Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था ? [BPSC 1996, RRB Tech. 2004] (a) कैनिंग (b) हेस्टिंग्स (c) क्लाइव (d) विलियम बैंटिक 2 / 502. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है? [SSC 2007] (a) सदन का विघटन (b) संकल्प (c) प्रश्न (d) अविश्वास प्रस्ताव 3 / 503. गुरु अर्जुनदेव --------- के समकालीन थे [RRB ASM/GG 2005] (a) औरंगजेब (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) जहाँगीर 4 / 504. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम ‘देवान पियादशी’ भी था ? (a) अशोक (b) चन्द्रगुप्त (c) गौतम बुद्ध (d) महावीर 5 / 505. राष्ट्रीय महामार्ग संख्या 4 नहीं गुजरता है। U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010 (a) आंध्र प्रदेश से (b) गोवा से (c) महाराष्ट्र से (d) तमिलनाडु से 6 / 506. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि [SSC 1999] (a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है। (b) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी (c) उसका अपना लिखित संविधान है (d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है 7 / 507. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है? U.P.P.C.S. (Mains) 2013 (a) क्लीवलैंड - लोहा एवं इस्पात (b) डेट्रायट - मोटरगाड़ी (c) मेसाबी रेंज - कोयला क्षेत्र (d) फिलाडेल्फिया - पोत निर्माण 8 / 508. महावीर की माता कौन थी? [SSC 1999] (a) यशोदा (b) अनोजा (c) त्रिशला (d) देवानंदी 9 / 509. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था? [SSC 2003] (a) चंडालिका (b) चारुलता (c) गौतमी (d) कारुवाकी 10 / 5010. NITI Aayog की पहली CEO कौन थे? a) सिंधुश्री खुल्लर b) अनिल बर्दवाज c) अमिताभ कांत d) B. V. R. सुब्रह्मण्यम राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (NITI - National Institution for Transforming India)नीति आयोग गठन – 1 जनवरी 2015अध्यक्ष – PM of Indiaसिंधुश्री खुल्लर नीति आयोग की पहली सीईओ थीं,अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष हैं। 11 / 5011. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है ? [Utt. PCS 2005] (a) छठा और बाइसवाँ (b) तेरहवाँ और अड़तीसवाँ (c) सातवाँ और इक्तीसवाँ (d) ग्यारहवां और बयालीसवाँ 12 / 5012. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भण्डार है ? [JPSC 2011] (a) केरल (b) राजस्थान (c) ओडिशा (d) मध्य प्रदेश 13 / 5013. दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी है - A हुण्डई B होण्डा C सुुजुकी D टोयोटो 14 / 5014. अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से एक नहर खोदी गयी थी [UPPCS 1999] (a) अंग में (b) वंग में (c)कलिंग में (d) मगध में 15 / 5015. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है [SSC, 2003) (a) संविधान के प्रस्तावना में (b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में (c) मौलिक कर्तव्य में (d) नवम् अनुसूची में 16 / 5016. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कौन सी है? A) सिडनी B) मेलबर्न C) ब्रिस्बेन D) कैनबरा 17 / 5017. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किसमें देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र लगाया गया है ? U.P.R.O/A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016 (a) पानीपत (c) चंडीगढ़ (b) सोनीपत (d) लखनऊ 18 / 5018. निम्नलिखित में भारत में कोयला उत्पन्न करने वाला भौमिकीय समूह है IAS, 1994; 1998 (a) धारवाड़ (b) विन्ध्यन (c) गोंडवाना (d) कुडप्पा 19 / 5019. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राजव्यवस्था में सर्वोच्च है ? UPPCS 2015 (a) संसद (b) धर्म हि (c) संविधान (d) सर्वोच्च न्यायालय 20 / 5020. