Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. संथाल विभिन्न नामों के साथ सरहुल उत्सव मनाते हैं, इनमें से कौन सरहुल का दूसरा नाम है ? SI (PT) - 2017 (A) हैल पुन्हा (B) बाहा (C) बा-पर्व (D) देसाई 2. टिकैत उमरांव सिंह को किस तिथि को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गयी थी? (A) 28 मार्च, 1859 को (B) 21 अप्रैल, 1858 को (C) 8 जनवरी , 1858 को (D) 16 अप्रैल, 1858 को 3. भगवा कुँआ ------- जिला में स्थित है। (A) पलामू (B) हजारीबाग (C) साहेबगंज (D) चतरा 4. अनुसूचित क्षेत्र के आदेश के तहत, 2003 झारखण्ड में कितने जिलों को अनुसूचित क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है? SI (PT)-2017 (A) 10 जिले (B) 125 (C) 25 जिले (D) 15 जिले 5. सुबोध कुमार है एक भारतीय धनुर्धर मुक्केबाज फुटबॉल खिलाडी हॉकी खिलाडी 6. झारखण्ड में भारत के निम्न का 26% आरक्षित भंडार है (A) कोयला (B) तांबा अयस्क (C) लौह अयस्क (D) बॉक्साइट | 7. इस पर्व में मरांग बुरू नामक देवता को भैंसा की बली दी जाती है? (A) कुटसी (B) साकरात (C) देशाऊली (D) बाहा 8. झारखंड में शुष्क क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से है (A) सूखी भूमि की खेती (B) बाढ़ के पानी से सिंचाई (C) नहर सिंचाई (D) इनमें से कोई नहीं 9. ताना/टाना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था? (A) 1931ई. (B) 1831 ई. (C) 1914 ई. (D) 1874 ई. 10. झारखण्ड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है? (A) कृषि (B) उद्योग (C) वन (D) खनन 11. बिरसा मुंडा वर्ष........के दौरान सक्रिय थे । SI (PT) - 2017 (a) 1800-1820 (b) 1900-1915 (c) 1875-1900 (d) 1935-1945 12. महेशपुर (ST) विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? साहेबगंज पाकुर दुमका जामताड़ा 13. झारखण्ड में "जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान" कहाँ है ? SI (PT) - 2017 (A) पलामू (B) बोकारो (C) लातेहार (D) रांची नामस्थान बिरसा जैविक उद्यान चकला, ओरमाँझीस्थापित (26.01.1994 )सपही नदी के तट पर स्थितजवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान बोकारोपर्यटन हेतु ट्रॉय ट्रेन की व्यवस्थामगर प्रजनन केन्द्रमूटा , रूक्काIUCN द्वारा 1987 में स्थापित बिरसा मृग विहारकालामाटी, खूटी सांभर व चीतल का संरक्षणहिरण प्रजनन हेतु प्राकृतिक आवास 14. इनमें से कौन-सा एक लोकनृत्य झारखण्ड का नहीं है? (A) पइका (B) घूमर (C) नटुआ (D) छऊ पाइका नृत्ययह एक ओजपूर्ण नृत्य है। इसमें नर्तक सैनिक वेश धारण करके नृत्य करते हैं। नर्तकों को एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में शील्ड को संभालना होता है। इसमें नर्तक रंग-बिरंगी झिलमिलाती कलगी लगी या मोर पंख लगी पगड़ी (टोपी) बाँधते हैं।इस नृत्य में पगड़ी पर कलगी अनिवार्य होता है। यह उत्तेजक, ओजस्वी, मनोरंजक व वीरतापरक गीत रहित नृत्य है। यह नृत्य पद के साथ मार्शल आर्ट तकनीक (मार्शिलय नृत्य / युद्ध नृत्य) का संयोजन भी है। । यह केवल पुरूष सदस्यों द्वारा किया जाता है तथा इस नृत्य में पाँच, सात या नौ के जोडे होते हैं।