science

द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते है ? ITI 2012 , Raj. HInd Gr. Teacher 2017

  • गलन
  • वाष्पन
  • क्वथनांक
  • इनमें से कोई नहीं

ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?

  • डेवी
  • सेल्सियस
  • रदरफोर्ड
  • फारेनहाइट

मानव शरीर का औसत तापमान होता है? Raj. B.Ed 2000

  • 40.5°C
  • 88.5°C
  • 36.9°C
  • 98.4°C

फारेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु की माप 212°F है | सेल्सियस पैमाने पर उस वस्तु का ताप होगा? ( Raj. Police 2001)

  • – 32°C
  • 40°Č
  • 100°C
  • 112°C

……. के द्वारा बादल बनते है । Tax Assistant Exam 2018(14-10-2018)

  • वाष्पीकरण
  • द्रवण
  • वाष्पोत्सर्जन
  • उर्ध्वपातन

आदर्श गैस का माध्य दाब बराबर है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019

  • NKT/2V
  • NKT/V
  • 2NKT/V
  • NKT/3V

आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है सिर्फ उसके- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019

  • दाब पर
  • आयतन पर
  • तापमान पर
  • अणुओं के आकार पर

पानी की विशिष्ट ऊष्मा होती है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019

  • 1 J/kg °C
  • 1 kG / kg °C
  • 4.18 J / kg °C
  • 4.8 k J / kg °C

किसी पदार्थ के 1 ग्राम का तापमान 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्र को क्या कहा जाता है? Constable Exam 2018 (1st Shift 15-07-2018)

  • जलयोजन (हाइड्रेशन) ऊष्मीय धारिता
  • वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा
  • विशिष्ट ऊष्मा
  • द्रवीकरण की गुप्त ऊष्मा

सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है? RPSI 2005

  • पराबैंगनी किरण
  • अवरक्त किरण
  • कॉस्मिक किरण
  • प्रकाशीय किरण

यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता- ITI 2005

  • कम होनी चाहिए
  • अधिक होनी चाहिए
  • विद्युत् चालकता कम होनी चाहिए
  • घनत्व अधिक होना चाहिए

ऊँची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है? Constable 2005

  • उँची पहाडियों पर कुछ गैस जलवाष्प को जमा कर देती I
  • बादल पहाड़ियों पर धरती के निकट होते हैं अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती हैं। तः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है ।
  • ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है,
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है? लेखाकार-2008

  • जस्ता
  • सोना
  • ताँबा
  • पीतल

अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में- RPSC 2008

  • अधिक गर्मी महसूस करते हैं।
  • कम गर्मी महसूस करते हैं
  • समान गर्मी महसूस करते हैं।
  • गर्मी महसूस नहीं करते हैं ।

सेल्सियस तापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक होते है, Raj. B.Ed. 2005

  • 0°C तथा 1000° C
  • 100° C तथा 0°C
  • 212° C तथा 320° C
  • 320° C तथा 212° C

गर्मियों में ताप 46° C हो जाने पर भी ऊँट गर्मी से राहत महसूस करता है? Raj. Police 2002

  • रेगिस्तानी पौधों की छाया में बैठकर
  • अपने शरीर के ताप को 42° C तक बढ़ाकर
  • अपने शरीर में पानी का संचय करके
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है? Constable 2009

  • प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से
  • ताप युग्म तापमापी से
  • पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
  • नाइट्रोजन गैस तापमापी से

ऊष्मीय विकिरण की विशेषता नहीं है? Raj IInd Gr. Teacher Science 2010

  • आगे बढ़ने के माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है ।
  • प्रकाश के वेग से गति करता है ।
  • सीधी रेखा में गति करता है ।
  • जिस माध्यम से गुजरता है उसे प्रभावित करता है।

जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता है? Raj. B.Ed 2002

  • क्वथनांक
  • गलनांक
  • वाष्पन
  • इनमें से कोई नहीं

दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक- ITI 2003

  • घटेगा
  • बढ़ेगा
  • अपरिवर्तित रहेगा
  • कभी घटेगा कभी बढ़ेगा

शीतकाल में कपड़े हमे गरम रखते हैं, क्योंकि वे – Raj. B.Ed. 2005

  • ऊष्मा प्रदान करते हैं।
  • उष्मा का विकिरण नहीं करते
  • वायु को शरीर के साथ सम्पर्क में आने से रोकते है ।
  • शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते है।

रेफ्रिजरेटर में शीतन किस प्रकार होता है? Raj. B.Ed 2005

  • फ्रीजन में जमी हुई बर्फ द्वारा
  • संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा
  • वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा
  • इनमें से कोई नहीं

एक गिलास में यदि बर्फ हो तो उसके बाहर पानी की बूंदे इसलिए आ जाती है, क्योंकि- Raj. B.Ed 1989

  • हवा की नमी जम जाती है।
  • ठण्डा पानी बाहर निकल आता है।
  • कुछ पानी बाहर गिर जाता है।
  • बर्फ पानी से हल्की होती है।

निम्न में से असत्य कथन है? Librarian 2016

  • अधिक वाष्पशील द्रवों का वाष्प दाब अधिक होता है ।
  • ताप में वृद्धि के साथ वाष्पीकरण की दर में भी वृद्धि होती है । पानी बाहर निकल आता है।
  • ताप में वृद्धि के साथ द्रवों का वाष्प दाब कम होता हैं। पानी बाहर गिर जाता है।
  • डाइमेथिल ईथर, एथिल एल्कोहॉल की तुलना में तीव्र वाष्पित होता है।पानी से हल्की होती है।

मुँह पर गुब्बारा बंधी काँच की खाली बोतल को गर्म पानी में रखने पर गुब्बारा फूलने लगता है, इसका कारण है? Raj. Teacher 2009

  • गर्मी पांकर फूलने लगता है।
  • गर्म पानी में बोतल की हवा का दाब बढ़ जाता है।
  • गर्म पानी में बोतल की हवा भारी हो जाती है ।
  • गर्म पानी में बोतल की हवा का ताप बढ़ जाता है ।

निम्नलिखित में से कौन-सा गुण अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010

  • क्वथनांक उन्नयन
  • वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन
  • हिमांक अवनमन
  • क्वथनांक

द्रव का वाष्पीकरण होता है? लेखाकार 2008

  • सब तापक्रमों पर
  • क्वथनांक पर
  • निश्चित तापक्रम पर क्वथनांक पर
  • निश्चित तापक्रम पर क्वथनांक से ऊपर

यदा-कदा ऐसा अनुभव किया जाता है कि थर्मस में जब खौलता हुआ पानी डाला जाता है, तो शीशा चटक जाता है क्योंकि- Raj. B.Ed 2002

  • शीशा सुगमतापूर्वक गरम हो जाता है।
  • खौलता हुआ तरल पदार्थ अधिक दबाव डालता है ।
  • शीशा ताप का कुचालक है ।
  • क्योंकि शीशा प्रकृति से धातु नहीं हैं।

किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं? ITI 2012

  • आसवन
  • क्वथनांक
  • ऊर्ध्वपातन
  • संघनन

वर्षा ऋतु में वायुमण्डल में सर्वाधिक आर्द्रता विद्यमान रहती है ? (P.S.I. EXAM, 2002)

  • मध्याह्न के समय
  • सायंकाल
  • मध्यरात्रि के समय
  • प्रातः काल

सूर्य का ताप पृथ्वी तक किस प्रक्रिया द्वारा पहुँचता है? (Police Constable Exam-2007 (II)

  • चालन
  • संवहन
  • विकिरण
  • ये सभी

निम्न में से कौन सा कथन सही है? (R.P.S.C.-2014)

  • 30°F एवं 32°C समान तापमान है ।
  • 32°F एवं 0° C समान तापमान है ।
  • 0°F एवं 32°C समान तापमान है।
  • 0°F एवं 0° C समान तापमान है।

