Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. अजंता चित्रकारी का विषयवस्तु निम्नलिखित में किससे संबंधित है ? [SSC 2003] (a) जैन धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) वैष्णव मत (d) शैव मत 2 / 502. टॉरनेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात हैं जो प्रायः उठते हैं UPPSC (Pre), 1996 (a) कैरेबियन सागर में (b) चीन सागर में (c) अरब सागर में (d) श्याम सागर में 3 / 503. निम्नलिखित में से कौन-से उपप्रधानमंत्री आपातकाल के समय कार्यरत थे? A) डॉ. मनमोहन सिंह B) जगजीवन राम C) चौधरी चरण सिंह D) राजीव गांधी जगजीवन राम 1974–77 तक इंदिरा गांधी सरकार में उपप्रधानमंत्री थे और आपातकाल (1975–77) के दौरान भी इस पद पर थे।गुलजारीलाल नंदा दो बार अंतरिम प्रधानमंत्री रहे, दोनों बार लगभग 13-14 दिनों के लिए (1964 और 1966 में)।नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने और वे गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।जयप्रकाश नारायण ने 5 जून 1974 को इंदिरा गांधी के खिलाफ संपूर्ण क्रांति (कुल क्रांति) का नारा दिया था।मोरारजी देसाई 1977 में जनता पार्टी की सरकार में पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने।जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त 1947 को भारत के पहले प्रधानमंत्री बने और उन्होंने 1964 तक पद संभाला। उन्होंने लगातार लगभग 17 वर्षों तक प्रधानमंत्री पद संभाला।पंचशील सिद्धांत 1954 में भारत और चीन के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांतों पर आधारित था।लाल बहादुर शास्त्री 1966 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। ‘जय जवान जय किसान’ उनका प्रसिद्ध नारा था।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना - 15 अगस्त, 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई थी मई 1998 में पोखरण-II परमाणु परीक्षण अटल जी के नेतृत्व में हुआ। 4 / 504. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक समकालीन था? (a) अशोक का (b) चन्द्रगुप्त का (c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का (d) समुद्रगुप्त का 5 / 505. एल्युमीनियम कंपनी इंडियन एल्युमीनियम----- में स्थित है। (a) कोरबा (b) कोरापुट (c) हीराकुड (d) रेनुकूट 6 / 506. सूची-I (खनिज) को सूची-II (स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [IAS 2004]सूची-I (खनिज)सूची-II (स्थान)A. कोयला1.गिरिडीहB. ताँबा2.जयकोंडमC. मैंगनीज3.अलवरD. लिग्नाइट4. धारवाड़ ABCD - 1432 ABCD - 1423 ABCD - 1342 ABCD - 1234 7 / 507. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर सकते हैं, तब (a) जब उन्हें लगे कि भारत की सुरक्षा खतरे में है (b) प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा करने का परामर्श दे (c) उन्हें ऐसा करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट का लिखित निर्णय प्राप्त हो (d) संसद ऐसी उद्घोषणा के लिए प्रस्ताव पारित करे 8 / 508. 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था ? [RRB TC 2004, CC 2006] (a) कुँवर सिंह (b) तात्या टोपे (c) लक्ष्मीबाई (d) मंगल पाण्डे 9 / 509. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है? SSC 2001 (a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 से (b) समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व संविधान सभा से (c) भारत की जनत से (d) राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय से 10 / 5010. गुलाबी क्रांति संबंधित है ? मांस उत्पादन मसाला उत्पादन टमाटर उत्पादन प्याज उत्पादन 11 / 5011. पोर्ट डायमंड अवस्थित है- U.P. P.S.C. (GIC) 2010 (a) ऑस्ट्रेलिया में (b) श्रीलंका में (c) दक्षिण अफ्रीका में (d) जैरे में 12 / 5012. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं ? [MPPSC 2006] (a) राज्यपाल (b) निर्वाचक आयुक्त (c) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (d) लोकसभा अध्यक्ष 13 / 5013. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था? [UPPCS 2010] (a) राणा कुम्भा (b) राणा सांगा (c) राणा रतन सिंह (d) राणा हमीर 14 / 5014. मकर रेखा नहीं गुजरती है- U.P. Lower Sub. (Pre) 1997 (a) बोलीविया से (b) पराग्वे से (c) अर्जेंटीना से (d) ब्राजील से मकर रेखा (Tropic of Capricorn) निम्नलिखित देशों से होकर गुजरती है- ब्राजील ऑस्ट्रेलिया पराग्वे मेडागास्कर अर्जेंटीना मोजाम्बिक चिली द. अफ्रीका फ्रेंच पोलीनेशिया (फ्रांस) टोंगा (Tonga) बोत्सवाना नामीबिया 15 / 5015. 73 वीं संविधान संशोधन के प्रावधानों को समाज के किस वर्ग को सत्ता हस्तांतरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम माना जाता है ? (a) मध्यम वर्ग (b) कृषक वर्ग (c) पुरूष वर्ग (d) महिला वर्ग 16 / 5016. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I.A.S. (Pre) 2008 किसी पिंड का एल्बिडो, परावर्तित प्रकाश में देखने पर, उसकी चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है। बुध का एल्बिडो, पृथ्वी के एल्बिडो से बहुत अधिक है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 अपने ऊपर पड़ने वाले किसी सतह के प्रकाश या अन्य विद्युतचुंबकीय विकिरण (इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन) को प्रतिबिंबित करने की शक्ति की माप को प्रकाशानुपात (Albedo / ऐल्बीडो ) या धवलता कहते हैं।अगर कोई वस्तु अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश को पूरी तरह वापस चमका देती है तो उसका ऐल्बीडो 1.0 या प्रतिशत में 100% कहा जाता है।परावर्तित प्रकाश में देखने पर किसी पिंड का एल्बिडो उसकी चमक ( Brightness) अर्थात चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है। बुध बहुत अधिक मात्रा में सूर्य का प्रकाश ग्रहण करता है, किंतु इसका एल्बिडो पृथ्वी की तुलना में बहुत कम होने के कारण इसमें चमक कम होती है। पृथ्वी का एल्बिडो लगभग 0.3 है, जबकि बुध का लगभग 0.1 है। 17 / 5017. निम्न में से कौन (झील- अवस्थिति) सुमेलित है? UPUDALDA (Spl) (Mains) 2010; UPPSC (Pre), 2012 (a) लोनार - मध्य प्रदेश (b) नक्की - गुजरात (c) कोलेरू - आंध्र प्रदेश (d) पुलिकट - केरल 18 / 5018. कथन (A): काली मिट्टी कपास की कृषि के लिये उपयुक्त होती है।कारण (R): उसमें नाइट्रोजन तथा जैव पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: UPPSC Spl. (Mains), 2004 (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है। (b) A तथा R दोनों सही हैं परंतु R,A की सही व्याख्या नहीं है। (c) A सही है, परंतु R गलत है। (d) A गलत है, परंतु R सही है। 19 / 5019. जम्मू कश्मीर का 'सदर-ए-रियासत' पदनाम कब बदलकर राज्यपाल कर दिया गया? [UPPCS 1997] (a) 1948 ई० में (b) 1950 ई० में (c) 1952 ई० में (d) 1965 ई०में 20 / 5020. न्यूज़ीलैंड की राजधानी क्या है? A) ऑकलैंड B) वेलिंग्टन C) क्राइस्टचर्च D) हैमिल्टन दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित यह देश ‘दक्षिण का ब्रिटेन‘ कहलाता है।न्यूज़ीलैंड की खोज ‘आबेल तस्मान’ ने की थी, तत्पश्चात् 1769 में कैप्टन जेम्स कुक ने यहाँ की यात्रा की।न्यूज़ीलैंड के दो प्रमुख द्वीप- उत्तरी द्वीप व दक्षिणी द्वीप हैं। ये दोनों द्वीप आपस में ‘कुक जलसंधि’ द्वारा अलग होते हैं।वहीं ‘फोवियॉक्स जलसंधि’स्टेवर्ट द्वीप को दक्षिणी द्वीप से अलग करती है।न्यूजीलैंड – राजधानी वेलिंग्टन (विश्व की दक्षिणतम राजधानी)मूल निवासी – माओरीजलवायु – शीतोष्णराष्ट्रीय पक्षी – कीवी 21 / 5021. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है? U.P.P.C.S. (Pre) 1996 (a) पल्सर (c) ब्लैक होल (b) ब्रिटल स्टार (d) क्वासर कृष्ण मास्टर नहीं बल्कि कृष्ण विवर या ब्लैक होल खगोलीय वस्तु है। क्वासर एक तारावत स्रोत है, जो लगभग 2.5 से 13 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। कुछ इससे भी अधिक दूरी पर स्थित हैं। ये प्रकाश उत्सर्जित करते हैं। इनसे आने वाली रेडियो तरंगों से इनकी जानकारी प्राप्त की जाती है।