डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था?

  • 5,00,00,000 वर्ष पूर्व
  • 18,00,00,000 वर्ष पूर्व
  • 40,00,00,000 वर्ष पूर्व
  • 80,00,00,000 वर्ष पूर्व

निम्न विद्वानों में से किसने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है ? I.A.S. (Pre) 1999

  • जेम्स जीन्स
  • एच. आल्फावेन
  • एफ. होयल
  • ओ. श्मिड

पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006

  • कार्बन डेटिंग जीवाश्मों की आयु
  • जर्मेनियम डेटिंग
  • यूरेनियम डेटिंग
  • उपर्युक्त सभी

महान हिमयुग का संबंध किससे है ? M.P.P.C.S. (Pre) 2013

  • प्लीस्टोसीन
  • ओलिगोसीन
  • होलोसीन
  • इओसीन

निम्न कालों में से किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है? U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015

  • 750 से 850 ई.
  • 950 से 1250 ई.
  • 1650 से 1870 ई.
  • आज से 8000 से 10,000 वर्ष पूर्व

डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था ? M.P.P.C.S. (Pre) 2005

  • पांच करोड़ वर्ष पूर्व
  • अठारह करोड़ वर्ष पूर्व
  • चालीस करोड़ वर्ष पूर्व
  • अस्सी करोड़ वर्ष पूर्व

महाद्वीप अलग कैसे हुए? 53rd to55th B.P.S.C. (Pre) 2011

  • ज्वालामुखी फूटने से
  • विवर्तनिक क्रिया से
  • चट्टानों के वलन और अंशन से
  • उपर्युक्त सभी

निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा गोंडवानालैंड का भाग नहीं था ? U.P.P.C.S. (Mains) 2016

  • उत्तरी अमेरिका
  • दक्षिणी अमेरिका
  • अफ्रीका
  • ऑस्ट्रेलिया

भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का निम्न भू-भाग शामिल था – M.P.P.C.S. (Pre) 2008

  • दक्षिण अमेरिका
  • अफ्रीका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ये सभी

पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखंड था जिसे कहते हैं- U.P.P.C.S. (Mains) 2016

  • पैंथालसा
  • पैंजिया
  • लॉरेशिया
  • गोंडवानालैंड

पृथ्वी पर जीवन के प्रादुर्भाव का प्रथम जीवाश्मी साक्ष्य- U.P.P.C.S. (Mains) 2005

  • 0.3 बिलियन वर्ष पूर्व का है।
  • 3.5 बिलियन वर्ष पूर्व का है।
  • 5 बिलियन वर्ष पूर्व का है।
  • 10 बिलियन वर्ष पूर्व का है।

निम्नलिखित में से किस घटना/ किन घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया होगा ? I.A.S. (Pre) 2014

  • 1.महाद्वीपीय विस्थापन
  • 2.हिमानी चक्र
  • नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
  • केवल 1
  • केवल 2
  • 1 और 2 दोनों
  • न तो 1 और न ही 2

वलन – क्रिया किसका परिणाम है ? 53rd to 55th B.P.S. C. (Pre) 2011

  • महादेशजनक बल
  • भूविक्षेपीय (कॉरिऑलिक) बल
  • पर्वत-निर्माणकारी बल
  • बहिर्जात बल

निम्नलिखित पर विचार कीजिए : I.A.S. (Pre) 2013

  • 1.विद्युत-चुंबकीय विकिरण
  • 2.भूतापीय ऊर्जा
  • 3.गुरुत्वीय बल
  • 4.प्लेट संचलन
  • 5.पृथ्वी का घूर्णन
  • 6.पृथ्वी का परिक्रमण
  • उपर्युक्त में से कौन-से पृथ्वी के पृष्ठ पर गतिक परिवर्तन लाने के लिए जिम्मेदार हैं?
  • केवल 1, 2, 3 और 4
  • केवल 1, 3, 5, और 6
  • केवल 2, 4, 5, और 6
  • 1, 2, 3, 4, 5, और 6

सही कालक्रम में व्यवस्थित कीजिए- U.P.P.C.S. (Mains), 2017

  • पटपरा जमाव
  • खेतौन्ही जमाव
  • बाघोर जमाव
  • सिहावल जमाव
  • (i), (iv), (ii), (iii)
  • (iv), (i), (iii), (ii)
  • (i), (ii) (iii), (iv)
  • (iv), (iii), (ii), (i)

निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए – U.P.P.C.S. (Pre), 2018

  • 1.पहला सरीसृप
  • 2.कवचवाले जीव
  • 3.पहला कीट
  • 4.पहला स्तनधारी
  • उपर्युक्त घटनाओं को पृथ्वी पर उनके उत्पन्न होने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
  • (i), (iv), (ii), (iii)
  • (iv), (i), (iii), (ii)
  • (iii), (ii) ,(i), (iv)
  • (iv), (iii), (ii), (i)

राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल निम्नलिखित में किसका विस्तार है ? U.P.P.C.S. (Pre), 2018

  • प्लीओसीन
  • पैलियोसीन
  • प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव
  • ओलिगोसीन
geography-worldOriginEvolutionofEarth