अगर एक कमरे में एक चालू रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जायें तो- (P.S.I. EXAM, 2002)

  • कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप से ठण्डा हो जाएगा।
  • कमरे का ताप अपरिवर्तित रहेगा ।
  • कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर से भी ज्यादा ठण्डा हो जायेगा ।
  • कमरा धीरे-धीरे गरम हो जायेगा ।

ऊर्जा संरक्षण के नियमानुसार, ऊर्जा को [ PSI Ex. 2007]

  • न तो पैदा किया जा सकता है, न ही नष्ट भी किया जा सकता है।
  • पैदा किया जा सकता है और नष्ट भी किया जा सकता है।
  • पैदा किया जा सकता है, लेकिन नष्ट नहीं किया जा सकता है।
  • पैदा नहीं किया जा सकता है, लेकिन नष्ट किया जा सकता है।

एक पिण्ड जल में 40°C तैरता है । यदि तापमान 100°C हो जाए तो वह पिण्ड- [ HSSC Clerk 2016]

  • पूर्णतः डूब जाएगा ।
  • मुक्त रूप से तैरता रहेगा।
  • उसका कुछ और भाग जलमग्न हो जाएगा ।
  • उसकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा

1 CC पानी का तापमान 1°C बढ़ाने के लिए लगने वाले ऊष्मा को कहते हैं- [Haryana Field Inspector 2017 ]

  • एक सेंटिग्रेड
  • एक वॉट
  • एक एंपियर
  • एक कैलोरी

थर्मामीटर में तापमान मापने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है? [Female MPHW 2016]

  • लिथियम
  • पारा
  • कॉपर
  • सोना

निम्नलिखित में से किसका प्रयोग तापमान मापने की इकाई के लिए नहीं किया जाता है? [ Female MPHW 2016]

  • कैल्विन और सेल्सियस
  • कैल्विन और फारेनहाइट
  • कैल्विन और mm/hg
  • सेल्सियस और फारेनहाइट

1 किलोग्राम के पदार्थ के तापमान को डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहा जाता है? [ Bihar Police Constable 15.10.2017]

  • कार्य क्षमता
  • विशिष्ट ऊष्मा धारिता
  • ऊर्जा क्षमता
  • ऊष्मा धारिता

एक सौर जल हीटर से गर्म जल प्राप्त नहीं हो सकता- [ Bihar Police Constable (12.1.2020 ) ]

  • तेज धूप वाले दिन पर
  • बादल छाए हुए दिन पर
  • गर्म दिन पर
  • हवादार दिन पर

फॉरेनहाइट में जल का क्वथनांक ————- होता है । [UP Police Constable 19.6.2018]

  • 100° F
  • 212°F
  • 150°F
  • 244°F

एक धातु की प्लेट में एक छेद किया जाता है और बाद में प्लेट को तपाया जाता है । छेद का आकार- [ PGT Bhugol 2016]

  • बढ़ेगा
  • घटेगा
  • वैसा ही रहेगा
  • इनमें से कोई नहीं

जब लोहा और काँच को सूर्य के प्रकाश में उदभासित किया जाता है तो लौह-दण्ड शीघ्रता से गर्म हो जाता है। इसका कारण है- [ HSSC Clerk 2016]

  • लोहे की उच्चतर ऊष्मा चालकता
  • लोहे की निम्नतर ऊष्मा चालकता
  • लोहे का अधिक घनत्व
  • लोहे का कम घनत्व

एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है – [UTT. PCS 2005, JPSC 2013]

  • 37°F
  • 37°C
  • 98.4°C
  • 98.4°K

लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा? | BSSC 2015]

  • 0°C
  • 4°C
  • 39°C
  • 110°C

निरपेक्ष शून्य तापमान (Absolute Zero) क्या है?

