झारखण्ड की पहली सी.एस.आर. (CSR) नीति 2020

  • 4 फरवरी, 2021 को झारखण्ड मंत्रीमंडल की बैठक में राज्य की पहली CSR नीति (झारखण्ड सी.एस.आर. नीति 2020) को मंजूरी प्रदान की गई। 
  • पहली सी.एस.आर. नीति की मदद से राज्य सरकार, कॉरपोरेट सिविल सोसायटी व अन्य संगठनों के बीच साझेदारी बनेगी और उनकी प्राथमिकताओं एवं गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना सुगम होगा। 
  • इस नई नीति से कॉरपोरेट को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • इस नई नीति के लक्ष्य को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उधोग विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत झारखण्ड कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
  • यह प्राधिकरण राज्य में निवेश बढ़ाने की दिशा में काम करेगा।
  • झारखण्ड CSR परिषद् झारखण्ड CSR प्राधिकरण की स्थापना के बाद स्वतः भंग हो जाएगा।
  • नई नीति के तहत पारदर्शिता लाने और कशल एवं निर्बाध सूचना । प्रवाह सुनिश्चित करने हेतु CSR पोर्टल शुरू किया जाएगा।
  • इस पोर्टल में सेक्टर जिलों विभागों इत्यादि के अनुसार सी.एस. आर. के तहत वित्त पोषित की जा रही. वर्तमान योजनाओं क निपटारा होंगे। 
  • इसके अलावा सी.एस.आर. फंडिंग की नीति और परिचालन दिशा निर्देश, परियोजना प्रस्ताव हेतु प्रारूप कॉरपोरेट पंजीकरण फान एम.ओ.यू. से संबंधित अन्य सभी क्विज पोर्टल पर उपलब्ध होग
First CSR Policy of Jharkhand 2020 (झारखण्ड की पहली सी.एस.आर. (CSR) नीति 2020)