Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /42 Created by M. MahatoExcretory system QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATOउत्सर्जन तंत्र 1 / 421. उत्सर्जी पदार्थ के आधार पर, मानव प्रजाति है- (Industry Inspector Exam 24.06.2018) (a) यूरिक अम्ल एवं यूरिया उत्सर्जी दोनों (b) यूरिक अम्ल उत्सर्जी (c) यूरिया उत्सर्जी (d) अमोनिया उत्सर्जी 2 / 422. नेफ्राइटिस एक चिकित्सा स्थिति है जो ---------- को प्रभावित करती है ? Delhi Police Constable (Executive) 27.11.2020 (a) वृक्क (किडनी) (b) माँसपेशियों का जोड़ (मसल जॉइट्स) (c) हृदय (हार्ट) (d) मस्तिष्क (ब्रेन) 3 / 423. हेमीकॉर्डेटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता है ? एस. एस. सी. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015 (a) कोशिका गुच्छ (b) प्राक मृक्क (c) मध्य वृक्क (d) पश्च वृक्क 4 / 424. 'गुर्दे' (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है ? SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011 SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008 (a) एक्सॉन (b) न्यूरॉन (c) नेफ्रॉन (d) धमनी 5 / 425. बोमन संपुट किस तन्त्र का भाग है? Bihar Police Constable (12.01.2020 ) (a) उत्सर्जन तन्त्र का (b) पाचन तन्त्र का (c) श्वसन तन्त्र का (d) प्रजनन तन्त्र का 6 / 426. वृक्क की संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई है- (Head Master Exam 2012) (a) मूत्र नलिका (b) वृक्क नलिका (c) मूत्राशय (d) मूत्र जनन नलिका 7 / 427. मानव का मुख्य उत्सर्जी उत्पाद हैं MP Police 3 September 2017 (a) अमोनिया (b) यूरिक अम्ल (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) यूरिया 8 / 428. 70 कि.ग्रा. वाले एक वयस्क पुरुष में एक मिनट में दोनों गुर्दे के द्वारा एक साथ छानी गई रक्त की मात्रा होती है SSC CHSL 29 January 2017 (a) 1100 मि.ली. (b) 100 मि.ली. (c) 1500 मि.ली. (d) 500 मि.ली. 9 / 429. मानव मूत्र का पीला रंग की वजह से होता है। SSC CHSL 22 January 2017 (a) पित्त नमक (b) कोलेस्ट्रोल (c) लिम्फ (d) युरोक्रोम 10 / 4210. सामान्य शंबु (मसन) का वसा एक लिसलिसे पदार्थ का स्त्राव करता है । जिसका हृदय प्रत्यारोपण में प्रयोग किया जा सकता है। इस पदार्थ में मौजूद यह विलक्षण रासायनिक यौगिक क्या है ? SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1 ) परीक्षा, 2013 (a) एमिनो फिलाइल एलैनिन (b) हाइड्रॉक्सी फिलाइल एलैनिन (c) फिनाइल एलैनिन (d) डाई - हाइड्रॉक्सी फिलइल एलैनिन सामान्य शंबु (Mytilus edulis) में एक लिसलिसा पदार्थ पाया जाता है, जिसका हृदय प्रत्यारोपण में प्रयोग किया जा सकता है। इस पदार्थ में मौजूद विलक्षण रासायनिक यौगिक डाइहाइड्रॉक्सी फिनाइल एलैनिन (Di-Hydroxy phenyl alanine) हैIकृत्रिम हृदय का पॉल विंचेल द्वारा आविष्कार किया गया था।भारत में हृदय (Heart) प्रत्यारोपण का पहला सफल ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक - डॉ. पी. वेणुगोपाल ; डॉ. पी. वेणुगोपाल भारत के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने 1994 में भारत में सबसे पहला सक्सेसफुल हार्ट ट्रांसप्लांट किया था.क्रिस्टियान बर्नार्ड (Christiaan Neethling Barnard) (8 नवंबर 1922 - 2 सितंबर 2001) एक दक्षिण अफ़्रीकी कार्डियक सर्जन थे. उन्होंने 1967 में दुनिया का पहला सफल मानव हृदय प्रत्यारोपण किया था.पेसमेकर :एक छोटा विद्युत उपकरण होता है, जिसे हृदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित करने के लिए लगाया जाता हैमानव हृदय में चार कोष्ठ होते हैं: दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद, बायां निलय.मगरमच्छ में चार कक्षीय हृदय पाया जाता हैंकुछ जानवरों (मछलियों, स्कॉलियोडॉन्स में) के हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं, जिन्हें दो-कक्षीय हृदय कहते हैं. इन जानवरों में रक्त की आपूर्ति में ऑक्सीजन की भरपाई के लिए गलफड़े होते हैं.