] सुज्येष्ठ [C] वज्रमित्र [D] देवभूति Your score is Restart quiz Post Maurya period QuizPost published:June 17, 2025