Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. निम्नलिखित स्थानों में से, सोन नदी जो झारखण्ड के प्रमुख नदियों में से एक है कहाँ से उत्पन्न होती है? TGT - 2017 (a) अमरकंटक (b) डेहरी (c) दीनापुर (d) मुंगेर 2. रोहिणी गाँव किस नदी के तट पर स्थित है? (A) दामोदर (B) अजय (C) बराकर (D) स्वर्णरेखा 3. 2001 की जनगणना अनुसार कौन-सी प्रजाति में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है? SI (Mains) - 2017 (A) बिरहोर, कोरवा, (B) मुंडा, संथाल (C) महली, लोहरा, (D) खड़िया, हो 4. चतरा को किससे अलग करके, अलग जिला के रूप में गठित किया गया ? (B) बोकारो (C) पलामू (A) हज़ारीबाग़ (D) दुमका 5. मुण्डा ग्राम के धार्मिक प्रधान को कहते हैं। 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (A) मांझी (B) पाहन (C) प्रमाणिक (D) देहरी 6. राज्य के उजाला स्कीम के तहत वितरित किया जाएगा। SI (Mains) - 2017 (a) एलईडी ट्यूब लाइट्स और ऊर्जा कुशल पंखा (b) एलईडी ट्यूब लाइट्स (c) ऊर्जा कुशल पंखा (d) इनमें से कोई भी नहीं 7. Chhatarpur (SC) विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? सिमडेगा लातेहार पलामू खूंटी 8. निम्न में से किसने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857, जिसे सिपाही विद्रोह भी कहा गया है, में भाग लिया था? SI ( Mains) - 2017 (a) शहीद शाहिद लाल (b) शेख भिखारी (c) विश्वनाथ शाहदेव (d)सभी विकल्प सही हैं। 9. झारखण्ड के किस मंदिर में सावन का प्रसिद्ध मेला मनाया जाता है? SI (PT) - 2017 (a) महाकालेश्वर (c) बैद्यनाथ (b) ओंकारेश्वर (d) घृष्णेश्वर 10. झारखण्ड के किस जिले में दालमा अभयारण्य है? SI (PT)-2017 (A) गुमला (B) पूर्वी सिंहभूम (C) कोडरमा (D) रांची जिलाअभ्यारण्य का नामस्थापनाक्षेत्रफल KM2पलामूपलामू अभ्यारण्य1976794.33हजारीबागहजारीबाग अभ्यारण्य1976186.25लातेहारमहुआडांड़ भेड़िया अ०197663.25 पू० सिंहभूम दालमा अभ्यारण्य1976193.22धनबादतोपचांची अभ्यारण्य19788.75चतरालावालौंग अभ्यारण्य1978207गिरिडीहपारसनाथ अभ्यारण्य 198143.33कोडरमाकोडरमा अभ्यारण्य 1985177.35कोडरमागौतम बुद्ध अभ्यारण्य1986121.14गुमलापालकोट अभ्यारण्य 1990183.18साहेबगंज उधवा झील पक्षी विहार19915.65 11. .... का उत्पादन करने वाला झारखण्ड भारत का एकमात्र राज्य है। SI (Mains) - 2017 A. अभ्रक B. बॉक्साइट C. कच्चा लोहा D. यूरेनियम 12. किस संथाली नाटककार को उनके उपन्यास 'राही रांवाक् काना' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया? JSSC-CGL (PT) - 2012 (A) महुआ माजी (B) रमणिका गुप्ता (C) भोगला सोरेन (D) नलिन वर्मा 13. निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार मार्च-अप्रैल के महीने में मनाया जाता है और इसे 'फूलों का त्यौहार' कहा जाता है? Secretariat Stenographer (Mains) - 2015 (A) हैल पुन्हा (B) सरहुल (C) टुसू परब (D) भगता परब 14. झारखण्ड के ज्ञानोदय योजना के संबंध में कौन सा उत्तर सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। (B) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के 40,000 विद्यालयों के शिक्षकों को नि:शुल्क टैबलेट्स वितरित किए जाएंगे। (C) वितरित टैबलेट्स से मिड डे मिल योजना का भी पर्यवेक्षण किया जाएगा। (D) ये टैबलेट्स शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक होंगे। 15. झारखण्ड के जमशेदपुर क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी दो नदियों का संगम होता है? Constable - 2016 (a) गंगा और यमुना (b) सोन और दामोदर (c) खरकई और स्वर्णरेखा (d) कोसी और गंगा 16. किस फिल्म की पृष्ठभूमि झारखण्ड से संबंधित है? 