Skip to content
संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
- बहिर्मंडल में
- समताप मंडल में
- आयनमंडल में
- क्षोभमंडल में
वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती हैं- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997
- नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
- नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
- ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
- एथेन एवं ऑक्सीजन
वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है ? U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014
- कार्बन
- नाइट्रोजन
- ऑक्सीजन
- हाइड्रोजन
निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायुमण्डल में स्थायी गैस है ? U.P.P.C.S. (Mains), 2017
- कार्बन डाइऑक्साइड
- ओजोन
- नाइट्रोजन
- नियॉन
पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है- I.(A).S. (Pre) 1998
- क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
- समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
- क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
- समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
वायुमण्डल की लंबवत संरचना में सबसे निचली सतह कौन-सी होती है? U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016
- स्ट्रेटोस्फियर
- मीजोस्फियर
- ट्रोपोस्फियर
- थर्मोस्फियर
वायुमण्डल की चार पर्तें हैं- U.P.P.C.S. (Mains) 2005
- 1.आयनमण्डल
- 2.समतापमण्डल
- 3.मध्यमण्डल
- 4.क्षोभमण्डल
- ऊंचाई के अनुसार उनका सही अवरोही क्रम है-
- 1, 2, 3, 4
- 2, 1, 4, 3
- 4, 3, 2, 1
- 3, 4, 1, 2
अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती हैं, वह है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999
- ओजोनमण्डल
- आयनमण्डल
- क्षोभमण्डल
- बहिर्मण्डल
समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि— Jharkhand P.C. S. (Pre) 2010
- इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण, ईंधन की खपत कम होती है।
- इस परत में तापमान सम रहता है, जो इंजन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है।
- यह परत विमान – भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है।
- इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती ।
ओजोन परत अवस्थित है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997
- क्षोभमण्डल में
- क्षोभसीमा में
- समतापमण्डल में
- प्रकाशमण्डल में
सूरज से निकले विनाशकारी रेडिएशन से निम्न में से कौन जीवन सुरक्षा करता है? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013
- ट्रोपोस्फीयर
- आइनोस्फीयर
- ओजोन की परत
- धुंध
- उक्त सभी
समतापमण्डल में ओजोन परत का कार्य है- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002
- भूमण्डलीय ताप को स्थिर रखना
- भूकंपों की आवृत्ति को घटाना
- मानसूनों की विफलता से बचाना
- भूतल पर पराबैंगनी विकिरण-पात को थामना
‘ओजोन परत’ बताती है- 38th B.P.S.C. (Pre) 1992
- अंटार्कटिका की वायुमण्डलीय स्थिति
- शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
- पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किमी. नीचे की परत
- पृथ्वी की सतह से 15-20 किलोमीटर ऊपर वायुमण्डल की परत
रेडियो तरंगों के विक्षेपण के लिए वायुमण्डल के निम्नलिखित स्तरों में से कौन-सा स्तर उत्तरदायी है? I.A.S. (Pre) 1996 U.P.P.C.S. (Mains) 2005
- क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर)
- समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
- मध्यमण्डल (मेसोस्फियर)
- आयनमण्डल (आयनोस्फियर)
उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?U.P.P.C.S. (Pre) 2010
- क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर)
- समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
- मध्यमण्डल (मेसोस्फियर)
- आयनमण्डल (आयनोस्फियर)
बेतार संचार पृथ्वी की सतह को निम्नांकित द्वारा परावर्तित किया जाता है ? U.P. P.C.S. (Pre) 2013
- क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर)
- समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
- मध्यमण्डल (मेसोस्फियर)
- आयनमण्डल (आयनोस्फियर)
वायुमण्डल की कौन-सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है ? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013
- क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर)
- समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
- मध्यमण्डल (मेसोस्फियर)
- आयनमण्डल (आयनोस्फियर)
संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005 R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997
- क्षोभमण्डल
- समतापमण्डल
- बहिर्मण्डल
- आयनमण्डल