Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [UPSC 2000]सूची-Iसूची-II A. बड़े सामंतों को आबंटित भूमि1. जागीरदारी प्रणालीB. मालगुजारी के इजारेदारों अथवातहसीलदारों को आबंटित भूमि2. रैय्यतवाड़ी प्रणालीC.उपकिरायेदारी पर देने, गिरवी रखनेहस्तांतरण करने, उपहार देने या विक्रय करने के अधिकार सहितप्रत्येक किसान को आबंटित भूमि 3. महालवाड़ी प्रणाली D. ग्राम्य स्तर पर की गई भू-राजस्व बंदोबस्ती4. जमींदारी प्रणाली ABCD - 1423 ABCD - 4321 ABCD - 4231 ABCD - 1234 2 / 502. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी? [SSC Mat. 2001] (a) कांस्य युग (b) नवपाषाण युग (c) पुरापाषाण युग (d) लौह युग 3 / 503. 'व्यापार संघ' भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में की गई…. सूची में सूचीबद्ध है। [ SSC 2017 ] (a) केंद्रीय (b) राज्य (c) विश्व (d) समवर्ती 4 / 504. हीरक वलय एक दृश्य है जिसे देखा जा सकता है- I.A.S. (Pre) 1996 (a) पूर्ण सूर्यग्रहण के आरंभ में (b) पूर्ण सूर्यग्रहण के अंत में (c) केवल पूर्णतया पथचिह्न के परिधीय क्षेत्रों पर (d) केवल पूर्णतया पथचिह्न के केंद्रीय क्षेत्रों पर सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) की स्थिति तब होती है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है जिससे सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है। यह स्थिति केवल प्रतिपदा (New Moon Day) या अमावस्या को ही होती है। जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तब सूर्यग्रहण की स्थिति होती है। इस स्थिति में पृथ्वी का जो भाग सूर्य की ओर होता है, वहीं चंद्रमा की छाया पड़ती है। साथ ही पृथ्वी के अनुप्रस्थ परिच्छेद की तुलना में पृथ्वी पर पड़ने वाली चंद्रमा की छाया का आकार छोटा होता है। यही कारण है कि पूर्ण सूर्यग्रहण पृथ्वी के सभी भागों पर एक साथ दिखाई नहीं देता है तथा यह केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई देता है।'हीरक वलय' (Diamond Ring) का दृश्य पूर्ण सूर्यग्रहण (Total Solar Eclipse) के समय, जब चंद्रमा, सूर्य को पूर्णतः ढक लेता है, के कुछ सेकंड पूर्व एवं कुछ सेकंड बाद परिधि रेखा पर दिखाई पड़ता है। 5 / 505. सूरज से निकले विनाशकारी रेडिएशन से निम्न में से कौन जीवन सुरक्षा करता है? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013 (a) ट्रोपोस्फीयर (b) आइनोस्फीयर (c) ओजोन की परत (d) धुंध (e) उक्त सभी 6 / 506. वैश्विक खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम योगदान करने वाली तीन फसलें कौन-सी है ? [SSC, 2016] (a) गेहूँ, चावल, जौ (b) चावल, मक्का, सोर्घम (c) गेहूँ, मक्का , सोर्घम (d) गेहूँ, चावल, मक्का 7 / 507. निम्नलिखित में से कौन-सा जनजातीय समूह मणिपुर में पाया जाता है? [SSC 2014] (a) भील (b) खोंड (c) कूकी (d) मुण्डा 8 / 508. सुनहरी (Golden) क्रांति संबंधित है ? फल उत्पादन मसाला उत्पादन टमाटर उत्पादन बादाम उत्पादन 9 / 509. गल्फ स्ट्रीम है-44th B.P.S.C. (Pre) 2000 (a) खाड़ी में एक नदी (b) एक महासागरीय धारा (c) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम (d) एक धरातलीय धारा 10 / 5010. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था? [SSC 2002, 2000] (a) बड़ा इमामबाड़ा (b) बुलंद दरवाजा (c) जामा मस्जिद (d) सिद्दी बशीर 11 / 5011. पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखतः था [UPSC 2012] (a) भक्ति (b) मूर्ति-पूजा और यज्ञ (c) प्रकृति-पूजा और यज्ञ (d) प्रकृति-पूजा और भक्ति 12 / 5012. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है? (a) चालू मूल्यों के आधार पर (b) स्थिर मूल्यों के आधार पर (c) उपर्युक्त दोनों के आधार पर (d) इनमें से कोई नहीं 13 / 5013. अमृत क्रांति संबंधित है ? आलू उत्पादन औषध उत्पादन टमाटर उत्पादन नदी जोड़ो परियोजनाएँ 14 / 5014. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती वस्त्र के कारखाने कहां पाए जाते हैं ? 63rd B.P.S.C. (Pre) 2017 (a) चेन्नई (b) कोयंबटूर (c) मदुरै (d) सलेम 15 / 5015. कण्व / काण्व वंश का संस्थापक कौन था? (a) वसुदेव (b) भूमिमित्र (c) नारायण (d) सुशर्मा 16 / 5016. सूची-I तथा सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनियेः UPPSC (Mains), 2005सूची-I सूची-II A. ऑस्ट्रेलिया B. चीन C. भारत D. संयुक्त राज्य अमेरिकाहरीकेनविली-विलीटाइफूनचक्रवात A B C D - 1 2 3 4 A B C D - 2 3 4 1 A B C D - 3 2 1 4 A B C D - 4 3 2 1 17 / 5017. 323 ई.पू. में सिकंदर महान् की मृत्यु हुई थी [SSC Mat. 2002] (a) फारस में (b) बेबीलोन में (c) मेसीडोनिया में (d) तक्षशिला में 18 / 5018. चन्द्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी? (a) शुद्धोधन (b) उमागुप्त (c) चाणक्य (d) शूद्रक 19 / 5019. तारे का रंग सूचक है- I.A.S. (Pre) 1994 (a) सूर्य से दूरी का (b) उसकी ज्योति का (c) उसकी पृथ्वी से दूरी का (d) उसके ताप का गैलेक्टिक केंद्र से लगभग 7.94 KPC या 25.896 हजार प्रकाश वर्ष की औसत दूरी तथा औसत 828 हजार किमी / घंटा गति के कारण सूर्य को एक परिक्रमा करने में लगभग 22.5 से 25 करोड़ वर्ष लगते हैं। परिक्रमा की यह अवधि ब्रह्माण्ड वर्ष (Cosmic Year) कहलाती है। 20 / 5020. ASEAN में कुल कितने सदस्य राष्ट्र हैं? a) 8 b) 10 c) 12 d) 15 आसियान (ASEAN) – दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ या Association of South East Asian NationASEAN की स्थापना : बैंकाक घोषणा के तहत 8 अगस्त, 1967 में हुआ।मुख्यालय: जकार्ता, इंडोनेशियासदस्य– 10 सदस्य ; इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड, फिलीपींस, मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनई, कम्बोडिया, लाओस, म्यांमार तथा वियतनाम।ASEAN का 44वां शिखर सम्मेलन 6 से 11 अक्टूबर, 2024 तक वियनतियाने, लाओस में होगा।43rd आसियान सम्मेलन 2023 : जकार्ता, इंडोनेशियाThe First ASEAN Summit was held in Bali, Indonesia on 23-24 February 1976. 21 / 5021. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से संविधान सभा के गठन के बारे में सही है ? [CDS 2015) संविधान सभा के सदस्यों का चयन 1946 के प्रांतीय चुनावों के आधार पर किया गया था। देशी राज्यों के प्रतिनिधियों को संविधान सभा में सम्मिलित नहीं किया गया संविधान सभा के भीतर विचार-विमर्श जनता द्वारा व्यक्त की गई रायों से प्रभावित नहीं होता था सामूहिक सहभागिता का भाव उत्पन्न करने के लिए जनता से सुझाव मांगे गए थे। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए (a) केवल 1 (b) 2 और 3 (c) 3 और 4 (d) 1 और 4 22 / 5022. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरूआत कब हुई थी? a) 1800 में b) 1850 में c) 1880 में d) 1900 में 23 / 5023. वाकाटक वंश की स्थापना किसने की ? (a) ईशान वर्मा (b) गोपाल (c) विंध्यशक्ति (d) भटार्क 24 / 5024. भारत में सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना किस वर्ष हुई? (a) 1956 ई० (b) 1957 ई० (c) 1958 ई० (d) 1959 ई० 25 / 5025. नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष कौन था ? [UPPCS 2018] (a) अरविन्द पनगढ़िया (b) रघुराम राजन (c) चन्द्रशेखर सुब्रह्मण्यम (d) राजीव कुमार 26 / 5026. . 'नाबार्ड' का संबंध किसके विकास के साथ है ? S.S.C. Tax Asst. परीक्षा, 2007 (a) कृषि क्षेत्र और ग्रामीण इलाके (b) भारी उद्योग (c) बैंकिंग क्षेत्र (d) स्थावर संपदा 27 / 5027. निम्नलिखित में बिहार में कौन सा स्थान है जो जैन और बौध्दधर्मी लोगों का तीर्थ है? [A] बोधगया [B] राजगिर [C] नालंदा [D] वैशाली 28 / 5028. सिंधु घाटी स्थल अलहदीनो का खोजकर्ता कौन था ? (a) मधुबाला एवं जगपति जोशी (b) W .A फेरसर्विस (c) जे.एस खत्री एवं एवं एम आचार्य (d) दयाराम सहनी 29 / 5029. भारत का कौन सा राज्य कपास का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ? (a) हरियाणा (b) उत्तर प्रदेश (c) गुजरात (d) कर्नाटक 30 / 5030. निम्नलिखित में से कौन-सा जापान का सबसे व्यस्त समुद्रपत्तन है ? U.P. Lower Sub. (Pre) 2015 (a) योकोहामा (b) हिरोशिमा (c) हिटाची (d) कागोशिमा 31 / 5031. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ? [BPSC 1996] (a) कदम्ब (b) चेर (c) चोल (d) पाण्ड्य 32 / 5032. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की विधान सभा की सीटों की संख्या सर्वाधिक है? CDS 2018) (a) पश्चिम बंगाल (b) बिहार (c) मध्य प्रदेश (d) तमिलनाडु 33 / 5033. पेरू देश की राजधानी है ? पर्थ लिमा कैनबरा तिराना 34 / 5034. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे? [SSC 2016] (a) बी० आर० अम्बेडकर (b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद (c) सच्चिदानंद सिन्हा (d) वेनेगल नर्सिंग राव 35 / 5035. वह स्रोत, जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है (a) दिव्यावदान (b) अर्थशास्त्र (c) इण्डिका (d) अशोक क शिलालेख 36 / 5036. निम्नलिखित में से किस-किस यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों का मध्यकाल में भारत में आगमन हुआ? पुर्तगाली 2. ब्रिटिश 3. डच 4. डैनिश 5. फ्रेंच 6. फ्लैन्डर्स 7. स्वीडिश (a) 1, 2, 3, 4, 5, 7 (b) 1, 2, 3, 5, 6, 7 (c) 1, 2, 4, 5, 7 (d) उपर्युक्त सभी 37 / 5037. 'हरमिट ऑफ शिमला' किसे कहा जाता है ? [RRB ASM/GG 2004] (a) रवीन्द्रनाथ टैगौर (b) एलन ओक्टोवियन ह्यूम (c) विलियम वेडरबर्न (d) व्यामेश चन्द्र बनर्जी 38 / 5038. हड़प्पा सभ्यता का एकमात्र स्टेडियम (खेल का मैदान) का साक्ष्य किस सिंधु स्थल से प्राप्त हुई है लोथल मोहनजोदड़ो धौलावीरा सुरकोटदा 39 / 5039. देश के ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया? (a) 15 अगस्त, 1947 (b) 26 जनवरी,1950 (c) 2 अक्टूबर, 1952 (d) 14 नवम्बर, 1954 40 / 5040. भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे? A) वी.