science

एक धातु के फॉस्फेट का सूत्र MHPO4 है। इसके क्लोराइड का सूत्र होगा- BSSC 2016

  • M2Cl3
  • MCl
  • MCl2
  • MCl3

Explanation:

पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा धातु कौन-सा है ? [JPSC 2011]

  • लौह
  • ऐलुमिनियम
  • ताँबा
  • जस्ता

Explanation:

‘मैग्नेटाइट’ है- [ UPSSSC 2015]

  • FeO
  • Fe2O
  • Fe2O3
  • Fe3O4

Explanation:

लोहा का शुद्ध रूप क्या है ? BSSC 2016]

  • कच्चा लोहा
  • पिटवाँ लोहा
  • ढलवां लोहा
  • स्टील

Explanation:

इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंट (filament) बना होता है- [UPPCS 2011, BSSC 2016]

  • जस्ता
  • टंगस्टन
  • पारा
  • सीसा

Explanation:

इनमें से किसका प्रयोग थर्मामीटर में किया जाता है ? [ JSSC 2015]

  • जस्ता
  • टंगस्टन
  • पारा
  • सीसा

Explanation:

क्षार धातुओं के अमोनिया में विलयन के लिए निम्न में से कौन सा कथन असत्य है? RSMSSB LDC – 12/08/2018

  • विलयन का रंग नीला होता है।
  • प्रकृति प्रतिचुम्बकीय होती है।
  • विद्युतधारा प्रवाहित करते है।
  • क्षार धातुएं अमोनिया में विलेय होती है।

Explanation:

पोटेशियम धातु को आधिक्य वायु में जलाने पर निम्नलिखित में से कौनसा आक्साइड बनता है? RSMSSB LDC 2018 (9.08.2018)

  • K2O
  • K2O2
  • KO
  • KO2

Explanation:

कौन-सा सदैव प्रकृति में सहज स्थिति में पाया जाता है? RPSI 2011, 2010

  • सोना
  • चाँदी
  • सोडियम
  • ताँबा

Explanation:

निम्नलिखित में से सबसे अधिक तन्य धातु है?RPSC LDC 2016

  • सोना
  • चाँदी
  • सोडियम
  • ताँबा

Explanation:

धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है? Raj. B.Ed 2003

  • Cu
  • Fe
  • Ag
  • Zn

Explanation:

बॉक्साइट का रासायनिक नाम है? Constable 2008

  • ऐलुमिनियम ऑक्साइड
  • ऐलुमिनियम क्लोराइड
  • ऐलुमिनियम सल्फेट
  • हाइड्रेटेड ऐलुमिना

Explanation:

सिनेबार का रासायनिक सूत्र है? RPSC 2010

  • HgS
  • PbS
  • CuO
  • MgSO4

Explanation:

कैल्शियम धातु के निष्कर्ष में कैल्शियम क्लोराइड फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि- Constable 2006

  • वह द्रवणांक घटाता है
  • वह जलशोषक का काम करता है
  • वह ऑक्सीकारक का काम करता है ।
  • कैल्शियम क्लोराइड को विद्युत् अपघट्य बनाता है ।

Explanation:

जस्ते के एक बर्तन पर विद्युत् लेपन की विधि में- RPSC 2011

  • बर्तन को ऋण ध्रुव बनाया जाता है
  • शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है
  • बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है
  • बर्तन को धन ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को ऋण ध्रुव बनाया जाता है

Explanation:

लोहे की सतह पर लगाया जाने वाला पेन्ट लोहे को जंग लगने से बचाता है, क्योंकि वह- Raj. Police 2008

  • लोहे से रासायनिक क्रिया करता है
  • कार्बन डाई ऑक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
  • लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता है
  • ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है

Explanation:

शुद्ध सोना होता है? ITI 2004 [Bihar Police 19.10.2014]

  • 24 कैरेट
  • 20 कैरेट
  • 22 कैरेट
  • 18 कैरेट

Explanation:

