• खूंटी जिला के मुंडारी लोक नृत्य कलाकार सुखराम पहान को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2023 से नवाजा गया है। यह सम्मान संगीत नाटक अकादमी के द्वारा प्रदान किया जाएगा। वहीं बोकारो के छउ नृत्य कलाकार परीक्षित महतो को भी संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से नवाजा जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च 2024 को 479 करोड रुपए की लागत से बनने वाली धनबाद चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे।
  • अमेरिकी मीडिया कंपनी वाल्ट डिजनी और उद्योगपति मुकेश अंबानीकी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत में अपने मीडिया परिचालन का विलय करने की घोषणा की। इस विलय से 70,000 करोड रुपए की एक बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी।
  • भारत डाटा उलंघन से प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर है।
    • सबसे ज्यादा प्रभावित देश – संयुक्त राज्य अमेरिका
    • भारत 2022 में सातवें स्थान पर था
    • यह रिपोर्ट नीदरलैंड की डाटा कंपनी सुरफासक ने जारी की है
You are currently viewing 29 February Jharkhand Current Affairs
jharkhand-current-affairs
29 February Jharkhand Current Affairs