Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. फ्रांस की सरकार ने किस वर्ष भारत स्थित फ्रांसीसी बस्तियों का अधिकार भारत सरकार को सौंप दिए? (a) 1951 ई. (b) 1954 ई. (c) 1961 ई. (d) 1955 ई. 2 / 502. वैश्विक अंतरसरकारी संगठन ग्रुप ऑफ सेवन (G7) का गठन वर्ष ------- में किया गया था। (a) 1975 (b) 1976 (c) 1974 (d) 1978 G7 सदस्य देश: अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्राँस, जर्मनी, इटली, जापान 3 / 503. 'ओजोन परत' बताती है- 38th B.P.S.C. (Pre) 1992 (a) अंटार्कटिका की वायुमण्डलीय स्थिति (b) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज (c) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किमी. नीचे की परत (d) पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर वायुमण्डल की परत 4 / 504. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ऋग्वैदिक आर्यों की लाक्षणिक विशेषता नहीं है ? [CDS 2011] (a) वे अश्वों, रथों और कांस्य के उपयोग से परिचित थे (b) "वे लोहे के उपयोग से परिचित थे (c) वे गौ से परिचित थे, जो संपत्ति का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण रूप थी। (d) वे ताम्र और आधुनिक हल-फाल के उपयोग से परिचित थे 5 / 505. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ? [UPPCS 1996] (a) प्रति व्यक्ति आय से (b) राष्ट्रीय आय से (c) साक्षरता से (d) जनसंख्या से 6 / 506. सिकंदर की भारत में सफलता के निम्न कारण थे [UPPCS 2001] भारत में तब कोई केंद्रीय सत्ता नहीं थी। उसकी सेना श्रेष्ठ प्रकार की थी उसे देशद्रोही भारतीय शासकों का सहयोग मिला वह एक अच्छा प्रशासक था (a) 1 तथा 2 (b) 1, 2 एवं 3 (c) 2, 3 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4 7 / 507. 'सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति' (Ring fence policy) संबंधित है [BPSC 2005, JPSC 2013] (a) लार्ड कैनिंग (b) लार्ड डलहौजी (c) वारेन हेस्टिंग्स से (d) विलियम बैंटिक 8 / 508. ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भमि खरीदने एवं बसने कीअनुमति मिली? (a) 1836 ई. में (b) 1833 ई. में (c) 1837 ई. में (d) 1839 ई. में 9 / 509. निम्न में से किसने कहा था “अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है' ? [Utt.PSC 2005] (a) राजा राममोहन राय (b) स्वामी दयानंद सरस्वती (c) बाल गंगाधर तिलक (d) स्वामी विवेकानंद 10 / 5010. कृषि आय पर लगने वाला कर ‘भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ......... सूची में सूचीबद्ध है। [IAS 2003] (a) समवर्ती सूची (b) केन्द्रीय सूची (c) राज्य सूची (d) विशिष्ट सूची 11 / 5011. निम्न में से कौन समिति विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय का निर्धारण करती है? (a) प्रवर समिति (b) लोक लेखा समिति (c) प्राक्कलन समिति (d) कार्य सलाहकार समिति 12 / 5012. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम ‘देवान पियादशी’ भी था ? (a) अशोक (b) चन्द्रगुप्त (c) गौतम बुद्ध (d) महावीर 13 / 5013. आर्थिक नियोजन विषय है - A संघ सूची का B राज्य सूची का C समवर्ती सूची का D किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं हैं 14 / 5014. भारत में केंद्रीय बैंक का कर्त्तव्य कौन-सा बैंक निभाता है ? S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008 (a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (b) भारतीय स्टेट बैंक (c) भारतीय बैंक संघ (d) भारतीय रिजर्व बैंक 15 / 5015. NDMA के तहत आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की स्थापना किस वर्ष हुई? A) 2001 B) 2003 C) 2006 D) 2009 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत में आपदा प्रबंधन के लिये शीर्ष वैधानिक निकाय है।इसका ओपचारिक रूप से गठन 27 सितम्बर, 2006 को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत हुआ जिसमें प्रधानमंत्री अध्यक्ष और नौ अन्य सदस्य होंगे और इनमें से एक सदस्य को उपाध्यक्ष पद दिया जाएगा।आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राष्ट्रीय प्राथमिकता का महत्त्व देते हुए भारत सरकार ने अगस्त 1999 में एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी और वर्ष 2001 के गुजरात भूकंप के बाद एक राष्ट्रीय कमेटी का गठन आपदा प्रबंधन योजनाओं पर तैयारी की सिफ़ारिश करने और प्रभावी शमन सुझाने हेतु किया।