निम्नलिखित में से किस पदार्थ में सबसे अधिक विशिष्ट ऊर्जा होती है? (PSI Exam, 2011)

  • लोहा
  • ताँबा
  • पारा
  • पानी

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन पैदा नहीं करती है? IGNOU B.Ed 2009

  • पोटेशियम
  • कैडमियम
  • सोडियम
  • लिथियम

Explanation:

लेन्थोनाइड तत्वों से निर्मित मिश्रधातुओं को कहा जाता है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010

  • धन धातु
  • मिश धातु
  • पीतल
  • नाइक्रोम

Explanation:

निम्न में से कौनसा पदार्थ अत्यधिक कठोर तथा अत्यधिक तन्य होता है? (PSI Exam, 2002)

  • नाइक्रोम
  • टंगस्टन (धातु)
  • कार्बोरण्डम
  • हीरा

Explanation:

कौन सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ (elastic) है- (PSI Exam, 1996)

  • रबर
  • इस्पात
  • कांच
  • प्लास्टिक

Explanation:

कौन-सी एकमात्र द्रव धातु है? (PSI Exam, 2007)

  • यूरेनियम
  • मर्करी
  • मैग्नीशियम
  • टाइटेनियम

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु प्राघातवर्ध्यता (malleability) प्रदर्शित करती है- (महिला पर्यवेक्षक परीक्षा – 29.11.2015

  • कोयला
  • सल्फर
  • पेन्सिल लैंड
  • आयरन

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा का अधिक अच्छा चालक है- (महिला पर्यवेक्षक परीक्षा -20.12.2015 (TSP))

  • लैड
  • मर्करी
  • सिल्वर
  • आयरन

सोडियम क्लोराइड (NaCl) का सामान्य नाम क्या है?

  • चूना
  • साधारण नमक
  • धोवन सोडा
  • बेकिंग सोडा

Explanation:

  • सोडियम क्लोराइड (NaCl) को ही साधारण नमक या टेबल सॉल्ट कहा जाता है।
  • चूना कैल्शियम ऑक्साइड (CaO) है।
  • धोवन सोडा सोडियम कार्बोनेट (Na₂CO₃) है।
  • बेकिंग सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO₃) है।

निम्नलिखित में से कौन सी धातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पाई जाती है?

  • लोहा (Iron)
  • ताँबा (Copper)
  • पारा (Mercury)
  • एल्युमिनियम (Aluminium)

Explanation:

  • पारा (Mercury) एकमात्र ऐसी धातु है जो कमरे के तापमान पर द्रव रहती है।
  • लोहा, ताँबा और एल्युमिनियम सभी कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में पाए जाते हैं।

पृथ्वी की पपड़ी में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु कौन सी है?

  • लोहा (Iron)
  • ताँबा (Copper)
  • सोना (Gold)
  • एल्युमिनियम (Aluminium)

Explanation:

  • एल्युमिनियम पृथ्वी की पपड़ी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली धातु है।
  • लोहा दूसरी सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु है।
  • ताँबा और सोना अपेक्षाकृत कम मात्रा में पाए जाते हैं।

किस धातु का उपयोग थर्मामीटर बनाने में किया जाता है?

  • सोडियम (Sodium)
  • लोहा (Iron)
  • पारा (Mercury)
  • ताँबा (Copper)

Explanation:

  • पारा (Mercury) का उपयोग पारंपरिक थर्मामीटर बनाने में किया जाता है क्योंकि यह तापमान के साथ समान रूप से फैलती है।
  • सोडियम बहुत अभिक्रियाशील है, लोहा और ताँबा तापमान में परिवर्तन के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।

वह प्रक्रिया जिसके द्वारा धातुओं को उनके अयस्कों से प्राप्त किया जाता है, क्या कहलाती है?

