Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /43 Created by M. MahatoElectronics QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 431. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग सौर सेल बनाने में नहीं हो सकता है ? [BTET-2011 ] (a) सिलिकॉन (b) प्लेटिनम (c) गैलियम (d) जर्मेनियम 2 / 432. जेनर डायोड का प्रयोग किस रूप में होता है? [ Bihar Police 8.3.2020] (a) एम्पलीफायर (b) दौलित्र (c) वोल्टता नियंत्रक (d) स्विच 3 / 433. अर्द्धचालकों में चालन किन आवेश वाहकों के द्वारा होता है Raj. lind Gr. Teacher Science 2010 (a) एकल ध्रुवीय (c) त्रिध्रुवीय (b) द्विध्रुवीय (d) अध्रुवीय 4 / 434. अर्द्धचालकों में कौनसा बोंड होता है? कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) 23-12-19 (a) आयनिक (b) सहसंयोजक (c) इलैक्ट्रोवैलेन्ट (d) को-ऑर्डिनेट 5 / 435. निम्न में से कौन-सा सार्वभौमिक गेट है? कनिष्ठ अनुदेषक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) 23-12-19 (a) AND द्वारक (c) NOT द्वारक (b) OR द्वारक (d) NAND द्वारक 6 / 436. लॉजिक चिह्न प्रदर्शित करता है ? [UPTET-2016] AND Gate Logic Gate (a) AND द्वारक (c) NOT द्वारक (b) OR द्वारक (d) NAND द्वारक 7 / 437. अर्द्धचालकों में चालन किन आवेश वाहकों के द्वारा होता है Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) एकल ध्रुवीय (c) त्रिध्रुवीय (b) द्विध्रुवीय (d) अध्रुवीय 8 / 438. एक AND गेट--------------- कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) 23-12-19 (a) तार्किक जोड़ लागू करता है । (b) एक श्रृंखला स्विचिंग परिपथ के बराबर होता है । (c) एक समांतर स्विचिंग परिपथ के बराबर होता है । (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 439. परम शून्य ताप पर शुद्ध जरमेनियम और सिलिकॉन है- Lab Assistant 2018 (a) आदर्श चालक (b) अच्छे अर्द्धचालक (c) आदर्श अचालक (d) चालक 10 / 4310. निम्न में से कौन से अर्द्धचालक हैं? U.P.P.C.S. (Mains) 2005 सिलिकॉन क्वाटर्ज सिरेमिक्स जर्मेनियम निम्न विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए- (a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3 (c) 1 तथा 4 (d) 3 तथा 4 11 / 4311. एक अर्द्धचालक में विद्युत चालन होता है- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016 (a) केवल इलेक्ट्रॉन्स द्वारा (b) केवल होल्स द्वारा (c) इलेक्ट्रॉन्स एवं होल्स दोनों के द्वारा (d) न इलेक्ट्रॉन्स द्वारा और न ही होल्स द्वारा 12 / 4312. किसी अर्द्धचालक को गरम करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है ? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015 (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) घटता-बढ़ता रहता है 13 / 4313. वैद्युत आवेश को भंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहत हैं- S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1) परीक्षा, 2012 (a) प्रेरक (Inductor) (b) संधारित्र (Capacitor) (c) परिणामित्र (Transformer) (d) ट्रांजिस्टर (Transistor) 14 / 4314. ट्रांजिस्टर का वह कौन-सा पुर्जा है जिसे बड़ी संख्या में अधिकांश वाहक उत्पन्न करने के लिए भारी मात्रा में लेपित किया जाता है ? S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2006 (a) उत्सर्जक (b) द्वारक (c) संचायक (d) आधार तल 15 / 4315. Solar Cells किसके सिद्धांत पर काम करती है ? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012 (a) प्रकाश वोल्टीय प्रभाव (b) प्रकाश वैद्युत प्रभाव (c) प्रकाश चालकीय प्रभाव (d) प्रकाश संश्लेषण 16 / 4316. प्रकाश विद्युत सेल बदलता है - S.S.C. सी.