23 दिसंबर, 2005 को भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाया जिसमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), और संबद्ध मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (SDMAs) की स्थापना की परिकल्पना भारत में आपदा प्रबंधन का नेतृत्व करने और उसके प्रति एक समग्र व एकीकृत दृष्टिकोण कार्यान्वित करने हेतु की गई।वर्ष 2006 में ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005’ के तहत 6 बटालियनों के साथ NDRF की स्थापना की गई थी।वर्तमान में NDRF में 12 बटालियन हैं जिनमें BSF और CRPF से तीन-तीन और CISF, SSB एवं ITBP से दो-दो बटालियन हैं तथा इसकी प्रत्येक बटालियन में 1149 सदस्य हैं।2 जनवरी, 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले में राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल अकादमी (National Disaster Response Force Academy) की आधारशिला रखी।आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 25 राज्य के प्रत्येक जिले के लिये एक DDMA के गठन का प्रावधान करती है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट/डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर/डिप्टी कमिश्नर अध्यक्ष के रूप में इसका प्रमुख होता हैराज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) यह संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में SDMA राज्य में आपदा प्रबंधन के लिये नीतियाँ और योजनाएँ तैयार करता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जून, 2016 को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (NDMP) जारी की थी। देश में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय योजना तैयार की गई है।आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 8 के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण को उसके कार्यों के निष्पादन में सहायता देने के लिये एक राष्ट्रीय कार्यकारी समिति का गठन किया जाता है। केंद्रीय गृह सचिव इसका पदेन अध्यक्ष होता है। 16 / 5016. मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन सा है? a) उत्तर प्रदेश b) उड़ीसा c) मध्य प्रदेश d) राजस्थान 17 / 5017. नंदवंश का संस्थापक ........ है। (a) शिशुनाग (b) कालाशोक (c) अजातशत्रु (d) महापदमनंद 18 / 5018. भारत के किसी राज्य में मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम दलित महिला है? (a) सुश्री जयललिता (b) सुश्री मायावती (c) नन्दिनी सत्पथी (d) सुश्री उमा भारती 19 / 5019. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी– (a) नन्दनी सत्पथी (b) उमा भारती (c) राबड़ी देवी (d) सुचेता कृपलानी 20 / 5020. उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति निम्न में से कौन-सी है? [UPPCS 2015] (a) थारू (b) बुक्सा (c) खरवार (d) बनरावत 21 / 5021. अमरकोट / उमरकोट के राजा वीरसाल के महल में किस मुगल बादशाह का जन्म हुआ था ? (a) अकबर (b) शाहजहाँ (c) औरंगजेब (d) शेरशाह 22 / 5022. द्रौपदी मुर्मू देश की कौन-सी महिला राष्ट्रपति हैं पहली दूसरी तीसरी चौथी श्री गुंडिचा यात्रा या रथ यात्रा रथ यात्रा भारत के ओडिशा में मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय अवकाश है।यह यात्रा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन निकाली जाती है 23 / 5023. किसक शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी? [RRB ASM/GG 2005] (a) औरंगजेब (b) शाहजहाँ (c) जहाँगीर (d) अकबर 24 / 5024. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित 'मृत घाटी' (डेथ वैली) निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है? UPPSC (Pre), 2012 (a) अपनतीय घाटी का (b) अभिनति घाटी का (c) पूर्ववर्ती घाटी का (d) रिफ्ट घाटी का 25 / 5025. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यीय संवैधानिक आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है ? (a) अनु० 352 (b) अनु० 356 (c) अनु० 360 (d) अनु० 368 26 / 5026. दक्षिण-पश्चिम एशिया का निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भूमध्यसागर तक फैला नहीं है? (UPSC CSE 2015) (a) सीरिया (b) जॉर्डन (c) लेबनान (d) इज़रायल 27 / 5027. परतदार चट्टानों के विषय में दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्र द्वारा निर्मित होती हैं परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व-विद्यमान चट्टानों का क्षरण सम्मिलित होता है . परतदार चट्टानों में जीवाश्म होते हैं परतदार चट्टानें विशिष्ट रूप से परतों में पाई जाती हैं इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं ? I.A.S. (Pre) 2001 (a) 1 और 2 (b) 1 और 4 (c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris ) के जल में जमा होते रहने से होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ के लगभग 75 प्रतिशत क्षेत्र में फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं।अवसादी चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- शेल → स्लेट चूना पत्थर → संगमरमर चाक एवं डोलोमाइट → संगमरमर बालुका पत्थर → क्वार्टजाइट कांग्लोमरेट → क्वार्टजाइट 28 / 5028. निम्न में से किसे आप सामान्य रूप से 'टॉरनेडो' से संबद्ध करेंगे? UP Lower Sub (Spl) (Pre), 2009 (a) मेक्सिको की खाड़ी (b) चीन सागर (c) हिंद महासागर (d) यूएसए 29 / 5029. पर्थ शहर किस नदी के किनारे स्थित है? A) मरे नदी B) स्वान नदी C) डार्लिंग नदी D) यारा नदी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी ‘कैनबरा’ है किंतु यहाँ का सबसे बड़ा शहर सिडनी है। ऑस्ट्रेलिया का पर्थ शहर दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। पर्थ ‘स्वान’ नदी के किनारे स्थित होने के साथ-साथ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है। वहीं स्वान नदी के मुहाने पर ‘फ्रीमेंटल’ बंदरगाह स्थित है।डार्विन शहर को दक्षिण-पूर्व एशिया हेतु ‘ऑस्ट्रेलिया का प्रवेश द्वार’ कहते हैं।मेलबर्न विक्टोरिया प्रांत की राजधानी होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।होबार्ट, तस्मानिया की राजधानी है तथा सेब उत्पादन व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु प्रसिद्ध है।सेंट विन्सेंट की खाड़ी पर स्थित ‘एडिलेड शहर’ दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी होने के साथ-साथ कृषि, वस्त्र उद्योग व दुग्ध उद्योग आदि का प्रमुख केंद्र है।यहाँ का ‘ट्रांस ऑस्ट्रेलियन रेलमार्ग’ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जो सिडनी को पर्थ से जोड़ता है। 30 / 5030. तृतीय संगम सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था ? मदुरै कपाटपुरम् उरैयूर वेल्लारू 31 / 5031. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना 'न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड' शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की? [UPSC 2008] (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने (b) आर.सी. दत्त ने (c) दादाभाई नौरोजी ने (d) अरविंद घोष ने 32 / 5032. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? [SSC 2000; UPSC 2005; UPSC 2006, UPPCS (M) 2012; BPSC 2015] लॉर्ड वेलेजली लॉर्ड डलहौजी लॉर्ड कैनिंग वारेन हेस्टिंग्स 33 / 5033. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी/नदियाँ हैं?IAS, 2016 दिबांग कमेंग लोहित नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (a) केवल 1. (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 34 / 5034. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2010 (a) 107.7 मिलियन किमी. (b) 142.7 मिलियन किमी. (c) 146.6 मिलियन किमी. (d) 149.6 मिलियन किमी. सूर्य एक मध्यम आयु का मध्यम तारा है।इसका व्यास लगभग 13.9 लाख किमी. है।सूर्य की वर्तमान आयु लगभग 4.7 अरब वर्ष है।सूर्य के द्रव्यमान का 70.6 प्रतिशत भाग हाइड्रोजन और 27.4 प्रतिशत भाग हीलियम से बना है।सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर लगभग 8 मिनट में पहुँचता है।सूर्य अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमता है। इसकी घूर्णन अवधि भूमध्य रेखा पर 25 पृथ्वी दिवस है।सूर्य का अपना कोई चंद्रमा नहीं है। साथ ही, सूर्य पर किसी छल्ले की भी विद्यमानता नहीं है।सूर्य, पृथ्वी से लगभग 109 गुना बड़ा है. सूर्य का व्यास 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है, जबकि पृथ्वी का व्यास 12,742 किलोमीटर है.सूर्य का वज़न भी पृथ्वी से करीब 333,000 गुना ज़्यादा है. सूर्य की सतह का तापमान 10,000 डिग्री फ़ारेनहाइट होता है.सूर्य से पृथ्वी की दूरी : 149.6 मिलियन किमी.खगोलीय इकाई (Astronomical Unit) लंबाई मापने की इकाई है। यह इकाई सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की औसत दूरी लगभग 150 × 106 किमी. (149.598×106 किमी. या 149.6 मिलियन किमी.) के बराबर होती है। 35 / 5035. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र है (a) नरौरा (उत्तर प्रदेश) (b) तारापुर (महाराष्ट्र) (c) कलपक्कम (तमिलनाडु) (d) काकरापार (गुजरात) 36 / 5036. 