यह एक युद्ध नृत्य है तथा यह आदिवासी व सदान दोनों में प्रचलित है। यह नृत्य मुण्डा जनजाति में सर्वाधिक प्रचलित है। डॉ. रामदयाल मुण्डा के नेतृत्व में इस नृत्य का मंचन भारत महोत्सव (रूस) में किया गया था जो रूस में अत्यंत लोकप्रिय हुआ था। छऊ नृत्यछऊ नृत्य नृत्य का प्रारंभ - सरायकेला में हुआ यहीं से यह मयूरभंज (उड़ीसा) व पुरूलिया (प० बंगाल) में विस्तारित हुआ। यह झारखण्ड का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है। छऊ नृत्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति प्राप्त है। इसकी तीन शैलियाँ सरायकेला (झारखण्ड), मयूरभंज (उड़ीसा) तथा पुरूलिया (प० बंगाल) हैं। छऊ की सबसे प्राचीन शैली ‘सरायकेला छऊ' है।झारखण्ड के खूटी जिले में इसकी एक विशेष शैली 'सिंगुआ छऊ' का विकास हुआ है। यह पुरूष प्रधान नृत्य है।इसका विदेश में सर्वप्रथम प्रदर्शन 1938 ई. में सुधेन्दु नारायण सिंह द्वारा किया गया। यह एक ओजपूर्ण नृत्य है इसमें विभिन्न मुखौटों को पहनकर पात्र पौराणिक व ऐतिहासिक कथाओं का मंचन करते हैं। इसके अतिरिक्ति कठोरवा नृत्य में भी पुरूष मुखौटा पहनकर नृत्य करते हैंइस नृत्य में प्रयुक्त हथियार वीर रस के तथा कालिभंग श्रृंगार रस को प्रतिबिंबित करते हैं। इस नृत्य में भावो की अभिव्यक्ति के साथ-साथ कथानक भी होता है जबकि झारखण्ड के अन्य लोकनृत्यों में केवल भावों की अभिव्यक्ति होती, कथानक नहीं।इसमें प्रशिक्षक/गुरू की उपस्थिति अनिवार्य होती है। वर्ष 2010 में छऊ नृत्य को यूनेस्को द्वारा 'विरासत नृत्य' में शामिल किया गया है। नटुआ नृत्य यह पुरुष प्रधान नृत्य है।इसमें पुरुषों द्वारा स्त्री वेश धारण करके नृत्य किया जाता है। घूमर राजस्थान का एक लोकप्रिय नृत्य है, जो महिलाओं द्वारा किया जाता है 15. झारखण्ड धातु कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए प्रसिद्ध है जो शानदार डिजाइनों के सुंदर चौड़े कागज बनाते हैं, जिन्हें ………. कहा जाता है। (A) चूर (B) पान कटा (C) वाला (D) तारा कटा 16. सभी …….आईसीसी की प्रमुख ट्रॉफियां अर्जित करने वाले एम. एस. धोनी विश्व में एकमात्र कप्तान हैं। Panchayat Secretary-2018 (A) 3 ( B) 4 (C) 5 (D) इनमें से कोई नहीं 17. झारखण्ड राज्य औद्योगिक नीति 2001 के अनुसार,इलेक्ट्रॉनिक पार्कको कहाँ स्थापित करने का प्रस्ताव है? (A) टाटीसिल्वे (रांची) (B) दुमका (C) कोडरमा (D) सरायकेला 18. पलामू में कौनसी तेल बीज अधिकतम मात्रा में उत्पादित होता है (A) कॉस्टर बीज (B) तिल (C) अलसी का बीज (D) सरसों 19. लातेहार जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है? SI (PT) - 2017 (a) 4,651 वर्ग किमी (b) 3,651 वर्ग किमी (c) 3,742 वर्ग किमी (d) 4,742 वर्ग किमी 20. 1857 के विद्रोह के दौरान रोहिणी गाँव में किस रजीमेंट की सेना तैनात थी? (A) 12वीं रेजीमेंट (B) 22वीं रेजीमेंट (C) 32वीं रेजीमेंट (D) 42वीं रेजीमेंट 21. "ओल चिकी" पाण्डुलिपि का अविष्कार द्वारा किया गया था। SI (PT)-2017 (A) बिरसा मुंडा (B) लुगु बुरु (C) रघुनाथ मुर्मू (D) गणेश देवस्कर 22. 