Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Economic policy of Britishers in India QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHAATTO 1 / 381. भारत में उपनिवेशी शासन के संदर्भ में 1883 ई. में पारित 'इल्बर्ट बिल' का उद्देश्य था [UPSC 2003] (a) जहाँ तक अदालतों की दांडिक अधिकारिता का संबंध था, भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना (b) देशी प्रेस की स्वतंत्रता पर कड़ा अंकुश लगाना क्योंकि उसे उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था (c) प्रशासनिक सेवा परीक्षाएँ भारत में करवाना ताकि देशी भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके (d) आर्स ऐक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्र रखने की अनुमति देना 2 / 382. अंग्रेजों द्वारा रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त लागू किया गया थ [UPSC 2003, JPSC 2010, UPPCS (M) 2016] (a). बंगाल प्रेसीडेंसी (b) मद्रास प्रेसीडेंसी (c) बम्बई प्रेसीडेंसी (d) मद्रास प्रेसीडेंसी एवं बम्बई प्रेसीडेंसी 3 / 383. सर थामस हालैण्ड के सभापतित्व में 'भारतीय औद्योगिक आयोग' का गठन कब हुआ? (a) 1916 ई. में (b) 1905 ई. में (c) 1907 ई. में (d) 1909 ई. में 4 / 384. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उधोग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था ? [BPSC 2004] (a)उत्पादन की गुणवत्ता में कमी (b) कच्चे माल की अनुपलब्धता (c )ब्रिटेन को निर्यात करनेवाले माल पर उच्च तटकर (d ) कारीगरों की अनुपलब्धता 5 / 385. भारत में ब्रिटिश भूराजस्व प्रणाली का निम्नलिखित में से किसने अधिक लाभ प्राप्त किया? [SSC 2000] (a) बटाईदार (b) किसान (c) जमींदार (d) कृषि-मजदूर 6 / 386. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारंभ की ? [CgPSC (Pre) 2012] (a) ईस्टर्न रेलवे (b) मद्रास रेलवे (c) अवध-तिरहुत रेलवे (d) ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे 7 / 387. 1853 ई. में लार्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरु की. वह किसके बीच थी? [SSC 2000] (a) बंबई और थाणे (b) कलकत्ता और मद्रास (c) बंबई और आगरा (d) कलकत्ता और आगरा 8 / 388. भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ? [SSC 2002, 2003] (a) सूरत (b) बंबई (c) अहमदाबाद (d) कोयम्बटूर 9 / 389. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हआ तथा उनके प्रबंध में चलनेवाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था [UPSC 2003] (a) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक (b) अवध कॉमर्शियल बैक (c) पंजाब नेशनल बैंक (d) पंजाब एंड सिंध बैंक 10 / 3810. स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था [Utt.PSC 2005] (a) छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता (b) भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना (c) भारतीय लोगों को आधुनिक बनाना, जिससे वे राजनीतिक जिम्मेदारी में भाग ले सकें (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 11 / 3811. दादाभाई नौरोजी द्वारा उनकी कृति 'पावर्टी' एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया' में प्रस्तुत किये गये 'अपवहन सिद्धांत' (drain theory) शब्द को निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक समुचित रूप से परिभाषित करता है ? [CDS 2011] (a) कि भारत की राष्ट्रीय संपत्ति या कुल वार्षिक उत्पाद का एक हिस्सा ब्रिटेन को निर्यात किया जा रहा था जिसके लिए भारत को कोई महत्वपूर्ण प्रतिफल या नहीं मिलता था (b) कि भारत के संसाधनों का ब्रिटेन के हित में उपयोग किया जा रहा था (c) कि ब्रिटिश उद्योगपतियों का साम्राज्यिक शक्ति के संरक्षण के अधीन भारत में निवेश करने के अवसर दिये जा रहे थे (d) कि ब्रिटिश वस्तुएँ भारत में आयातित की जा रही थीं जिससे देश दिनोंदिन अधिकाधिक गरीब होता जा रहा था 12 / 3812. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था [UPSC 1999] (a) भारी उद्योगों का अभाव (b) विदेशी पूँजी की कमी (c) प्राकृतिक संसाधनों की कमी (d) धनिक वर्ग द्वारा भूसंपत्ति में निवेश करने को तरजीह/प्राथमिकता 13 / 3813. रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेलवे बजट कब आरंभ हुआ? (a) 1925 में (b) 1929 में (c) 1858 में (d) 1935 में 14 / 3814. 