धमनियां रक्त को हृदय से दूर ले जाती हैं और शिराएं ऑक्सीजन रहित रक्त को हृदय में वापस ले जाती हैं।फेफड़े की धमनियाँ मानव हृदय तक अशुद्ध रक्त पहुँचाता हैसिस्टोल (Systole) : हृदय की मांसपेशी सिकुड़ती है। यह रक्त को हृदय से बाहर निकालकर परिसंचरण तंत्र की बड़ी रक्त वाहिकाओं में धकेलता है। यहाँ से, रक्त शरीर के सभी अंगों और ऊतकों में जाता है। सिस्टोल के दौरान, व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ जाता है।diastole : when the heart muscle relaxes, the chambers of the heart fill with blood, and a person’s blood pressure decreases.18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है. वहीं, 3 से 4 साल के बच्चों का दिल एक मिनट में 80 से 120 बार धड़क सकता है.चार हृदय वाल्वों में निम्नलिखित शामिल हैं:tricuspid valve: located between the right atrium and the right ventriclepulmonary valve: located between the right ventricle and the pulmonary arterymitral valve: located between the left atrium and the left ventricleaortic valve: located between the left ventricle and the aorta 11 / 4211. मानव शरीर के गुर्दे इनमें से कौन सा कार्य करते हैं ? SSC CGL 09 August 2017 (a) उत्सर्जन (b) श्वसन (c) पाचन (d) परिवहन 12 / 4212. 'नेफ्रोलजी' किसका अध्ययन है? Bihar police 31.7.2016 (c) तंत्रिका तंत्र (d) नवजात (a) गुर्दे (kidneys) (b) जिगर (liver) 13 / 4213. पसीने का मुख्य उपयोग है- ( R. A. S. Pre Exam, 1994) (a) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में (b) शरीर में जल की मात्रा सन्तुलित रखने में (c) शरीर में विष पदार्थ निकालने में (d) त्वचा के छिद्र से गन्दगी दूर रखने में 14 / 4214. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक मूत्र का असामान्य घटक है ? SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड 'सी' एवं 'डी') परीक्षा, 2012 (a) क्रिएटिनिन) (b) यूरिया (c) यूरिक अम्ल (d) कीटोन निकाय 15 / 4215. निम्नलिखित में से यूरिक अम्ल किसका एक मुख्य नाइट्रोजिनस अपशिष्ट है ? SSC CPO 05.7.2017 (a) मानव (b) मेढ़क (c) मछली (d) पक्षी 16 / 4216. मनुष्य के मूत्र में कौन-सा एसिड पाया जाता है ? [Biahr Police 19.10.2014] (a) यूरिक एसिड (b) मैलिक एसिड (c) लैक्टिक एसिड (d) टैनिक एसिड 17 / 4217. निम्नलिखित में से कौन सा मानव के उत्सर्जन तंत्र में सम्मिलित नहीं किया जाता है ? SSC CHSL 14 March 2018 (a) वृक्क का एक जोड़ा (b) मूत्रवाहिनी का एक जोड़ा (c) उदर (d) मूत्राशय 18 / 4218. उत्सर्जन का अर्थ है....! SSC MTS- 04/10/2017 (a) अतिरिक्त मात्रा में मौजूद पदार्थों का निष्कासन (b) ऐसे पदार्थों का निर्माण जो कि शरीर में कुछ भूमिका निभाते हैं (c) ऐसे पदार्थ का निष्कासन जो कभी शरीर का भाग नहीं रहा है (d) सभी विकलप सही हैं 19 / 4219. पसीना- (P.S.I. Exam-1996) (A) त्वचा को साफ करता है। (B) शरीर के तापक्रम को कम करता है। (C) उत्सर्जक निकालता है। (D) अधिक पानी की मात्रा को निकालता है। निम्नांकित उत्तरों का निम्न में से कौन सा समुच्चय सही है- (a) A, B, C (b) A, C, D (c) B, C, D (d) A, B, D 20 / 4220. मनुष्य का नाइट्रोजन उत्सर्ग है SSC CHSL 08 February 2017 (a) अमोनिया (b) यूरिया (c) अमोनियम नाइट्रेट (d) यूरिक अम्ल 21 / 4221. निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है जिससे पानी, वसा तथा विभिन्न उपचय ( कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं ?. SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2010 (a) वृक्क (c) प्लीहा (c) डाइयूरेटिक (d) लाल ग्रंथि 22 / 4222. निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो उसमें जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है ? SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013 (a) हृदय (b) यकृत (c) गुर्दे (d) फेफड़ें 23 / 