ब्रिटल स्टार (Brittle Stars) का संबंध एनीमेलिया जगत, इकानोडर्मेटा संघ तथा ओफिरोइडिया वर्ग से है, जो समुद्री जीव 'सी स्टार' के समान है। ये दोनों ही समुद्री सतह पर रेंग कर चलने वाले समुद्री जीव हैं, जिन्हें मछली के समीप माना जा सकता है। अतः ब्रिटल स्टार का संबंध अंतरिक्ष से न होकर समुद्र से है।इसी प्रकार पल्सर एक खगोलीय पिंड है, जो स्पंदन के रूप में नियमित अंतराल पर रेडियो तरंगें उत्सर्जित करता रहता है। 22 / 5022. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर साइबेरिया - पारीय रेलमार्ग पर अवस्थित नहीं है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2019 (a) कजान (b) ओमस्क (c) सोची (d) चिता 23 / 5023. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ - A मार्च 1948 B मार्च 1949 C मार्च 1950 D मार्च 1951 24 / 5024. सिंधु घाटी स्थल सुत्कागेंडोर का खोजकर्ता कौन था ? (a) यज्ञ दत्त शर्मा (b) आर.एस. बिष्ट (c) एस.आर. राव (d) ऑरेल स्टेइन 25 / 5025. गुलाबी क्रांति संबंधित है ? मांस उत्पादन मसाला उत्पादन टमाटर उत्पादन झींगा मछली उत्पादन 26 / 5026. भूमध्य सागर निम्नलिखित में से किन देशों की सीमा है? (2017)जॉर्डनइराकलेबनानसीरियानिम्नलिखित कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये: UPSC Prelims (a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 3 और 4 (d) केवल 1, 3 और 4 27 / 5027. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के समय कार्य के लिए खाद्य योजना आरंभ की गई थी ? पांचवी पंचवर्षीय योजना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना दसवीं पंचवर्षीय योजना बारहवीं पंचवर्षीय योजना 28 / 5028. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था [RRB Tech. 2005] (a) कैनिंग (b) हेस्टिंग्स (c) क्लाइव (d) विलियम बैंटिक 29 / 5029. किसके द्वारा द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) महाकस्सप (b) साबकमीर(सुबुकामी) (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 30 / 5030. सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है- 41st B.P.S.C. (Pre) 1996 (a) बुध (c) मंगल (b) शुक्र (d) शनि समान आकार तथा द्रव्यमान के कारण , शुक्र (Venus) ग्रह को पृथ्वी की जुड़वां बहन (Sister Planet) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अतिरिक्त इस ग्रह को सर्वाधिक चमकीला ग्रह, सुबह का तारा तथा शाम का तारा, 'भोर का तारा' आदि नामों से भी संबोधित किया जाता है।मैगलन अंतरिक्षयान (Magellan Spacecraft) को रडार मैपिंग मिशन के तहत शुक्र (Venus) ग्रह पर वर्ष 1989 में भेजा गया था।यह हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है।शुक्र सूर्य से दूसरा ग्रह है और प्रत्येक 224.7 पृथ्वी दिनों मे सूर्य परिक्रमा करता हैशुक्र (Venus) ग्रह पर वायुमंडल (Atmosphere) के प्रमाण उपलब्ध हैं। शुक्र के वायुमंडल में मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड का ही संकेंद्रण है। इसके अतिरिक्त शुक्र की सतह का तापमान औसतन 464°C से अधिक रहता है। उपर्युक्त कारणों (अत्यधिक तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड) शुक्र पर जीवन की संभावना अत्यधिक कम हो जाती है।शुक्र, सूर्य के दूसरा सबसे निकटतम ग्रह तथा रात्रि में आकाश में सबसे चमकीला प्राकृतिक ग्रह है।मंगल को 'लाल ग्रह' कहा जाता है। बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, जबकि शनि छल्लों से युक्त ग्रह है। 31 / 5031. निम्नलिखित में भारत में कोयला उत्पन्न करने वाला भौमिकीय समूह है IAS, 1994; 1998 (a) धारवाड़ (b) विन्ध्यन (c) गोंडवाना (d) कुडप्पा 32 / 5032. किस संविधान संशोधन द्वारा संसद को दिल्ली के लिए विधानसभा तथा मंत्रिपरिषद् के गठन करने की शक्ति प्रदान की की गई? (a) 61वें संशोधन (b) 65वें संशोधन (c) 69वें संशोधन (d) 70वें संशोधन 33 / 5033. हर्षवर्धन के समय में कौन-सा चीनी तीर्थयात्री भारत आया था ? [SSC 2001; RRB राँची ASM/GG 2004, UPPCS (M) 2012; BPSC 2015] (a) फाह्यान (b) इत्सिंग (c) मेगास्थनीज (d) ह्वेनसांग 34 / 5034. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था ? [SSC 2002] (a) कनिष्क (b) अशोक (c) महाकस्सप (d) उपालि 35 / 5035. सुनहरी (Golden) क्रांति संबंधित है ? शहद उत्पादन मसाला उत्पादन टमाटर उत्पादन बादाम उत्पादन 36 / 5036. चाणक्य का अन्य नाम था (a) भट्टस्वामी (b) विष्णुगुप्त (c) राजशेखर (d) विशाखदत्त 37 / 5037. सिंधु घाटी स्थल मेहगाम किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) हरियाणा में (c) गुजरात में (d) उत्तर प्रदेश में 38 / 5038. संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005 R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997 (a) क्षोभमण्डल (b) समतापमण्डल (c) बहिर्मण्डल (d) आयनमण्डल 39 / 5039. भारत में सबसे लम्बी तटरेखा वाला राज्य है [MPPSC, 2014] (a) महाराष्ट्र (b) केरल (c) गुजरात (d) प० बंगाल 40 / 5040. इनमें से कोशल महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) वाराणसी (b) कौशांबी (c) सोत्थिवती (d) श्रावस्ती 41 / 5041. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की? [RRB ASM/GG 2002] (a) औरंगजेब (b) शेरशाह (c) अकबर (d) जहाँगीर 42 / 5042. मेहरौली (दिल्ली) स्थित लौह-स्तम्भ का निर्माण किस सदी में हुआ? (a)चतुर्थ सदी ई० (b) सप्तम सदी ई० ३० (c) तृतीय सदी ई० (d) द्वितीय सदी ई० 43 / 5043. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ? (a) अर्थशास्त्र (b) ऋग्वेद (c) पुराण (d) इण्डिका 44 / 5044. फाह्यान और ह्वेनसांग ने ... के राज्यों को देखा [NDA 2002] (a) चन्द्रगुप्त मौर्य एवं हर्ष क्रमशः (b) हर्ष एवं चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य क्रमशः (c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं कृष्णदेव राय क्रमशः (d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य एवं हर्षवर्धन क्रमशः 45 / 5045. महासागरों और समुद्रों में ज्वार-भाटाएं किसके / किनके कारण होता / होते हैं ? I.A.S. (Pre) 2015 (1) सूर्य का गुरुत्वीय बल (2) चंद्रमा का गुरुत्वीय बल (3) पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए । (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 46 / 5046. लघु हिमालय स्थित है मध्य में….. UKPSC, 2006 (a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय (b) शिवालिक और महान हिमालय (c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक (d) शिवालिक और बाह्य हिमालय 47 / 5047. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है? (a) प्राथमिक क्षेत्र (b) द्वितीयक क्षेत्र (c) तृतीयक क्षेत्र (d) सार्वजनिक क्षेत्र 48 / 5048. दूसरी योजना ने किसको प्राथमिकता दी थी आत्मनिर्भर सेवा भरी उद्योग कृषि योजना आयोग की स्थापना वर्ष 1946 में के.सी. नियोगी की अध्यक्षता में गठित एडवाइज़री प्लानिंग बोर्ड की अनुशंसा पर भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 15 मार्च , 1950 में की गई थी । इस प्रकार , योजना आयोग न ही संवैधानिक निकाय है और न ही विधायी । दूसरे शब्दों में , इस आयोग की स्थापना न तो संविधान के अधीन हुई है और न ही किसी अधिनियम के माध्यम से । यह एक संविधानेत्तर(non-constitutional) संस्था हैभारत में योजना आयोग सामाजिक और आर्थिक विकास के नियोजन का सर्वोच्च निकाय है । योजना आयोग एक परामर्शदायी संस्था (advisory body) थी . 49 / 5049. भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात् इसका शासन किसके अन्तर्गत चलाया गया? (a) भारतीय नेताओं के परामर्श से बने कानून द्वारा (b) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार (c) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 50 / 5050. वेदांत या उत्तर-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक हैं (a) जैमिनी (b) बादरायण (c) कपिल (d) गौतम Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 06Post published:June 3, 2024