Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. उज्जैन का प्राचीन नाम था? [RRB चंडीगढ़ ASM/GG 2005; MPPSC 2003] (a) अवन्तिका (b) तक्षशिला (c) कान्यकुब्ज (d) धान्यकटक 2 / 502. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था? [SSC 2003] (a) चंडालिका (b) चारुलता (c) गौतमी (d) कारुवाकी 3 / 503. सैनिक संगठन 'खालसा दल' की स्थापना किसने की? (a) गुरु अर्जुनदेव (b) कपूर सिंह (c) बंदा बहादुर (वीर बंदा बैरागी) (d) रणजीत सिंह 4 / 504. चालुक्य राजा पुलकेशिन II को किसने पराजित किया था ? [SSC 2001] (a) महेन्द्रवर्मन I (b) नरसिंहवर्मन I (c) परमेश्वरवर्मन I (d) परांतक I 5 / 505. निम्नलिखित में से कौन-सी दशा/दशाएँ चाय की कृषि के लिए अत्यावश्यक है/हैं? [IAS 2007] उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्ण जलवायु 150 cm से 250 cm परास वाली भारी वर्षा मृदा में अच्छी मात्रा में चूना होना चाहिए। सामा ) नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए (a) 1, 2 और 3 (b) 1 और 2 (c) 2 और 3 (d) केवल 1 6 / 506. 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था [UPPCS 2001] (a) लार्ड कैनिंग (b) लार्ड डलहौजी (c) वारेन हेस्टिंग्स से (d) विलियम बैंटिक 7 / 507. ईसा मसीह को सूली पर किसने चढ़ाया था? A. राजा हेरोड B. पिलातुस C. पोंटियस पिलेट D. नरोन ईसाई एकेश्वरवादी धर्म है ।ईसा के जन्मदिन को 'क्रिसमस' के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि ईसा मसीह ईश्वर के पुत्र थे, इसलिए उनका जन्म कुँवारी मरियम के गर्भ से हुआ था। ईसा ने अपने जीवन के प्रथम 30 वर्ष एक बढ़ई के रूप में बैथलेहम के निकट नाज़रेथ में बिताए। ईसाई धर्म में बहुत से समुदाय हैं, जैसे- रोमन कैथोलिक, प्रोटैस्टैंट, आर्थोडोक्स मॉरोनी, एवनजीलक आदि। रोमन कैथोलिक संप्रदाय के लोग मानते हैं कि वेटिकन स्थित पोप ईसा मसीह के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी हैं। भारत में ईसाई धर्म का प्रचार संत थॉमस ने प्रथम शताब्दी में चेन्नई में आकर किया था। ईसाई धर्म का पवित्र चिह्न क्रॉस है। ईसाई धर्म का धर्मग्रंथ 'न्यू टेस्टामेंट' है जो बाइबिल का ही अंतिम खंड है। ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पोंटियस पिलेट ने चढ़ाया। 8 / 508. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप औरतौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ? [SSC Mat. 1999; CDS 1998] (a) कालीबंगन (b) लोथल (c) रोपड़ (d) मोहनजोदड़ो 9 / 509. भारत की राजभाषा है (a) हिन्दी (b) अंग्रेजी (c) हिन्दी व अंग्रेजी (d) इनमें से कोई नहीं 10 / 5010. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है? [MPPSC 1993] (a) परमाधिदेश (b) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (c) अधिकार पृच्छा (d) उत्प्रेषण 11 / 5011. मूक (Silent) क्रांति संबंधित है ? कपास उत्पादन बाँस उत्पादन केसर उत्पादन मोटे अनाज के उत्पादन 12 / 5012. यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है- 48th to 52nd B.P.S. C. (Pre) 2008 (a) आल्पस (c) एंडीज. (b) हिमालय (d) रॉकी 13 / 5013. सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है- 41st B.P.S.C. (Pre) 1996 (a) बुध (c) मंगल (b) शुक्र (d) शनि समान आकार तथा द्रव्यमान के कारण , शुक्र (Venus) ग्रह को पृथ्वी की जुड़वां बहन (Sister Planet) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अतिरिक्त इस ग्रह को सर्वाधिक चमकीला ग्रह, सुबह का तारा तथा शाम का तारा, 'भोर का तारा' आदि नामों से भी संबोधित किया जाता है।मैगलन अंतरिक्षयान (Magellan Spacecraft) को रडार मैपिंग मिशन के तहत शुक्र (Venus) ग्रह पर वर्ष 1989 में भेजा गया था।यह हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है।