4223. कौन सा मूत्र प्रणाली का हिस्सा नहीं है? SSC GD Constable, 12/02/2019 (a) मूत्रवाहिनी (b) ब्रोंकाई (c) मूत्राशय (d) मूत्रमार्ग 24 / 4224. निम्नलिखित में से कौन सा वृक्कों में रुधिर से निकाला जाने वाला अपशिष्ट पदार्थ नहीं है ? SSC CHSL 19 March 2018 (a) अमोनिया (b) कार्बन डाइ ऑक्साइड (c) यूरिया (d) यूरिक अम्ल 25 / 4225. मानव में मुख्य नाइट्रोजनी अपशिष्ट क्या है? HSSC Clerk 2016 (a) क्रिएटीनीन (b) हीमोग्लोबीन (c) यूरिक एसिड (d) अमोनिया 26 / 4226. मूत्र का असामान्य घटक है- SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2010 (a) यूरिया (b) क्रिएटिनिन (c) ऐल्ब्युमिन (d) सोडियम 27 / 4227. मूत्र के स्त्रावण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते है- SSC टेक्स अ. परीक्षा, 2009 (a) ऐड्रिनेलीन (b) मोनोयूरेटिक (c) डाइयूरेटिक (d) ट्राइयूरेटिक 28 / 4228. निम्नलिखित में से कौन सा गुर्दा का कार्य नहीं है ? S.S.C. Stenographers ( C&D) 12.9.2017 (a) शरीर द्रव की अम्लता का नियमन (b) मूत्र का निष्कर्षण (c) प्रतिजीवी का स्राव (d) रक्तचाप का नियमन 29 / 4229. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अल्प विकसित अंग (Vestigial Organ ) है ? [SSC CGL - 10.06:2019] (a) फेफड़े (b) एपेन्डिक्स (c) गुर्दा (d) हृदय 30 / 4230. -------- वह नली है, जो मूत्र को किडनी से मूत्राशय तक ले जाती है- [SSC CHSL, 17.10.2020 (a) रंध्र-संकोचक पेशी (Sphincter) (b) महाधमनी ( Aorta ) (c) मूत्रमार्ग (Urethra) (d) मूत्रवाहिनी (Ureter) 31 / 4231. मानव में वृक्क की निस्पंदन इकाई क्या है ? HSSC Clerk 2016, MP police (a) मूत्राशय (c) वृक्क (b) मूत्रवाहिनी (d) वृक्काणु 32 / 4232. नेफ्रोन ----------- से जुड़े होते हैं। SSC मैट्रिक स्तरीय 2017 (a) श्वसन तंत्र (b) तंत्रिका तंत्र (c) परिसंचरण तंत्र (d) उत्सर्जी तंत्र 33 / 4233. निम्नलिखित में से कौन उत्सर्जक उत्पाद.. के रूप में यूरिक एसिड का उत्सर्जन करता है ? SSC Multi Tasking Exam. 2013 (a) अमीबा (b) तितलियां (c) गौरैया (d) ऊंट 34 / 4234. निम्नलिखित में से मानव शरीर की किस प्रणाली से नेफ्रॉन संबंधित है ? SSC CGL 10 August 2017 (a) परिसंचरण प्रणाली (b) उत्सर्जन प्रणाली (c) जनन प्रणाली (d) श्वसन प्रणाली 35 / 4235. एक व्यक्ति के द्वारा 24 घण्टे में मूत्र की कितनी मात्रा विसर्जित की जाती है? Raj. B.Ed 2008 (a) 3.0 लीटर (b) 4 लीटर (c) 1 लीटर (d) 1.5 लीटर 36 / 4236. मूत्र बनता है- SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008 (a) संग्राहक वाहिनियों में (b) कैलिसीज में (c) मूत्रवाहिनियों में (d) मूत्राशय में 37 / 4237. स्तनधारियों में उत्सर्जन का एक महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित में से कौन सा अवयव करता है ? SSC CGL 29 August 2016 (a) बड़ी आँत (b) गुर्दे (वृक्क) (c) फेफड़े (d) जिगर (यकृत) 38 / 4238. नेफ्रॉन किससे सम्बन्धित है ? ITI 2001 (a) यकृत (Liver ) (c) वृक्क (kidney) (b) हृदय (d) आमाशय 39 / 4239. उस वाहिनी का चयन करें जो मूत्राशय से मूत्र को शरीर के बाहर ले जाती है | UP Police Constable 19.6.2018 (a) उरेथरा (b) यूरेटर (c) ब्लैडर (d) रेनल पेल्विस 40 / 4240. भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है ? SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1 ) परीक्षा, 2015 (a) उत्सर्जन (b) श्वसन (c) सरंक्षण (d) पाचन 41 / 4241. गुर्दे में उत्पन्न मूत्र ---------- से होकर मूत्राशय में पहुँचता है जहाँ इसे संचित किया जाता है ? Delhi Police Constable (Executive) 03Dec. 2020 (a) मूत्रवाहिनी (b) वेना कावा (c) मूत्रमार्ग (d) महाधमनी 42 / 4242. गुर्दे (वृक्क) का मुख्य कार्य- Junior Football Coach 2016 (a) चयनात्मक पुनः अवशोषण (b) अतिसूक्ष्म निस्पंदन (c) निश्क्रिय अवशोषण (d) (a) और (b) दोनों Your score is 0% Restart quiz Excretory system QuizPost published:June 17, 2025