[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. मई 2012 में झारखण्ड में दो सीटों के लिए कराए गए राज्यसभा चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी विजयी हुए? J.E.-2012 (A) प्रदीप कुमार बालमुचू और संजीव कुमार (B) संजीव कुमार और एस. एस. अहलुवालिया (C) सी. पी. सिंह और संजीव कुमार (D) प्रदीप कुमार बालमुचू और आर के अग्रवाल 2. झारखण्ड, का उत्पादन करने वाला भारत का एकमात्र राज्य है। SI (Mains) - 2017 A. डोलोमाइट B. जिंक C. पाइराइट D. निकेल 3. ताना भगत आंदोलन में इनमें से कौन-सी जनजाति की भागीदारी थी? Panchayat Secretary-2018 (a) मुण्डा (b) खड़िया (c) संथाल (d) उराँव 4. झारखण्ड के महत्वपूर्ण आदिवासी आंदोलन और उनके साथ जुड़े प्रमुख हस्तियाँ नीचे दिए गए हैं। गलत मिलान का पता लगाएँ। TGT - 2017 (a) बीरभूम के गंगा नारायण के नेतृत्व में भूमिज विद्रोह (b) भूखन सिंह के नेतृत्व में पलामू में चेरो विद्रोह (c) भागीरथी मांझी के नेतृत्व में खेरवार विद्रोह (d) विष्णु मानकी के नेतृत्व में संथाल विद्रोह 5. झारखण्ड सरकार खिलाड़ियों को शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण देती है? (A) 1 % ( B) 3 % (C) 4 % (D) 2 % 6. मुण्डाओं का प्रथम शासक कोण था ? (A) गया मुण्डा (B) बिरसा मुण्डा (C) सुतिया पाहन (D) रिता मुण्डा 7. झारखण्ड ........ के लिए प्रसिद्ध है। Forest Guard (PT) - 2015 (a) खेल सामग्री (b) मोती (c) कोयले की खान (d) सोने की खान 8. DDUGJY का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT)-2017 (a) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम जीवन योजना (b) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण जीवन योजना (c) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (d) दीनदयाल उपाध्याय गण जन योजना 9. पूर्वी सिंहभूम जिले में निम्न में से कौन-सी नदी बहती है ? SI (PT)-2017 (a) (a) गंगा नदी दक्षिण दिशा से पश्चिम की ओर बहती है (b) स्वर्णरेखा नदी पश्चिम से दक्षिण - पूर्वी दिशा में बहती है (c) यमुना नदी पूर्व से लेकर पश्चिम की दिशा में बहती है (d) काली नदी पूरब से पश्चिम की दिशा में बहती है 10. सोहराय किस जनजाति का सबसे बड़ा त्यौहार है ? 5th JPSC (PT) - 2013 (A) गोंड (B) मुंडा (C) संथाल (D) उरांव 11. किसने सबसे पहले झारखण्ड राज्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी? (A) गया मुण्डा (B) बिरसा मुण्डा (C) सुतिया पाहन (D) रिता मुण्डा 12. संथाल परगना अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत जमीन, जो किसी भी रूप में दर्ज नहीं किया गया है वो मूल रैयत का जोत (निजी जोत) या मूल रैयती जोत (अधिकृत जोत) माना जाएगा ? (A) धारा 25 (B) धारा 3 0 (B) धारा 10 (C) धारा 15 13. झारखण्ड का मुख्य प्राकृतिक प्रभाग है । Panchayat Secretary-2018 (A) बाघेलखंड पठार (B) छोटानागपुर पठार (C) बुंदेलखण्ड पठार (d) मालवा पठार 14. झारखंड सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किस विधानसभा सीट से जेएमएम के लिए चुनाव लड़ा था? डुमरी रांची धनबाद गिरिड़ीह जगरनाथ महतो झारखंड सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री थे।वे झारखण्ड राज्य की डुमरी विधानसभा सीट से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक थे।2014 के चुनावों में वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लालचन्द महतो को 32481 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए। वह झारखंड में टाइगर जगरनाथ महतो के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।