1952 के बिहार विधान सभा चुनाव में झारखण्ड पार्टी का चुनाव चिह्न निम्न में से था (A) रोटी (B) तीर (C) धनुष (D) मुर्गा 23. झारखण्ड राज्य के पुराने राजचिह्व का डिजाइन किसने तैयार किया है? (A) प्रभात पाण्डेय (B) अनमोल पाण्डेय (C) अमिताभ पाण्डेय (D) झारखण्ड सरकार 24. साहेबगंज जिला किस वर्ष बनाया गया था ? SI (PT)-2017 (A) 1 जून 1983 (B) 17 मई, 1983 (C) 28 जनवरी, 1994 (D) 30 अप्रैल, 2007 25. झारखंड का स्विट्जरलैण्ड के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) नेतरहाट (B) छोटानागपुर (C) तेलियागढ़ (D) रांची 26. बिरसा आवास योजना के अंतर्गत, अधिकतम कितनी रकम PVTG को सौ प्रतिशत सहायता के रूप में मिलती है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) रु.50,000 (c) रु.1,00,001 (b) F. 90,500 (d) रु.1,31,500 27. झारखण्ड में सबसे कम जनसंख्या / आबादी वाला जिला है : SI (PT) - 2017 (a) धनबाद (b) हजारीबाग (c) रामगढ़ (d) लोहरदगा 28. अरुणा मिश्रा है एक भारतीय ..... Excise Constable- 2019 धनुर्धर मुक्केबाज भारोत्तोलक हॉकी खिलाडी 29. सरदारी आंदोलन निम्न कारण से हुआ था? Excise Constable- 2019 (a ) ईसाई धर्मान्तरण तथा संसारी उरांव द्वारा आर्थिक असमानता । (b) बेगार (बलात श्रम) लागू किये जाने के विरुद्ध कृषक असंतोष (c) बिचौलियों द्वारा गैरकानूनी ढंग से किराये में वृद्धि । (d) (b) एवं (c) दोनों । 30. संथाल परगना क्षेत्र में वहाबी आंदोलन का प्रसार किसने किया? (A) शाह मो. हुसैन (B) नादिर खा (C) पीर हुसैन (D) इस्माइल औलिया 31. झारखण्ड राज्य के पूरे क्षेत्र की तुलना में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिशत क्षेत्र क्या है? SI (PT)-2017 (a) संपूर्ण राज्य का 3.01% (b) संपूर्ण राज्य का 2.03% (c) संपूर्ण राज्य का 1.02% (d) संपूर्ण राज्य का 4.01% 32. रोहिणी गाँव कहाँ स्थित था? (A) हजारीबाग (B) देवघर (C) पटना (D) राँची 33. भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान, स्थित है : SI (Mains) - 2017 (a) नरवा पहाड़ (b) नामकूम (c) राजरप्पा (d) चतरा 34. झारखण्ड के गोड्डा जिला कहां स्थित है? SI (PT) - 2017 (a) झारखण्ड राज्य के उत्तर-पूर्व (b) झारखण्ड राज्य के दक्षिण - पूर्व (c) झारखण्ड राज्य के उत्तर-पश्चिम (d) झारखण्ड राज्य के दक्षिण-उत्तर 35. साल के बीज के लिए महत्वपूर्ण है : SI (PT)-2017 (a) औषधीय तेल (b) खाद्य तेल (c) डाइंग उद्देश्य (d) a और b दोनों 36. गोड्डा जिले का भौगोलिक क्षेत्र कितना है? SI (PT) - 2017 (a) 4,231 km2 (b) 2,342 km2 (c) 1,321 km2 (d) 2,110.40 km2 37. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस नदी से प्रसिद्ध दशम जलप्रपात बनता है? (A) कांची नदी (B) बनाई नदी (C) रामगढ़ नदी (D) बुर्हा नदी 38. धनबाद किस रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत है? PGT-2017 SI (PT) - 2017, SI ( Mains) - 2017 (A) पूर्व/मध्य रेलवे (B) पूर्वी/ तट रेलवे (C) दक्षिणी / पूर्वी रेलवे (D) पूर्वी/रेलवे 39. औरंगजेब के समय पलामू में किस चेरो राजा का शासन था? (A) मेदिनी राय (B) देव राय (C) प्रताप राय (D) रघुनाथ राय 40. इनमें से कौन-सी जनजाति सत्य के लिए तथा सत्य हेतु सभी कुछ बलिदान करने के लिए प्रसिद्ध है? (A) खरवार (B) मुण्डा (C) संथाल (D) सौरिया 41. झारखंड का सबसे बड़ा घरेलू हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है? SI (PT) - 2017 (A) गिरिडीह (B) गोड्डा (C) धनबाद (D) राँची 42. 30 अक्टूबर 2023 को हेमंत सोरेन द्वारा उद्घाटित झारखंड का सबसे लंबा पुल का नाम क्या है ? (A) जयपाल सेतु (B) शेख भिखारी सेतु (C) बिरसा मुंडा सेतु (D) दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु 30 अक्बर, को 2023 हेमंत सोरेन ने दुमका के कुमड़ाबाद में मयूराक्षी नदी पर बनाए गए राज्य के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया। 198 करोड़ रुपए की लागत से बने इस पुल की लंबाई 2.34 किलोमीटर है। पुल का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु किया गया है।पुल के बनने से न सिर्फ पश्चिम बंगाल, राँची, जामताड़ा व नाला की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि इससे आर्थिक व पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा। दुमका मसलिया और रानेश्वर प्रखंड के दर्जनों गाँवों के लोगों के लिये आवागमन सुगम हो जाएगा।साथ ही 543 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार व बनने वाली 21 अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। 43. अभ्रक की खाने अधिकतर निम्न जिले में पायी जाती हैं? (A) गिरिडीह (B) कोडरमा (C) जमशेदपुर (D) दोनों A एवं B 44. निम्नांकित में से कौन झारखण्ड राज्य के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री हैं? SI (PT)-2017 (A) मधु कोड़ा (B)अर्जुन मुंडा (C) बाबू लाल मरांडी (D) रघुवर दास 45. नीलांबर-पीतांबर को किस पेड़ पर फांसी दी थी? (A) आम (B) बरगद (C) कदम्ब (D) साल 46. मुण्डा शासन व्यवस्था " में विवाद निष्पादन की पारम्परिक विधि के " संबंध में कौन-सा कथन गलत है। (a) गांव के पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले गांव के 'मुण्डा' को घटना की जानकारी देता है। (b) मुण्डा, पाहन और महतो के सलाह से दण्ड निश्चित करता है। (c) अपराध चाहे कैसा भी हो अपराधी को हमेशा अर्थदण्ड ही दिया जाएगा। (d) इनमें से कोई नहीं । मुण्डा गांव के विकास, सुरक्षा, झगड़ों का निपटारा और गांव के अन्य मामलों का फैसला करने में स्वतंत्र होता है। पड़हा राजा गांव के मामलों में तब तक हस्तक्षेप नहीं करता जब तक कि गांव के मुण्डा पड़हा राजा को आमंत्रित नहीं करता है।पड़हा राजा के कार्यों में सहयोग के लिए एक ठाकुर होता है, जिसे सहायक भी कहा जाता है।दीवान पड़हा राजा का मंत्री होता है। दीवान दो प्रकार के होते हैं गढ़ दीवान और राज दीवान।सिपाही (बरकंदाज) दीवान के आदेश को गांव-गांव में नोटिस तामिल करता है।