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ? 1997-2002 2002-2007 2007-2012 2012-2017 37 / 5037. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ? I.A.S. (Pre) 2005 (a) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम एकीकृत इस्पात संयंत्र राउरकेला इस्पात संयंत्र सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित हुआ। (b) सलेम इस्पात संयंत्र भारत में जंगरोधी (स्टेनलेस) इस्पात का प्रमुख उत्पादक है। (c) महाराष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट लिमिटेड, भारत इस्पात प्राधिकरण (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की समानुषंगी है। (d) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इकाई है। 38 / 5038. इनमें से अश्मक महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) पोतना या पोटली (b) वैशाली (c) राजगृह/गिरिब्रज (d) सोत्थिवती / सुक्तिमति 39 / 5039. ऋग्वेद में सूक्त हैं। [CgPSC (Pre) 2012] (a) 1017 (b) 1020 (c) 1028 (d) 1128 40 / 5040. हरित क्रांति संबंधित है ? (a) मत्स्य उत्पादन (b) खाद्यान्न उत्पादन (c) कच्चा तेल उत्पादन (d) सरसों उत्पादन 41 / 5041. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है? I.A.S. (Pre) 1995 (a) दक्षिणी ध्रुव (अंटार्कटिका) (b) उत्तरी अमेरिका (c) एशिया (d) दक्षिणी अमेरिका 42 / 5042. कौन-सी कंपनी एल्युमीनियम नहीं बनाती ? Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2005 (a) टेल्को (TELCO) (b) बाल्को (BALCO) (c) नाल्को (NALCO) (d) हिंडालको ( HINDALCO) 43 / 5043. भारत के निम्नलिखित स्थानों पर विचार कीजिए ईटानगर 2. इम्फाल 3. अगरतला 4. आइजोल सूर्योदय के समय के हिसाब से उपर्युक्त स्थानों का सही कालानुक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ? [NDA 2018] (a) 3, 2, 1, 4 (b) 2, 1, 4, 3 (c) 1, 4, 3, 2 (d) 4, 3, 2, 1 44 / 5044. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए- I.A.S. (Pre) 1995 47th B.P.S.C (Pre) 2005 सूची-I सूची-II यूरोपीय पार-महाद्वीपीय रेल पार - एंडीज रेल पार-साइबेरिया रेल ओरिएंट एक्सप्रेस पेरिस से इस्तांबुल लेनिनग्राद से व्लादिवोस्तोक लेनिनग्राद से वॉल्गोग्राद ब्यूनस आयर्स से वालपरैजो पेरिस से वारसा (a) ABCD - 3421 (b) ABCD - 5421 (c) ABCD - 5423 (d) ABCD - 1234 45 / 5045. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ? (a) अर्थशास्त्र (b) ऋग्वेद (c) पुराण (d) इण्डिका 46 / 5046. 'चौथ' क्या था? [SSC 2001] (a) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर (b) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर (c) अकबर द्वारा वसूल किया जानेवाला सिंचाई कर (d) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर 47 / 5047. भारत में डच ईस्ट इंडिया कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित था ? गोआ कलकत्ता नेगपट्टनम पाण्डिचेरी 48 / 5048. तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना कौन है - U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) ओजोन छिद्र (b) कृष्ण विवर (c) इंद्रधनुष (d) धूमकेतु भारतीय भौतिकविद् सुब्रमण्यम चंद्रशेखर ने वर्ष 1930 में 1.44 सौर्यिक द्रव्यमान की वह सीमा निश्चित की थी, जिसके अंदर के तारे श्वेत वामन बनते हैं और जिसके ऊपर के अवशेष द्रव्यमान वाले तारे न्यूट्रॉन स्टार या कृष्ण विवर / श्याम विवर (Black Hole) के रूप में परिवर्तित होते हैं। 1.44 सौर्थिक द्रव्यमान की चंद्रशेखर सीमा नोवा या सुपरनोवा विस्फोट के बाद बचे अवशेष तारे के द्रव्यमान से सुनिश्चित होती है। श्याम विवर (Black Hole) या कृष्ण विवर, एक खगोलीय वस्तु है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता.श्याम विवर में बहुत कम क्षेत्र में इतना ज़्यादा द्रव्यमान होता है कि उससे उत्पन्न गुरुत्वाकर्षण किसी भी अन्य बल से शक्तिशाली हो जाता है. श्याम विवर को 'काला' (कृष्ण) इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है और कुछ भी परावर्तित नहीं करता. 49 / 5049. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन-सा जर्मनी में अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2012 (a) ब्लैक फॉरेस्ट (c) पैरेनीज (b) एटलस (d) एपीनाइंस 50 / 5050. एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर RAS/RTS, 1993 (a) पणजी है (b) रामेश्वरम है (c) पोर्ट ब्लेयर है (d) मुंबई है Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 08Post published:June 3, 2024