डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Biography of Dr. Shyama Prasad Mukherjee
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का परिचय:
जन्म : 6 जुलाई, 1901,कलकत्ता में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
पेशा – राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति वर्ष 1934 में 33 वर्ष की आयु में बने।
वह 1941-1942 वह बंगाल के वित्त मंत्री भी रहे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1944 में हिंदू महासभा के अध्यक्ष बन गए।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले मंत्रिमंडल में (प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में) उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया।
उन्होंने 21 October 1951 को भारतीय जनसंघ (BJS) की स्थापना की,जो बाद में (1980 ) भारतीय जनता पार्टी बनी।
1952 के चुनाव मेंभारतीय जनसंघ (BJS) को संसद में तीन सीटें प्राप्त हुईं।
मृत्यु : 23 June 1953, Srinagar
वर्ष 1953 में, कश्मीर को दिये गए विशेष दर्जे के विरोध में उन्होंने बिना अनुमति के कश्मीर में प्रवेश करने की कोशिश की ।
उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
हिरासत के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई।
Q.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कब हुआ था ? 6 जुलाई, 1901
Q.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कँहा हुआ था ? कलकत्ता में
Q.कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति कौन बने थे ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Q.भारतीय जनसंघ (BJS) के संस्थापक कौन है ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Q.भारतीय जनसंघ (BJS) की स्थापना कब किया गया था ? 21 October 1951
Q.स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्रीकौन थे ? श्यामा प्रसाद मुखर्जी