महतो 2020 में कोविड-19 से संक्रमित हुए। उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गयाउनका फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया था।6 अप्रैल 2023 को, कई अंग विफलता से पीड़ित होने के बाद, एमजीएम हेल्थकेयर,चेन्नई में उनका निधन हो गया। 15. मानसून लौटते समय, के महीने में झारखण्ड में वर्षा करता है? SI (Mains) - 2017 A. सितम्बर-नवम्बर B.दिसम्बर-जनवरी C. अगस्त-सितम्बर D.इनमें से कोई नहीं 16. विश्व कौशल शिखर सम्मेलन, 2019 कहाँ आयोजित किया गया था? (A) धनबाद (B) कोडरमा (C) जमशेदपुर (D) रांची 17. झारखण्ड राज्य में कितने पॉलिटेक्निक संस्थान हैं? (A) 44 (B) 34 (C) 20 (D) 21 18. झारखण्ड के जमशेदपुर क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी दो नदियों का संगम होता है? Constable - 2016 (a) गंगा और यमुना (b) सोन और दामोदर (c) खरकई और स्वर्णरेखा (d) कोसी और गंगा 19. मुगलों द्वारा किस चेरो राजा को मनसबदारी प्रदान की गयी थी? (A) मेदिनी राय (B) देव राय (C) प्रताप राय (D) रघुनाथ राय 20. अक्षय ऊर्जा के निम्न में से किस स्त्रोत से झारखण्ड अधिकतम ऊर्जा उत्पन्न करता है ? SI (PT)-2017 ज्वारीय ऊर्जा पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा भूतापीय ऊर्जा 21. निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख बीज झारखंड में उगाया जाता है (A) मूंगफली (B) सूरजमुखी (C) सरसों (D) सोयाबीन 22. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की शुरुआत 2011 में भारत सरकार द्वारा की गई थी जिसका लक्ष्य था ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थानिक प्लेटफॉर्म तैयार करना और वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुंच बनाना । उस NRLM का क्या नाम था? IRB - 2017, TGT - 2017 (a) आजीविका (b) प्रगति (c) वृत्ति (d) उपजीवन 23. निम्नलिखित में कौन-से राँची में पैदा हुए भारतीय तिबतोलॉजिस्ट हैं, जो एक लेखक और सिक्किम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतोलॉजी (एस.आई.आर.टी.) के संस्थापक निदेशक हैं? PGT - 2018 (A) राम कृष्ण सिंह (B) निर्मल चंद्र सिन्हा (C) अनुज लुगुन (D) अजिताभ बोस 24. कनहर नदी, जो छत्तीसगढ़ के सरगुजा से शुरू होती है झारखण्ड में.............. ब्लॉक, गढ़वा जिला से राज्य में प्रवेश करती है। 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) भवनाथपुर (b) मझियाँव (c) ऊँटारी (d) भंडरिया 25. 'झारखण्ड : कैसल और ग्रेव्स' ( झारखण्ड : कब्रों पर महल ) के लेखक कौन हैं? JSSC Assistant (Mains) - 2014, Panchayat Secretary-2018, SI (Mains) - 2017 (A) शैलेन्द्र महतो (B) रामदयाल मुण्डा (C) विक्टर दास (D) के. एस. सिंह 26. झारखण्ड में तीसरी बार किस वर्ष राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था? SI (PT) - 2017 (A) जनवरी 2009 (B) जून 2010 (C) जनवरी 2012 (D) जनवरी 2013 27. 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत योजना आयोग द्वारा झारखण्ड राज्य को कितनी राशि आवंटित की गई थी? (A) ₹14,632 करोड़ (B) ₹24,850 करोड़ (C) ₹20,480 करोड़ (D) इनमें से कोई नहीं 28. भागवत पुराण में झारखण्ड का उल्लेख किस नाम से किया गया है? (A) किक्कट प्रदेश (B) मुरुण्ड (c ) मुण्डल (D) मुरण्ड 29. झारखण्ड में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कितनी है? (A) 81 (B) 80 (C) 82 (D) 85 30. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से, झारखण्ड में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से कौन-सा है? SI (PT)-2017 (A) हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य (B) लावालौंग वन्यजीव अभयारण्य (C) महुआडांड वन्यजीव अभयारण्य (D) दालमा वन्यजीव अभयारण्य 31. झारखण्ड में मिलियन टन में कुल कोयला भंडार क्या है ( विकल्प में सबसे निकट ) SI (PT)-2017 A. 80,356 B.45,000 C.70,000 D. 50,000 32. वे कौन पद्यश्री पुरस्कार विजेता हैं, जिन्होंने अपने व्यापक वृक्षारोपण और जल संरक्षण प्रयासों से झारखण्ड के हजारों लोगों का जीवन बदल दिया और उन्हें " झारखण्ड का जलपुरुष" भी कहा जाता है? TGT - 2017, IRB - 2017 (b) केशवराव कृष्णराव दाते (b) हेमंत सोरेन (c) जतिन साहू (d) सिमोन उरांव 33. लावालौंग मेला का आयोजन झारखण्ड के किस जिले में किया जाता है? SI (Mains) - 2017 (A) चतरा (B) कोडरमा (C) गुमला (D) हजारीबाग 34. देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखण्ड की भागीदारी है 4th JPSC (PT) - 2011 A. 40% B. 30% C. 20% D. 45% 35. चुआर विद्रोह किस व्यक्ति के नेतृत्व में शुरू एवं प्रसिद्ध हुआ था? (A) जगन्नाथ ढाल (B) रघुनाथ महतो (C) गोपाल राय (D) दुका हो चुआर विद्रोह (1769-1805) चुआर/चुआड़ (नीची जाति के लोग) - जंगलमहल के भूमिज पेशा - शिकार, जंगलों में खेती व वन उत्पादों के व्यापार , सिपाही (पाइक) के रूप में कार्यरत (स्थानीय जमींदारों के यहां) चुआर विद्रोह का कारण अंग्रेजों द्वारा चुआरों की भूमि पर अवैध कब्जा कर जमींदारों को बेच देना जमींदारों के लगान में वृद्धि जमींदारों द्वारा लगान नहीं देने पर जमीन की नीलामी करना , बाहरी लोगों को इनके इलाके में बसाना , स्थानीय चुआरों के स्थान पर बाहरी लोगो को सिपाही (पाइक) के रूप में नियुक्त करने चुआर विद्रोह का शुरुवात - 1769 (1769-1805 तक ) चुआर विद्रोह का क्षेत्र सिंहभूम, मानभूम, बाड़भूम एवं पंचेत राज्य चुआर विद्रोह में शामिल समुदाय भूमिज जनजाति,घटवाल, पाइक ,जमींदार चुआर विद्रोह में शामिल व्यक्ति (1769-71 तक) - श्याम गंजम, रघुनाथ महतो, सुबल सिंह, जगन्नाथ पातर (1782-84 तक) - मंगल सिंह (1798-99 तक) -लाल सिंह, दुर्जन सिंह व मोहन सिंह मानभूम तथा बाड़भूम - दुर्जन सिंह विद्रोह का प्रमुख नारा अपना गाँव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज विद्रोह का दमनकर्ता ले. गुडयार, कैप्टन फोर्ब्स एवं मेजर क्रॉफ्ड 6 मार्च, 1800 ई. - जमींदारी-घटवारी पुलिस व्यवस्था लागू स्थानीय लोगों को पुलिस अधिकारियों के रूप में नियुक्ति की व्यवस्था पइकों की जब्त भूमि वापस जमींदारों की भूमि की अवैध नीलामी पर रोक 1805 ई. में जंगलमहल जिला के निर्माण विद्रोह शांत/समाप्त हो गया रघुनाथ महतो (RAGHUNATH MAHATO) जन्म : घुटियाडीह गाँव (सरायकेला-खरसावां) में रघुनाथ महतो ने चुआर विद्रोह के प्रथम चरण को नेतृत्व प्रदान किया था। 1769 ई. में उन्होनें 'अपना गाँव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज' का नारा दिया। रघुनाथ महतो ने अंग्रेजों के विरूद्ध व्यापक विद्रोह किया जिसमें छापामार पद्धति का अधिकाधिक प्रयोग किया गया। 1778 ई. में लोटागाँव के समीप एक सभा के दौरान अंग्रेज सैनिकों द्वारा रघुनाथ महतो को गोली मार दी गयी जिसमें उनकी मृत्यु हो गयी। 36. 2011 की जनगणना के अनुसार, रामगढ़ जिला का जनंसख्या घनत्व क्या है ? SI (PT)-2017 (a) 719 (b) 414 (c) 327 (d) 684 37. टाँगीनाथ केन्द्र था : 6th JPSC (PT) - 2016 (a) वैष्णव धर्म (b) पाशुपत सम्प्रदाय (c) बौद्ध धर्म (d) जैन धर्म 38. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की भारत में कौन-सी एकमात्र इकाई है जो मेहल एक्सचेंज (एल.एम.ई.) ग्रेड की निकेल का उत्पादन करेगी? SI (PT)-2017 (A) चांडिल (B) सोनुआ (C) झुंझुनू (D) घाटशिला 39. कौन - सा कबीला, संयुक्त परिवार की " बंद टोली " कहलाता है ? SI (Mains) - 2017 (A) मुण्डा (B) गोंड (C) संथाल (D) असुर 40. मुगल बादशाह अकबर के किस सेनापति के नेतृत्व में मुगल सेना ने 1585 में छोटानागपुर खास के नागवंशी शासक मधुकरण शाह (मधु सिंह ) पर आक्रमण किया, उसे हराया तथा उसे मुगलों का अधीनस्थ बनाया? SI (PT)-2017 (a) अबू फजल (b) अली अजमी (c) शाहबाज खान कम्बू (d) खुदा बख्श 41. आल्हा ऊदल ........... जनजाति के नायक व्यक्तित्व हैं। SI (PT)-2017 (A) गोंड (B) हो (C) बंजारा (D) असुर 42. झारखण्ड में वार्षिक वर्षा अंतराल है : 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 60 से 100 सेंटीमीटर के मध्य B.100 से 200 सेंटीमीटर के मध्य C. 200 से 300 सेंटीमीटर के मध्य D.300 सेंटीमीटर से अधिक 43. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के संबंध में क्या सही है? (A) यह योजना बी.पी.एल सूची के अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए है। (B) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना एवं अन्य योजनाओं से बाहर रखा गया है। (C) यह योजना विशेष रूप से झारखण्ड की विधवाओं के लिए है जिन्हें गृह निर्माण के लिए पठारी क्षेत्र में ₹75,000 एवं समतल क्षेत्र में ₹70,000 देने का प्रावधान है। (D) इस योजना अंतर्गत गृहों का निर्माण समूहों में किया जाता है। 44. इनमें से कौन-सा एक लोक नृत्य झारखण्ड का नहीं है? TGT - 2009 (A) घूमर (B) पइका (C) छऊ (D) करमा घूमर राजस्थान का एक लोकप्रिय नृत्य है, जो महिलाओं द्वारा किया जाता है। 45. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग ने उस ज्ञापन को प्रस्तुत किया था, जिसमें अलग झारखण्ड राज्य के गठन की मांग की गयी थी? (A) सरकारिया आयोग (B) ऐचीसन आयोग (C) साइमन आयोग (D) टॉटनहम आयोग 46. 1857 के विद्रोह के प्रमुख विद्रोहियों जयमंगल पाण्डेय तथा नादिर अली खाँ को अंग्रेजों ने किस तिथि को फांसी पर चढ़ा दिया? (A) 2 अगस्त, 1857 को (B) 2 अक्टूबर, 1857 को (C) 4 अक्टूबर, 1857 को (D) 6 सितंबर, 1857 को 47. झारखण्ड राज्य औद्योगिक नीति 2001 के अनुसार,बायोटेक पार्क को कहाँ स्थापित करने का प्रस्ताव है? (A) जमशेदपुर (B) दुमका (C) कोडरमा (D) रांची 48. सिद्ध-कान्हू आवास योजना के संबंध में क्या सही नहीं है? (A) इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति के गरीबी सीमा रेखा के नीचे रहने वालों को मिलता है। (B) लाभुक को ₹45,000 का अनुदान मिलता है। (C) लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाता है। (D) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना से बाहर रखा जाता है। 49. स्थापना के दृष्टिकोण से झारखण्ड के किस सैंक्चुअरी की स्थापना सबसे पहले हुई है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (A) उधवा झील पक्षी सैंक्चुअरी, साहेबगंज (B) गौतम बुद्ध सैंक्चुअरी, कोडरमा (C) तोपचांची सैंक्चुअरी, धनबाद (D) पलामू सैंक्चुअरी 50. महेंद्र सिंह धोनी 2007-8 में राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार जीतने वाले ........ क्रिकेटर थे ? प्रथम दूसरा तीसरा चौथा Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz LeaderboardPos.NameScorePointsThere is no data yet“ Jharkahnd GK Test Series 01Post published:June 1, 2024 Close Menu ××Cart