किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट (Writ) की आवश्यकता होती है ? [RRB 2008]
- परमाधिदेश
- बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- अधिकार पृच्छा
- उत्प्रेषण
किसी अर्द्ध न्यायिक/सार्वजनिक अधिकारी को अपनी अनिवार्य कर्तव्य के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी गई रिट होती है [SSC 2007]
- परमाधिदेश
- बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- अधिकार पृच्छा
- उत्प्रेषण
किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है ? [CDS 2019]
- परमाधिदेश
- बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- अधिकार पृच्छा
- उत्प्रेषण
एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसम कार्यपालिका को कहा जाता है कि वह यह कार्य करे जो उसे प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, रिट (याचिका) को कहा जाता है [UPPCS 2003]
- हेबियस कॉर्पस
- मेण्डेमस
- प्रोहिबिशन
- क्वो वारण्टो
वह रिट (Writ)जो भारत में उच्चतम न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति या सार्वजनिक संस्था का आदेश देती है कि वह अपने कर्तव्य का पालन करे, क्या कहलाती है?
- परमाधिदेश
- बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- अधिकार पृच्छा
- उत्प्रेषण
व्यक्ति, निगम अथवा अधीनस्थ अधिकरण जिस कार्य को करने के लिए आवद्ध हैं, उस कार्य को करने के लिए जारी करने वाले रिट को कहते है
- परमाधिदेश
- बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- अधिकार पृच्छा
- उत्प्रेषण
व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है? [MPPSC 1993]
- परमाधिदेश
- बन्दी प्रत्यक्षीकरण
- अधिकार पृच्छा
- उत्प्रेषण
मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?
- भारत
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- फ्रांस
- ब्रिटेन
मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ?
- भाग II
- भाग III
- भाग IV
- भाग VI
भारत के संविधान का भाग III सम्बद्ध है [CDS 2004]
- राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों से
- मूल कर्तव्यों से
- मूल अधिकारों से
- नागरिकता से
भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है [BPSC 1994]
- संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
- संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक की
- संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
- संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक
डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहा है?
- भाग II
- भाग III
- भाग IV
- भाग VI
मूल अधिकार मूल कहलाते हैं, क्योंकि वह
- न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणा पत्र के अनुरूप है मामला
- सरलता से संशोधनीय नहीं है
- मानव के प्राकृतिक और अप्रतिदेय अधिकार हैं
भारतीय संविधान के भाग III में कुल कितने अनुच्छेदों में मूल अधिकारों का वर्णन है?
- 21
- 22
- 23
- 24
प्रारम्भ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे? [SSC 2014]
- 6
- 7
- 8
- 9
वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?
- 6
- 7
- 8
- 9
भारत के संविधान में मौलिक अधिकार [SSC 2002]
- मूल संविधान का हिस्सा था
- चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
- संसद द्वारा 1952 में जोड़े गए थे
- 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
भारतीय संविधान में न्यायालय में कौन प्रवर्तनीय है ?
- नीति निर्देशक सिद्धान्त
- प्रस्तावना
- मूल कर्तव्य
- मूल अधिकार
मौलिक अधिकारों को लागू करने का दायित्व है
- उच्चतम न्यायालय पर
- उच्च न्यायालय पर
- उपर्युक्त दोनों पर
- भारत के मुख्य न्यायाधीश पर
मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है? [RRB 2004]
- प्रधानमंत्री
- संसद
- राष्ट्रपति
- सर्वोच्च न्यायालय
1. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल अधिकार शामिल हैं?
- भाग II
- भाग III
- भाग IV
- भाग V
Explanation:
- भाग III में अनुच्छेद 12 से 35 तक मूल अधिकार शामिल हैं।
- भाग II में नागरिकता संबंधी प्रावधान हैं।
- भाग IV में राज्य के नीति निदेशक तत्व शामिल हैं।
- भाग V में संघ की कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के प्रावधान हैं।
2. मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित हैं?
- अमेरिका
- ब्रिटेन
- आयरलैंड
- कनाडा
Explanation:
- अमेरिका के संविधान से मूल अधिकार प्रेरित हैं।
- आयरलैंड से नीति निदेशक तत्वों की प्रेरणा मिली।
- ब्रिटेन से संसदीय शासन प्रणाली ली गई।
- कनाडा से संघात्मक व्यवस्था ली गई।
3. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार नहीं है?