5th JPSC (PT) - 2013 (a) बैण्ड बाजा बारात (b) लंच बॉक्स (c) गैंग्स ऑफ वासेपुर (d) फिराक 17. ऑल इंडिया झारखंड पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी? (A) जस्टिन रिचर्ड (B) ललित कुजूर (C) बागुन सुम्ब्रई (D) सुखदेव महतो 18. झारखण्ड विधानसभा में …….. सत्र नहीं होता है। SI (PT)-2017 (A) शीतकालीन (B) बजट (C) मानसून (D) ग्रीष्मकालीन 19. झारखण्ड की भाषाएँ (A) इंडो-आर्यन (B) द्रविड़ियन (C) ऑस्ट्रो एशियाटिक (D) इंडो-बर्मीज 20. जादुगोड़ा यूरेनियम- खदान झारखण्ड की निम्न में से किस जिले में स्थित है? JSSC-CGL (PT) - 2016 A.पूर्वी सिंहभूम B.साहेबगंज C.लातेहार D. गिरिडीह 21. नव पाषाण काल में कितने हस्त कुठार छोटानागपुर प्रदेश में पाए गए हैं? (A) 12 हस्त कुठार (B) 11 हस्त कुठार (C) 8 हस्त कुठार (D) 10 हस्त कुठार 22. निम्नलिखित में से किस प्रकार की भूमि का स्थानीय नाम गहड़ा है? (A) टांड़ (B) दोन (C) पाट (D) इनमे से कोई नहीं 23. लौह अयस्क भंडार में झारखण्ड का स्थान है ? Panchayat Secretary-2018 A.पहला B.दूसरा C.सातवें D. आठवें 24. देवघर में बैद्यनाथ मंदिर भारत के ………. में से एक शिव ज्योतिर्लिंग है और साथ ही वह …….. शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है? Special Branch - 2019 (A) 12, 45 (B) 12, 61 (C) 12, 51 (D) इनमें कोई नहीं 25. सावन के महीने में किस तरह का त्यौहार मनाया जाता है ? SI (PT)-2017 (A) हरियाड़ (B) सरहुल (C) सोहराय (D) नवाखाई 26. 1843 में, झारखण्ड के वर्तमान गुमला जिला को विशुनपुर प्रांत के अधीन लाया गया था जिसे आगे चलकर नाम प्रदान किया गया था। SI (PT)-2017 (a) धनबाद (b) जमशेदपुर (c) रांची (d) गढ़वा 27. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत किसी भूस्वामी द्वारा काश्तकार से लगान के अतिरिक्त अवैध रकम वसूलने पर दण्ड का प्रावधान किया गया है – धारा 63 धारा 63क धारा 68 धारा 64 धारा 61 28. निम्न में से कौन-सा एक पर्व बारह वर्ष में एक बार मनाया जाता है? (A) कुटसी (B) साकरात (C) देशाऊली (D) बाहा 29. इनमें से किस में झारखंड का नाम झारखंड के रूप में ही उल्लेख किया गया है ? (A) नरसिंहदेव द्वितीय के ताम्रपत्र में (B) आईने-अकबरी (c ) तुजुक-ए-जहाँगीरी (D) पूर्वमध्यकालीन संस्कृत साहित्य 30. अकबर ने 1585 ई. में शाहबाज खाँ के नेतृत्व में किस नागवंशी शासक के विरूद्ध विजय प्राप्त करने हेतु अपनी सेना भेजी थी? (A) एनी शाह (B) रघुनाथ शाह (C) मधुकर शाह (D) दुर्जनशाह 31. झारखण्ड में बिरसा जूलॉजिकल पार्क निम्नलिखित स्थानों में से कौन-से स्थान पर स्थित है? Constable - 2016 (A) गुमला (B) धनबाद (C) कोडरमा (D) रांची नामस्थान बिरसा जैविक उद्यान चकला, ओरमाँझीस्थापित (26.01.1994 )सपही नदी के तट पर स्थितजवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान बोकारोपर्यटन हेतु ट्रॉय ट्रेन की व्यवस्थामगर प्रजनन केन्द्रमूटा , रूक्काIUCN द्वारा 1987 में स्थापित बिरसा मृग विहारकालामाटी, खूटी सांभर व चीतल का संरक्षणहिरण प्रजनन हेतु प्राकृतिक आवास 32. निम्न में से कौन-सा नदियों और उनके मूल का सही मिलान नहीं है? TGT-2017 (a) त्रिकुट पहाड़ियों से मयूराक्षी नदी (b) मुंगेर से अजय नदी (c) छोटानागपुर पठार से दामोदर नदी (d) टैगोर पहाड़ी से दक्षिणी कोयल नदी 33. Barhi विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? हजारीबाग देवघर दुमका जामताड़ा 34. संथाली, मुंडारी, हो तथा खड़िया मुंडा