  • 0°C
  • -100°C
  • -273.15°C
  • -373.15°C

स्पष्टीकरण:

  • -273.15°C वह सैद्धांतिक तापमान है जहाँ परमाणुओं की सभी गतिशीलता रुक जाती है।
  • 0°C पानी का हिमांक है।
  • -100°C एक मनमाना निम्न तापमान है।
  • -373.15°C एक गलत मान है।

किस उपकरण का उपयोग आर्द्रता (Humidity) मापने के लिए किया जाता है?

  • थर्मामीटर
  • बैरोमीटर
  • हाइग्रोमीटर
  • एनीमोमीटर

स्पष्टीकरण:

  • हाइग्रोमीटर वायु में नमी की मात्रा (आर्द्रता) मापता है।
  • थर्मामीटर तापमान मापता है।
  • बैरोमीटर वायुदाब मापता है।
  • एनीमोमीटर पवन की गति मापता है।

ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक (Conductor of Heat) कौन सा है?

  • लकड़ी
  • प्लास्टिक
  • चाँदी (Silver)
  • रबर

स्पष्टीकरण:

  • चाँदी (Silver) ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है।
  • लकड़ी, प्लास्टिक और रबर ऊष्मा के कुचालक हैं।
  • तांबा (Copper) चाँदी के बाद दूसरा सबसे अच्छा चालक है।
  • यह गुण ऊष्मा के संचरण (Heat Transfer) के लिए महत्वपूर्ण है।

निम्नलिखित में से कौन सा ऊष्मा (Heat) की SI इकाई है?

  • वाट (Watt)
  • डिग्री सेल्सियस (°C)
  • जूल (Joule)
  • पास्कल (Pascal)

स्पष्टीकरण:

  • जूल (Joule) ऊर्जा और ऊष्मा दोनों की SI इकाई है।
  • वाट शक्ति की इकाई है।
  • डिग्री सेल्सियस तापमान की इकाई है।
  • पास्कल दाब की इकाई है।

थर्मस फ्लास्क (Thermos Flask) ऊष्मा के हस्तांतरण की किस विधि को रोकता है?

  • केवल चालन (Conduction)
  • केवल संवहन (Convection)
  • केवल विकिरण (Radiation)
  • सभी तीनों: चालन, संवहन और विकिरण

स्पष्टीकरण:

  • थर्मस फ्लास्क निर्वात (Vacuum) की परत द्वारा चालन और संवहन को रोकता है, और चमकदार परत द्वारा विकिरण को रोकता है।
  • यह ऊष्मा के हस्तांतरण (Heat Transfer) के सभी माध्यमों को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • यह पेय को गर्म या ठंडा रखने का काम करता है।

बॉयल का नियम (Boyle’s Law) किसके बीच संबंध बताता है?

  • दाब और तापमान
  • आयतन और तापमान
  • दाब और आयतन
  • तापमान और घनत्व

स्पष्टीकरण:

  • बॉयल का नियम: स्थिर तापमान पर, गैस का आयतन उसके दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है (P ∝ 1/V)।
  • चार्ल्स का नियम आयतन और तापमान के बीच संबंध बताता है।
  • गे-लुसाक का नियम दाब और तापमान के बीच संबंध बताता है।

किस प्रक्रिया में बिना किसी ऊष्मा के हस्तांतरण के तापमान में परिवर्तन होता है?

  • समआयतनिक (Isochoric)
  • समतापी (Isothermal)
  • रुद्धोष्म (Adiabatic)
  • समदाबी (Isobaric)

स्पष्टीकरण:

  • रुद्धोष्म प्रक्रिया (Adiabatic Process) में, निकाय और surroundings के बीच कोई ऊष्मा का आदान-प्रदान नहीं होता है।
  • समतापी प्रक्रिया में तापमान स्थिर रहता है।
  • समआयतनिक प्रक्रिया में आयतन स्थिर रहता है।
  • समदाबी प्रक्रिया में दाब स्थिर रहता है।

किस धातु का उपयोग थर्मामीटर (Thermometer) में अक्सर किया जाता है?

