Report a question

You cannot submit an empty report. Please add some details.
0%

Earthquakes, Tsunamis and Volcanoes Quiz

1 / 32

1. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेन्स कहाँ स्थित है

2 / 32

2. प्रसिद्ध ज्वालामुखी पर्वत, 'कराकाटोआ' निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ? U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016

3 / 32

3. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है- U.P.P.C.S. (Pre) 2009

4 / 32

4. स्ट्रॉम्बोली है, एक- M.P.P.C.S. (Pre) 2017

5 / 32

5. निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से किसे 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' कहा जाता है ?U.P.P.C.S. (Mains) 2004

6 / 32

6. किलिमंजारो (Kilimanjaro) है एक- 44th B.P.S.C. (Pre) 2000

7 / 32

7. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है- U.P.P.C.S. (Mains) 2009

8 / 32

8. निम्नलिखित में से कौन-से क्रियाशील ज्वालामुखी हैं ? U.P.P.C.S. (Mains) 2011

  1. अकांकागुआ 
  2. किलिमंजारो 
  3. एटना 
  4. विसुवियस 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

9 / 32

9. निम्नलिखित में से कौन-सक्रिय ज्वालामुखी हैं ? U.P.P.C.S. (Mains) 2007

  1. अकांकागुआ 

2.कोटोपैक्सी 

  1. एटना 
  2. फ्यूजीयामा 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

10 / 32

10.  'मौना लोआ' उदाहरण है- 39th B.P.S.C. (Pre) 1994

11 / 32

11. 'मौना लोआ' एक सक्रिय ज्वालामुखी है- U.P.P.C.S. (Pre) 2005

12 / 32

12. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहां स्थित है ? I.A.S. (Pre) 2005

13 / 32

13. माउंट एटना है- 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999

14 / 32

14.  ज्वालामुखीय उद्गार (Volcanic Eruptions) नहीं होते हैं- I.A.S. (Pre) 2001

15 / 32

15. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अंदर निर्मित चट्टानों को कहते हैं-Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006

16 / 32

16.  पृथ्वी के अंदर पिघले पदार्थ को कहते हैं- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006

17 / 32

17. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2015

18 / 32

18. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है ? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013

19 / 32

19. निम्न में से कौन एक मूल स्थल रूप है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016

20 / 32

20.  कोकोस प्लेट किनके मध्य पाई जाती है ? 63rd B.P.S.C. (Pre) 2017

21 / 32

21.  पृथ्वी की सतह का वह भाग, जिस पर भूकम्पीय तरंगों को सर्वप्रथम रिकॉर्ड किया जाता है, कहलाता है UP RO/ARO (Pre) 2017

22 / 32

22. भारतीय उप महाद्वीप का उत्तर-पश्चिम प्रदेश भूकम्प ग्रहणशील है, जिसका कारण है- U.P.P.C.S. (Mains) 2005

23 / 32

23. जापान के किस शहर ने हाल ही में विध्वंसकारी सुनामी एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था ? Uttarakhand P. C. S. (Pre) 2010

24 / 32

24. वर्ष 2004 के हिंद महासागरीय भूकम्प तथा उससे परिणामित सुनामी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 47th B.P.S.C. (Pre) 2005

25 / 32

25. निम्नलिखित भाषाओं में 'सुनामी' शब्द किस भाषा से संबंधित है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005

26 / 32

26. सिस्मोमीटर मापता है- Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

27 / 32

27. रिक्टर पैमाने का उपयोग होता है, नापने के लिए- Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002

28 / 32

28. भूकम्प के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - I.A.S. (Pre) 2001

  1. भूकम्प की तीव्रता को मरकेली स्केल पर नापा जाता है। 
  2. भूकम्प का मैग्नीट्यूड विमुक्त ऊर्जा की माप है। 
  3. भूकम्प के मैग्नीट्यूड भूकम्पी तरंगों के आयाम के सीधे मापनों पर आधारित हैं। 
  4. रिक्टर स्केल में, हर पूर्णांक विमुक्त ऊर्जा के परिमाण में सौगुनी वृद्धि का निदर्शन करता है 

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं ?

29 / 32

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I.A.S. (Pre) 2006 

  1. रिक्टर स्केल एक लघुगणकीय (लॉगेरिथम) मापक्रम है तथा इसके फलस्वरूप परिमाण मात्रक में 1 की वृद्धि आयाम के लिए 10 के गुणक को निरूपित करती है। 
  2. रिक्टर स्केल में प्रत्येक पूर्णांक पठन पर ऊर्जा पूर्ववर्ती पूर्णांक पठन की ऊर्जा के 100 गुना होती है। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

30 / 32

30.  'रिंग ऑफ फायर' संबद्ध है- U.P.P.C.S. (Pre) 2008

  1. भूकम्प से 
  2. प्रशांत महासागर से 
  3. ज्वालामुखी से 
  4. जंगल की आग से 

अपना उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए-

31 / 32

31. 'भूकम्पीय छाया क्षेत्र' से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए : Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020

  • कथन I : एक भूकम्प का छाया क्षेत्र दूसरे भूकंप के छाया क्षेत्र से सर्वथा भिन्न होता है। 
  • कथन II : भूकम्पलेखी, भूकम्प - अधिकेंद्र से 105° के बाहर किसी भी दूरी पर 'P' एवं 'S' दोनों तरंगों का अभिलेखन करते हैं।

32 / 32

32. भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है ? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013

Your score is

Earthquakes, Tsunamis and Volcanoes Quiz