पी.ओ. परीक्षा, 2009 (a) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (b) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (c) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में (d) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में 17 / 4317. प्रवर्धकों में ऋणात्मक पुनर्भरण- S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2008 (a) बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शोर को घटाता है (b) बैंड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को घटाता है (c) बैंड की चौड़ाई को बढ़ाता है और शोर को बढ़ाता है (d) बैंड की चौड़ाई को घटाता है और शोर को बढ़ाता है 18 / 4318. p तथा n प्रकार के दो अंर्द्धचालक, जब संपर्क में लाए जातें हैं, तो वे जो p-n संधि बनाते है, वह किस रूप में कार्य करता है ? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013 (a) चालक (Conductor) (b) दोलित्र (Oscillator) (c) दिष्टकारी (Rectifier) (d) प्रवर्धक (Amplifier) 19 / 4319. निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है? S.S.C. स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2011 (a) फॉस्फर प्रपट्ट (deflecting plates) (b) छाया आच्छद (fluorescent screen) (c) इलेक्ट्रॉन गन (electron gun) (d) गैस प्लाज्मा (Gas Plasma) 20 / 4320. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते है परंतु न्यूनताप पर नहीं, वे कहलाते है S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1) परीक्षा, 2013 (a) अतिचालक (b) धात्विक चालक (c) अर्द्धचालक (d) विद्युतरोधी 21 / 4321. 'नॉट' गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है? S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1 ) परीक्षा, 2013 (a) एकल डायोड (b) दो डायोड (c) एकल विद्युतरोधक (d) एकल ट्रांजिस्टर 22 / 4322. ट्रांजिस्टर के किसमें होने की अधिकांशतः संभावना होती है ? SSC CGL 08 September 2016 (a) कलाई की घडी (b) फयूज (c) श्रव्य उपकरण (d) फलूओरोसेंट लैम्प 23 / 4323. अर्द्धचालक में उपयुक्त विशुद्धताओं (impurities) को मिलाने को क्या कहते हैं ? SSC CGL 04 September 2016 (a) स्नेहत (doping) (b) मिश्रण (c) रूपण (d) तनुकरण 24 / 4324. निम्नलिखित में से कौनसा घटक प्रवर्धक साधन (amplifying device) के रूप में प्रयुक्त होता है ? SSC CGL 01 September 2016 (a) ट्रान्सफार्मर (b) डायोड (c) संधारित्र (Capacitor) (d) ट्रान्जिस्टर 25 / 4325. निम्नलिखित तत्वों के बीच सबसे ज्यादा विद्युत ऋणात्मक किसकी है? SSC CHSL 18 January 2017 (a) गैलियम (b) सोडियम (c) आर्सेनिक (d) सीजियम 26 / 4326. सिलिकॉन किस प्रकार का पदार्थ है ? SSC (JE) 24 Jan 2018 (a) अर्द्धचालक (b) कुचालक (c) चालक (d) कोई विकल्प सही नहीं है । 27 / 4327. निम्नलिखित में से किस तत्व की विद्युत ऋणात्मकता सबसे अधिक होती है ?. SSC (JE) 02 March 2017 (a) एलुमिनियम (b) बोरॉन (c) गैलियम (d) थैलियम 28 / 4328. निम्नलिखित में से कौन अर्द्धचालक नहीं है ? S.S.C. Stenographers (C&D) 12.9.2017 (a) सिलिकॉन (c) सेलेनियम (b) क्रिप्टन (d) जर्मेनियम 29 / 4329. LED शब्द का पूर्ण रूप क्या है जिसके आविष्कार के लिए आविष्कारकों को 2014 में नोबेल पुरस्कार मिला? SSC GD Constable, 22/02/2019 Light Extension Device Luminous Extension Device Ligh Emitting Diode Luminant Emission Device 30 / 4330. निम्नलिखित में से किसका उपयोग व्यापक रूप से अर्द्धचालक चिप बनाने में किया जाता है ? SSC CPO 05 July 2017 (a) रेडियम (b) सोडियम (c) जर्मेनियम (d) सल्फर 31 / 4331. अतिचालक का लक्षण है 39th B.P.C.S. (Pre) 1994 (a) उच्च पारगम्यता (b) निम्न पारगम्यता (c) शून्य पारगम्यता (d) अनंत पारगम्यता 32 / 4332. अर्द्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999 (a) 10^5 ओम (b) 10^-5 ओम (c) 10 ^-1 ओम (d) शून्य 33 / 4333. कंथन (A) : तड़ित चालकों को बनाने में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता दी जाती है। कारण (R) : लोहे की तुलना में तांबा विद्युत का अधिक सुचालक है और वायुमंडलीय परिस्थितियों में सरलता से ऑक्सीकृत नहीं होता है। उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.R.O. / A. R. O. (Pre) 2013 कूट: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है । (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है (d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है । 34 / 4334. किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है- U.P. Lower Sub. (Pre) 2013 (a) 24 केल्विन (b) 133 केल्विन (c) 150 केल्विन (d) 300 केल्विन अतिचालकता (Superconductivity) की स्थिति में पदार्थ विद्युत प्रतिरोध के बिना विद्युत धारा का संचालन करता है। वर्तमान में ज्ञात उच्चतम अतिचालकता तापमान उच्च दबाव की परिस्थितियों में लगभग 250 केल्विन (लगभग -23 डिग्री सेल्सियस) है। 35 / 4335. परम शून्य तापमान पर अर्द्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध हो जाता है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992 (a) संपूर्ण (अनंत) (b) अल्प (c) उच्च (d) शून्य 36 / 4336. तड़ित (बिजली चमकना) से वृक्ष में आग भी लग सकती है, क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है- M.P.P.C.S. (Pre) 2017 (a) ऊष्मीय ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा (c) रासायनिक ऊर्जा (d) नाभिकीय ऊर्जा 37 / 4337. किसी अर्द्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर …… U.P.P.C.S. (Mains) 2015 (a) स्थिर रहता है । (b) घटता है। (c) बढ़ता है। (d) उपरोक्त में से कोई नहीं कुछ पदार्थ ऐसे हैं, जिनकी वैद्युत चालकता अचालकों की अपेक्षा बहुत अधिक, परंतु चालकों की अपेक्षा बहुत कम होती है। इन्हें अर्द्धचालक कहते हैं, जैसे- सिलिकॉन, जर्मेनियम आदि। 38 / 4338. निम्नलिखित तत्वों में कौन अर्द्धचालक है? (a) एल्युमीनियम (b) सिलिकॉन (c) चांदी (d) सीसा कुछ पदार्थ ऐसे हैं, जिनकी वैद्युत चालकता अचालकों की अपेक्षा बहुत अधिक, परंतु चालकों की अपेक्षा बहुत कम होती है। इन्हें अर्द्धचालक कहते हैं, जैसे- सिलिकॉन, जर्मेनियम आदि। 39 / 4339. भारत सरकार ने 'झामा' के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि उसमें से ऐसी धातु / ऐसा तत्व निकाल सकते हैं जिसका उपयोग ट्रांजिस्टरों में होता है। वह निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व हैं ? I.A. S. (Pre) 1993 (a) फॉस्फोरस (b) जर्मेनियम (c) सिलिकॉन (d) टंगस्टन झामा (जला हुआ कोयला) से जर्मेनियम तत्व निकाले जाते हैं, जिनका उपयोग ट्रांजिस्टर निर्माण में होता है। 40 / 4340. अतिचालकता (Superconductivity) किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है, जिससे लाखों रुपये की बचत हो? U.P.P.C.S. (Pre) 2000 (a) अत्यन्त कम तापमान पर (b) उस तापमान पर जिस पर अर्धचालक हो जाता है (c) सामान्य तापमान पर (d) अत्यधिक ऊंचे तापमान पर अतिचालकता (Superconductivity) कुछ सामग्रियों में देखे जाने वाले भौतिक गुणों का एक समूह है जहाँ विद्युत प्रतिरोध (electrical resistance) गायब हो जाता है और चुंबकीय क्षेत्र (magnetic fields) सामग्री से बाहर निकल जाते हैं। अतिचालकता की घटना की खोज 1911 में डच भौतिक विज्ञानी हेइक कामेरलिंग ओनेस (Heike Kamerlingh Onnes) ने की थी। It is characterized by the Meissner effect, the complete cancelation of the magnetic field in the interior of the superconductor during its transitions into the superconducting state. Superconductivity is the property of certain materials to conduct direct current (DC) electricity without energy loss when they are cooled below a critical temperature (referred to as Tc). For a material to behave as a superconductor, low temperatures are required. 