सभा की कारवाई में सभा का नियंत्रण दारोगा करता है। यह सभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी करता है।पाण्डेय पड़हा राजा के सभी प्रकार के कागज-पत्रों को रखने का जिम्मेदारी लेता है वह पड़हा राजा के आदेश पर नोटिस भी जारी करता है।लाल एक प्रकार के वकील होते हैं। ये सभा में बहस करने का काम करते हैं। लाल तीन प्रकार के होते हैं- 1. बड़लाल 2. मझलाल और 3. छोटेलाल पाहन मुण्डा का सहायक होता है। मुण्डा की अनुपस्थिति में पाहन ही गांव के सभी कार्यो को करता है। इसके बिना पूजा नहीं होता। पाण्डेय - पड़हा राजा के कागज-पत्रों की जिम्मेदारी लेता है। यह राजा के आदेश पर नोटिश जारी करता है। पुरोहित - यह शुद्धिकरण का कार्य करता है। जब कोई व्यक्ति समाज विरोधी कार्य करता है, जो जाति या गोत्र के विरूद्ध होता है। तब उसे दण्ड मिलने के बाद शुद्धिकरण के पश्चात ही उसे समाज में दोबारा मिलाया जाता है। और ये शुद्धिकरण का काम 'पुरोहित' के द्वारा किया जाता है।महतो, मुण्डा और पाहन दोनों का सहायक होता है। यह गांव में सूचना जारी करने का काम करता है। महतो, मुण्डा के आदेश को समूचे गांव या गांव के बाहर की सूचना को भी मुण्डा तक पहुंचाने के काम करता है।घटवार दण्ड में मिले सामग्री को बांटता है। दण्ड की सामग्री या रुपये-पैसे इनके जिम्मे में रहता है। यह किसी को दण्ड देने का कार्य नहीं करता है।सभा में हाथ-पैर धुलाने का काम 'चवार डोलाइत' करता है।सभा में चूना-तम्बाकू बांटने वाला व्यक्ति 'पान खवास' कहलाता है।अखड़ा में सामूहिक रूप और सर्वसम्मति से विचार-विमर्श होता है तथा नैतिकता एवं औचित्य के आधार पर निर्णय किया जाता है। इस प्रकार के विचार से सभी संतुष्ट हो जाते हैं तथा न्याय तुरंत मिल जाता है। अखड़ा में किसी भी समस्या से संबंधित बैठक होती है। साधारणतया अखड़ा गांव के बीच में और पुराने पेड़ के नीचे स्थित होता है।गांव का पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले गांव के मुण्डा को घटना की जानकारी देता है। तब मुण्डा महतो को सूचित करता है कि जानकारी लो और सभा बुलाव और फिर विचार-विमर्श के बाद मुण्डा द्वारा अपने सहयोगी पाहन और महतो के सलाह से अपराध देखकर दण्ड दिया जाता है। यदि अपराध ज्यादा गंभीर हो तो समाज से बहिष्कार किया जाता है। छोटे अपराध के लिए अर्थदण्ड दिया जाता है। 47. पलामू जिले का प्रशासनिक मुख्यालय ---- में स्थित है। SI (PT)-2017 (a) गढ़वा (b) डालटनगंज (c) पलामू (d) खूंटी 48. मुगलों द्वारा किस चेरो राजा को मनसबदारी प्रदान की गयी थी? (A) मेदिनी राय (B) देव राय (C) प्रताप राय (D) रघुनाथ राय 49. 1820-21 में मेजर रफसेज तथा 1837 में कैप्टन विल्किसन के नेतृत्व में किस विद्रोह को दबा दिया गया था? SI (PT)-2017 (a) तमार विद्रोह (b) कोल विद्रोह (c) हो विद्रोह (d) मुंडा विद्रोह 50. इनमें से कौन-सी जनजाति सत्य के लिए तथा सत्य हेतु सभी कुछ बलिदान करने के लिए प्रसिद्ध है? Forest Guard (Mains) - 2016, SI (PT) - 2017 (a) खरवार (b) कोरवा (c) महली (d) हो Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 13Post published:June 1, 2024