कर्क रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है।
मिस्र से,
भारत से,
ईरान से
म्यांमार से।
दिन रात जिस कारण होते हैं वह है –
भू परिक्रमण
भू परिभ्रमण
पृथ्वी का अक्षीय झुकाव,
चन्द्रमा का परिक्रमा।
किस तिथि को रात और दिन बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1992
22 जून
23 सितंबर
22 दिसंबर
21 फरवरी
विषुव या इक्विनाक्स (Equinox) वर्ष के दो काल, जब दिन और रात बराबर होते हैं, होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 1994
21 मार्च और 23 सितंबर को
22 फरवरी और 23 अगस्त को
15 अक्टूबर और 23 अप्रैल को
22 जुलाई और 22 दिसंबर को
वर्ष भर रात और दिन कहां बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1995
उत्तरी ध्रुव
दक्षिणी ध्रुव
भूमध्य रेखा
कहीं नहीं
उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा U.P.P.C.S. (Pre) 1997
कर्क रेखा पर
मकर रेखा पर
आर्कटिक वृत्त पर
विषुवत रेखा पर
उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है- M.P.P.C.S. (Pre) 1990
21 दिसंबर
22 दिसंबर
21 जून
22 जून
उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? M.P.P.C.S. (Pre), 2015
21 दिसंबर
22 दिसंबर
21 जून
22 जून
दक्षिणी गोलार्द्ध, वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? M.P.P.C.S. (Pre), 2015
21 दिसंबर
22 दिसंबर
21 जून
22 जून
निम्नलिखित तिथियों में से किस में दोपहर को आप की छाया सबसे छोटी होती है? U.P.P.C.S. (Pre) 2006
दिसंबर 25
मार्च 21
जून 21
फरवरी 14
ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 2010
23 सितंबर को
21 मार्च को
4 जुलाई को
21 जून को
जून की 21वीं तारीख को सूर्य- IAS (Pre) 2019
उत्तर ध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है।
दक्षिण ध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है।
मध्याह्न में भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है।
मकर – रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है।
एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999
91° उत्तर
45° दक्षिण
45° पूर्व
91° पश्चिम
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ग्लोब पर वृहत वृत्त नहीं है ? Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003
विषुवत रेखा
मुख्य देशांतर रेखा
60° पू. देशांतर
60° उ. अक्षांश रेखा
शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अवस्थित हैं- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005
अटलांटिक महासागर में
आर्कटिक महासागर में
हिंद महासागर में
प्रशांत महासागर में
प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत (भूमध्य ) रेखा का प्रतिच्छेदन बिंदु अवस्थित है-
अंध महासागर में
आर्कटिक महासागर में
हिंद महासागर में
प्रशांत महासागर में
एक विमान 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पूर्वी देशांतर से उड़ान भरता है और पृथ्वी पर विपरीत सिरे पर नीचे उतरता है। वह कहां उतरेगा ? I.A.S. (Pre) 1994
30° उत्तरी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशांतर
30° दक्षिणी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशांतर
50° उत्तरी अक्षांश, 30° पश्चिमी देशांतर
30° दक्षिणी अक्षांश, 130° पश्चिमी देशांतर
निम्नलिखित नगरों में से कौन दूरतम उत्तर में अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2011
बीजिंग
नई दिल्ली
न्यूयॉर्क
रोम
काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है, अतः यह स्थित है- 53rd to 55th B.P.S. C. (Pre) 2011
30° पश्चिम देशांतर पर
30° पूर्व देशांतर पर
28° पूर्व देशांतर पर
28° पश्चिम देशांतर पर
जब 82°30′ पू. देशांतर पर मध्याह्न हो तब प्रातः के 6.30 किस देशांतर या अंश पर बजेंगे? I.A.S. (Pre) 1994
165° पू. पर
67°30′ प. पर
0° पू. या प. पर
82°30 ‘ प. पर
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशांतर का अंतर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयांतर होगा- M.P.P.C.S. (Pre) 1992
3 घंटे
6 घंटे
9 घंटे
12 घंटे
जब ग्रीनविच में मध्याह्न है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। निम्नांकित में वह कौन-सा याम्योत्तर है, जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है? U.P.P.C.S. (Pre) 2008
75° पू.
