[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. निम्नलिखित में से कौन सा मानव के उत्सर्जन तंत्र में सम्मिलित नहीं किया जाता है ? SSC CHSL 14 March 2018 (a) वृक्क का एक जोड़ा (b) मूत्रवाहिनी का एक जोड़ा (c) उदर (d) मूत्राशय 2 / 502. निम्न में से किन्हें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है ? 7th JPSC Pre 2021 (A) विक्रम साराभाई (B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (C) नाम्बि नारायनन, (D) जी. माधवन नायर 3 / 503. एक कार पुल से गिरते हुए 0.8 सेकंड में भूमि पर गिर जाती है। भूमि पर टकराने के समयइसकी चाल कितनी होगी ? दिया गया है g = 10m/s2 RRB Group-D 08-10-2018 (a) 8 m/s2 (b) 8 m/s (c) 8ms (d) 8m/s3 4 / 504. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है- (a) अधि वर्ष (b) प्रकाश वर्ष (c) चन्द्र माह (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 505. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं- (a) रमण प्रभाव (b) डॉप्लर प्रभाव (c) क्राम्पटन प्रभाव (d) प्रकाश - विद्युत् प्रभाव 6 / 506. आधारभूत संरचना / आकार में समान, भिन्न-भिन्न कार्यों को करनेके लिए रूपांतरित अंग क्या कहलाते हैं ? SSC CHSL 12 March 2018 (a) समरूप अंग (b) समजात अंग (c) विषमरुप अंग (d) समधर्मी अंग 7 / 507. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रकिया को क्या कहा जाता है? RRB NTPC 30-03-2016 (a) विद्युत अपघटन (b) ओसमोसिस (c) ओजोनीकरण (d) ऑक्सीकरण 8 / 508. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं— [BPSC, 1999; Polytechnic, 2008] (a) अवतल दर्पण (b) समतल दर्पण (c) समतल उत्तल दर्पण (d) उत्तल दर्पण 9 / 509. सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर के धातु : ( a ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन बनाते हैं ( b ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं ( c ) साधारण ताप पर जल से अभिक्रिया करते हैं । ( d ) इन में से कोई नहीं सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन से ऊपर पायी जाने वाले सभी धातुएं तनु HCL या तनु H2SO4 के साथ अभिक्रिया करके H2 गैस मुक्त करती हैं। जो धातु सक्रियता श्रेणी में ऊपर स्थित होती हैं, उनमें इनके नीचे स्थित धातुओं के लवण विलयन से इन्हें विस्थापित करने की क्षमता होती है। 10 / 5010. जेनर डायोड का प्रयोग किस रूप में होता है? [ Bihar Police 8.3.2020] (a) एम्पलीफायर (b) दौलित्र (c) वोल्टता नियंत्रक (d) स्विच 11 / 5011. एंजाइम मदद करता है- Bihar Police 19.10.2014 (a) श्वसन क्रिया में (b) भोजन पचाने में (c) इम्यून तंत्र में (d) प्रजनन में 12 / 5012. तंत्रिका आवेग के प्रेषण के समय पुनः ध्रुवण की क्रिया में होता है- Lab Assistant 2018 (a) K + आयनों का अन्तर्प्रवाह (b) Na+ आयनों का बहिर्प्रवाह (c) K + आयनों का बहिर्प्रवाह (d)Na+ एवं K + आयनों का बर्हिप्रवाह 13 / 5013. ....... जन्तुओं का सबसे बड़ा समूह है? RRB Group D 01.11.2018 (a) नेमाटोडा (b) आर्थोपोडा (c) एनेलिडा (d) मोलस्का 14 / 5014. 1 नॉटिकल मील बराबर होता है? Raj Police 2012 (a) 1.61Km (c) 1.85 Km (b) 1.80Km (d) 2.58 Km 15 / 5015. निम्न में से विषम की पहचान करें- RRB ALP & Tec (20-08-18 Shift-III) (a) NaOH (b) Cu(OH)2 (c) NH4OH (d) Zn(OH)2 16 / 5016. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है? R.R.B. भोपाल (T.C.) परीक्षा, 2005 (a) सोयाबीन (c) चावल (b) मछली (d) दूध 17 / 5017. कीट ( Insect) निम्नलिखित से संबंधित हैं? R.R. B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008 (a) पोरिफेरा (b) सीलेनट्रेटा (c) एनिलिडा (d) आर्थोपोडा 18 / 5018. निम्नलिखित तत्वों में कौन अर्द्धचालक है? (a) एल्युमीनियम (b) सिलिकॉन (c) चांदी (d) सीसा कुछ पदार्थ ऐसे हैं, जिनकी वैद्युत चालकता अचालकों की अपेक्षा बहुत अधिक, परंतु चालकों की अपेक्षा बहुत कम होती है। इन्हें अर्द्धचालक कहते हैं, जैसे- सिलिकॉन, जर्मेनियम आदि। 19 / 5019. विवृत्त स्थान -भीति (एगोराफोबिया) किसे कहते हैं? R.R. B. सिकंदराबाद (T.A.) परीक्षा, 2004 (a) अधिक ऊँचाई का डर (b) अंधेरे का डर (c) खुले स्थान का डर (d) मकड़ी का डर 20 / 5020. स्तनपायी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2014 (a) कर्णपूर्व ग्रंथि (c) अग्न्याशय (b) यकृत (d) प्लीहा 21 / 5021. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम पर खोज की - गतिशील चुम्बक का उपयोग विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिये किया जा सकता है? [महिला पर्यवेक्षक परीक्षा - 29.11.2015 (a) माइकेल फैराडे (b) एलसैण्ड्रो वोल्टा (c) हँस क्रिसटियन ड्रस्टैड (d) एल्ड्रे मेरी एम्पीयर 22 / 5022. कैल्शियम धातु के निष्कर्ष में कैल्शियम क्लोराइड फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि- Constable 2006 (a) वह द्रवणांक घटाता है (b) वह जलशोषक का काम करता है (c) वह ऑक्सीकारक का काम करता है । (d) कैल्शियम क्लोराइड को विद्युत् अपघट्य बनाता है । 23 / 5023. ....... के द्वारा बादल बनते है । Tax Assistant Exam 2018(14-10-2018) (a) वाष्पीकरण (c) द्रवण (b) वाष्पोत्सर्जन (d) उर्ध्वपातन 24 / 5024. मशीन गन का आविष्कार किया गया था- U.P.P.C.S. (Mains) 2014 (a) जे. एल. बीयर्ड द्वारा (b) जी. ब्राउसा द्वारा (c) कार्ल बेंज द्वारा (d) जेम्स पकल द्वारा 25 / 5025. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती हैं? 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999 (a) 2 (b) 4 (c) 6 (d) 8 26 / 5026. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है- RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) एथेन (c) ब्यूटेन (b) मेथेन (d) प्रोपेन 27 / 5027. द्विखण्डन द्वारा ------------- प्रजनन होता है RRB Group D 13.12.2018 (a) प्लानेरिया (b) प्लाज्मोडियम (c) लिवर फ्ल्युक (d) अमीबा 28 / 5028. गहरे सागर में गोताखोर इसलिए विशिष्ट सूट पहनते हैं: [MP Police 3 September 2017 ] (a) समुद्र के उच्च दाब से बचने के लिए (b) स्वयं को समुद्री जानवरों से बचाने के लिए (c) शरीर को गीला होने से बचाने के लिए (d) अपने शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए 29 / 5029. कौनसा पदार्थ क्लोरीन के साथ गर्म करने पर ब्लीचींग पावडर देता है? RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) त्वरित चूना (b) बुझा चूना (c) चूना पत्थर (d) जिप्सम 30 / 5030. पीढ़ी (F1 ) में दिखाई देने वाला लक्षण है ? RRB Group D 08.10.2018 (a) मिश्रित लक्षण (b) प्रबलता (c) प्रबल और परिसारी (d) प्रतिसारी 31 / 5031. परम शून्य ताप पर शुद्ध जरमेनियम और सिलिकॉन है- Lab Assistant 2018 (a) आदर्श चालक (b) अच्छे अर्द्धचालक (c) आदर्श अचालक (d) चालक 32 / 5032. राइबोफ्लेविन क्या है? RRB JE 27.05.2019 (a) एंटीबायोटिक (c) विटामिन (b) रंजक पदार्थ (d) पौधा 33 / 5033. नाभिक का आकार है : R.R. B. अहमदाबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) 10^-10 मीटर (b) 10^-9 मीटर (c) 10^-5 मीटर (d) 10^-15 मीटर एक परमाणु के नाभिक का आकार लगभग 10 - 15 मीटर होता है 34 / 5034. ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो, परन्तु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते है? ITI 2007 (a) समस्थानिक (c) समावयवी (b) समभारिक (d) समन्यूट्रॉनिक 35 / 5035. एक पौधे पर कभी भी पुष्पन नहीं होने के लिए उत्तरदायी हार्मोन है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) ऑक्सिन (b) जिबेरेलीन (c) साइटोकाइनीन (d) फ्लोरीजीन 36 / 5036. मनुष्यों में रोग संचारित करने वाले कीटों को क्या कहते हैं? RRB JE 14.12.2014 (a) रोगाणु वाहक (b) वाहक (c) हौज (d) ऊष्मायित्र 37 / 5037. --------------उत्तक एकमात्र पादप उत्तक जो कोशिका विभाजन द्वारा नई कोशिकाओं का उत्पादन करता है? RRB Group D 11.12.2018 (a) मृदूत्तक या पेरेनकाइमा (b) स्थूलकोण उत्तक या कोलोकाइमा (c) विभज्योत्तक या मेरीस्टेमेटिक (d) जाइलम 38 / 5038. आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है सिर्फ उसके- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) दाब पर (b) आयतन पर (c) तापमान पर (d) अणुओं के आकार पर 39 / 5039. पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक निम्नलिखित ताप पर होता है- (Police Constable Exam-2011) (a) 0°C (b) 4°C (c) 50°C (d) 100° C 40 / 5040. अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं ? [NDA 2014] (a) अवरक्त तरंगें (b) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें (c) पराश्रव्य तरंगें (d) रेडियो तरंगें 41 / 5041. अच्छा उत्प्रेरक एवं ऑक्सीकरण संख्या को बदलने की क्षमता रखने वाले तत्व हैं- RSMSSB LDC 2018 (09-09-2018) (a) संक्रमण तत्व (b) नोबल तत्व (c) क्षारीय धातु (d) ये सभी 42 / 5042. प्रकाश - वैद्युत प्रभाव के अविष्कारकर्ता थे- U.P.P.C.S. (Mains) 2003 (a) हर्ट्ज (b) आइंस्टीन (c) प्लांक (d) बोर 43 / 5043. मूत्र बनता है- SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008 (a) संग्राहक वाहिनियों में (b) कैलिसीज में (c) मूत्रवाहिनियों में (d) मूत्राशय में 44 / 5044. एक पौधे के तने या जड़ का घेरा किस कारण बढ़ता है? RRB ALP & Tec (09.08.2018) (a) लेटरल मेरिस्टेम (b) इन्टरकेलेरी मेरिस्टेम (c) एक्सट्रा मेरिस्टेम (d) एपिकल मेरिस्टेम 45 / 5045. निम्नलिखित में कौन-सा प्राणी स्तनधारी नहीं है? RRB Group D 10.10.2018 (a) मछली (c) व्हेल (b) चमगादड़ (d) इनमें से कोई नहीं 46 / 5046. हिप्पोक्रेट्स विज्ञान की किस शाखा से सम्बन्धित था- (P.S.I. EXAM, 1998) (a) खगोलशास्त्र (c) ज्योतिष शास्त्र (b) चिकित्सा (d) अभियांत्रिकी हिपोक्रेटिस, या बुकरात, प्राचीन यूनान के एक प्रमुख विद्वान थे। ये यूनान के पाश्चात्य चिकित्सा शास्त्र के जन्म दाता थे। हिप्पोक्रेट्स को आधुनिक चिकित्सा का जनक माना जाता है 47 / 5047. एक मलेरिया रोधी (Anti-Malaria) औषधि की तरह उपयोगी यौगिक है- R.R.B. मुंबई (TA/C.A.) प्ररीक्षा, 2006 (b) क्लोरोक्वीन (a) एस्पीरिन (c) पेनिसिलिन (d) हाइड्रोक्वीन 48 / 5048. ----------shortcut key is used in MS Excel 2010 to select the entire worksheet. SSC Delhi Police 14/10/2022 (Afternoon) (a) Alt + A (b) Ctrl + B (c) Ctrl + F (d) Ctrl + A 49 / 5049. आनुवांशिक गुणों के वाहक हैं? RRB Group D 24.09 2018 (b) परागकण (a) DNA (c) बीजाणु (d) RNA 50 / 5050. जल की कठोरता किसकी उपस्थिति से होती है ? R.R.B. अहमदाबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2004 (a) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट (b) विरंजक चूर्ण (c) सोडियम (d) इनमें से कोई नहीं Your score is Restart quiz General Science Test Series 07Post published:June 6, 2024