  • आसवन (Distillation)
  • निस्तापन (Calcination)
  • प्रगलन (Smelting)
  • भर्जन (Roasting)

Explanation:

  • प्रगलन (Smelting) एक ऊष्मा-रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें अयस्क को उच्च ताप पर गलाकर धातु प्राप्त की जाती है।
  • निस्तापन और भर्जन अयस्कों को शुद्ध करने की प्रारंभिक प्रक्रियाएं हैं।
  • आसवन द्रव मिश्रणों को अलग करने की विधि है।

कौन सी गैस वायु प्रदूषण करने वाली प्रमुख गैस है जो अम्लीय वर्षा का कारण बनती है?

  • ऑक्सीजन (Oxygen)
  • नाइट्रोजन (Nitrogen)
  • सल्फर डाइऑक्साइड (Sulfur Dioxide)
  • हाइड्रोजन (Hydrogen)

Explanation:

  • सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) जीवाश्म ईंधन के जलने से निकलती है और वायुमंडल में जल के साथ मिलकर सल्फ्यूरिक अम्ल बनाती है, जिससे अम्लीय वर्षा होती है।
  • ऑक्सीजन और नाइट्रोजन प्रदूषक नहीं हैं।
  • हाइड्रोजन आमतौर पर अम्लीय वर्षा से जुड़ी नहीं है।

पादप कोशिका भित्ति (Cell Wall) मुख्य रूप से किसकी बनी होती है?

  • प्रोटीन (Protein)
  • लिपिड (Lipid)
  • सेल्यूलोज (Cellulose)
  • स्टार्च (Starch)

Explanation:

  • पादप कोशिका भित्ति मुख्य रूप से सेल्यूलोज नामक एक जटिल कार्बोहाइड्रेट (पॉलीसैकेराइड) से बनी होती है।
  • प्रोटीन और लिपिड कोशिका झिल्ली के मुख्य घटक हैं।
  • स्टार्च एक भंडारण कार्बोहाइड्रेट है।

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Gland) कौन सी है?

  • अग्न्याशय (Pancreas)
  • थायरॉयड (Thyroid)
  • यकृत (Liver)
  • अधिवृक्क (Adrenal)

Explanation:

  • यकृत (Liver) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है जो पाचन में सहायता के लिए पित्त रस का स्राव करती है।
  • अग्न्याशय एक मिश्रित ग्रंथि है।
  • थायरॉयड और अधिवृक्क अंतःस्रावी ग्रंथियां हैं।

पृथ्वी के वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन सी है?

  • ऑक्सीजन (Oxygen)
  • नाइट्रोजन (Nitrogen)
  • आर्गन (Argon)
  • कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide)

Explanation:

  • नाइट्रोजन (N₂) पृथ्वी के वायुमंडल का लगभग 78% हिस्सा बनाती है, इसलिए यह सबसे प्रचुर गैस है।
  • ऑक्सीजन लगभग 21% है।
  • आर्गन और कार्बन डाइऑक्साइड अल्प मात्रा में हैं।

मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण किस अंग में होता है?

  • हृदय (Heart)
  • फेफड़े (Lungs)
  • वृक्क (Kidneys)
  • यकृत (Liver)

Explanation:

  • वृक्क (Kidneys) रक्त से अपशिष्ट पदार्थों और अतिरिक्त द्रव को छानकर उसे शुद्ध करते हैं और मूत्र बनाते हैं।
  • हृदय रक्त पंप करता है।
  • फेफड़े रक्त का ऑक्सीजनीकरण करते हैं।
  • यकृत रक्त को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है लेकिन मुख्य शुद्धिकरण अंग नहीं है।

पौधों में प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की क्रिया mainly किस कोशिकांग में होती है?

  • माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)
  • केंद्रक (Nucleus)
  • हरितलवक (Chloroplast)
  • राइबोसोम (Ribosome)

Explanation:

  • हरितलवक (Chloroplast) में क्लोरोफिल नामक वर्णक पाया जाता है जो सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करता है और प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को संपन्न करता है।
  • माइटोकॉन्ड्रिया में श्वसन होता है।
  • केंद्रक कोशिका का नियंत्रण केंद्र है।
  • राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण का स्थान है।

मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?

