Q.भारत के भुगतान संतुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है ?

(a) मुद्रा अवमूल्यन

(b) प्रबल निर्यात संवर्धन

(c) आयात प्रतिस्थापन

(d) उपर्युक्त सभी

S.S. C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011

उत्तर – (d )

‘भारत के भुगतान संतुलन को ठीक करने के लिए मुद्रा अवमूल्यन के साथ ही प्रबल निर्यात संवर्धन और आयात प्रतिस्थापन के उपाय करने होंगे। 

भारत के भुगतान संतुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है ?