Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. निम्नलिखित तिथियों में से किस में दोपहर को आप की छाया सबसे छोटी होती है? U.P.P.C.S. (Pre) 2006 (a) दिसंबर 25 (b) मार्च 21 (c) जून 21 (d) फरवरी 14 किसी वस्तु की छाया पृथ्वी की सूर्य से दूरी तथा उस वस्तु के सूर्य के प्रकाश से बनने वाले कोण पर निर्भर करती है। सबसे छोटी छाया तब बनेगी जब सूर्य सर्वाधिक दूरी पर होगा। इसी प्रकार सबसे छोटी छाया तब बनेगी जब कोण सबसे कम बनेगा। ग्रीष्म अयनांत की 21 जून की तिथि को ठीक 12 बजे कर्क रेखा पर सूर्य सबसे दूरी से लंबवत चमकेगा अर्थात उन स्थानों पर वस्तु से शून्य या शून्य से कुछ अधिक अंश का कोण बनेगा। पृथ्वी यदि सभी स्थानों पर समतल होती अर्थात इसकी आकृति चपटी होती, तो कर्क रेखा पर सभी स्थानों पर 12 बजे (21 जून को) शून्य अंश का कोण बनता, लेकिन वक्राकार होने के कारण मूल स्थान से हटकर अन्य स्थानों पर 0 से अधिक अंश का कोण बनेगा। 0 अंश का कोण बनने पर छाया एकदम नहीं बनेगी। कर्क रेखा से विचलन के अनुरूप छाया का आकार भी बढ़ेगा घटेगा। यह उत्तरी गोलार्द्ध में 21 जून को अन्य दिनों की तुलना में न्यूनतम होगा। 2 / 502. जब आप हिमालय की यात्रा करेंगे, तो आप निम्नलिखित को देखेंगे IAS, 2012 गहरे खड्ड U घुमाव वाले नदी मार्ग समानांतर पर्वत श्रेणियाँ भूस्खलन के लिये उत्तरदायी तीव्र ढाल प्रवणता उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण वलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के साक्ष्य कहे जा सकते हैं? (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 4 (c) केवल 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 3 / 503. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरुपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया है ? (a) अर्धमागधी (b) शौरसेनी (c) मागधी (d) अंगिका 4 / 504. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ? [SSC 1999] (a) मंत्रिपरिषद् (b) लोकसभा के सदस्य (c) भारत के राष्ट्रपति (d) मंत्रिमंडल के सदस्य 5 / 505. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया ? (a) 42वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976 (b) 43वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977 (c) 44वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1978 (d) 45वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1980 6 / 506. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है UPPSC (Pre), 2010 (a) गुजरात में (b) हरियाणा में (c) महाराष्ट्र में (d) राजस्थान में 7 / 507. तत्त्वबोधिनी सभा के संस्थापक कौन थे? (a) दयानंद सरस्वती (b) राजा राममोहन राय (c) देवेंद्रनाथ टैगोर (d) आत्माराम पांडुरंग 8 / 508. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 9 / 509. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- U.P.P.C.S. (Mains) 2013 सूची-I ( कोयला क्षेत्र ) सूची -II ( अवस्थिति) कुजबास रेड बेसिन ब्रिस्टल न्यू साउथ वेल्स यूनाइटेड किंगडम रूस ऑस्ट्रेलिया चीन ABCD - 4321 ABCD - 1234 ABCD - 2413 ABCD - 3124 10 / 5010. टाइफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होता है? ऑस्ट्रेलिया चीन सागर एशिया अमेरिका 11 / 5011. रेडियो तरंगों के विक्षेपण के लिए वायुमण्डल के निम्नलिखित स्तरों में से कौन-सा स्तर उत्तरदायी है? I.A.S. (Pre) 1996 U.P.P.C.S. (Mains) 2005 (a) क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर) (b) समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर) (c) मध्यमण्डल (मेसोस्फियर) (d) आयनमण्डल (आयनोस्फियर) 12 / 5012. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी आगे व्याख्या की गई है [UPPCS (M) 2004] (a) मूल अधिकारों के अध्याय में (b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अध्याय में (c) मूल अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों एवं मूल कर्तव्यों में (d) संविधान के पाठ में कहीं नहीं 13 / 5013. निम्नलिखित में से कौन देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है ? [SSC 2013] (a) कोलार (b) हॉस्पेट (c) रामगिरि (d) हट्टी 14 / 5014. गप्तकालीन शासन प्रणाली किस प्रकार की थी? [CDS 2003] (a) राजतंत्रात्मक (b) लोकतंत्रात्मक (c) गणतंत्रात्मक (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 5015. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था? [SSC 1999] (a) गांधार (b) कन्नौज (c) नालंदा (d) वैशाली 16 / 5016. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है ? [UPPCS 2003] (a) अनु० 70 (b) अनु० 72 (c) अनु० 74 (d) अनु० 75 17 / 5017. दक्कन एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक कौन थे? (a) धोंडो केशव कर्वे (b) महादेव गोविंद रानाडे (c) गोपाल गणेश आगरकर (d) आत्माराम पांडुरंग 18 / 5018. भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना किस वर्ष हुई थी? a) 1926 b) 1934 c) 1935 d) 1947 RBI (Reserve Bank of India ) Governor: शक्तिकांत दास (25वें गवर्नर)शक्तिकांत दास को लंदन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा 2023 के लिए ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।NO of Deputy Governor – 4 [ 1. Shri Swaminathan J; 2.Dr. M.D. Patra; 3.Shri M. Rajeshwar Rao; 4.Shri T. Rabi Sankarभारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ ( Sir Osborn Smith,) थे, जबकि सी.डी. देशमुख भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे।Headquarters: Mumbai, IndiaFounded: 1 April 1935, Kolkata; 1926 रॉयल कमीशन (हिल्टन यंग कमीशन) की सिफ़ारिशों पर ( RBI Act, 1934 के तहत) ;।1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से, रिजर्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था 19 / 5019. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.P.C.S. (Pre) 1999सूची-I (विशेष लक्षण )सूची-II ( ग्रह का नाम )(A) सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह (B) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह(C) सौरमंडल में सूर्य से दूसरे स्थान पर ग्रह(D) सूर्य से निकटतम ग्रह बुध शुक्र बृहस्पति प्लूटो शनि (a) ABCD - 2351 (b) ABCD - 3512 (c) ABCD - 4123 (d) ABCD - 4321 बुध (Mercury) सूर्य के सबसे निकट का और पूर्व मान्यता के अनुसार प्लूटो के बाद सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है। वर्ष 2006 में प्लूटो को ग्रहों की श्रेणी से हटा दिए जाने के बाद अब बुध सबसे छोटा ग्रह हो गया है। सौरमंडल में सूर्य से दूरी के क्रम में दूसरे स्थान का ग्रह शुक्र (Venus) है। पहले स्थान पर बुध है। बृहस्पति (Jupiter) सूर्य से दूरी के अनुसार पांचवां और सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है। 20 / 5020. दिए गए विकल्पों में एस. चंद्रशेखर ने सर्वप्रथम 'ब्लैक होल' की जानकारी दी थी। U.P.P.C.S. (Pre) 2001कथन (A) : कृष्ण छिद्र (Black Hole) एक ऐसा खगोलीय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से देखा नहीं जा सकता। कारण (R) : कृष्ण छिद्र पर गुरुत्वीय क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि यह प्रकाश को भी बच निकलने नहीं देता । उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ? (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है (b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है (d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है भारतीय भौतिकविद् सुब्रमण्यम चंद्रशेखर ने वर्ष 1930 में 1.44 सौर्यिक द्रव्यमान की वह सीमा निश्चित की थी, जिसके अंदर के तारे श्वेत वामन बनते हैं और जिसके ऊपर के अवशेष द्रव्यमान वाले तारे न्यूट्रॉन स्टार या कृष्ण विवर / श्याम विवर (Black Hole) के रूप में परिवर्तित होते हैं। 1.44 सौर्थिक द्रव्यमान की चंद्रशेखर सीमा नोवा या सुपरनोवा विस्फोट के बाद बचे अवशेष तारे के द्रव्यमान से सुनिश्चित होती है। श्याम विवर (Black Hole) या कृष्ण विवर, एक खगोलीय वस्तु है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता.श्याम विवर में बहुत कम क्षेत्र में इतना ज़्यादा द्रव्यमान होता है कि उससे उत्पन्न गुरुत्वाकर्षण किसी भी अन्य बल से शक्तिशाली हो जाता है. श्याम विवर को 'काला' (कृष्ण) इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है और कुछ भी परावर्तित नहीं करता. 21 / 5021. भारत के निम्न लौह एवं इस्पात उत्पादक केंद्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 (a) बोकारो (b) दुर्गापुर (c) कुल्टी - आसनसोल (d) भद्रावती 22 / 5022. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का सही क्रम में उल्लेख किया गया है ? [UPPCS 2018) (a) 3, 5, 2,1 (b) 1, 3, 5, 2 (c) 2, 5, 3, 1 (d) 5, 2, 1, 3 23 / 5023. निम्नलिखित में से कौन-सी नहर दक्षिण जर्मनी में आंतरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2017 (a) वोल्गाडॉन नहर (b) साल्ट सेंटी मारी नहर (c) लुडविग्स नहर (d) सफेद सागर नहर 24 / 5024. आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे [RRB मुंबई Tech. 2003] (a) सामातट में (b) प्रागज्योतिष में (c) पंजाब में (d) पांचाल में 25 / 5025. निम्नांकित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है? (a) पंजाब और तमिलनाडु (b) ओडिशा और पश्चिम बंगाल (c) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल (d) पश्चिम बंगाल और पंजाब 26 / 5026. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट् था ? [SSC 2001] (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) जहाँगीर 27 / 5027. निम्नलिखित में से कौन-सा 'विश्व का कॉफी पोर्ट' कहलाता है ? [MPPSC 2015] (a) साओपालो (b) सेन्टोस (c) रियो-डि-जेनेरो (d) ब्यूनस आयर्स 28 / 5028. मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी– (a) नन्दनी सत्पथी (b) उमा भारती (c) राबड़ी देवी (d) सुचेता कृपलानी 29 / 5029. राष्टीय वन नीति (1952) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा वन का संवर्ग नहीं है? UP(RO/ARO), 2016 (a) राष्ट्रीय वन (b) राष्ट्रीय उद्यान (c) संरक्षित वन (d) ग्राम वन 30 / 5030. निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित हैं? IAS (1996), UPPSC (Pre), 2017 इडुक्की- तापीय शक्ति गृह सबरीगिरी- जलविद्युत परियोजना घाटप्रभा-सिंचाई परियोजना रामगंगा- बहुद्देशीय परियोजना (a) 2, 3 और 4 (b) 1, 2, 3 और 4 (c) 3 और 4 (d) 1 और 2 31 / 5031. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी? [RRB CC 2003] (a) गया (b) लुम्बिनी (c) कुंडग्राम (d) सारनाथ 32 / 5032. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीते? (a) हर्ष (b) स्कंदगुप्त (c) विक्रमादित्य (d) चन्द्रगुप्त मौर्य 33 / 5033. दल-बदल विरोधी कानून (Anti Defection Law) से संविधान का कौन-सा संशोधन संबंधित है ? (a) 51वाँ (b) 52वाँ (c) 53वाँ (d) 54वाँ 34 / 5034. निम्नलिखित में से कौन महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा है ? (a) यूरोप (b) दक्षिणी अमेरिका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) उत्तरी अमेरिका 35 / 5035. देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखण्ड की भागीदारी है [JPSC 2011] (a) 40% (b) 45% (c) 47% (d) 49% 36 / 5036. मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया? [UPPCS 2007, 2011] (a) बिम्बिसार (b) अजातशत्रु (c) उदयिन (d) नागदशक 37 / 5037. भारत के संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? [UPPCS 2015] (a) 41वें संशोधन द्वारा (b) 42वें संशोधन द्वारा (c) 43वें संशोधन द्वारा (d) 44वें संशोधन द्वारा 38 / 5038. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008 (a) कोलम्बो (b) जकार्ता (c) मनीला (d) सिंगापुर स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 39 / 5039. निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संविधान की 8वीं अनुसूची में नहीं है ? [MPPSC 2004] (a) उर्दू (b) नेपाली (c) कोंकणी (d) भोजपुरी 40 / 5040. 'एनरॉन' परियोजना का संबंध किस स्थान से है? a) उत्तर प्रदेश b) बिहार c) महाराष्ट्र d) मध्य प्रदेश सिंधु सभ्यता कांस्य युग की सभ्यता थी इसलिए वे आयरन के बारे में अनजान थे। सोना, चांदी, तांबा, कांस्य और टिन कुछ ऐसी धातुएँ हैं जो सिंधु घाटी के लोगों को ज्ञात थीं। 