75° प.
150° पू.
150° पू.
कौन-सा देशांतर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है? U.P.P.C.S. (Pre) 2000
0°
90° पूर्व
90° पश्चिम
180°
नई सहस्राब्दी के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर (Meridians) में दिखाई दी ? U.P.P.C.S. (Pre) 2001
2°30′ W
82° 30′ E
92°30′ W
93°30′ E
किसी स्थान का मानक समय (Standard Time) निर्धारित करने का आधार होता है- 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999
देशांतर रेखा (Longitude)
अक्षांश रेखा (Latitude)
अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा
प्रधान मध्याह्न रेखा
प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है- U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010
अल्जीरिया से
फ्रांस से
नाइजर से
स्पेन से
प्रधान याम्योत्तर गुजरती है- U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008
1.अल्जीरिया से
2.नाइजीरिया से
3.फ्रांस से
4.पुर्तगाल से
सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कीजिए
1 एवं 2
2 एवं 3
3 एवं 4
1 एवं 3
किसी एक क्षण, निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी समय अन्य तीन नगरों के घड़ी के समयों के समान नहीं होता ? I.A.S. (Pre) 2007
लंदन (यू.के.)
लिस्बन (पुर्तगाल)
अक्रा (घाना)
आदिस अबाबा (इथियोपिया)
ग्रीनविच की देशांतर रेखा से पूर्व या पश्चिम में स्थित होने के आधार पर निम्नलिखित देशों का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से या तो आगे है या पीछे- I.A.S. (Pre) 1995
1.क्यूबा
2.ग्रीस (यूनान)
3.इराक
4.जापान
5.कोस्टा रिका
ग्रीनविच माध्य समय से आगे से पीछे के क्रम की दृष्टि से देशों के मानक समय का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ?
5, 3, 2, 1, 4
2, 4, 1, 3, 5
4, 1, 3, 2, 5
3, 5, 4, 1, 2
जब I.S.T. याम्योत्तर (Meridian) पर दोपहर होती है तब धरती पर एक अन्य स्थान पर लोग अपनी सुबह 6.00 बजे की चाय ले रहे होते हैं, उस स्थान का देशांतर (Longitude) है- I.A.S. (Pre) 1998
17°30′ E
7°30′ W
172°30’E
90° W
ग्रीनविच से दोपहर 12.00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह एक नगर में 6.00 बजे सायं को पहुंचा। नगर का देशांतर होगा- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012
97° पू.
87° पू.
87° प.
97° प.
अंतरराष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है- 44th B.P.S.C. (Pre) 2000
अफ्रीका से होकर
एशिया से होकर
प्रशांत महासागर से होकर
अटलांटिक महासागर से होकर
कथन (A) तिथि निर्धारक रेखा पर ग्रीनविच से 12 घंटे का अंतर है।
कारण (R) : तिथि निर्धारक रेखा 180 डिग्री देशांतर पर स्थित है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.P.C.S. (Pre) 1992
(A), (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या करता
(A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है
(A) सत्य है परंतु, (R) असत्य है
(R) सत्य हैं परंतु, (A) असत्य है
ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997
45° उ. अक्षांश पर
45° द. अक्षांश पर
प्रधान देशांतर पर
अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर
यदि पृथ्वी के घूर्णन की दिशा उत्क्रमित कर दी जाए, अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर दोपहर हो, तो भारतीय मानक समय क्या होगा ? I.A.S. (Pre) 1997
06.30 घंटे
05.30 घंटे
18.30 घंटे
17.30 घंटे
निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008
मलक्का जलडमरूमध्य
बेरिंग जलडमरूमध्य
फ्लोरिडा जलडमरूमध्य
जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
एक जहाज एल्यूशियन द्वीप समूह के पूर्वी छोर से डच हार्बर की ओर जा रहा है। यह 1 जनवरी, 1999 को 23.30 बजे 180° याम्योत्तर को पार करता है। याम्योत्तर को पार करने के समय से एक घंटे की यात्रा करने के बाद जहाज का कप्तान अपनी डायरी में कौन-सा समय और तिथि दर्ज करेगा ? I.A.S. (Pre) 1999