- समानता का अधिकार
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार
- काम का अधिकार
- शोषण के विरुद्ध अधिकार
Explanation:
- काम का अधिकार नीति निदेशक तत्व है (अनुच्छेद 41), न कि मूल अधिकार।
- समानता का अधिकार अनुच्छेद 14-18 में है।
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32 में है।
- शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23-24 में है।
4. ‘समानता का अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 12-13
- अनुच्छेद 14-18
- अनुच्छेद 19-22
- अनुच्छेद 23-24
Explanation:
- अनुच्छेद 14-18 में समानता का अधिकार शामिल है।
- अनुच्छेद 12-13 में परिभाषाएं और मूल अधिकारों पर सामान्य प्रावधान हैं।
- अनुच्छेद 19-22 में स्वतंत्रता का अधिकार है।
- अनुच्छेद 23-24 में शोषण के विरुद्ध अधिकार है।
5. ‘धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 15
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 17
Explanation:
- अनुच्छेद 15 में धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध है।
- अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समानता है।
- अनुच्छेद 16 लोक नियोजन में अवसर की समानता है।
- अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत है।
6. ‘लोक नियोजन में अवसर की समानता’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 15
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 17
Explanation:
- अनुच्छेद 16 में लोक नियोजन में अवसर की समानता है।
- अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समानता है।
- अनुच्छेद 15 भेदभाव का निषेध है।
- अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत है।
7. ‘अस्पृश्यता का अंत’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 15
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 17
- अनुच्छेद 18
Explanation:
- अनुच्छेद 17 में अस्पृश्यता का अंत है।
- अनुच्छेद 15 भेदभाव का निषेध है।
- अनुच्छेद 16 लोक नियोजन में अवसर की समानता है।
- अनुच्छेद 18 उपाधियों का अंत है।
8. ‘उपाधियों का अंत’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 17
- अनुच्छेद 18
- अनुच्छेद 19
Explanation:
- अनुच्छेद 18 में उपाधियों का अंत है।
- अनुच्छेद 16 लोक नियोजन में अवसर की समानता है।
- अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत है।
- अनुच्छेद 19 स्वतंत्रता का अधिकार है।
9. ‘वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 19(1)(क)
- अनुच्छेद 19(1)(क)
- अनुच्छेद 19(1)(ग)
- अनुच्छेद 19(1)(घ)
Explanation:
- अनुच्छेद 19(1)(क) में वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।
- अनुच्छेद 19(1)(ख) में शांतिपूर्वक सम्मेलन की स्वतंत्रता है।
- अनुच्छेद 19(1)(ग) में संगम या संघ बनाने की स्वतंत्रता है।
- अनुच्छेद 19(1)(घ) में देश के किसी भी भाग में घूमने की स्वतंत्रता है।
10. ‘शोषण के विरुद्ध अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 19-22
- अनुच्छेद 23-24
- अनुच्छेद 25-28
- अनुच्छेद 29-30
Explanation:
- अनुच्छेद 23-24 में शोषण के विरुद्ध अधिकार है।
- अनुच्छेद 19-22 में स्वतंत्रता का अधिकार है।
- अनुच्छेद 25-28 में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।
- अनुच्छेद 29-30 में शिक्षा और संस्कृति का अधिकार है।
11. ‘बेगार और बालश्रम का निषेध’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 22
- अनुच्छेद 23
- अनुच्छेद 24
- अनुच्छेद 25
Explanation:
- अनुच्छेद 23 में बेगार और बालश्रम का निषेध है।
- अनुच्छेद 22 गिरफ्तारी और नजरबंदी से संरक्षण है।
- अनुच्छेद 24 कारखानों आदि में बालश्रम का निषेध है।
- अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।
12. ’14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का कारखानों आदि में नियोजन का निषेध’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 22
- अनुच्छेद 23
- अनुच्छेद 24
- अनुच्छेद 25
Explanation:
- अनुच्छेद 24 में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का कारखानों आदि में नियोजन का निषेध है।
- अनुच्छेद 22 गिरफ्तारी और नजरबंदी से संरक्षण है।
- अनुच्छेद 23 बेगार और बालश्रम का निषेध है।
- अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।
13. ‘धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 23-24
- अनुच्छेद 25-28
- अनुच्छेद 29-30
- अनुच्छेद 32
Explanation:
- अनुच्छेद 25-28 में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।
- अनुच्छेद 23-24 में शोषण के विरुद्ध अधिकार है।
- अनुच्छेद 29-30 में शिक्षा और संस्कृति का अधिकार है।
- अनुच्छेद 32 में संवैधानिक उपचारों का अधिकार है।
14. ‘अपनी धार्मिक मान्यताओं के प्रचार-प्रसार की स्वतंत्रता’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 25
- अनुच्छेद 26
- अनुच्छेद 26
- अनुच्छेद 27
Explanation:
- अनुच्छेद 26 में अपनी धार्मिक मान्यताओं के प्रचार-प्रसार की स्वतंत्रता है।
- अनुच्छेद 25 अंतःकरण और धर्म के अबाध रूप से मानने की स्वतंत्रता है।
- अनुच्छेद 27 धार्मिक कार्यों के लिए करों से मुक्ति है।
- अनुच्छेद 28 शिक्षण संस्थानों में धार्मिक शिक्षा या उपासना में उपस्थिति की स्वतंत्रता है।
15. ‘शिक्षा और संस्कृति का अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 25-28
- अनुच्छेद 29-30
- अनुच्छेद 31
- अनुच्छेद 32
Explanation:
- अनुच्छेद 29-30 में शिक्षा और संस्कृति का अधिकार है।
- अनुच्छेद 25-28 में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।
- अनुच्छेद 31 संपत्ति का अधिकार (हटाया गया) था।
- अनुच्छेद 32 में संवैधानिक उपचारों का अधिकार है।
16. ‘अल्पसंख्यकों को अपनी भाषा, लिपि और संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 28
- अनुच्छेद 29
- अनुच्छेद 30
- अनुच्छेद 31
Explanation:
- अनुच्छेद 29 में अल्पसंख्यकों को अपनी भाषा, लिपि और संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार है।
- अनुच्छेद 28 शिक्षण संस्थानों में धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित है।
- अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान स्थापित करने का अधिकार है।
- अनुच्छेद 31 संपत्ति का अधिकार (हटाया गया) था।
17. ‘अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान स्थापित करने का अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 28
- अनुच्छेद 29
- अनुच्छेद 30
- अनुच्छेद 31
Explanation:
- अनुच्छेद 30 में अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान स्थापित करने का अधिकार है।
- अनुच्छेद 28 शिक्षण संस्थानों में धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित है।
- अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यकों की भाषा और संस्कृति से संबंधित है।
- अनुच्छेद 31 संपत्ति का अधिकार (हटाया गया) था।
18. ‘संवैधानिक उपचारों का अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 30
- अनुच्छेद 31
- अनुच्छेद 32
- अनुच्छेद 33
Explanation:
- अनुच्छेद 32 में संवैधानिक उपचारों का अधिकार है।
- अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान स्थापित करने का अधिकार है।
- अनुच्छेद 31 संपत्ति का अधिकार (हटाया गया) था।
- अनुच्छेद 33 संसद द्वारा मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति से संबंधित है।
19. ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट किस अनुच्छेद के तहत जारी की जाती है?
