[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. एक पौधे पर कभी भी पुष्पन नहीं होने के लिए उत्तरदायी हार्मोन है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) ऑक्सिन (b) जिबेरेलीन (c) साइटोकाइनीन (d) फ्लोरीजीन 2 / 502. निम्नलिखित में कौनसा यौगिक है? ITI 2004 (a) स्टील (b) पीतल (c) रेत (d) हीरा 3 / 503. किसे फादर ऑफ टेक्सोनॉमी के रूप में जाना जाता है?RRB Group D 27.09.2018 (a) मेंडेल व्हिटकर (b) कार्ल डार्विन (c) एच आर व्हिटकर (d) कार्ल लीनियस 4 / 504. नगरीय जनसंख्या की तुलना में कृषि श्रमिकों में कौन-सी बीमारी सामान्य है? R.R. B. सिकंदराबाद (E.C.R.C. / C.A/ T.A./A.S.M.) परीक्षा, 2005 (a) फेफड़े की बीमारी (b) यकृत का सूत्राण रोग (c) अंकुश - कृमि (हुकवर्म) संक्रमण (d) कैंसर 5 / 505. मानव हड्डी का मुख्य घटक क्या है? SSC Online Stenographer 14.9.2017 (a) फॉस्फोरस (b) कैल्शियम (c) जस्ता (d) लोहा 6 / 506. 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा ? [IAS, 2000] (a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि (b) साधारण वार्तालाप (c) गली के शोर-गुल की आवाज (d) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल 7 / 507. प्राणी वर्गीकरण का पदानुक्रम निम्न में से कौन है? (a) संघ, वर्ग, कुल, गण प्रजाति, वंश (b) संघ, वर्ग, कुल, गण, वंश प्रजाति (c) संघ वर्ग, गण, कुल, वंश प्रजाति (d) संघ, गण, कुल, 'वर्ग, वंश, प्रजाति 8 / 508. आधुनिक आनुवांशिकी का जनक (father of modern genetics) किसे माना जाता है? RRB NTPC 06.04.2016 (a) चार्ल्स डार्विन (b) ग्रेगर मेंडल (c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) ओटो हैन 9 / 509. What is the full form of DDL in terms of computer jargon? RRB NTPC 21/01/2021 (Evening) (a) Data Definition Language (b) Digital Data Logic (c) Dynamic Data Language (d) Direct Data Language 10 / 5010. जेली जैसा पदार्थ जो कोशिका के भीतर का भाग बनाता है: [ MP police constable 5.9.2017] (a) जंल (b) जीवद्रव्य (c) कोशिकांग (d) नाभिक 11 / 5011. एक वस्तु का भार पृथ्वी पर 6000 N चांद की सतह पर उसका भार क्या होगा ? RRB Group-D 24-10-2018 (a) 3600N (c) 100N (b) 3600kg (d) 1000N 12 / 5012. व्हिटेकर के वर्गीकरण के अनुसार ------- समूह में शामिल जीवों में पूर्णतः विकसित नाभिक नहीं पाया जाता RRB Group D 22.09.2018 ( Shift-II) (a) कवक (c) प्लांटी (b) प्रोटिस्टा (d) मोनेरा 13 / 5013. कैल्शियम का परमाणु द्रव्यमान है। RRB Group-D 01-10-2018 (Shift-III) (a) 23 (c) 30 (b) 20 (d) 40 14 / 5014. विद्युत रूप से परमाणु क्या है ? R.R.B. भोपाल (C.C.) परीक्षा, 2003 (a) उदासीन (b) पॉजिटिव रूप से आवेशित (c) निगेटिव रूप से आवेशित (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 5015. Which of the following is NOT a supercomputer? RRB NTPC 05/03/2021 (Morning) (a) PARAM (b) EKA (c) Cray - 3 (d) PDA 16 / 5016. संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है ? R.R. B. चंडीगढ़ (T.C.) परीक्षा, 2004 (a) मोल (b) अणु (c) परमाणु (d) आयन 17 / 5017. An/A -------------is a finite set of instructions which, when followed, accomplish a particular task. SSC CHSL 19/04/2021 (Morning) array algorithm data node 18 / 5018. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ? [Utt.PCS, 2005] (a) 1/9 (b) 1/6 (c) 1/10 (d) 1/4 19 / 5019. एक मादा जनन कोशिका से कितने अण्डाणु बनते है? LSA Exam 2018 (a) 4 (b) 8 (c) 1 (d) 2 20 / 5020. Which of the following is an example of Footloose industry? RRB NTPC 29/12/2020 (Morning) (a) Jute (b) Sugar (b) Computer chip (d) Tea 21 / 5021. इलेक्ट्रो डिस्चार्ज मशीनिंग में कटिंग टूल बना होता है : R.R. B. रांची (Asst. Driv.) परीक्षा, 2003 (a) हाई स्पीड स्टील का (b) टूलस्टील का (c) कार्बिड टीप्ड टूल का (d) ग्रेफाइट का 22 / 5022. ध्रुवों पर नमन कोण का मान कितना होता है? RPSC 2006 (a) 0° (b) 45° (c) 60° (d) 90° 23 / 5023. मिनामाता रोग एक तंत्रिका विकार है, जो ......... से ग्रसित मछली के सेवन से होता है। SSC CGL 12.8.2017 (a) लोह (b) पारा (c) सीसा (d) निकल 24 / 5024. गलत संयोजन को चिन्हित कीजिए: [HSSC Clerk 2016 ] (a) जेम्सवॉट : भाप का इंजन (b) ए. जी. बेल : टेलीफोन (c) जे. एल. बेयर्ड : टेलीविजन (d) जे. पार्किंस : पेनिसिलिन टेलीफोन का आविष्कार : अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने 1876 में टेलीफोन का आविष्कार किया था। अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने 10 मार्च 1876 को अपने सहायक थॉमस वाटसन को कॉल किया था। वह स्कॉटिश मूल के आविष्कारक थे। बेल का जन्म स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में 3 मार्च, 1847 को हुआ था 25 / 5025. Who is a hacker? RRB NTPC CBT 1 28/04/2016 (Morning) (a) A person who sells goods in the street. (b) A person who uses computers to gain unauthorized access to data (c) A person who only sells computers online. (d) A person who records phone cells. 26 / 5026. Which of the following is a First Generation Computer? RRB NTPC 11/03/2021 (Evening) (a) STAR 1000 (b) SEAC (c) ABACUS (d) ATLAS 27 / 5027. निम्नलिखित में से कौन सा गुरूत्वाकर्षण का उदाहरण नहीं है? RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-II ) (a) ग्रहों के वायुमंडल को उनसे अलग होने से रोकता । (b) यह ब्लैक होल के घूर्णन में सहायक है । (c) तारों को आपस में जोड़े रखता है। (d) चाँद का उसकी कक्षा में स्थित होना । 28 / 5028. मानव शरीर में कौन-सी ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर की उत्तेजना से है? SSC CPO Exam 2007 (a) अवटुग्रंथि (b) अग्न्याशय (c) अधिवृक्क (d) पीयूष 29 / 5029. लीवर ल्यूक के शरीर का आवरण कहलाता है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) पेलिकल (b) टेगमेनटस (c) सेल्यूलर एपीडर्मिस (d) टेग्यूमेंट 30 / 5030. वाशिंग सोडा है : R.R.B. अहमदाबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) सोडियम सल्फेट (c) सोडियम कार्बोनेट (d) विरंजक चूर्ण 31 / 5031. निम्नलिखित में से कौन सा भाग, मानव की कंकालीय संरचना से संबंधित है ? Delhi Police Constable (Executive) 2020 (a) मूत्र मार्ग (b) जांघ की हड्डी (c) पुतली (d) प्लीहा 32 / 5032. अधिक मात्रा के कैल्शियम फॉस्फेट वाला सीमेंट : R.R. B. कोलकाता (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008 (a) जमने के दौरान फट जाता है (b) धीमी गति से जमता है (c) अधिक मजबूत होता है (d) द्रुतगति से जमता है 33 / 5033. एल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले लोग सामान्यतः निम्नलिखित के कारण मर जाते हैं- R.R.B. भोपाल परीक्षा, 2004 (a) ब्लड कैंसर (b) सिरोसिस (c) जिगर या पेट का कैंसर (d) हृदय पेशियों की कमजोरी, जिसके परिणामस्वरूप हृदय गति रुक जाती है 34 / 5034. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य उचित रूप से संपन्न नहीं होगा ? SSC CGL - 2017 (a) उत्सर्जन (b) कोशिका विभाजन (c) प्रोटिन संश्लेषण (d) प्रकाश संश्लेषण 35 / 5035. भ्रूण के मस्तिष्क को नुकसान पहुँचाने वाला जीका (ZIKA) वायरस -----------द्वारा वहन होता है। RRB NTPC 31.03.2016 (Shift-II) (a) मच्छर (c) वायु (b) जल (d) भोजन 36 / 5036. जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है ? R.R. B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2007 (a) फ्लैजिला (b) एट्रिक्स (c) क्लॉस्ट (d) सिलिंडरी 37 / 5037. E.coli . में गुणसूत्रों की संख्या A. 4 B. 6 C. 3 D. 1 38 / 5038. मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट का सूत्र क्या है ? R.R. B. भुवनेश्वर ( कैसिंग इंस्पे.) परीक्षा, 2005 (a) MgHCO3, (c) Mn(HCO3)2 (b) MgCO3, (d) Mg (HCO3)2 39 / 5039. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा- [RRB ASM/GG 2005] (a) लाल (b) हरा (c) नीला (d) पीला 40 / 5040. क्लोरोफ्लोरो कार्बन बनते है- RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) केवल कार्बन एवं क्लोरीन से (b) केवल कार्बन से (c) केवल क्लोरीन एवं फ्लोरीन से (d) केवल कार्बन, क्लोरीन एवं फ्लोरीन से 41 / 5041. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है— [ RRB ASM /GG 2004] (a) विवर्तन के कारण (b) अपवर्तन के काण (c) प्रकीर्णन के कारण (d) परावर्तन के कारण 42 / 5042. सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है- R.R.B. भोपाल (T.C.) परीक्षा, 2005 (a) फ्लोएम (b) मज्जा (c) कॉर्टेक्स (d) तनाग्र 43 / 5043. पित्तरस का कार्य क्या है? Bihar police 19.10.2014 (a) प्रोटीन का पाचन (b) वसा का एमल्सीकरण (c) कार्बोहाइड्रेट का पाचन (d) उपर्युक्त में सभी 44 / 5044. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की Raj. B.Ed 2010 (a) नॉल तथा रस्का ने (b) फ्लेमिंग तथा ब्राउन ने (c) राबर्ट हुक एवं ब्राउन ने (d) वाटसन तथा क्रिक ने 45 / 5045. मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है- R.R.B. पटना (A.S.M./G.G.) परीक्षा, 2007 (a) जीवाणुओं द्वारा (b) विषाणुओं द्वारा (c) कवकों द्वारा (d) कीटों द्वारा 46 / 5046. जिन अंगों की मूल संरचना भिन्न होती है लेकिन दिखने में एक जैसे होते है ओर उनके कार्य भी समान होते है उन्हें कहा जाता है। RRB Group D 16.10.2018 (Shift-III) (a) बायोजेनेटिक नियम (b) जीवाश्म (c) समजात अंग (d) समरूप अंग 47 / 5047. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब— [UPPCS, 1995] (a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है । (b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है । (c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है । (d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है । 48 / 5048. Who is credited with developing the "C" language? RRB NTPC 20/1/2021 (Morning) (a) Douglas T Ross (b) Alan Turing (c) Dennis Ritchie (d) Claude Shannon 49 / 5049. यदि बाहरी घोल कोशिका द्रव्य के परासरण दाब को संतुलित करता है तो उसे ....... कहते हैं। SSC (JE) 04 March 2017 (a) समपरासरी (b) अल्पपरासरी (c) अतिपरासरी (d) आदर्शपरासरी 50 / 5050. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक नहीं है? RRB Group-D 20-09-2018 (a) नाइट्रोजन परॉक्साइड (b) पानी (c) क्लोरीन (d) अमोनिया Your score is Restart quiz General Science Test Series 02Post published:June 6, 2024