Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. टेबरेनेकल ऑफ न्यू डिस्पेंसेशन' नामक संघ के संस्थापक कौन थे? (a) दयानंद सरस्वती (b) केशवचन्द्र सेन (c) देवेंद्रनाथ टैगोर (d) आत्माराम पांडुरंग 2 / 502. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि [BPSC 2011, JPSC 2011] (a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था (b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था (c) यह एक शुभ दिन था (d) इनमें से कोई नहीं 3 / 503. निम्नलिखित में से कौन-सा (नदी -राज्य )जोड़ा सही है? JPSC, 2016 (a) इन्द्रावती - झारखंड (b) भीमा - तमिलनाडु (c) लूनी - राजस्थान (d) घाटप्रभा - केरल 4 / 504. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री थे।उपप्रधानमंत्री का पद भारतीय संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है। A) केवल 1 सही B) केवल 2 सही C) दोनों सही D) दोनों गलत सरदार पटेल 1947 में पहले उपप्रधानमंत्री बने थे। लेकिन उपप्रधानमंत्री का पद संविधान में उल्लिखित नहीं है, यह एक राजनीतिक व्यवस्था है, कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं।संविधान में ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। यह एक प्रशासनिक व्यवस्था है, न कि संवैधानिक पद।गुलजारीलाल नंदा दो बार अंतरिम प्रधानमंत्री बने:पहली बार नेहरू की मृत्यु (1964) के बाददूसरी बार शास्त्री की मृत्यु (1966) के बाददोनों बार केवल कुछ दिनों के लिए कार्य किया। 5 / 505. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) 45° उ. अक्षांश पर (b) 45° द. अक्षांश पर (c) प्रधान देशांतर पर (d) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर 6 / 506. भारत में सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना किस वर्ष हुई? (a) 1956 ई० (b) 1957 ई० (c) 1958 ई० (d) 1959 ई० 7 / 507. गारो जनजाति है ? [BPSC 1998] (a) असम की (b) मणिपुर की (c) मिजोरम की (d) मेघालय की 8 / 508. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन होने के तुरन्त बाद ब्रिटिश, राष्ट्रवादियों के प्रति संशयालु हो गए निम्नलिखित में से किसने कहा कि कांग्रेस केवल विशिष्ट वर्ग 'सूक्ष्म अल्पसंख्या' का ही प्रतिनिधित्व करती है ? [NDA 2015] (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 9 / 509. किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों एवं बौद्ध भिक्षुओं को करमुक्त भूमि या गांव (भूमि अनुदान) देने की प्रथा आरंभ की? (a) सातवाहन (b) मौर्य (c) गुप्त (d) चोल 10 / 5010. भारत के निम्न राज्यों में से किसके प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 (a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश 11 / 5011. वर्ष 1990 में अंतर्राज्यीय परिषद का प्रतिष्ठापन किस समिति की संस्तुति पर किया गया? [CDS 2019] (a) पूंछी आयोग (b) सरकारिया आयोग (c) राजमन्नार आयोग (d) मुंगेरीलाल आयोग 12 / 5012. रणजीत सिंह (1792-1839) ने अपने शासनकाल में अनेक विजयी युद्ध लड़े। उनके द्वारा विजित स्थानों को कालक्रमानुसार सजाइए । लाहौर 2. अमृतसर 3. कांगड़ा 4. कश्मीर (a) 1-2-3-4 (b) 1-2-4-3 (c) 2-1-3-4 (d) 4-3-2-1 13 / 5013. निम्नलिखित किस शहर में अशोक के शिलालेख नहीं हैं ? (a) गिरनार (b) कन्धार (c) पाटलिपुत्र (d) टोपरा 14 / 5014. फिलिस्तीनी राजनीतिक सशस्त्र समूह हमास की स्थापना कब हुआ था ? (a) 1975 (b) 1976 (c) 1987 (d) 1978 हमास की स्थापना वर्ष 1987 में मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड की एक शाखा के रूप में की गई थी ।संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा वर्ष 1997 में हमास को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया। 15 / 5015. 'त्रिपिटक' धर्म ग्रंथ है? [SSC 2002; RRB ASM/GG 2005; RAS/RTS 2012, MPPSC (P) 2013 (a) जैनों का (b) बौद्धौं का (c) सिक्खों का (d) हिन्दुओं का 16 / 5016. प्रथम संगम सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था ? मदुरै कपाटपुरम् उरैयूर वेल्लारू 17 / 5017. निम्नलिखित मे कौन-सा सुमेलित नहीं है? [UPPCS 1997] (a) ए० पांडुरंग - प्रार्थना समाज (b) दयानंद सरस्वती आर्य समाज (c) राजा राममोहन राय - आदि ब्रह्म समाज (d) स्वामी विवेकानंद - रामकृष्ण मिशन 18 / 5018. निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है ? [SSC 2015] (a) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद (b) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण (c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद (d) मूल अधिकारों का संरक्षण 19 / 5019. (a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 3 (d) केवल 1 और 3 20 / 5020. निम्नलिखित में से कौन महाद्वीप क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा है ? 