Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Cell and cell structure Quiz 1 / 651. क्रोमोसोम --------------से बना है । TAX Assistant Exam 2018, ( 14-10-2018) (a) डी. एन. ए. (c) कार्बोहाइड्रेट (b) आर. एन. ए. (d) लिपिड 2 / 652. 2N+1 गुणसूत्र अवस्था कहलाती है- LSA Exam 2018 (a) मोनोसोमिक (b) मोनोप्लोइडी (c) ट्रिप्लोइडी (d) ट्राइसोमिक 3 / 653. 'पौधे और पशु कोशिकाओं से निर्मित होते हैं, यह इनके द्वारा कहा गया थाः MP police constable 5.9.2017 (a) ल्यूवेन्हॉक (b) रॉबर्ट ब्राउन (c) श्लेडेन और श्वान (d) पुर्केन्जे 4 / 654. DNA में कौनसा नाइट्रोजन क्षारक अनुपस्थित होता है- LSA Exam 2018 (a) एडीनिन (c) थाइमीन (b) ग्वानीन (d) यूरेसिल 5 / 655. कोशिका की खोज की गई- [ Bihar police 31.7.2016] (a) रॉबर्ट हुक द्वारा (b) विलियम हार्वे द्वारा (c) क्रिश्चियन बर्नार्ड द्वारा (d) लुइस पाश्चर द्वारा 6 / 656. किस वैज्ञानिक ने वंशागति का गुणसूत्रीय सिद्धान्त प्रस्तुत किया? RSMSSB LDC 2018 ( 09.09.2018) (a) लैमार्क (c) हूकर (b) डॉरविन (d) सटन 7 / 657. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अकोशिकीय जीव है ? (12.01.2020 ) (a) जीवाणु (Bacteria) (b) विषाणु (Virus) (c) शैवाल ( algae ) (d) कवक (fungi) 8 / 658. आनुवंशकीय विज्ञान की मूल इकाई है। Tax Assistant Exam 2018 (a) जीन (b) युग्मक (c) गुणसूत्र (d) कारक 9 / 659. पादप कोशिका में निम्नलिखित में से किसमें विभाजन की क्षमता होती है? Bihar Police Constable 15.10.2017 (a) मृदूतक (parenchyma) (b) द्रढोतक (c) जाइलम (d) शीर्षस्थ विभज्योतक (Apical meristem) 10 / 6510. पादप कोशिकाएँ सामान्य रूप से पशुओं की कोशिकाओं से बड़ी होती हैं । इसका संभावित कारण क्या हो सकता है? MP police constable 4.9.2017 (a) जल आशय (b) पर्णहरित (c) भोजन संग्रहण (d) रिक्तिका (vacuole) 11 / 6511. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहाँ होता है? Raj Police 2006 (a) गॉल्जीकाय में (b) राइबोसोम में (c) माइटोकॉण्ड्रिया में (d) सेण्ट्रोसोम में 12 / 6512. कोशिका भित्ति कोशिका में अनुपस्थित होती है। Bihar Police Constable (a) पादप (b) जन्तु (c) जीवाणु (d) कवक 13 / 6513. वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है? Constable 2013 (a) जीवाणुओं में (b) हरे शैवालों में (c) कवकों में (d) लाइकेनों में 14 / 6514. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की Raj. B.Ed 2010 (a) नॉल तथा रस्का ने (b) फ्लेमिंग तथा ब्राउन ने (c) राबर्ट हुक एवं ब्राउन ने (d) वाटसन तथा क्रिक ने 15 / 6515. प्रोटीन संश्लेषण में कौन से घटक अपना योगदान देते हैं? (RPSC LDC - 11.01.2014) (a) न्यूक्लीयस तथा राइबोसोम (b) न्यूक्लीयस, राइबोसोम तथा एन्डोप्लाज्मिक झिल्ली (c) राइबोसोम (d) राइबोसोम तथा माइट्रोकांड्रिया 16 / 6516. यदि कोई युग्मक किसी दैहिक कोशिका से बिना विभाजन के बनता है तो उस प्रक्रिया को कहते हैं- [ Panchayat Officer 2017] (b) पार्थेनोकार्पी (a) एपोगैमी (c) सिंगैमी (d) एपोस्पोरी 17 / 6517. कोशिका में कौन सा कोशिकांग वायुवीय श्वसन द्वारा ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित है? [HSSC Clerk 2016] (a) राइबोसोम्स (b) न्यूक्लिअस (c) माइटोकॉन्ड्रिया (d) न्यूक्लिओलस् 18 / 6518. किसको कोशिका का शक्ति गृह