1925 में सरकार द्वारा गठित भारतीय आर्थिक जाँच समिति के अध्यक्ष कौन थे? (a) आनंद मोहन बोस (b) बदरुद्दीन तैयबजी (c) दादा भाई नौरोजी (d) एम. विश्वेश्वरैया 15 / 3815. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं UPPCS 2000] (a) स्थायी बंदोबस्त (b) महालवाड़ी बंदोबस्त (c) रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 3816. अंग्रेजी शासनकाल में भारत शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ? [BPSC 2005] (a) बिहार (b) द. भारत (c) गुजरात (d) असम 17 / 3817. भारत में उपनिवेशी काल में 'विटली आयोग' (1929) का उद्देश्य था [UPSC 2003] (a) और आगे राजनीतिक सधारों के लिए भारत की क्षमता का परीक्षण (b) श्रमिकों की मौजदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन पर सिफारिशें प्रस्तुत करना (c) भारत में वित्तीय सुधारों के लिए परियोजना तैयार करना (d) भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तत पद्धति विकसित करना । 18 / 3818. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे [UPPCS 2004] (a) चिकमंगलूर जनपद में (b) कुर्ग जनपद में (c) नीलगिरि जनपद में (d) वायनाड जनपद में 19 / 3819. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? UPSC 2012दादाभाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी कि उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन, भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है। उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की और भारतीयों में आत्म-विश्वास जगाया। उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकरण की आवश्यकता पर सर्वोपरि जोर दिया। (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 20 / 3820. स्थायी बंदोबस्त, 1793 के अंतर्गत जमींदारों से अपेक्षा की गई थी कि वे खेतिहरों को पट्टा जारी करेंगे। अनेक जमींदारों ने पट्टा जारी नहीं किए । इसका कारण था [UPSC 2001] (a) जमींदारों के ऊपर किसानों का विश्वास था (b) जमीदारों के ऊपर कोई सरकारी नियंत्रण नहीं था (c) यह ब्रिटिश सरकार की जिम्मेदारी थी (d) खेतिहरों की दिलचस्पी प्राप्त करने की नहीं थी 21 / 3821. भारत में प्रथम रेलवे लाईन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय बिछाई गई थी? [BPSC 2008] (a) लार्ड डलहौजी (b) लार्ड कर्जन (c) लार्ड वेलेस्ली (d) लार्ड लिटन 22 / 3822. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई ? [UPPCS 2001] (a) लार्ड डफरिन के (b) लार्ड लिटन के (c) लार्ड मेयो के (d) लार्ड रिपन के 23 / 3823. ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भमि खरीदने एवं बसने कीअनुमति मिली? (a) 1836 ई. में (b) 1833 ई. में (c) 1837 ई. में (d) 1839 ई. में 24 / 3824. 1813 से पहले ब्रिटिश द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय भारतीयों का आर्थिक रूप से शोषण करने के लिए नहीं अपनाया गया ? [CDS 2010] (a) जहाँ भी संभव हो कच्चे माल के व्यापार पर एकाधिकार करना और उन्हें ऊँची दरों पर बेचना (b) भारतीय कारीगरों को नियत मात्रा में और नियत कीमत पर गुणवत्ता केउत्पाद उत्पादित करने के लिए बाध्य करना (c) भारतीय व्यापारियों का किसी भी तरीके से प्रतियोगिता से निष्कासन (d) मुक्त व्यापार नीति (Free Trade Policy) 25 / 3825. आर्थिक तौर पर, 19वीं शताब्दी में भारत पर अंग्रेजी शासन का एक परिणाम था [UPSC CS 2018] (a) भारतीय हस्तशिल्पों के निर्यात में वृद्धि (b) भारतीयों के स्वामित्व वाले कारखानों की संख्या में वृद्धि (c) भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण (d) नगरीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि 26 / 3826. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ‘आर्थिक दोहन' के विचार का प्रतिपादन किसने किया था? [UPPCS 2002] (a) दादाभाई नौरोजी (b) एम.एन. राय (c) जयप्रकाश नारायण, (d) राम मनोहर लोहिया 27 / 3827. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भूराजस्व व्यवस्था की निम्न प्रणालियों में से कौन-सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी? [SSC 2002] (a) बंगाल प्रांत की स्थायी भूव्यवस्था (b) मद्रास प्रांत की रैय्यतवाड़ी भूव्यवस्था (c) मध्यवर्ती प्रांत की जमींदारी भूव्यवस्था (d) संयुक्त प्रांत की मालगुजारी भूव्यवस्था 28 / 3828. नील कषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक 'नील दर्पण' के लेखक कौन थे? [BPSC 1998] (a) बंकिमचन्द्र चटर्जी (b) दीनबन्धु मित्र (c )शिरतचन्द्र चटर्जी (d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर 29 / 3829. अकालों को रोकने तथा अकाल पीड़ितों की सहायता हेतु भारत सरकार ने‘अकाल संहिता' (Famine Code) कब प्रचारित किया? (a) 1836 ई. में (b) 1863 ई. में (c)1883 ई. में (d) 1839 ई. में 30 / 3830. बिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को खो दिया [UPPCS (P) 2015] (a) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा (b) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा (c) 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा (d) 1853 के चार्टर एक्ट द्वारा 31 / 3831. पहला औद्योगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया? (a) 1903 ई. में (b) 1905 ई. में (c) 1907 ई. में (d) 1909 ई. में 32 / 3832. भारत में प्रथम रेल लाईन का निर्माण 1853 ई. में किन नगरों के बीच हुआ ? [MPPSC 1994, UPPCS (LS) 2003-04] (a) हावड़ा और श्रीरामपुर (b) बम्बई और थाणे (c) मद्रास और गुन्टूर (d) दिल्ली और आगरा 33 / 3833. किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त / इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Settlement) शुरु किया गया था? [SSC 1999; Utt. PSC 2002, CPO SI 2003; CDS 2003] (a) राबर्ट क्लाइव (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) लर्ड वेलेस्ली (d) लार्ड कार्नवालिस 34 / 3834. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [UPSC 2000]सूची-Iसूची-II A. बड़े सामंतों को आबंटित भूमि1. जागीरदारी प्रणालीB. मालगुजारी के इजारेदारों अथवातहसीलदारों को आबंटित भूमि2. रैय्यतवाड़ी प्रणालीC.उपकिरायेदारी पर देने, गिरवी रखनेहस्तांतरण करने, उपहार देने या विक्रय करने के अधिकार सहितप्रत्येक किसान को आबंटित भूमि 3. महालवाड़ी प्रणाली D. ग्राम्य स्तर पर की गई भू-राजस्व बंदोबस्ती4. जमींदारी प्रणाली ABCD - 1423 ABCD - 4321 ABCD - 4231 ABCD - 1234 35 / 3835. रैयतवाड़ी बंदोबस्त के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए किसानों द्वारा लगान सीधे सरकार को दिया जाता था। सरकार रैयत को पट्टे देती थी। कर लगाने के पूर्व भूमि का सर्वेक्षण और मूल्य निर्धारण किया जाता था। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? [UPSC 2012] (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 36 / 3836. भारत में उपनिवेशी शासनकाल में 'होम चार्जेज' (Home charges) भारत से संबंधित दोहन का महत्वपूर्ण अंग था। निम्नलिखित में से कौन-सी निधि/ निधियाँ होम चार्जेज की संघटक थी/थीं ? लंदन में इण्डिया ऑफिस के भरण-पोषण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली निधि भारत में कार्यरत अंग्रेज कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन देने हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली निधि भारत के बाहर हुए युद्धों को लड़ने में अंग्रेजों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली निधिनिम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए [UPSC 2011] (a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 37 / 3837. निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेश नियंत्रण की आलोचना में 'अनब्रिटिश' (Un-British) पदावली का उपयोग किया था ? [UPSC 2008] (a) आनंद मोहन बोस (b) बदरुद्दीन तैयबजी (c) दादा भाई नौरोजी (d) फिरोजशाह मेहता 38 / 3838. भारत के व्यापार से ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार कब समाप्त हो गया। 1819 में 1881 में 1897 में 1813 में Your score is Restart quiz Economic policy of Britishers in India QuizPost published:June 17, 2025