भाषा परिवार के हैं। उरांव (कुडुख), कोरवा तथा पहाड़िया (माल्टो ) हैं : PGT-2012, TGT-2012 (A) जनजातीय (B)इंडो-आर्यन (C) द्रविड़ (D) ऑस्ट्रो-एशियाई 35. नागफनी का राजमहल , कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) पूर्वी सिंहभूम (C) खूटी (D) गुमला 36. किसने घोषणा की " अबुआ राज एटेजना, महारानी राज टुंडू" ( अर्थात् अब मुंडा राज शुरू हो गया है और रानी विक्टोरिया राज समाप्त हो गया है )। SI (PT)-2017 (a) जतरा भगत (b) सिद्धू मुर्मू (c) तिलका माँझी (d) बिरसा मुंडा 37. स्वर्णरेखा नदी किस दिशा से और किस दिशा की ओर जाती है? SI (PT)-2017 (a) दक्षिण दिशा से पश्चिम (b) पूर्व से लेकर पश्चिम (c) उत्तर से पश्चिम (d) पश्चिम से दक्षिण - पूर्वी दिशा 38. चावल झारखंड राज्य की प्रमुख खाद्य फसल है, जिसके अंतर्गत फसल क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग आता है ? (A) 60 (B) 45 (C) 80 (D) 39.52 39. जमशेदपुर के बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज का नाम क्या है, जो मलेशिया में 2008 में हुए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के विजेता भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज थे? (A) सौरभ तिवारी (B) वरुण एरॉन (C) कीर्ति आजाद (D) रणधीर सिंह 40. झारखण्ड के गोड्डा जिला कहां स्थित है? SI (PT) - 2017 (a) झारखण्ड राज्य के उत्तर-पूर्व (b) झारखण्ड राज्य के दक्षिण - पूर्व (c) झारखण्ड राज्य के उत्तर-पश्चिम (d) झारखण्ड राज्य के दक्षिण-उत्तर 41. एपोस्टल ऑफ संथाल्स नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) मनोरंजन गुहा (B) विलकिन्सन (C) डॉ. एन्डू कैम्पबेल (D) फादर लिवेंस 42. पतरातू ताप विद्युत परियोजना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है ? (A) रूस (B) जर्मनी (C) अमेरिका (D) जापान 43. सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई ? SI (PT)-2017 (a) 2016 (b) 2015 (c) 2014 (d) 2017 44. झारखण्ड के साहेबगंज जिले में कितने प्रभाग हैं? SI (PT)-2017 (A) 2 (B) 3 (C) 5 (D) 4 45. झारखण्ड के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ था? (A) 15 नवंबर, 1765 (B) 15 नवंबर, 1775 (C) 15 नवंबर, 1875 (D) 15 नवंबर, 1865 46. झारखण्ड के इस लोकनृत्य का नाम एक वृक्ष के नाम पर पड़ा है (A) पाइका (B) करमा (C) छऊ (D) संथाल करमा/लहुसा नृत्य इस नृत्य में 8 पुरूष / 8 स्त्री भाग लेते हैं। यह नृत्य मुख्यतः करमा पर्व के अवसर पर सामूहिक रूप से किया जाता है। इस नृत्य में पुरूष व स्त्रियाँ गोलार्द्ध बनाकर आमने-सामने खड़े होते हैं तथा एक-दूसरे के आगे-पीछे चलते हुए नृत्य करते हैं।यह नृत्य झुककर किया जाता है। इस नृत्य के दौरान 'लहुसा गीत' गाया जाता है। इस नृत्य के दो प्रकार खेमटा और झिनसारी हैं। झारखण्ड के इस लोकनृत्य का नाम एक करमवृक्ष के नाम पर पड़ा है 47. 'बरवा की लड़ाई' में सरगुजा के रक्सेल राजा को किसने पराजित किया था? (A) भीम कर्ण (B) भवराय कर्ण (C) प्रताप कर्ण (D) चंदराय कर्ण 48. झारखण्ड का सबसे पश्चिमी जिला है : TGT - 2012 (a) गढ़वा (b) लातेहार (c) गुमला (d) सिमडेगा 49. प्रशासनिक दृष्टि से पूर्वी सिंहभूम जिले को कितने उप-विभाजनों में विभाजित किया गया है? SI (PT)-2017 (a) 2 (b) 1 (c) 3 (d) 4 50. झारखण्ड राज्य औद्योगिक नीति 2001 के अनुसार,तसर रेशम पार्क को कहाँ स्थापित करने का प्रस्ताव है? (A) गोड्डा (B) रांची (C) धनबाद (D) सरायकेला Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 15Post published:June 1, 2024