  • लोहा (Iron)
  • ताँबा (Copper)
  • पारा (Mercury)
  • सोना (Gold)

स्पष्टीकरण:

  • पारा (Mercury) का उपयोग इसके समान रूप से फैलने (Uniform Expansion), उच्च क्वथनांक और चमकदार दिखने के गुणों के कारण किया जाता है।
  • आधुनिक डिजिटल थर्मामीटर अक्सर थर्मिस्टर्स (Thermistors) का उपयोग करते हैं।
  • अल्कोहल का उपयोग भी निम्न तापमान रेंज के थर्मामीटर में किया जाता है।

ऊष्मागतिकी (Thermodynamics) का प्रथम नियम किससे संबंधित है?

  • एन्ट्रॉपी (Entropy)
  • ऊर्जा की गुणवत्ता
  • ऊर्जा संरक्षण (Conservation of Energy)
  • निरपेक्ष शून्य

स्पष्टीकरण:

  • ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम: ऊर्जा को न तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है, केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है (ΔU = Q – W)।
  • एन्ट्रॉपी ऊष्मागतिकी के दूसरे नियम से संबंधित है।
  • यह ऊष्मा (Heat) और कार्य (Work) के बीच संबंध स्थापित करता है।

किस रंग की सतह ऊष्मा का सबसे अधिक विकिरण (Radiation) अवशोषित करती है?

  • सफेद
  • पीला
  • काला
  • हरा

स्पष्टीकरण:

  • काली सतहें ऊष्मीय विकिरण के बेहतरीन अवशोषक (Absorber) और उत्सर्जक (Emitter) होती हैं।
  • सफेद या चमकदार सतहें ऊष्मीय विकिरण की खराब अवशोषक और उत्सर्जक होती हैं।
  • यही कारण है कि गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े पहने जाते हैं।

वह तापमान जिस पर पदार्थ की तीनों अवस्थाएँ (States of Matter) सह-अस्तित्व में हो सकती हैं, कहलाती है?

  • क्वथनांक (Boiling Point)
  • हिमांक (Freezing Point)
  • त्रिक बिंदु (Triple Point)
  • क्रांतिक बिंदु (Critical Point)

स्पष्टीकरण:

  • त्रिक बिंदु (Triple Point) वह तापमान और दाब है जहाँ पदार्थ की ठोस, द्रव और गैसीय अवस्थाएँ एक साथ साम्यावस्था में रहती हैं।
  • क्वथनांक वह तापमान है जहाँ द्रव गैस में बदलता है।
  • हिमांक वह तापमान है जहाँ द्रव ठोस में बदलता है।

किस प्रकार के ऊष्मा इंजन (Heat Engine) में उच्चतम दक्षता (Efficiency) होती है?

  • कार्नोट इंजन (Carnot Engine)
  • स्टीम इंजन (Steam Engine)
  • पेट्रोल इंजन (Petrol Engine)
  • कार्नोट इंजन एक सैद्धांतिक इंजन है जिसमें किसी भी इंजन की तुलना में अधिकतम संभव दक्षता होती है।

स्पष्टीकरण:

  • कार्नोट इंजन (Carnot Engine) एक आदर्श उत्क्रमणीय इंजन है जिसकी दक्षता केवल स्रोत और सिंक के तापमान पर निर्भर करती है (η = 1 – T₂/T₁)।
  • वास्तविक इंजनों में घर्षण, गैर-उत्क्रमणीयता आदि के कारण दक्षता कम होती है।

तापीय विस्तार (Thermal Expansion) का सिद्धांत किसमें उपयोग किया जाता है?

  • विद्युत जनरेटर
  • बिमेटैलिक स्ट्रिप (Bimetallic Strip)
  • हाइड्रोजन बम
  • सौर सेल

स्पष्टीकरण:

  • बिमेटैलिक स्ट्रिप (Bimetallic Strip) दो अलग-अलग धातुओं से बनी होती है जिनके अलग-अलग तापीय विस्तार गुणांक होते हैं। गर्म करने पर यह मुड़ जाती है।
  • इसका उपयोग थर्मोस्टैट, तापमान नियंत्रक और फ्यूज में किया जाता है।

ऊष्मा की वह मात्रा जो 1 ग्राम पानी का तापमान 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक होती है, कहलाती है?

