Bhakti Movement Quiz 1 / 46भारत में सूफी मत के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए सूफी संतों की मजारों(कब्र ) पर जियारत(दर्शन ) के नाम से की जानेवाली जियारत यात्रा एक महत्वपूर्ण विशेषता है। भारत में सूफियों के सर्वाधिक प्रभावशाली समूह चिश्ती थे। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ? [NDA, 2016] (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 (c) केवल 3 (d) न तो 1, न ही 2 2 / 46मध्ययुगीन भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में सूफी संत निम्नलिखित में से किस तरह के आचरण का निर्वाह करते थे ? [UPSC 2012] ध्यान साधना और श्वांस-नियमन एकांत में कठोर यौगिक व्यायाम 3.श्रोताओं में आध्यात्मिक हर्षोन्माद उत्पन्न करने के लिए पवित्र गीतों का गायन निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए : (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3 3 / 46निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म को पहचानिए [JPSC 2010] (a) चिश्ती - दिल्ली और दोआब (b) सुहरावर्दी - सिन्ध (c) औलिया - मध्य प्रदेश (d) फिरदौसी - बिहार 4 / 46निम्नलिखित में किसे 'शेख-उल-हिंद' की पदवी प्रदान की गई थी? [BPSC 2008] (a) बाबा फरीद्दुदीन (b) ख्वाजा कुत्बुद्दीन बख्तियार काकी (c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती (d) शेख सलीम चिश्ती 5 / 46काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था ? [UPSC 1999] (a) अमीर खुसरो (b) मिर्जा गालिब (c) बहादुर शाह जफर (d) फैज 6 / 46 प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे [RAS/RTS 1999-2000] (a) दिल्ली में (b) अजमेर में (c) फतेहपुर सिकरी में (d) लाहौर में 7 / 46सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे? [RAS/RTS 2003] (a) महाराणा प्रताप (b) राणा सांगा (c) राणा कुंभा (d) पृथ्वीराज चौहान 8 / 46 'सूफिया कलाम' जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है,संबंधित है ?[Utt. PSC 2002] (a) गुजरात से (b) कश्मीर से (c) राजस्थान से (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 46निम्नलिखित में से कौन-कौन सूफी थे? [UPPCS (LS) 1998]1.रहीम 2. निजामुद्दीन औलिया 3. मुईनुद्दीन चिश्ती 4. रसखान (a) 1 और 3 (b) 1, 2 और 3 (c) 2 और 3 (d) 2 और 4 10 / 46 दारा शिकोह ने किस शीर्षक से उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था ? [UPPCS 2000] (a) अल-फिहरिश्त (b) किताब-उल-ब्याँ (c) मज्म-उल-बहरीन (d) सिर्र-ए-अकबर 11 / 46निम्नलिखित सूफी सिलसिलों (संप्रदायों) में कौन संगीत के विरुद्ध था? [UPPCS 2001] (a) चिश्ती (b) सुहरावर्दी (c) कादिरी (d) नक्शबंदी 12 / 46निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था ? [BPSC 2001] (a) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी (b) अलाउद्दीन खल्जी (c) गयासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद-बिन-तुगलक 13 / 46निम्न को सुमेलित करें [CDS 2002]सूची-I सूची-IIA. पीर / शेख / मुर्शिद1. शिष्य B. मुरीद2. गुरु या मार्गदर्शकC. खलीफा3.सूफी संतों का निवास-स्थलD. खानकाह4.सूफी मत का अनुपालक ABCD - 2143 ABCD - 1432 ABCD - 2431 ABCD - 2134 14 / 46सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए CDS 2002सूची-I (सूफी सिलसिला)सूची-II (संस्थापक भारत में)A.सुहरावर्दी 1. शेख बहाउद्दीन जकारियाB. फिरदौसी2. बद्रुद्दीन समरकन्दीC. कादिरी3. मुहम्मद गौस गिलानीD. नक्शबंदी4.ख्वाजा बकी विल्लाह ABCD - 2143 ABCD - 1432 ABCD - 1234 ABCD - 2134 15 / 46सूफी सिलसिला (संप्रदाय) मूलतः संबंधित है [RRB CC 2003] (a) हिन्दूवाद (b) सिक्खवाद (c) इस्लाम (d) बौद्धवाद 16 / 46भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ? [SSC 2000; UPPCS 2002] (a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती (b) बाबा फरीद (c) सैयद मुहम्मद (d) शाह आलम बुखारी 17 / 46वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?[SSC 2002] (a) मुइनुद्दीन चिश्ती (b) बाबा फरीद (c) सैयद मुहम्मद (d) शाह आलम बुखारी 18 / 46निम्न में से किसे 'हिन्दी खड़ी बोली का जनक' कहा जाता है ? [UPPCS (M), 2012] (a) अमीर खुसरो (b) जायसी (c) कबीर (d) रहीम 19 / 46महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था? [SSC 2002] (a) संत तुकाराम (b) संत ज्ञानेश्वर (c) समर्थ गुरु रामदास (d) चैतन्य महाप्रभु 20 / 46कबीर के गुरु कौन थे? [SSC 1999; RRB TC 2005; UPPCS 2004] (a) रामानुज (b) रामानंद (c) वल्लभाचार्य (d) नामदेव 21 / 46संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ? [SSC 2002] (a) दिल्ली (b) मगहर / वाराणसी (c) मथुरा (d) हैदराबाद 22 / 46कौन-सा / से वाक्य दक्षिण भारत के भक्ति आंदोलन के संदर्भ में सत्य हैं? [RRB CC 2006] इसका नेतृत्व कई लोकप्रिय संतों द्वारा किया गया था है इसके समर्थक संस्कृत में बोलते एवं लिखते थे इसने जाति व्यवस्था का विरोध किया था से 4.