APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS, 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए एक मानव तस्करी विरोधी सेल शुरू किया।

राष्ट्रीय महिला आयोग 

  • गठन: 1992;
    • राष्‍ट्रीय महिला आयोग अधिनियम,1990  के तहत जनवरी, 1992 में 
  • मुख्यालय: नई दिल्ली;
  • कार्यकारी: ललिता कुमारमंगलम।
  • पहले आयोग का गठन 31 जनवरी, 1992 को हुआ जिसकी अध्‍यक्ष श्रीमती जानकी पटनायक थीं। 
  • सातवें आयोग का गठन 2014 में किया गया हें जिसकी अध्‍यक्ष सुश्री ललिता कुमारमंगलम हैं ।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव तस्करी विरोधी सेल शुरू किया