  • 1 जूल
  • 1 वाट
  • 1 कैलोरी (Calorie)
  • 1 न्यूटन

स्पष्टीकरण:

  • 1 कैलोरी (Calorie) ऊष्मा की वह मात्रा है जो 1 ग्राम पानी का तापमान 1°C बढ़ा देती है।
  • 1 कैलोरी = 4.186 जूल लगभग।
  • यह ऊष्मा की एक पुरानी इकाई है, अब जूल का अधिक उपयोग किया जाता है।

किस प्रक्रिया में द्रव सीधे ठोस में बदल जाता है?

  • वाष्पीकरण (Evaporation)
  • संघनन (Condensation)
  • उर्ध्वपातन (Sublimation)
  • जमना (Freezing)

स्पष्टीकरण:

  • जमना (Freezing) वह प्रक्रिया है जिसमें द्रव ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
  • उर्ध्वपातन में ठोस सीधे गैस में बदल जाता है (जैसे: कपूर)।
  • संघनन में गैस द्रव में बदल जाती है।

किस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा धारिता (Specific Heat Capacity) सबसे अधिक होती है?

  • लोहा (Iron)
  • पारा (Mercury)
  • ताँबा (Copper)
  • पानी (Water)

स्पष्टीकरण:

  • पानी (Water) की विशिष्ट ऊष्मा धारिता बहुत अधिक (4200 J/kg°C) होती है, जिसका अर्थ है कि इसे गर्म करने के लिए बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
  • यही कारण है कि पानी जलवायु को नियंत्रित करने और उद्योगों में शीतलक के रूप में उपयोग किया जाता है।

सूर्य से पृथ्वी तक ऊष्मा किस विधि से पहुँचती है?

  • चालन (Conduction)
  • संवहन (Convection)
  • विकिरण (Radiation)
  • अपवहन (Advection)

स्पष्टीकरण:

  • विकिरण (Radiation) ऊष्मा स्थानांतरण की एक विधि है जिसके लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है। यह विद्युत चुम्बकीय तरंगों (जैसे अवरक्त) के रूप में यात्रा करती है।
  • चालन और संवहन के लिए एक माध्यम (medium) की आवश्यकता होती है।

किस वैज्ञानिक ने ऊष्मा के यांत्रिक समतुल्य (Mechanical Equivalent of Heat) का अध्ययन किया?

  • आइजैक न्यूटन
  • जेम्स वाट
  • जेम्स प्रेस्कॉट जूल
  • लॉर्ड केल्विन

स्पष्टीकरण:

  • जेम्स प्रेस्कॉट जूल (James Prescott Joule) ने प्रयोगों द्वारा सिद्ध किया कि यांत्रिक कार्य ऊष्मा उत्पन्न करता है और दोनों परस्पर परिवर्तनीय हैं।
  • ऊर्जा की इकाई ‘जूल’ उन्हीं के नाम पर रखी गई है।
  • उन्होंने ऊष्मा के यांत्रिक समतुल्य का मान ज्ञात किया।

किस तापमान पैमाने पर पानी का हिमांक और क्वथनांक 180 डिग्री अलग होता है?

  • सेल्सियस
  • केल्विन
  • फारेनहाइट
  • रैंकिन

स्पष्टीकरण:

  • फारेनहाइट पैमाने पर, पानी का हिमांक 32°F और क्वथनांक 212°F होता है, जो 180 डिग्री का अंतर है।
  • सेल्सियस पैमाने पर यह अंतर 100 डिग्री (0°C से 100°C) है।
  • केल्विन पैमाने पर यह अंतर भी 100 केल्विन (273K से 373K) है।

तापीय चालकता (Thermal Conductivity) की SI इकाई क्या है?

