Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ? [UPPCS 2003] (a) लार्ड कार्नवालिस - स्थायी बंदोवस्त (b) लार्ड वेलेजली - सहायक संधि प्रणाली (c) लार्ड हेस्टिंग्स - द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (d) लार्ड बैंटिक - 1829 का 17वां रेग्युलेशन 2 / 502. भारत का राष्ट्रपति आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा निर्वाचित होता है। इसका निहितार्थ है कि [NDA 2013) (a) निर्वाचित संसद सदस्यों और राज्य के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है (b) सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों में से प्रत्येक का मत एक है (c) सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है (d) लोकसभा के संसद सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है 3 / 503. सहायक संधि के संदर्भ में किसने कहा था : 'स्थानीय राजाओं का अस्तित्व उसी दिन समाप्त हो गया जिस दिन वे कंपनी द्वारा सुरक्षित बने या कम्पनी उनकी सहायक बनी' ? (a) लार्ड एलनबरो (b) लार्ड मैकेरिने (c) लार्ड वेलेस्ली (d) कार्ल मार्क्स 4 / 504. 2 अक्टूबर, 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहाँ पर किया गया था ? [CgPSC 2012] (a) नागौर (राजस्थान) (b) राजमुन्दरी (आन्ध्र प्रदेश) (c) सीतामढ़ी (बिहार) (d) अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) 5 / 505. किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निम्न में से किसे मार्ग बनाना चाहिए ? U.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) समुद्री धारा (c) देशांतर (b) समुद्री हवा (d) अक्षांश 6 / 506. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ऋग्वैदिक आर्यों की लाक्षणिक विशेषता नहीं है ? [CDS 2011] (a) वे अश्वों, रथों और कांस्य के उपयोग से परिचित थे (b) "वे लोहे के उपयोग से परिचित थे (c) वे गौ से परिचित थे, जो संपत्ति का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण रूप थी। (d) वे ताम्र और आधुनिक हल-फाल के उपयोग से परिचित थे 7 / 507. पृथ्वी की सतह का वह भाग जो पानी से ढका है, लगभग- 41st B.P.S.C. (Pre) 1996 (a) एक-चौथाई है (c) दो-तिहाई है (c) आधा है (d) तीन - पांचवां (3/5 ) 8 / 508. सातवाहन / आन्ध्र सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था ? (a) वसुदेव (b) सिमुक (c) गौतमीपुत्र शातकर्णी (d) वशिष्ठीपुत्र श्रीपुलमावि 9 / 509. निम्न यरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया अंग्रेज 2. डच 3. फ्रांसीसी 4. पुर्तगाली इनके आने का क्रम है (a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 1, 2, 3 (c) 3, 4, 2,1 (d) 2, 3, 4, 1 10 / 5010. पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया? (a) अकबर (b) जहाँगीर (c) मुहम्मदशाह 'रंगीला' (d) शेरशाह 11 / 5011. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-51 A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित है। किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया ? [BSSC 2014] (a) 51 वाँ संशोधन (b) 42 वाँ संशोधन (c) 73 वाँ संशोधन (d) 45 वाँ संशोधन 12 / 5012. गोकक प्रपात किस जिले में स्थित है ? [RRB Loco Pilot 2002] (a) बेलगाँव (b) धारवाड़ (c) रायचूर (d) बीदर 13 / 5013. भारत में सबसे पहले रेल मार्ग तैयार हुआ था। 1853 में 1854 में 1855 में 1859 में 14 / 5014. कौन-सा युद्ध यूरोपीय आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध का विस्तार नहीं था ? (a) प्रथम कर्नाटक युद्ध (b) द्वितीय कर्नाटक युद्ध (c) तृतीय कर्नाटक युद्ध (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 5015. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया ? [UPPCS 2006] (a) शोषण से युवाओं तथा बच्चों की सुरक्षा (b) समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सलाह (c) सभी नागरिकों के लिए समान आचार संहित (d) उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी 16 / 5016. टायफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होता है? ऑस्ट्रेलिया जापान फिलीपींस अमेरिका 17 / 5017. किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय होती है [SSC 2012] (a) सरकार का वार्षिक राजस्व (b) उत्पादन कार्यों का योगफल (c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अधिशेष (d) निर्यात में से आयात घटाकर 18 / 5018. आम्र वर्षा (Mango Shower) संबंधित है 43rd BPSC, 1999 (a) आमों की बौछार (b) आम का टपकना (c) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा (d) आम की फसल 19 / 5019. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ? [SSC 2011, 2013] (a) आण्विक (b) तापीय (c) जल-विद्युत (d) सौर 20 / 5020. हिंद महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है ? 53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011 (a) बाब-अल- मनदेब (b) हारमूज (c) बोसपोरस (d) मलक्का 21 / 5021. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? (a) 326 ई.पू. (b) 326 ई. (c) 323 ई.पू. (d) 323 ई. 22 / 5022. कृष्ण क्रांति संबंधित है ? (a) अंडा/कुक्कुट उत्पादन (b) तिलहन उत्पादन (c) कच्चा तेल (पेट्रोलियम ) उत्पादन (d) कोको उत्पादन 23 / 5023. लाल क्रांति संबंधित है ? टमाटर उत्पादन मसाला उत्पादन प्याज उत्पादन झींगा मछली उत्पादन 24 / 5024. NDMA के तहत आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की स्थापना किस वर्ष हुई? A) 2001 B) 2003 C) 2006 D) 2009 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत में आपदा प्रबंधन के लिये शीर्ष वैधानिक निकाय है।इसका ओपचारिक रूप से गठन 27 सितम्बर, 2006 को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत हुआ जिसमें प्रधानमंत्री अध्यक्ष और नौ अन्य सदस्य होंगे और इनमें से एक सदस्य को उपाध्यक्ष पद दिया जाएगा।आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राष्ट्रीय प्राथमिकता का महत्त्व देते हुए भारत सरकार ने अगस्त 1999 में एक उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी और वर्ष 2001 के गुजरात भूकंप के बाद एक राष्ट्रीय कमेटी का गठन आपदा प्रबंधन योजनाओं पर तैयारी की सिफ़ारिश करने और प्रभावी शमन सुझाने हेतु किया।23 दिसंबर, 2005 को भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाया जिसमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), और संबद्ध मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (SDMAs) की स्थापना की परिकल्पना भारत में आपदा प्रबंधन का नेतृत्व करने और उसके प्रति एक समग्र व एकीकृत दृष्टिकोण कार्यान्वित करने हेतु की गई।वर्ष 2006 में ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005’ के तहत 6 बटालियनों के साथ NDRF की स्थापना की गई थी।वर्तमान में NDRF में 12 बटालियन हैं जिनमें BSF और CRPF से तीन-तीन और CISF, SSB एवं ITBP से दो-दो बटालियन हैं तथा इसकी प्रत्येक बटालियन में 1149 सदस्य हैं।2 जनवरी, 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले में राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल अकादमी (National Disaster Response Force Academy) की आधारशिला रखी।आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 25 राज्य के प्रत्येक जिले के लिये एक DDMA के गठन का प्रावधान करती है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट/डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर/डिप्टी कमिश्नर अध्यक्ष के रूप में इसका प्रमुख होता हैराज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) यह संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में SDMA राज्य में आपदा प्रबंधन के लिये नीतियाँ और योजनाएँ तैयार करता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जून, 2016 को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (NDMP) जारी की थी। देश में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय योजना तैयार की गई है।आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 8 के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण को उसके कार्यों के निष्पादन में सहायता देने के लिये एक राष्ट्रीय कार्यकारी समिति का गठन किया जाता है। केंद्रीय गृह सचिव इसका पदेन अध्यक्ष होता है। 