शुक्र सूर्य से दूसरा ग्रह है और प्रत्येक 224.7 पृथ्वी दिनों मे सूर्य परिक्रमा करता हैशुक्र (Venus) ग्रह पर वायुमंडल (Atmosphere) के प्रमाण उपलब्ध हैं। शुक्र के वायुमंडल में मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड का ही संकेंद्रण है। इसके अतिरिक्त शुक्र की सतह का तापमान औसतन 464°C से अधिक रहता है। उपर्युक्त कारणों (अत्यधिक तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड) शुक्र पर जीवन की संभावना अत्यधिक कम हो जाती है।शुक्र, सूर्य के दूसरा सबसे निकटतम ग्रह तथा रात्रि में आकाश में सबसे चमकीला प्राकृतिक ग्रह है।मंगल को 'लाल ग्रह' कहा जाता है। बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, जबकि शनि छल्लों से युक्त ग्रह है। 14 / 5014. भारत के किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी? SSC 2017 (a) तमिलनाडु (b) राजस्थान (c) उत्तर प्रदेश (d) महाराष्ट्र 15 / 5015. फाह्यान कहाँ का निवासी था? [RRB Tech. 2004] (a) भूटान (b) अमेरिका (c) चीन (d) बर्मा 16 / 5016. 73 वें संविधान संशोधन की विशेषता नहीं है (a) ग्रामसभा (b) प्रत्यक्ष निर्वाचन (c) पंचायती संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा (d) महिलाओं के लिए दो-तिहाई आरक्षण 17 / 5017. भारतीय मृदाओ मे जिस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है, वह है ? (A) तांबा, (B) लोहा, (C) मैगनीज, (D) जस्ता 18 / 5018. भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है ? (a) 343-351 तक (b) 434-315 तक (c) 443-135 तक (d) 334-153 तक 19 / 5019. जब ग्रीनविच में मध्याह्न है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। निम्नांकित में वह कौन-सा याम्योत्तर है, जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है? U.P.P.C.S. (Pre) 2008 (a) 75° पू. (b) 75° प. (c) 150° पू. (d) 150° पू. सामान्यतः 1° देशांतर पर 4 मिनट का अंतर होता है। 90° देशांतर के अंतर का अर्थ है कि 90 × 4 = 360 मिनट या 6 घंटे। 20 / 5020. मिली-जुली खेती से क्या तात्पर्य है ? [SSC, 2011] (a) नकदी और खाद्य दोनों फसलों को बोना (b) एक ही खेत में दो अथवा अधिक फसलों को बोना (c) एक वर्ष छोड़कर दो अथवा अधिक फसलों को बोना (d) पशुपालन और कृषि साथ-साथ करना 21 / 5021. गुप्त वंश के निम्नलिखित शासकों को क्रम से लगाइए [CgPSC 2013] चन्द्रगुप्त I 2. समुद्रगुप्त 3. चन्द्रगुप्त II 4. कुमारगुप्त 5. स्कन्दगुप्त (a) 1, 4, 3, 5, 2 (b) 2, 1, 3, 5,4 (c) 1,3,4,2,5 (d) 1, 2, 3, 4, 5 22 / 5022. चेन्नई से कोलकाता की यात्रा सड़क मार्ग (न्यूनतम दूरी) से करने पर, नदियों की उपस्थिति का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है? CDS, 2017 (a) कृष्णा, कावेरी, गोदावरी, महानदी, सुवर्णरेखा (b) कृष्णा, पेरियार, गोदावरी, महानदी, सुवर्णरेखा (c) पेन्नेरू, कृष्णा, गोदावरी, महानदी, सुवर्णरेखा (d) पेन्नेरू, महानदी, सुवणरेखा, गोदावरी, कृष्णा 23 / 5023. भारत में उपनिवेशी काल में 'विटली आयोग' (1929) का उद्देश्य था [UPSC 2003] (a) और आगे राजनीतिक सधारों के लिए भारत की क्षमता का परीक्षण (b) श्रमिकों की मौजदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन पर सिफारिशें प्रस्तुत करना (c) भारत में वित्तीय सुधारों के लिए परियोजना तैयार करना (d) भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तत पद्धति विकसित करना । 24 / 5024. सिंधु घाटी स्थल बालाकोट का खोजकर्ता कौन था ? (a) मधुबाला एवं जगपति जोशी (b) जार्ज एफ डेल्स (c) जे.एस खत्री एवं एवं एम आचार्य (d) दयाराम सहनी 25 / 5025. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये: UPUDAILDA (Pre), 2002; UPPSC (Pre), 2003सूची-I (बहुउद्देशीय परियोजनाएँ)सूची-II (नदियाँ)A. इडुक्की1.