41 / 4341. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है- U.P.P.C.S. (Pre) 2015 (a) एल्युमीनियम (b) सिलिकॉन (c) तांबा (d) चांदी A transistor is a semiconductor device used to amplify or switch electrical signals and power. It is composed of semiconductor material, usually with at least three terminals for connection to an electronic circuit. जॉन बार्डीन (John Bardeen) एक अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। जॉन बार्डीन एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दो बार भौतिकी में नोबेल पुरस्कार दिया गया: पहली बार 1956 में William Shockley और Walter Brattain के साथ ट्रांजिस्टर के आविष्कार के लिए; और फिर 1972 में Leon N. Cooper and John Robert Schrieffer के साथ conventional superconductivity के एक मौलिक सिद्धांत के लिए जिसे BCS सिद्धांत के रूप में जाना जाता है। 42 / 4342. निकट अतीत में हिग्स बोसॉन कण के अस्तित्व के संसूचन के लिए किए गए प्रयत्न लगातार समाचारों में रहे हैं। इस कण की खोज का क्या महत्व हैं? I.A.S. (Pre) 2013 यह हमें यह समझने में मदद करेगा कि मूल कणों में संहति क्यों होती हैं यह निकट भविष्य में हमें दो बिंदुओं के बीच के भौतिक अंतराल को पार किए बिना एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पदार्थ स्थानांतरित करने की प्रौद्योगिकी विकसित करने में मदद करेगा। यह हमें नाभिकीय विखंडन के लिए बेहतर ईधन उत्पन्न करने में मदद करेगा। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 The Higgs boson (Higgs particle) is a massive scalar boson with zero spin, even (positive) parity, no electric charge, and no colour charge that couples to (interacts with) mass. The Higgs field is a scalar field. named after physicist Peter Higgs, who in 1964, along with five other scientists in three teams, proposed the Higgs mechanism, a way for some particles to acquire mass. After a 40-year search, a subatomic particle with the expected properties was discovered in 2012 by the ATLAS and CMS experiments at the Large Hadron Collider (LHC) at CERN near Geneva, Switzerland. Physicists from two of the three teams, Peter Higgs and François Englert, were awarded the Nobel Prize in Physics in 2013 for their theoretical predictions. 43 / 4343. नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक (Superconductors) है- U.P.P.C.S. (Pre) 2000 (a) मिश्र धातुएँ (b) शुद्ध दुर्लभ मृदा धातुएँ (c) सिरेमिक ऑक्साइड (d) अकार्बनिक बहुलक Oxide ceramics are inorganic compounds of metallic (e.g., Al, Zr, Ti, Mg) or metalloid (Si) elements with oxygen. Ceramic oxide fibers are used both as insulation and as reinforcement material. The mostly known examples for oxide ceramic fibers are composed of oxides such as silica (SiO2), mullite (3Al2O3·2SiO2), alumina (Al2O3), and zirconia (ZrO2) . Your score is 0% Restart quiz Electronics QuizPost published:June 17, 2025