कहा जाता है ? [Mahila Supervisor 2017 ] (a) यकृत (b) माइटोकोंड्रिया (c) फेफड़े (d) पुटी (वेसिकल) 19 / 6519. कोशिका में जैविक क्रियाओं के लिए ऊर्जा प्राप्त की जाती है- (RPSC LDC-17.02.2012) (a) ATP से (b) ADP से (c) AMP से (d) विटामिनों से 20 / 6520. कोशिका में निम्न में से कौन सी पाचन थैली कहलाती है? [TGT Science 2016] (a) गॉल्जी काय (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) राइबोसोम (d) लाइसोसोम 21 / 6521. निम्न में से लिंग गुणसूत्रों के कौन-से संयोजन का परिणाम नर संतति होता है ? NTT Exam 2018 (a) YY (c) XX (b) XY (d) XXY 22 / 6522. उस कोशिकांग का नाम क्या है जिसमें प्रकाश-संश्लेषण होता है? [ HSSC Clerk 2016] (a) ल्यूकोप्लास्ट (b) क्लोरोप्लास्ट (c) क्रोमोप्लास्ट (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 6523. कोशिकांग जो प्रोटीन संश्लेषण में शामिल होता है- HSSC Clerk 2016 (a) राइबोसोम्स (b) न्यूक्लिक एसिड (c) माइट्रोकॉन्ड्रिया (d) क्लोरोफिल 24 / 6524. DNA एक अणु के न्यूक्लीओसाइट्स में क्या होता हैं? PGT अंग्रेजी (मेवात) 2016] (a) नाइट्रोजनी क्षार + पेंटोज शर्करा (b) नाइट्रोजनी क्षार + पेंटोज शर्करा + फॉस्फोरिक अम्ल (c) केवल नाइट्रोजनी क्षार (d) पेंटोज शर्करा + फॉस्फोरिक अम्ल 25 / 6525. समसूत्री विभाजन में किस अवस्था में गुणसूत्रों की आकारिकी का अध्ययन किया जाता है? (Headmaster-02.09.2018) (a) ऐनाफेज (b) मेटाफेज (c) टोलो फेज (d) इन्टरफेज 26 / 6526. जेली जैसा पदार्थ जो कोशिका के भीतर का भाग बनाता है: [ MP police constable 5.9.2017] (a) जंल (b) जीवद्रव्य (c) कोशिकांग (d) नाभिक 27 / 6527. राइबोसोम्स होते हैं- हैं- JPSC 2016 (a) डी.एन.ए. (b) आर. एन. ए. (c) प्रोटीन्स (d) इनमें से कोई नही 28 / 6528. कोशिका का शक्ति गृह किसको कहते है? LSA Exam 2018 (a) केन्द्रक (b) माइटोकान्ड्रिया (c) कोशिका द्रव्य (d) हरितलवक 29 / 6529. क्रेन्स का चक्र सम्पन्न होता है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (जैविक) 2019 (a) केन्द्रक में (b) माइटोकान्ड्रिया में (c) कोशिका द्रव्य में (d) हरितलवक में 30 / 6530. डी. एन.ए अणु के दोनों सूत्र अपने-अपने नाइट्रोजनी क्षारक द्वारा किस बन्ध से जुड़े होते है ? RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) आयनिक (b) सहसंयोजक (c) सल्फाईड (d) हाइड्रोजन 31 / 6531. प्राणी कोशिका में कौन से RNA की प्रचुरता है? Lab Assistant 2018 (a) t-RNA (b) r-RNA (c) mi-RNA (d) m-RNA 32 / 6532. वाटसन एवं क्रिक ने डी.एन.ए. के मॉडल को प्रस्तावित किया- RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) 1953 में (c) 1973 में (b) 1963 में (d) 1959 में 33 / 6533. DNA से RNA का बनना कहलाता है- LSA Exam 2018 (a) ट्रांसक्रिप्शन (b) ट्रांसलेशन (c) प्रतिलिपिकरण (d) उत्परिवर्तन 34 / 6534. गुणसूत्र की संरचना में निम्नलिखित सम्मिलित होते है- RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) आर. एन. ए. एवं हिस्टोन (b) डी. एन. ए. एवं हिस्टोन (c) डी.एन.ए., आर. एन. ए. एवं हिस्टोन (d) डी. एन. ए. एवं आर.एन.