  • उंगली की हड्डी
  • नाक की हड्डी
  • कान की स्टेप्स (Stapes) हड्डी
  • पसली

Explanation:

  • स्टेप्स (Stapes) हड्डी, जो मध्य कान में स्थित होती है, मानव शरीर की सबसे छोटी और हल्की हड्डी है।
  • यह ध्वनि तरंगों को आंतरिक कान तक पहुँचाने का काम करती है।

वह इकाई जिसमें विद्युत धारा मापी जाती है, क्या है?

  • वोल्ट (Volt)
  • ओम (Ohm)
  • एम्पियर (Ampere)
  • वाट (Watt)

Explanation:

  • विद्युत धारा की SI इकाई एम्पियर (Ampere) है।
  • वोल्ट विद्युत विभवांतर की इकाई है।
  • ओम प्रतिरोध की इकाई है।
  • वाट शक्ति की इकाई है।

सूर्य की किरणों से विटामिन-डी का संश्लेषण मानव शरीर में किसमें होता है?

  • यकृत (Liver)
  • वृक्क (Kidneys)
  • त्वचा (Skin)
  • अग्न्याशय (Pancreas)

Explanation:

  • जब सूर्य की पराबैंगनी (UV) किरणें मानव त्वचा पर पड़ती हैं, तो वे त्वचा में मौजूद एक पदार्थ को विटामिन-डी में बदल देती हैं।
  • यकृत और वृक्क इस विटामिन को सक्रिय रूप में परिवर्तित करते हैं, लेकिन संश्लेषण त्वचा में होता है।

पृथ्वी की सतह का लगभग कितना प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ है?

  • 50%
  • 60%
  • 71%
  • 80%

Explanation:

  • पृथ्वी की सतह का लगभग 71% भाग जल (महासागर, समुद्र, झीलें, आदि) से और लगभग 29% भाग स्थल से घिरा हुआ है।
  • इसीलिए पृथ्वी को ‘नीला ग्रह’ भी कहा जाता है।

मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं (RBCs) mainly कहाँ उत्पन्न होती हैं?

  • यकृत (Liver)
  • तिल्ली (Spleen)
  • अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
  • लसीका ग्रंथि (Lymph Nodes)

Explanation:

  • लाल रक्त कोशिकाओं (Erythrocytes) का निर्माण मुख्य रूप से लंबी हड्डियों (जैसे जांघ की हड्डी) की अस्थि मज्जा (Bone Marrow) में होता है।
  • भ्रूणावस्था में यह यकृत और तिल्ली में होता है।

वह धातु जो जल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करती है, कौन सी है?

  • ताँबा (Copper)
  • सोना (Gold)
  • चाँदी (Silver)
  • सोडियम (Sodium)

Explanation:

  • सोडियम (Na) एक अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है जो ठंडे पानी के साथ violently अभिक्रिया कर सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोजन गैस बनाती है।
  • ताँबा, सोना और चाँदी जैसी धातुएं जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती हैं।

पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने की गति क्या कहलाती है?

  • परिक्रमण (Revolution)
  • घूर्णन (Rotation)
  • अक्षांश (Latitude)
  • देशांतर (Longitude)

Explanation:

  • पृथ्वी का अपनी धुरी (Axis) पर चक्कर लगाना घूर्णन (Rotation) कहलाता है, जिसके कारण दिन और रात होते हैं।
  • सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना परिक्रमण (Revolution) कहलाता है, जिससे ऋतुएं होती हैं।

वह प्रक्रिया जिसमें एक धातु की परत दूसरी धातु पर जमा की जाती है, क्या कहलाती है?