41 / 5041. रॉस सागर कहाँ स्थित है? A) आर्कटिक में B) अंटार्कटिका में C) प्रशांत महासागर में D) हिंद महासागर में अंटार्कटिका ऐसा एकमात्र महाद्वीप है, जिसका कोई मूल निवासी नहीं है।1959 की अंटार्कटिका संधि के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया कि वहाँ का कोई भी भाग किसी देश विशेष का न होकर, सारी पृथ्वी का एक प्राकृतिक प्रदेश होगा, जिसका उपयोग विज्ञान अनुसंधान में होगा।अंटार्कटिका में व्हेल (Whale) और सील (Seal) पाये जाते हैं।यहीं पर पेंगुइन जैसे न उड़ने वाले पक्षी व ‘क्रिल मछली’ के झुंड पाये जाते हैं। यहाँ के उड़ने वाले पक्षियों में ‘अल्बाट्रोस’ तथा ‘पेट्रेल’ पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं।अंटार्कटिका के ऊपर ओज़ोन रिक्तीकरण की प्रक्रिया 1980 के दशक में नासा के वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाश में लाई गई।रॉस सागर – रॉस सागर अंटार्कटिका में विक्टोरिया लैंड और मेरी बियर्डलैंड के बीच दक्षिण-पश्चिम में अवस्थित है।रॉस सागर पृथ्वी का निर्जनतम क्षेत्र माना जाता है तथा इसे ‘गार्डन ऑफ ईडन‘ की संज्ञा भी प्राप्त है।रॉस सागर जैव विविधता, मानव अन्वेषण तथा वैज्ञानिक अनुसंधान की दृष्टि से एक अतुलनीय स्थान है।पर्यावरणीय सचेतता के कारण CCAMLR (Commission for the Conservation of Antarctic Marine Living Resources) द्वारा अक्तूबर 2016 में रॉस सागर को विश्व का सबसे बड़ा समुद्री संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। 42 / 5042. किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया ? [RAS/RTS 1996] (a) कुलीन जमींदार (b) नवीन धनाढ्य व्यापारी (c) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग (d) शिक्षित मुसलमान 43 / 5043. संविधान की उद्देशिका के संबंध में निम्न स्थानों पर विचार करिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन सही है ? [UPPCS 2009) पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत ‘आब्जेक्टिव प्रस्ताव' अंततोगत्वा उद्देशिका बना इसकी प्रकृति न्याय योग्य नहीं है इसका संशोधन नहीं किया जा सकता संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द नहीं कर सकता (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 4 (c) केवल 1, 2 और 3 (d) केवल 2, 3 और 4 44 / 5044. निम्नलिखित राज्यों में से किस-एक में नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र अवस्थित है? [IAS 2008] (a) अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय (c) मणिपुर (d) मिजोरम 45 / 5045. 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ? 1997-2002 2002-2007 2007-2012 2012-2017 46 / 5046. अमृतसर से दिल्ली होकर कोलकाता तक के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या है- I.A.S. (Pre) 1995 (a) 1 (b) 2 (c) 4 (d) 8 47 / 5047. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कौन सी है? A) सिडनी B) मेलबर्न C) ब्रिस्बेन D) कैनबरा 48 / 5048. समदाब रेखाओं को दर्शाने वाला दैनिक मौसम मानचित्र उदाहरण है- I.A.S. (Pre) 1997 (a) वर्णमात्री मानचित्र (Choropleth) का (b) सममान रेखा मानचित्र ( Isopleth) का (c) वर्णवर्णिक कोरोक्रोमेटिक (Chorocromatic) मानचित्र का (d) वर्ण प्रतीकी मानचित्र (Chorosh-ematic) का 49 / 5049. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भारत की प्राकृतिक वनस्पति के संबंध में सही नहीं है? CDS, 2016 (a) साल आर्द्र पतझड़ी वनों में पाया जाता है। (b) कैजुरिना अधिकांशतः तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र के साथ-साथ पाया जाता है। (c) देवदार, शंकुधारी जाति का एक पेड़ है। (d) शोला वन मुख्यतः हिमालय के ऊपरी रीच में पाए जाते हैं। 50 / 5050. भारत से उपबंध पुराचुंबकीय परिणामों के संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड सरका है IAS 1995; UPPSC (Pre), 1998 (a) उत्तर को (b) दक्षिण को (c) पूर्व को (d) पश्चिम को Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 12Post published:June 3, 2024