ए. 35 / 6535. कोशिका के निम्नलिखित में से किस अणुकाय में दोहरी झिल्ली अनुपस्थित है? (Headmaster-02.09.2018) (a) केन्द्रक (b) माइटोकान्ड्रीया (c) लाइसोसोम (d) हरितलवक 36 / 6536. खाद्य पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधि क नमक और चीनी: [ CTET June 2011] (a) के कारण सूक्ष्म जीवी कोशिकाएँ फट (b) के कारण सूक्ष्म जीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है (c) खाद्य पदार्थों से पानी निकाल देते हैं (d) सूक्ष्म जीवी कोशिकाओं का द्रव्य संकुचन करते हैं 37 / 6537. 64 कोशिकाओं के निर्माण में कितने समसूत्री विभाजन की आवश्यकता होती है? RPSC (a) 8 (b) 32 (c) 16 (d) 63 38 / 6538. आर. एन. ए. अणु में थाइमिन के स्थान पर पाया जाने वाला नाइट्रोजिनस क्षारक है- RSMSSB LDC 2018( 09-09-2018) (a) यूरेसिल (c) साइटोसिन (b) गुआनिन (d) ऐडिनिन 39 / 6539. एक जीवाणु कोशिका प्रत्येक मिनट विभाजित होती है और एक प्याला भरने में एक घंटा लगता है। आधा प्याला भरने में कितना समय लगेगा? कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (जैविक) 2019 परीक्षा (a) 60 मिनट (b) 29 मिनट (c) 59 मिनट (d) 30 मिनट 40 / 6540. एककोशिकीय, यूकेरियोटिक सूक्ष्मजीव को दिया गया नाम बताएं । MP Police 3 September 2017 (a) थैलोफाइटा (b) प्रोटिस्टा (c) मोनेरा (d) कवक 41 / 6541. किसी कोशिका की कौन सी कोशिकांग को कोशिका के 'पावर हाउस' के रूप में जाना जाता है? Constable Exam 2018 (a) लाइसोसोम (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) अंतः प्रद्रव्यी जालिका (d) गॉल्जी कॉम्प्लेक्स 42 / 6542. किसी कोशिका का कौन सा कोशिकांग अपशिष्ट निपटान में मदद करता है? Constable Exam 2018 (a) लाइसोसोम (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) अंतः प्रद्रव्यी जालिका (d) गॉल्जी कॉम्प्लेक्स 43 / 6543. माइटोकॉण्ड्रिया : ए.टी.पी. :: राइबोसोमः ? [CTET, Dec-2018] (a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा (c) प्रोटीन (d) विटामिन 44 / 6544. बायोप्सी (Biopsy) सम्बन्धित है ? (a) मृत्यु का कारण जानने के लिए शव विच्छेदन करने से (b) बेहोशी की स्थिति में परीक्षण करने से (c) परीक्षण के लिए ऊतकों को शरीर से अलग करने से (d) हाइड्रोफोबिया का उपचार करने से 45 / 6545. ----------कोशिका की आंतरिक परत जो डिम्बावस्था अवधि के दौरान विकसित होती है? महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाडी) 2018 (a) ट्रोफोब्लास्ट (b) ब्लास्टोसिस्ट (c) एन्डोसिस्ट (d) एम्ब्रयोब्लास्ट 46 / 6546. कोशिकीय पूर्णशक्तता की अवधारणा प्रस्तुत करने वाले वैज्ञानिक हैं [Bihar Police Constable (a) कोलिकर (b) स्कूग (c) हैबरलैण्ड (d) विलकिन्स 47 / 6547. डिम्ब के बाह्य चर्म परत से बनता है- महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाडी) 2018 (a) पाचन तंत्र (b) परिसंचरण तंत्र (c) कंकाल तंत्र (d) नाड़ी संस्थान 48 / 6548. प्रोटीन संश्लेषण होता है [ Bihar Police Constable 2013 (a) राइबोसोम में (b) माइटोकॉन्ड्रिया में (c) कोशिका भित्ति में (d) एन्डोप्लाजमिक रेटीकुलुम में 49 / 6549. प्लाज़मिड्स उपस्थित होते है:- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (जैविक) 2019 (a) लाइकेन में (b) बैक्टीरियाफेज़ में (c) बैक्टीरिया में (d) वाइरस में 50 / 6550. निम्न में से कोशिकाओं का कौन-सा भाग पशु कोशिकाओं में नहीं होता? UP Police Constable 18 June 2018 (a) कैन्द्रक (न्यूक्लिअस) (b) कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म) (c) कोशिका भित्ति (d) कोशिका झिल्ली 51 / 6551. मानव कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या होती हैं- RPSC 1st Grade Exam 2018 (a) 20 (b) 36 (c) 46 (d) 96 52 / 6552. किस प्रक्रिया द्वारा, टैडपोल एक वयस्क मेढ़क में विकसित होता है ? SSC (JE) 24 Jan 2018 (a) निषेचन (b) कायांतरण (c) रोपण (d) मुकुलन 53 / 6553. यदि बाहरी घोल कोशिका द्रव्य के परासरण दाब को संतुलित करता है तो उसे ....... कहते हैं। SSC (JE) 04 March 2017 (a) समपरासरी (b) अल्पपरासरी (c) अतिपरासरी (d) आदर्शपरासरी 54 / 6554. शरीर के बाहर से ऑक्सीजन को ग्रहण करना तथा उसका उपयोग कोशिकीय आवश्यकता के अनुसार खाद्य स्रोत के विघटन में करना समान्य रूप से ------- कहलाता है। SSC CHSL 10 March 2018 (a) श्वसन (b) पोषण (c) पाचन (d) परिवहन 55 / 6555. एक गुणसूत्र में निम्नलिखित में से क्या उपस्थित होते हैं ? SSC (JE) 27 Jan 2018 (a) डीएनए तथा लिपिड (b) आरएनए तथा अमीनो अम्ल (c) डीएनए तथा प्रोटीन (d) आरएनए तथां शुगर 56 / 6556. कोशिका की सरंचना उसके कार्य के अनुसार बदलती रहती है। इस प्रकार ऊतक भिन्न- भिन्न होते हैं और उन्हें मोटे तौर पर को छोड़कर निम्नलिखित सभी प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है। SSC (JE) 03 March 2017 (a) उपकला ऊतक (c) संयोजी ऊतक (b) ग्रंथिल ऊतक (d) तंत्रिका ऊतक 57 / 6557. बहुकोशिक जीव ----------- द्वारा वृद्धि करते हैं । SSC CGL-2017 (a) रैखिक गति (b) कोणीय गति (c) बल (d) ऊर्जा 58 / 6558. कोशिका चक्र में, निम्नलिखित में से कौन सा चरण विभाजनांतराल अवस्था ( इंटरफेज) का हिस्सा नहीं है ? Delhi Police Constable (Executive) (a) समसूत्रण ( माइटोसिस) (b) अंतराल (गैप) 2 (c) संश्लेशण (d) अंतराल (गैप) 1 59 / 6559. निम्नलिखित में से किसे जीवन का भौतिक आधार माना जाता है ? SSC CPO (SI) - 2017 (a) कोशिका भित्ति (b) कोशिका झिल्ली (c) सूत्रकणिका (d) जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्मा) 60 / 6560. आधारभूत संरचना / आकार में समान, भिन्न-भिन्न कार्यों को करनेके लिए रूपांतरित अंग क्या कहलाते हैं ? SSC CHSL 12 March 2018 (a) समरूप अंग (b) समजात अंग (c) विषमरुप अंग (d) समधर्मी अंग 61 / 6561. निम्नलिखित में से किस कोशिका अंगक को 'कोशिका की आत्मघाती थैली' कहा जाता है ? SSC CPO (SI) - 2017 (a) सूत्रकणिका (b) केंद्रक (c) केंद्रिका (d) लयनकाय 62 / 6562. निम्न में से सूत्रीविभाजन ( माइटोसिस) का पहला चरण कौन सा है ? SSC (JE) 01 March 2017 (a) पूर्वावस्था (प्रोफेज) (b) मध्यावस्था (मेटाफेज) (c) पश्चावस्था (एनाफेज) (d) अंत्यावस्था (टीलोफेज) 63 / 6563. निम्नलिखित में से किसे 'कोशिका का ऊर्जा केंद्र कहाँ जाता है? SSC MTS-2008,SSC CGL - 2010 (a) न्यूक्लियस (c) क्रोमोसोम (b) लाइसोसोम (d) माइटोकॉन्ड्रिया 64 / 6564. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य उचित रूप से संपन्न नहीं होगा ? SSC CGL - 2017 (a) उत्सर्जन (b) कोशिका विभाजन (c) प्रोटिन संश्लेषण (d) प्रकाश संश्लेषण 65 / 6565. निम्लिखित्त में से एटीपी (ATP) का कौन सा पूर्ण विस्तार सही है ? S.S.C. Stenographers (C&D) 12.9.2017 (a) एडनोसिन टेट्राफॉस्फेट (b) एडेनिन ट्राईफॉस्फेट (c) एडनोसिन ट्राईफॉस्फेट (d) इनमे से कोई नहीं Your score is Restart quiz Cell and cell structure QuizPost published:June 17, 2025