बेतवाB. माताटीला2. गोदावरीC. नागार्जुन सागर3. कृष्णाD. पोचम्पाद4. पेरियार ABCD - 1234 ABCD - 4123 ABCD - 4231 ABCD - 4132 26 / 5026. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी? [SSC 2002] (a) संस्कृत (b) अर्द्धमागधी (c) पालि (d) प्राकृत 27 / 5027. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी? [SSC Grad. 2004] (a) 1935 ई. (b) 1942 ई.. (c) 1901 ई. (d) 1921 ई. 28 / 5028. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ‘आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन किसने किया था? [UPPCS 2002] (a) दादाभाई नौरोजी (b) एम.एन. राय (c) जयप्रकाश नारायण, (d) राम मनोहर लोहिया 29 / 5029. किस सिख गुरु ने फारसी में 'जफरनामा' लिखा था? [SSC 2002] (a) गुरु हरिराय (b) गुरु हरिकिशन (c) गुरु गोविंद सिंह (d) गुरु तेगबहादुर 30 / 5030. 1853 ई. में लार्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरु की. वह किसके बीच थी? [SSC 2000] (a) बंबई और थाणे (b) कलकत्ता और मद्रास (c) बंबई और आगरा (d) कलकत्ता और आगरा 31 / 5031. निम्नलिखित पद्धतियों में से कौन-सी कृषि में जल संरक्षण में सहायता कर सकती है? IAS, 2017 भूमि की कम या शून्य जुताई खेत में सिंचाई के पूर्व जिप्सम का प्रयोग फसल अवशेष को खेत में ही रहने देना नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए: (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 32 / 5032. स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित पत्तन-युग्म है- U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 (a) काहिरा तथा अलेक्जेंड्रिया (b) स्वेज तथा काहिरा (c) काहिरा तथा पोर्ट सईद (d) पोर्ट सईद तथा स्वेज 33 / 5033. सारनाथ में बद्ध का प्रथमप्रवचन कहलाता है (a) महाभिनिष्क्रमण (b) महापरिनिर्वाण (c ) महामस्तकाभिषेक (d) धर्मचक्रप्रवर्तन 34 / 5034. इनमें से कुरु महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) राजपुर/हाटक (b) तक्षशिला (c) इंद्रप्रस्थ (d) अहिच्छत्र 35 / 5035. सही उत्तर चुनें:कथन-1: नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।कथन-2: उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने से पहले लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य किया था। A) केवल कथन 1 सही है B) केवल कथन 2 सही है C) दोनों सही हैं D) दोनों गलत हैं नरेंद्र मोदी पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे, फिर 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने।अटल जी तीन बार प्रधानमंत्री बने – पहला कार्यकाल 13 दिन (1996), फिर 13 महीने (1998–99), फिर पूर्ण कार्यकाल (1999–2004)।गुलजारीलाल नंदा दो बार अंतरिम प्रधानमंत्री रहे, दोनों बार लगभग 13-14 दिनों के लिए (1964 और 1966 में)।पी.वी. नरसिंह राव (10th Prime Minister of India from 1991 to 1996) : उन्होंने 1991 में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत की ।The Look East Policy launched in 1991 and led by the former Prime Minister Narasimha Rao.जयप्रकाश नारायण ने 5 जून 1974 को इंदिरा गांधी के खिलाफ संपूर्ण क्रांति (कुल क्रांति) का नारा दिया था।मनमोहन सिंह : वे पहले सिख प्रधानमंत्री थे, लेकिन कभी लोकसभा सदस्य नहीं बने; वे राज्यसभा से सांसद थे 36 / 5036. निम्नलिखित अवतरण में -'हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में. व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता, सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज ..........x......... एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित औरआत्मार्पित करते हैं।' 