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है [BPSC 2005] (a) कृषि क्षेत्र (b) सेवा क्षेत्र (c) व्यापार क्षेत्र (d) उद्योग क्षेत्र 21 / 5021. भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया? [RRB Tech. 2005] (a) शंकरदेव (b) तुकाराम महाराज (c) नरसिंह मेहता (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 5022. लदांग चलवासी कृषि संबंधित है (a) थाइलैंड से (b) ब्राज़ील से (c) मलेशिया से (d) श्रीलंका से 23 / 5023. सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह हैं- U.P.P.S.C. (GIC) 2010 (a) मंगल एवं बुध (b) मंगल एवं शुक्र (c) बुध एवं शुक्र (d) बृहस्पति एवं शनि सौरमंडल में ग्रहों की संख्या पूर्व मान्यता के अनुसार 9 थी14-25 अगस्त, 2006 के मध्य प्राग (चेक गणराज्य) में संपन्न 'अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ' (IAU) की 26वीं महासभा की बैठक में प्लूटो को ग्रहों की श्रेणी से हटाकर बौना ग्रह (Dwarf) की श्रेणी में डाल दिया गया। अतः ग्रहों की संख्या नई मान्यता के अनुसार 9 से घटकर 8 हो गई है। 24 / 5024. पन्ना मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है । यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है? [SSC 2010] (a) सोना (b) चाँदी (c) हीरा (d) लोहा 25 / 5025. बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहाँ भेजा था? (a) स्वर्णगिरि (b) तक्षशिला (c) उज्जैन (d) वैशाली 26 / 5026. कागज लुग्दी बनाने हेतु, कौन-सा काष्ठीय कच्चा पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है ? R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013 (a) पेपारिन (b) पोपलर (c) खोई (बगासे) (d) चावण तृण 27 / 5027. शतपथ ब्राह्मण से संबंधित राजा विदेद्य माधव से संबंधित ऋषि थे [UP PCS LS 2015] (a) ऋषि भारद्वाज (b) ऋषि वशिष्ठ (c) ऋषि विश्वामित्र (d) ऋषि गौतम रहुगण 28 / 5028. अड्डू प्रवालद्वीप किस महासागर में स्थित है? 66th B.P.S.C. ( Re-Exam) (Pre) 2020 (a) अटलांटिक महासागर (b) आर्कटिक महासागर (c) भारतीय महासागर (d) पैसिफिक महासागर 29 / 5029. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य ऐसा पहला राज्य बना, जहां पी.पी.पी. मॉडल पर रेल ट्रैक बनाया गया ? (a) केरल (b) गुजरात (c) कर्नाटक (d) महाराष्ट्र 30 / 5030. एल्युमीनियम कंपनी हिंडालको----- में स्थित है। (a) कोरबा (b) कोरापुट (c) हीराकुड (d) रेनुकूट 31 / 5031. चालुक्य राजा पुलकेशिन II को किसने पराजित किया था ? [SSC 2001] (a) महेन्द्रवर्मन I (b) नरसिंहवर्मन I (c) परमेश्वरवर्मन I (d) परांतक I 32 / 5032. एशिया की पहली भूमिगत जल-विद्युत् परियोजना भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है ? [SSC 2002] (a) जम्मू और कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 33 / 5033. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे? [RRB 2004, LP 2005] (a) बी० आर० अम्बेडकर (b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद (c) सच्चिदानंद सिन्हा (d) के० एम० मुंशी 34 / 5034. हीरक वलय एक दृश्य है जिसे देखा जा सकता है- I.A.S. (Pre) 1996 (a) पूर्ण सूर्यग्रहण के आरंभ में (b) पूर्ण सूर्यग्रहण के अंत में (c) केवल पूर्णतया पथचिह्न के परिधीय क्षेत्रों पर (d) केवल पूर्णतया पथचिह्न के केंद्रीय क्षेत्रों पर सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) की स्थिति तब होती है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है जिससे सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है। यह स्थिति केवल प्रतिपदा (New Moon Day) या अमावस्या को ही होती है। जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तब सूर्यग्रहण की स्थिति होती है। इस स्थिति में पृथ्वी का जो भाग सूर्य की ओर होता है, वहीं चंद्रमा की छाया पड़ती है। साथ ही पृथ्वी के अनुप्रस्थ परिच्छेद की तुलना में पृथ्वी पर पड़ने वाली चंद्रमा की छाया का आकार छोटा होता है। यही कारण है कि पूर्ण सूर्यग्रहण पृथ्वी के सभी भागों पर एक साथ दिखाई नहीं देता है तथा यह केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई देता है।'हीरक वलय' (Diamond Ring) का दृश्य पूर्ण सूर्यग्रहण (Total Solar Eclipse) के समय, जब चंद्रमा, सूर्य को पूर्णतः ढक लेता है, के कुछ सेकंड पूर्व एवं कुछ सेकंड बाद परिधि रेखा पर दिखाई पड़ता है। 