- अनुच्छेद 31
- अनुच्छेद 32
- अनुच्छेद 226
- अनुच्छेद 136
Explanation:
- अनुच्छेद 32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट जारी कर सकता है।
- अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय भी रिट जारी कर सकता है।
- अनुच्छेद 31 संपत्ति का अधिकार (हटाया गया) था।
- अनुच्छेद 136 सर्वोच्च न्यायालय की अपील संबंधी शक्ति से संबंधित है।
20. ‘मूल अधिकारों का संरक्षक’ किसे कहा जाता है?
- राष्ट्रपति
- संसद
- सर्वोच्च न्यायालय
- उच्च न्यायालय
Explanation:
- सर्वोच्च न्यायालय को मूल अधिकारों का संरक्षक कहा जाता है (अनुच्छेद 32)।
- राष्ट्रपति संविधान का संरक्षक है।
- संसद कानून बनाती है।
- उच्च न्यायालय भी मूल अधिकारों का संरक्षण कर सकता है (अनुच्छेद 226)।
21. ‘मृत्युदंड’ किस मूल अधिकार के विरुद्ध है?
- समानता का अधिकार
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
- जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 21)
- शोषण के विरुद्ध अधिकार
Explanation:
- मृत्युदंड अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार) के विरुद्ध है, लेकिन भारत में इसे ‘प्रक्रिया established by law’ के तहत अपवाद स्वरूप अनुमति है।
- समानता का अधिकार अनुच्छेद 14-18 में है।
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 25-28 में है。
- शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23-24 में है।
22. ‘शिक्षा का अधिकार’ किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 29
- अनुच्छेद 30
- अनुच्छेद 21A
- अनुच्छेद 45
Explanation:
- अनुच्छेद 21A में 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार है (86वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया)।
- अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यकों की भाषा और संस्कृति से संबंधित है।
- अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान स्थापित करने का अधिकार है।
- अनुच्छेद 45 बच्चों के लिए शिक्षा के अवसर (नीति निदेशक तत्व) है।
23. ‘सूचना का अधिकार’ किस अनुच्छेद से संबंधित है?
- अनुच्छेद 19(1)(क)
- अनुच्छेद 19(1)(क) (वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता)
- अनुच्छेद 21
- अनुच्छेद 32
Explanation:
- सूचना का अधिकार अनुच्छेद 19(1)(क) (वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) से निकला है।
- अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार है।
- अनुच्छेद 32 संवैधानिक उपचारों का अधिकार है।
- सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 द्वारा इसे statutory right बनाया गया।
24. ‘प्राइवेसी का अधिकार’ किस अनुच्छेद से संबंधित है?
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 21
- अनुच्छेद 22
- अनुच्छेद 25
Explanation:
- प्राइवेसी का अधिकार अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार) का हिस्सा है (सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा)।
- अनुच्छेद 19 स्वतंत्रता का अधिकार है।
- अनुच्छेद 22 गिरफ्तारी और नजरबंदी से संरक्षण है।
- अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।
25. ‘संपत्ति का अधिकार’ वर्तमान में क्या है?
- मूल अधिकार
- कानूनी अधिकार (अनुच्छेद 300A)
- नीति निदेशक तत्व
- मौलिक कर्तव्य
Explanation:
- संपत्ति का अधिकार वर्तमान में अनुच्छेद 300A के तहत एक कानूनी अधिकार है, 44वें संशोधन द्वारा इसे मूल अधिकारों से हटा दिया गया।
- पहले यह अनुच्छेद 31 के तहत मूल अधिकार था।
- यह नीति निदेशक तत्व या मौलिक कर्तव्य नहीं है।