इसके प्रचार-प्रसार में महिलाएँ सक्रिय रूप से भाग नहीं लेती थी 1 और 2 1 और 3 केवल 1 केवल 4 23 / 46चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे? (RRB ASM/GG 2005] (a) श्री संप्रदाय (b) वारकरी संप्रदाय (c) गौड़ीय संप्रदाय (d) इनमें से कोई नहीं 24 / 46पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की? [RRB ASM/GG 2005) (a) शंकरदेव ने (b) शंकराचार्य ने (c) मध्वाचार्य ने (d) वल्लभाचार्य ने 25 / 46किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन)को माध्यम बनाया ? [RRB ASM/GG 2004] (a) शंकरदेव (b) चंडी दास (c) ज्ञानदेव (d) चैतन्य महाप्रभु 26 / 46अद्वैतवाद सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे? [RRB ASM/GG 2004] (a) शंकरदेव (b) शंकराचार्य (c) मध्वाचार्य (d) रामानुज 27 / 46निम्न संतों का कालक्रमानुसार व्यवस्थित कर कूट में उत्तर दें [RRB ASM/GG 2003] 1.कबीर 2. नानक 3. चैतन्य 4. तुलसीदास (a) 1,2,3,4 (b) 2, 3, 4, 1 (c) 3, 1, 2,4 (d) 3,2,4,1 28 / 46 'गीत गोविंद' के रचयिता हैं [RRB ASM/GG 2002] (a) शंकरदेव (b) तुकाराम महाराज (c) नरसिंह मेहता (d) जयदेव 29 / 46 भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया? [RRB Tech. 2005] (a) शंकरदेव (b) तुकाराम महाराज (c) नरसिंह मेहता (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 46 गुरु नानक का धर्म उपदेश है [RRB Tech. 2005] (a) मानव बंधुत्व का (b) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का (c) धर्म के रूप में सिखत्व का (d) सिखों की एकता का 31 / 46सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट .का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए [SSC CPO AC 2003]सूची-I (संत कवि)सूची-II (उनकी रचनाओं की भाषा)A. मीराबाई1. बंगलाB. त्यागराज2. हिन्दी C . चण्डीदास3. तेलुगूD. पुरंदरदास4. कन्नड़ ABCD - 3241 ABCD - 2341 ABCD - 2314 ABCD - 3412 32 / 46सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने [47वीं BPSC 2005] (a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त समझते थे । (b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा । (c) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए। (d) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए। 33 / 46भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया [UPPCS 2003] (a) आलवार-नयनार संतों द्वारा (b) सूफी-संतों द्वारा (c) सूरदास द्वारा (d) तुलसीदास द्वारा 34 / 46रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है [UPPCS 1999] (a) शैव (b) वैष्णव (c) अद्वैतवाद (d) अवधूत 35 / 46आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था [UPPCS 1999] (a) कश्मीर में (b) पश्चिमी बंगाल में (a) आन्ध्र प्रदेश में (d) केरल में 36 / 46 'बीजक' का रचयिता कौन है ? [MPPSC 2000] (a) सूरदास (b) कबीर (c) रैदास (d) पीपा 37 / 46भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी [RAS/RTS 2003] (a) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया की (B)गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हआ (c) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री (d) एक राजपूत शासक की पत्नी 38 / 46 प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था [RAS/RTS 1998] (a) राणा रतन सिंह (b) राजकुमार भोजराज (c) राणा उदय सिंह (d) राणा सांगा 39 / 46बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था [RAS/RTS 1992] (a) अहिंसा व्रत का पालन (b) निर्वाण के लिए तपस्या (c) संसार दुखपूर्ण है (d) सत्य बोलना 40 / 46 भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट् के समकालीन थे? [UPSC 2006] (a) बाबर (b) अकबर (c) जहाँगीर (d) औरंगजेब 41 / 46निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है ? [UPSC 2004, JPSC 2010] (a) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य, (b) रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य (c) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य (d) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज 42 / 46निम्नलिखित में किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहलेहिन्दी का प्रयोग किया ? [UPSC 2002) (a) दादू (b) कबीर (c) रामानंद (d) तुलसीदास 43 / 46सची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कुट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए [UPSC 2001)]सूची-I (संत)सूची-II (पेशा / व्यवसाय)A. नामदेव1. नाईB. कबीर2. जुलाहाC. रैदास / रविदास3. दर्जीD. सेना4. मोची ABCD - 3241 ABCD - 2341 ABCD - 2314 ABCD - 3412 44 / 46मुगल शासक मुहम्मद शाह 'रंगीला' किस संप्रदाय का अनुयायी था? (a) नागार्जुन (b) शंकर देव (c) त्यागराज (d) शिव नारायण 45 / 46 'असम का चैतन्य' किसे कहा जाता है ? (a) नागार्जुन (b) शंकर देव (c) त्यागराज (d) वल्लभाचार्य 46 / 46निम्नलिखित में से कौन, भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था ? [UPSC 2010] (a) नागार्जुन (b) तुकाराम (c) त्यागराज (d) वल्लभाचार्य Your score is Restart quiz Bhakti Movement QuizPost published:June 17, 2025