  • Joule
  • Watt
  • Watt per meter-kelvin (W/m·K)
  • Joule per kilogram-kelvin (J/kg·K)

स्पष्टीकरण:

  • तापीय चालकता की SI इकाई वाट प्रति मीटर-केल्विन (W/m·K) है।
  • यह किसी पदार्थ की ऊष्मा चालन की क्षमता का माप है।
  • J/kg·K विशिष्ट ऊष्मा धारिता (Specific Heat Capacity) की इकाई है।

किस प्रकार के दर्पण का उपयोग सोलर कुकर (Solar Cooker) में किया जाता है?

  • समतल दर्पण (Plane Mirror)
  • अवतल दर्पण (Concave Mirror)
  • उत्तल दर्पण (Convex Mirror) नहीं, अवतल दर्पण सूर्य की किरणों को एक बिंदु (फोकस) पर केंद्रित करता है, जिससे उच्च तापमान उत्पन्न होता है।

स्पष्टीकरण:

  • सोलर कुकर में अवतल दर्पण (Concave Mirror) या परवलयिक दर्पण का उपयोग किया जाता है जो सूर्य के प्रकाश को एक छोटे से केंद्र बिंदु पर परावर्तित करके गर्मी उत्पन्न करता है।
  • यह ऊष्मा के स्रोत के रूप में सूर्य के विकिरण (Radiation) का उपयोग करता है।

ऊष्मा का प्रवाह (Flow of Heat) निम्न में से किसके अंतर के कारण होता है?

  • दाब
  • घनत्व
  • तापमान
  • आयतन

स्पष्टीकरण:

  • ऊष्मा सदैव उच्च तापमान वाले क्षेत्र से निम्न तापमान वाले क्षेत्र की ओर प्रवाहित होती है।
  • यह ऊष्मागतिकी का मूल सिद्धांत है।
  • तापमान अंतर जितना अधिक होगा, ऊष्मा प्रवाह की दर उतनी ही अधिक होगी।

किस प्रक्रिया में गैस बिना किसी बाहरी कार्य के ठंडी हो जाती है?

  • समदाबी प्रसार (Isobaric Expansion)
  • समतापीय संपीड़न (Isothermal Compression)
  • रुद्धोष्म प्रसार (Adiabatic Expansion)
  • समआयतनिक ऊष्मा जोड़ (Isochoric Heating)

स्पष्टीकरण:

  • रुद्धोष्म प्रसार (Adiabatic Expansion) में, गैस बाहरी कार्य करती है लेकिन surroundings से कोई ऊष्मा नहीं लेती है, इसलिए इसकी आंतरिक ऊर्जा कम हो जाती है और यह ठंडी हो जाती है।
  • यह प्रभाव रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर में उपयोग किया जाता है।

किस धातु का गलनांक (Melting Point) सबसे अधिक होता है?

  • लोहा (Iron)
  • ताँबा (Copper)
  • टंगस्टन (Tungsten)
  • एल्युमिनियम (Aluminium)

स्पष्टीकरण:

  • टंगस्टन (Tungsten) का गलनांक लगभग 3422°C है, जो किसी भी धातु में सबसे अधिक है।
  • इसी कारण इसका उपयोग बल्ब की फिलामेंट और उच्च तापमान वाले उपकरणों में किया जाता है।
  • लोहे का गलनांक लगभग 1538°C है।

वह तापमान जिस पर वायु में उपस्थित जलवाष्प संघनित (Condense) होना शुरू होती है, कहलाता है?

  • हिमांक (Freezing Point)
  • क्वथनांक (Boiling Point)
  • ओसांक (Dew Point)
  • वाष्पीकरण बिंदु (Evaporation Point)

स्पष्टीकरण:

  • ओसांक (Dew Point) वह तापमान है जिस पर वायु संतृप्त (Saturated) हो जाती है और जलवाष्प का संघनन शुरू हो जाता है, जिससे ओस (Dew) बनती है।
  • यह आर्द्रता (Humidity) का एक माप है।
  • जितना अधिक ओसांक, वायु में उतनी ही अधिक नमी होती है।
physics- Thermodynamics