JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC
Q. ‘अखिल भारतीय खड़िया महासभा’ का गठन कब किया गया था?
(a) 1924-25
(b) 1934-35
(c) 194445
(d) 1954-55
Ans : 1934-35 ई.
EXPLANATION :
खड़िया जनजाति की पारंपरिक शासन व्यवस्था को ढोकलो सोहोर या डोकलो शोहोर शासन व्यवस्था के नाम से जाना जाता है।
खड़िया जनजाति मुण्डा समाज की ही एक उपशाखा है।
ढोकलो का अर्थ है – बैठक तथा सोहोर का अर्थ है – अध्यक्ष
खड़िया जनजाति मुख्यतः तीन प्रकार हैं-
दूध खड़िया
ढेलकी खड़िया
पहाड़ी या शबर खड़िया
सन् 1934-35 ई. के लगभग खड़िया जनजाति के लोगों ने अपने समाज के सशक्तिकरण हेतु एक अखिल भारतीय खड़िया महासभा का गठन किया जिसे ढोकलो के नाम से जाना गया।
ढोकलो सोहोर महासभा द्वारा जाति प्रथा का समर्थन किया गया जबकि इस समिति ने पंचायती राज व्यवस्था का विरोध किया।