पी. सिंह B) मोरारजी देसाई C) चरण सिंह D) चंद्रशेखर मोरारजी देसाई 1977 में जनता पार्टी की सरकार में पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने।जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त 1947 को भारत के पहले प्रधानमंत्री बने और उन्होंने 1964 तक पद संभाला।लाल बहादुर शास्त्री 1966 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। ‘जय जवान जय किसान’ उनका प्रसिद्ध नारा था। 41 / 5041. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) 45° उ. अक्षांश पर (b) 45° द. अक्षांश पर (c) प्रधान देशांतर पर (d) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर 42 / 5042. गेहूँ की अच्छी खेती के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति समुच्चय आवश्यक है? IAS, 1996 (a) मध्यम ताप और मध्यम वर्षा (b) उच्च ताप और भारी वर्षा (c) उच्च ताप और मध्यम वर्षा (d) निम्न ताप और निम्न वर्षा 43 / 5043. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है? UPUDA/LDA (Pre), 2010; UPPSC, 2013 UP Lower Sub (Pre), 2013 (a) नाथू ला - अरुणाचल प्रदेश (b) लिपूलेख - उत्तराखंड (c) रोहतांग - हिमाचल प्रदेश (d) पालघाट - केरल 44 / 5044. सुमेलित कीजिए - जिब्राल्टर जलसंधि मलक्का जलसंधि बेरिंग जलसंधि हारमुज जलसंधि इंडोनेशिया व मलेशिया के मध्य फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य अफ्रीका व यूरोप के मध्य एशिया व उत्तरी अमेरिका के मध्य (a) ABCD - 3142 (b) ABCD - 3124 (c) ABCD - 3421 (d) ABCD - 3214 45 / 5045. भारत का कौन सा राज्य कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ? (a) हरियाणा (b) उत्तर प्रदेश (c) पंजाब (d) कर्नाटक 46 / 5046. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से संबंधित है ? (a) हाथीगुम्फा (b) जूनागढ़ (c) नानाघाट (d) नासिक 47 / 5047. स्ट्रॉम्बोली है, एक- M.P.P.C.S. (Pre) 2017 (a) प्रसुप्त ज्वालामुखी (b) जाग्रत ज्वालामुखी (c) निर्वापित ज्वालामुखी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर अवस्थित एक सक्रिय ( जाग्रत) ज्वालामुखी है। इससे सदैव प्रज्ज्वलित गैसें निकलने तथा इसके फलस्वरूप आस-पास के क्षेत्र के प्रकाशवान रहने के कारण इसे 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' कहते हैं। 48 / 5048. संविधान का वह कौन-सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उद्देश्यों को प्रतिबिम्बित करता है? (a) मूल अधिकार (b) संविधान की प्रस्तावना (c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व (d) भारतीय नागरिकता 49 / 5049. स्वतंत्रता पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के सम्बन्ध में किसने अनुमान लगाये थे? (a) नेशनल सेम्पुल सर्वे ने (b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने (c) नौरोजी व शिराज ने (d) उपर्युक्त सभी ने 50 / 5050. निम्नलिखित में से किसने श्रीलंका के राजा मेघवर्मन को बोधगया में मठ बनाने की अनुमति दी। [A] चंद्रगुप्त मौर्य [B] समुद्रगुप्त [C] अशोक [D] कनिष्क Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 10Post published:June 3, 2024