Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Central Council of Ministers and cabinet committee QuizSARKARI LIBRARYDream Plan Act Repeat AchieveMananjay Mahaatto 1 / 181. संघीय मंत्रिपरिषद् के मंत्री उत्तरदायी होते हैं ? [BPSC 1996] (a) प्रधानमंत्री के प्रति (b) राष्ट्रपति के प्रति (c) संसद के प्रति (d) केवल लोकसभा के प्रति 2 / 182. भारत के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करते हैं ? [SSC, 2013] (a) राष्ट्रपति (b) उपराष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) मंत्रिपरिषद् के सदस्य बारी-बारी से 3 / 183. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ? [UPPCS 1992; BPSC 1994] (a) 3 माह तक (b) 6 माह तक (c) 1 वर्ष तक (d) जो राष्ट्रपति निर्धारित करे 4 / 184. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं ? [SSC 1999] (a) मंत्रिपरिषद् (b) लोकसभा के सदस्य (c) भारत के राष्ट्रपति (d) मंत्रिमंडल के सदस्य 5 / 185. मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है ? [BPSC 1995] (a) राष्ट्रपति के प्रति (b) प्रधानमंत्री के प्रति (c) लोकसभाध्यक्ष के प्रति (d) संसद के प्रति 6 / 186. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद् की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है ? [UPPCS 2003] (a) अनु० 70 (b) अनु० 72 (c) अनु० 74 (d) अनु० 75 7 / 187. भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का सदस्य नहीं है, उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है ? [UPPCS 1995] (a) 6 मास बाद (b) 1 वर्ष बाद (c) दो वर्ष बाद (d) 3 वर्ष बाद 8 / 188. स्वतंत्रता के पश्चात् मंत्रिपरिषद् के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव कब लाया गया था? (a) 1954 में (b) 1961 में (c) 1963 में (d) 1975 में 9 / 189. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है लोकसभा के प्रति एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार, अनुच्छेद 74 (3) के अनुसार उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही हैं ? [UPPCS 2013] (a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3 केवल (c) 1, 3 और 4 केवल (d) 1, 2, 3 और 4 10 / 1810. निम्नलिखित में से कौन भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे हैं? [IAS 2009] वी.पी. सिंह 2. आर. वेंकट रमण वाई. वी.चह्वाण 4. प्रणव मुखर्जी (a) 1,2 और 3 (b) 1, 3 और 4 (c) 2 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 11 / 1811. मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होता है ? [BPSC 1995] (a) राष्ट्रपति के प्रति (b) प्रधानमंत्री के प्रति (c) लोकसभा के प्रति (d) संसद के प्रति 12 / 1812. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है? [UPPCS 1992] (a) मंत्रिपरिषद् (b) सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण (c) केन्द्रीय तथा राज्य मंत्रीगण (d) सभी मंत्री 13 / 1813. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है? [UPPCS 2006, UPPCS 2010] (a) अविश्वास प्रस्ताव (b) भर्त्सना प्रस्ताव (c) स्थगन प्रस्ताव (d) विश्वास प्रस्ताव 14 / 1814. कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है ? [SSC, 2013] (a) 3 महीने (b) 6 महीने (c) 1 वर्ष (d) जब तक प्रधानमंत्री चाहे 15 / 1815. संघीय मंत्रिपरिषद् अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होता है ? [RRB ASM/GG 2005] (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) संसद 16 / 1816. सामूहिक रूप से मंत्रपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होता है ? [IAS 1982, 1984, SSC 2010, UPPCS 2012) (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा (d) संसद 17 / 1817. इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधनीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए [IAS 2007] कथन (A) : भारतीय संघ में मंत्रिपरिषद संयुक्त रूप से लोकसभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है। कारण (R): लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनाने के लिए पात्रता रखते हैं। (a) A और R दोनों सही हैं और R,A का सही स्पष्टीकरण है (b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है (c) A सही है, परन्तु R गलत है (d) A गलत है, परन्तु R सही है 18 / 1818. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है? [SSC 2007] (a) सदन का विघटन (b) संकल्प (c) प्रश्न (d) अविश्वास प्रस्ताव Your score is Restart quiz Central Council of Ministers and cabinet committee QuizPost published:October 12, 2023