जनवरी 1, 00:30 बजे
जनवरी 2, 00:30 बजे
जनवरी 3,00 : 30 बजे
जनवरी 4, 00:30 बजे
पश्चिम की ओर यात्रा करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90° पश्चिम देशांतर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है, तो अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा ? U.P.P.C.S. (Pre) 2000
04.00 सोमवार
10.00 सोमवार
10.00 मंगलवार
16.00 मंगलवार
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निम्न में से किसे मार्ग बनाना चाहिए ? U.P.P.C.S. (Pre) 1992
समुद्री धारा
देशांतर
समुद्री हवा
अक्षांश
किसी जगह का स्थानीय समय 6.00 प्रातः है जब कि ग्रीनविच मीन टाइम (जी.एम.टी.) 3.00 प्रातः है। उस जगह की देशांतर रेखा क्या होगी ? U.P.P.C.S. (Pre) 2006
45° पश्चिम
45° पूर्व
120° पूर्व
120° पश्चिम
निम्न में से कौन-सा एक समय की प्राकृतिक इकाई नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016
उष्णकटिबंधीय वर्ष
चंद्र मास
मानक समय
दिवस (दिन)
पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लंबाई है लगभग- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010
6,400 किमी.
12,800 किमी.
40,090 किमी.
5,000 किमी.
निम्नलिखित समूहों में से किस एक के देशों में से भूमध्य रेखा गुजरती है ? I.A.S. (Pre) 2006
ब्राजील, जाम्बिया और मलेशिया
कोलम्बिया, केन्या और इंडोनेशिया
ब्राजील, सूडान और मलेशिया
वेनेजुएला, इथिओपिया और इंडोनेशिया
निम्नलिखित में से किन देशों से होकर भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है?
1.गैबोन
2.सोमालिया
3.भूमध्य रेखीय गिनी
4.रवांडा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
1 और 4
2 और 4
2 और 3
3 और 4
भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ? M.P.P.C.S. (Pre.) 2012
कीनिया (केन्या)
मेक्सिको
इंडोनेशिया
ब्राजील
निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्य रेखा पर अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2010
1.ब्रुनेई
2.कोलम्बिया
3.केन्या
4.वेनेजुएला
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
1 एवं 2
2 एवं 3
3 एवं 4
1 एवं 4
भूमध्य रेखा गुजरती है- U.P.P.C.S. (Mains) 2007
कैमरून से
कोस्टारिका से
केन्या से
वेनेजुएला से
जिस अक्षांश पर वार्षिक तापांतर (Annual Range of Temperature) न्यूनतम होता है, वह है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999
भूमध्य रेखा
कर्क रेखा
मकर रेखा
उत्तरी ध्रुव वृत्त
निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008
कोलम्बो
जकार्ता
मनीला
सिंगापुर
भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों निम्न में से किस एक महाद्वीप से गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004
अफ्रीका
एशिया
उत्तरी अमेरिका
दक्षिणी अमेरिका
मकर संक्रांति के समय कर्क रेखा पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997
23.5°
43.0°
47.0°
66.5°
कर्क रेखा नहीं गुजरती है- U.P.P.C.S. (Pre) 2005
मिस्र से
भारत से
म्यांमार से
ईरान से
मकर रेखा नहीं गुजरती है- U.P. Lower Sub. (Pre) 1997
बोलीविया से
पराग्वे से
अर्जेंटीना से
ब्राजील से
उपर्युक्त में से किन-किन से होकर मकर रेखा गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2003
1.ऑस्ट्रेलिया
2.ब्राजील
3.नामीबिया
4.चिली
केवल 1
2, 3 और 4
1, 2 और 3
1, 2, 3 और 4
जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन-सी घटना घटित होती है ? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015
उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब विकसित होता है
उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाब विकसित होता है
उत्तर-पश्चिम भारत में वायुदाब में परिवर्तन नहीं होता।