'x' का अर्थ है IAS 1997] (a) 26 जनवरी, 1950 (b) 26 नवम्बर, 1949 (c) 26 जनवरी, 1949 (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 5037. बादामी क्रांति संबंधित है ? मांस उत्पादन मसाला उत्पादन टमाटर उत्पादन बादाम उत्पादन 38 / 5038. किसी एक क्षण, निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी समय अन्य तीन नगरों के घड़ी के समयों के समान नहीं होता ? I.A.S. (Pre) 2007 (a) लंदन (यू.के.) (b) लिस्बन (पुर्तगाल) (c) अक्रा (घाना) (d) आदिस अबाबा (इथियोपिया) लंदन (यू.के.), लिस्बन (पुर्तगाल) और अक्रा (घाना) का समय समान है, क्योंकि ये तीनों GMT मानक समय का उपयोग करते हैं। इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा लगभग 38°45' (38°40' से 38°50') पूर्वी देशांतर पर स्थित है, जिसका समय ग्रीनविच माध्य समय से 2 घंटे, 34 मिनट, 20 सेकंड आगे है। 39 / 5039. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है ? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006 (a) HSBC Bank (b) Canara Bank (c) South Indian Bank (d) Bank of Punjab 40 / 5040. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ? [UPPCS 1996] (a) प्रति व्यक्ति आय से (b) राष्ट्रीय आय से (c) साक्षरता से (d) जनसंख्या से 41 / 5041. कंटेनर क्षमता (Volume ) के आधार पर , निम्नांकित में कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पोताश्रय है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, 2006 (a) लंदन (b) कैनबरा (c) रॉटरडम (d) शंघाई (चीन) 42 / 5042. युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है [RRB 2008] (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) मंत्रिपरिषद् (d) प्रधानमंत्री 43 / 5043. किस तिथि को रात और दिन बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) 22 जून (b) 23 सितंबर (c) 22 दिसंबर (b) 21 फरवरी सामान्यतः 21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है। 21 मार्च or 23 सितंबर इन दो तिथियों को दोनों गोलाद्धों में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।विषुव ( equinox) वर्ष में दो बार लगभग 21 मार्च और 23 सितंबर को होता है, जब सूर्य सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर होता है। 44 / 5044. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: IAS, 2009 केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ नहीं हैं। मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ नहीं हैं। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 45 / 5045. अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गयी थी [UPPCS 1999] (a) अंग में (b) वंग में (c)कलिंग में (d) मगध में 46 / 5046. सीआरआर का असंक्षिप्त रूप क्या है ? S.S.C. ऑनलाइन C.P.O.S.I. (T-I) 5 जुलाई, 2017 ( II - पाली) (a) Cash return ratio (b) Cash reserve ratio (c) Cash Revenue Ratio (d) Cash refund reserved 47 / 5047. महासागर में ऊंची जल तरंगें कैसे होती हैं? 47th B.P.S.C. (Pre) 2005 (a) भूकम्प से (b) सूर्य से (c) तारों से (d) चंद्रमा से 48 / 5048. भारत में किस संवैधानिक पद पर कोई महिला नहीं रही है ? [SSC 2013] (a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (b) प्रधानमंत्री (c) मुख्य चुनाव आयुक्त (d) लोकसभा अध्यक्ष 49 / 5049. निम्नलिखित में से कौन-सा मापक ‘हरिकेन‘ तूफानों से होने वाली क्षति को मापने में किया जाता है। (a) मरकेली स्केल (b) फुजीटा स्केल (c) साफ़िर-सिंपसन स्केल (d) रिक्टर स्केल 50 / 5050. राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है? [SSC 2015] (a) 30% (b) 36% (c) 25% (d) 33% Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 03Post published:June 3, 2024