25 / 5025. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ? BPSC 2002] (a) सर्वोच्च न्यायालय (b) संविधान (c) संसद (d) धर्म 26 / 5026. पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2013 (a) के. संस्थानम (c) डॉ. विजय एल. केलकर (b) एन. के. सिंह (d) के.सी. पंत 27 / 5027. उपर्युक्त में से किन-किन से होकर मकर रेखा गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2003 ऑस्ट्रेलिया ब्राजील नामीबिया चिली (a) केवल 1 (b) 2, 3 और 4 (c) 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 मकर रेखा (Tropic of Capricorn) निम्नलिखित देशों से होकर गुजरती है- ब्राजील ऑस्ट्रेलिया पराग्वे मेडागास्कर अर्जेंटीना मोजाम्बिक चिली द. अफ्रीका फ्रेंच पोलीनेशिया (फ्रांस) टोंगा (Tonga) बोत्सवाना नामीबिया 28 / 5028. समुद्र तल पर पृथ्वी के केंद्र के सबसे निकट स्थान है ? 38th B.P.S.C. (Pre) 1992 (a) उत्तरी ध्रुव (b) मकर रेखा (c) कर्क रेखा (d) भूमध्य रेखा 29 / 5029. सिंधु घाटी स्थल राखीगढ़ी किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) हरियाणा में (c) पंजाब में (d) उत्तर प्रदेश में 30 / 5030. भारत के निम्न लौह एवं इस्पात उत्पादक केंद्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 (a) बोकारो (b) दुर्गापुर (c) कुल्टी - आसनसोल (d) भद्रावती 31 / 5031. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है? M.P.P.C.S. 1995 (a) न्यूटन (b) गैलीलियो (c) पाणिनि (d) कॉपरनिकस 1514 ई. में एक हस्तलिखित पुस्तक 'Little Commentary ' में कॉपरनिकस (Copernicus) ने उस सिद्धांत का प्रतिपादन किया था, जिसमें कहा गया था कि 'सूर्य ब्रह्माण्ड के केंद्र में है तथा पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है।' उल्लेखनीय है कि छठी शती ई. के प्रसिद्ध भारतीय खगोलविद् वराहमिहिर ने इससे लगभग 1000 वर्ष पूर्व ही यह बता दिया था कि चंद्रमा पृथ्वी का चक्कर लगाता है और पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा करती है। 32 / 5032. निम्न में से कौन-सा स्थान कॉपर खनन से संबंधित है? [SSC 2011] (a) कोलार (b) खेतड़ी (c) गया (d) मयूरभंज 33 / 5033. ग्रेट बैरियर रीफ कहां पर स्थित है? M.P.P.C.S. (Pre), 2015 (a) प्रशांत महासागर में (b) हिंद महासागर में (c) भूमध्य सागर में (d) अटलांटिक महासागर में 34 / 5034. भारत में मृदा अपक्षय समस्या निम्न में से किससे/किनसे संबंधित है? IAS, 2014 वेदिका कृषि वनोन्मूलन उष्णकटिबंधीय जलवायु नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 35 / 5035. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उदित हुयी? [39वीं BPSC 1994] (a) ऋग्वैदिक काल में (b) उत्तर-वैदिक काल में (c) उत्तर-गुप्त काल में (d) धर्मशास्त्र के काल में 36 / 5036. राज्यपाल द्वारा जारी किये गये अध्यादेशों पर कौन-सी कार्यवाही आवश्यक होती है? (a) राष्ट्रपति की स्वीकृति (b) राज्य विधान मंडल की स्वीकृति (c) लोकसभा की स्वीकृति (d) प्रधानमंत्री की स्वीकृति 37 / 5037. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन-सा जर्मनी में अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2012 (a) ब्लैक फॉरेस्ट (c) पैरेनीज (b) एटलस (d) एपीनाइंस 38 / 5038. भारत में प्रथम रेलवे लाईन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय बिछाई गई थी? [BPSC 2008] (a) लार्ड डलहौजी (b) लार्ड कर्जन (c) लार्ड वेलेस्ली (d) लार्ड लिटन 39 / 5039. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग है [BPSC 1999] (a) मौर्य (b) कुषाण (c) गुप्त (d) पाल 40 / 5040. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबन्धित किया गया है [UPPCS 2013] (a) संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा (b) संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा (c) संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा (d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा 41 / 5041. बाहुबली जिन की मूर्ति का निर्माण किस वर्ष में हुआ था? A. 874 ई. B. 974 ई. C. 1074 ई. D. 1174 ई. चंद्रगुप्त मौर्य , कलिंग नरेश खारवेल,राष्ट्रकूट- राष्ट्रकूट शासक अमोघवर्ष जैन धर्म का अनुयायी था, इसने 'रत्नमालिका' नामक ग्रंथ की रचना कीगंग-गंग वंश के राजाराजमल चतुर्थ का मंत्री एवं सेनापति चामुंड राय ने 974 ई. में एक बाहुबली जिन की मूर्ति (गोमतेश्वर) का निर्माण श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) में करवाया। यहाँ पर प्रत्येक 12 वर्ष में 'महामस्तकाभिषेक' किया जाता है। 42 / 5042. 'पाट' अंचल (Pat Region) अवस्थित है 44TH BPSC, 2000 (a) बिहार में (b) झारखंड में (c) उत्तर प्रदेश में (d) सिक्किम में 43 / 5043. भूकम्प के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - I.A.S. (Pre) 2001 भूकम्प की तीव्रता को मरकेली स्केल पर नापा जाता है। भूकम्प का मैग्नीट्यूड विमुक्त ऊर्जा की माप है। भूकम्प के मैग्नीट्यूड भूकम्पी तरंगों के आयाम के सीधे मापनों पर आधारित हैं। रिक्टर स्केल में, हर पूर्णांक विमुक्त ऊर्जा के परिमाण में सौगुनी वृद्धि का निदर्शन करता है इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं ? (a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4 (c) 1 और 4 (d) 1 और 3 भूकम्प की तीव्रता का मापन मुख्यतः दो पैमानों पर किया जाता है- (1) रिक्टर स्केल और (2) मरकेली स्केल | अतः कथन (1) सही है। भूकम्प की तीव्रता विमुक्त ऊर्जा (Released Energy) की सूचक होती है। भूकम्पीय तरंग की तीव्रता से टीएनटी के 6 औंस के बराबर ऊर्जा विमुक्त होती है, जबकि 8 तीव्रता के भूकम्प से टीएनटी के 6 मिलियन टन के बराबर ऊर्जा विमुक्त होती है अर्थात रिक्टर स्केल पर अंकित 1-10 तक की संख्या को यदि देखा जाए तो प्रत्येक अंक 'भूकम्पमापी यंत्र' (Seis- mograph) पर 10 गुने आयाम को तथा 32 गुना ऊर्जा वृद्धि का निदर्शन करता है। 44 / 5044. किसे 'भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक' कहा जाता है ? (a) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा (b) अल्फांसो डी अल्बुकर्क (c) वास्को डी गामा (d) टॉमस मूर 45 / 5045. आर्य महिला समाज के संस्थापक कौन थे? (a) धोंडो केशव कर्वे (b) पंडिता रमाबाई (c) गोपाल गणेश आगरकर (d) आत्माराम पांडुरंग 46 / 5046. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है [UPPCS 1999] (a) शैव (b) वैष्णव (c) अद्वैतवाद (d) अवधूत 47 / 5047. “राजा जनता के लिए बने हैं, जनता राजा के लिए नहीं बनी है।' राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किसने यह वक्तव्य दिया था ? UP PCS (P) 2015] (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने (b) आर.सी. दत्त ने (c) दादाभाई नौरोजी ने (d) गोपाल कृष्ण गोखल ने 48 / 5048. मानसून का निवर्तन इंगित होता है 40" BPSC, 1995 साफ आकाश से बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से स्थल पर तापमान के बढ़ने से निम्नांकित कूटों से अपना उत्तर चुनें (a) केवल 1 (b) 1 और 2 दोनों (c) 1, 2 एवं 3 (d) 2 एवं 3 दोनों 49 / 5049.कथन-1: भारत के किसी कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कभी स्थायी रूप से प्रधानमंत्री का पद नहीं संभाला। कथन-2: कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम भारतीय संविधान में स्पष्ट रूप से परिभाषित है।सही विकल्प चुनिए: A) केवल 1 सही B) केवल 2 सही C) दोनों सही D) दोनों गलत संविधान में ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। यह एक प्रशासनिक व्यवस्था है, न कि संवैधानिक पद।गुलजारीलाल नंदा दो बार अंतरिम प्रधानमंत्री बने:पहली बार नेहरू की मृत्यु (1964) के बाददूसरी बार शास्त्री की मृत्यु (1966) के बाददोनों बार केवल कुछ दिनों के लिए कार्य किया। 50 / 5050. तेल नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है? 600 to 62" BPSC, 2017 (a) बागमती (b) घाघरा (c) गण्डक (d) कमला (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 03Post published:June 3, 2024