  • गालन (Smelting)
  • ढलाई (Casting)
  • विद्युत लेपन (Electroplating)
  • मिश्रधातु बनाना (Alloying)

Explanation:

  • विद्युत लेपन (Electroplating) एक विद्युत-रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें विद्युत धारा की सहायता से एक धातु की पतली परत दूसरी धातु की वस्तु पर जमा की जाती है।
  • इसका उपयोग सजावट, संक्षारण रोकथाम आदि के लिए किया जाता है।

मानव आँख की वह संरचना जो प्रकाश की मात्रा के अनुसार फैलती और सिकुड़ती है, क्या कहलाती है?

  • नेत्रोद (Aqueous Humor)
  • नेत्र लेंस (Eye Lens)
  • दृष्टिपटल (Retina)
  • पुतली (Pupil)

Explanation:

  • पुतली (Pupil) आँख का काला बिंदु है जो实际上 आइरिस (Iris) में एक छिद्र है। आइरिस की मांसपेशियाँ प्रकाश की तीव्रता के अनुसार पुतली का आकार बदलती हैं।
  • नेत्र लेंस फोकस करता है और दृष्टिपटल प्रतिबिंब बनाता है।

वह कौन सा तत्व है जो स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel) की संरचना में मुख्य रूप से शामिल होता है?

  • ताँबा (Copper)
  • जस्ता (Zinc)
  • क्रोमियम (Chromium)
  • निकेल (Nickel)

Explanation:

  • स्टेनलेस स्टील, लोहे (Iron) और कार्बन (Carbon) की एक मिश्रधातु है जिसमें कम से कम 10.5% क्रोमियम (Chromium) मिलाया जाता है जो इसे जंग (rust) प्रतिरोधी बनाता है।
  • निकेल भी अक्सर मिलाया जाता है, लेकिन क्रोमियम मुख्य तत्व है।

पृथ्वी के中心 भाग (Core) मुख्य रूप से किससे बना है?

  • सिलिकॉन और ऑक्सीजन
  • बेसाल्ट और ग्रेनाइट
  • लोहा और निकेल
  • एल्युमिनियम और कैल्शियम

Explanation:

  • पृथ्वी का आंतरिक Core (केंद्रक) मुख्य रूप से लोहे (Iron) और निकेल (Nickel) का बना हुआ है, इसीलिए इसे कभी-कभी ‘निफे’ (Nife – Ni for Nickel, Fe for Iron) भी कहा जाता है।
  • बाहरी Core भी इन्हीं धातुओं का तरल मिश्रण है।

मानव शरीर में इंसुलिन (Insulin) हार्मोन का स्राव mainly कहाँ से होता है?

  • पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland)
  • अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal Gland)
  • अग्न्याशय (Pancreas)
  • थायरॉयड ग्रंथि (Thyroid Gland)

Explanation:

  • अग्न्याशय (Pancreas) में स्थित लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ (Islets of Langerhans) बीटा कोशिकाएं इंसुलिन हार्मोन का स्राव करती हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है।
  • पीयूष ग्रंथि मास्टर ग्रंथि है।

वह धातु जिसका उपयोग विद्युत तारों में mainly किया जाता है, कौन सी है?

  • सोडियम (Sodium)
  • सीसा (Lead)
  • ताँबा (Copper)
  • टिन (Tin)

Explanation:

  • ताँबा (Copper) का उपयोग विद्युत तारों में mainly इसलिए किया जाता है क्योंकि यह विद्युत का एक उत्कृष्ट सुचालक (Excellent Conductor) है और यह लचीली (Ductile) भी है।
  • एल्युमिनियम का भी उपयोग किया जाता है, लेकिन ताँबा सबसे आम है।

वह प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में मुक्त होने वाली गैस कौन सी है?

  • नाइट्रोजन (Nitrogen)
  • कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide)
  • ऑक्सीजन (Oxygen)
  • हाइड्रोजन (Hydrogen)

Explanation:

  • प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में, पौधे कार्बन डाइऑक्साइड और पानी लेकर सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में ग्लूकोज बनाते हैं और इस प्रक्रिया में ऑक्सीजन गैस उप-उत्पाद (By-product) के रूप में मुक्त होती है।
chemistry-Metals