35 / 5035. निम्न कथनों पर विचार कीजिये: IAS, 2003 भारत कपास के पौधे का आदि निवास है। विश्व में भारत पहला देश है जहाँ कपास की संकर किस्म विकसित हुई जिसके परिणामस्वरूप वर्धित उत्पादन होता है। इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 व 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 36 / 5036. निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों में किसके कोयला भण्डार सर्वाधिक हैं ? [UPPCS 1999] (a) झरिया (b) रानीगंज (c) कोरबा (d) सिंगरौली 37 / 5037. भारत के कुल औद्योगिक निर्यातों में लघु उद्योगों की निरन्तर प्रगति क लिए लघु उद्योग विकास संगठन की स्थापना कब की गई थी - A 1954 ई . B 1956 ई . C 1964 ई . D 1980 ई . 38 / 5038. राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर अन्य सभी तरीकों से किया जा सकता है ? [SSC 2015] (a) सभी प्रकार की बचत का योग (b) सभी प्रकार के निर्गतों का योग (c) सभी व्ययों का योग (d) सभी प्रकार की आय का योग 39 / 5039. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किए जाते हैं- M.P.P.C.S. (Pre) 2010 (a) भूमध्य रेखा पर (b) 10° उत्तरी अक्षांश पर (c) 20° उत्तरी अक्षांश पर (d) 25° उत्तरी अक्षांश पर 40 / 5040. इनमें से मत्स्य महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) उज्जयिनी- महिष्मती (b) विराट नगर (c) मथुरा (d) अहिच्छत्र - काम्पिल्य 41 / 5041. एक कल्याणकारी राज्य के निर्देश आदर्श वर्णित हैं [BPSC, 1994] (a) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में (b) मौलिक अधिकारों के अध्याय में (c) संविधान की सातवीं अनुसूची में (d) संविधान की प्रस्तावना में 42 / 5042. श्रवणबेलगोला की बाहुबली मूर्ति किस राज्य में स्थित है? A. तमिलनाडु B. आंध्र प्रदेश C. महाराष्ट्र D. कर्नाटक चंद्रगुप्त मौर्य , कलिंग नरेश खारवेल,राष्ट्रकूट- राष्ट्रकूट शासक अमोघवर्ष जैन धर्म का अनुयायी था, इसने 'रत्नमालिका' नामक ग्रंथ की रचना कीगंग-गंग वंश के राजाराजमल चतुर्थ का मंत्री एवं सेनापति चामुंड राय ने 974 ई. में एक बाहुबली जिन की मूर्ति (गोमतेश्वर) का निर्माण श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) में करवाया। यहाँ पर प्रत्येक 12 वर्ष में 'महामस्तकाभिषेक' किया जाता है। 43 / 5043. वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया ? [RRB Tech. 2003] (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश 44 / 5044. संघीय मंत्रिपरिषद् अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है ? [RRB ASM/GG 2005] (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) संसद 45 / 5045. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए [JPSC 2011] सूची-I (खनिज)सूची-II (स्थान)A. कोयला1. गिरिडीहb.तांबा2. जयकोण्डमC. मैंगनीज3. अलवरD. भूरा कोयला 4.धारवाड़ ABCD - 1432 ABCD - 1423 ABCD - 1342 ABCD - 1234 46 / 5046. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2017]सूची-I (जनजाति)सूची-II (क्षेत्र) A. गद्दीस1. मेघालयB. टोडा2. हिमाचल प्रदेशC. खासी3.मणिपुरD. नगा4.तमिलनाडु ABCD - 3412 ABCD - 4321 ABCD - 2413 ABCD - 2134 47 / 5047. 'नाईन्टी ईस्ट रिज' कहां पर स्थित है ? 53rd to 55th B.P.S. C. (Pre) 2011 (a) प्रशांत महासागर (b) हिंद महासागर (c) अंध महासागर (d) आर्कटिक महासागर 48 / 5048. किस देश में दुनिया का सबसे लंबा बुलेट ट्रेन का जाल है ?Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016 (a) रूस (b) जापान (c) यू. एस. ए. (d) चीन 49 / 5049. थानेश्वर में वर्धन वंश/ पुष्यभूति वंश की स्थापना किसने की ? (a) राज्यवर्धन (b) आदित्यवर्धन (c) पुष्यभूतिवर्धन (d) नरवर्धन 50 / 5050. देश के ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया? (a) 15 अगस्त, 1947 (b) 26 जनवरी,1950 (c) 2 अक्टूबर, 1952 (d) 14 नवम्बर, 1954 Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 04Post published:June 3, 2024