39th B.P.S.C. (Pre) 1994 U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014 (a) यूरोप (b) एशिया (c) अफ्रीका (d) उत्तरी अमेरिका 21 / 5021. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है ? [MPPSC 2006] (a) भारत (b) कनाडा (c) आस्ट्रेलिया (d) सं०रा०अ० 22 / 5022. सिंधु घाटी स्थल बनावली का खोजकर्ता कौन था ? (a) यज्ञ दत्त शर्मा (b) आर.एस. बिष्ट (c) एस.आर. राव (d) बी.बी. लाल एवं बी.के थापर 23 / 5023. 'ऑस्ट्रेलिया का प्रवेश द्वार' कहा जाता है? A) सिडनी B) मेलबर्न C) डार्विन D) ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी ‘कैनबरा’ है किंतु यहाँ का सबसे बड़ा शहर सिडनी है। ऑस्ट्रेलिया का पर्थ शहर दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। पर्थ ‘स्वान’ नदी के किनारे स्थित होने के साथ-साथ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है। वहीं स्वान नदी के मुहाने पर ‘फ्रीमेंटल’ बंदरगाह स्थित है।डार्विन शहर को दक्षिण-पूर्व एशिया हेतु ‘ऑस्ट्रेलिया का प्रवेश द्वार’ कहते हैं।मेलबर्न विक्टोरिया प्रांत की राजधानी होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।होबार्ट, तस्मानिया की राजधानी है तथा सेब उत्पादन व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु प्रसिद्ध है।सेंट विन्सेंट की खाड़ी पर स्थित ‘एडिलेड शहर’ दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी होने के साथ-साथ कृषि, वस्त्र उद्योग व दुग्ध उद्योग आदि का प्रमुख केंद्र है।यहाँ का ‘ट्रांस ऑस्ट्रेलियन रेलमार्ग’ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जो सिडनी को पर्थ से जोड़ता है। 24 / 5024. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है [SSC, 2003) (a) संविधान के प्रस्तावना में (b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में (c) मौलिक कर्तव्य में (d) नवम् अनुसूची में 25 / 5025. उत्तर-वैदिक काल के वेद विरोधी और ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था ? [SSC Mat. 2000] (a) यजमान (b) श्रमण (c) अथर्वन (d) श्रेष्ठिन् 26 / 5026. महासागर में ज्वार-भाटा की उत्पत्ति के क्या कारण हैं? U.P.P.C.S. (Pre) 1991 (a) सूर्य के प्रभाव से (b) पृथ्वी की घूर्णन गति से (c) सूर्य और चंद्रमा के संयुक्त प्रभाव से (d) गुरुत्वाकर्षण, अभिकेंद्रीय बल तथा अपकेंद्रीय बल से 27 / 5027. किस भारत सरकार अधिनियम के तहत पहली बार विद्यायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई ? [IAS 1985] A. भारत सरकार अधिनियम, 1919 1. प्रान्तीय स्वायत्तताB. भारत सरकार अधिनियम, 19352. सती प्रथा का अन्तC. मिन्टो-मार्ले सुधार, 19093. प्रान्तों में द्वैध शासनD. भारत परिषद् अधिनियम, 18614. साम्प्रदायिक निर्वाचनE. अधिनियम, 18585. ब्रिटिश शासन शक्ति में आया ABCD - 12345 ABCD - 31425 ABCD - 43215 ABCD - 23415 28 / 5028. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान, राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन (नेशनल सोशल कॉन्फरेन्स) का गठन किया गया था। इसके गठन के लिए उत्तरदायी कारण था [UPSC 2012] बंगाल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सुधार समूह/संगठन किसी एक मंच पर एकत्रित होकर व्यापक हित में माँग-पत्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते थे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने कार्यक्रम में सामाजिक सुधारों को नहीं रखना चाहती थी। इसीलिए प्रस्तुत उद्देश्य के लिए उसने अलग से संगठन बनाने का सुझाव दिया बहरामजी मालाबारी और एम. जी. रानाडे ने यह निश्चय किया कि देश के समस्त सामाजिक सुधार समूहों को एक संगठन के अंतर्गत लाया जाय उपर्युक्त संदर्भ में विकल्प 'a','b' और 'c' में दिये गये वक्तव्य में कोई भी सही नहीं है 29 / 5029. भारत के व्यापार से ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार कब समाप्त हो गया। 1819 में 1881 में 1897 में 1813 में 30 / 5030. 'काली क्रांति' संबंधित है ? 60-62 BPSC, 2017 (a) मत्स्य उत्पादन (b) कोयला उत्पादन (c) कच्चा तेल उत्पादन (d) सरसों उत्पादन 31 / 5031. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ? (a) अनु० 40 (b) अनु० 46 (c) अनु० 48 (d) अनु० 51 32 / 5032. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है ? [UPPCS 2018 ] (a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना (b) सामाजिक आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करना (c) अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि करना। (d) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना 33 / 5033. 'नागिन' झील किस राज्य में स्थित है? [SSC 2013] (a) कर्नाटक (b) जम्मू-कश्मीर (c) आन्ध्र प्रदेश (d) केरल 34 / 5034. लौह अयस्क खनन क्षेत्र नहीं है [RAS/RTS 2013] (a) डाबला (b) नीभला (c) तलवाड़ा (d) मोरिजा 35 / 5035. 'धर्म' तथा 'ऋत्' भारत की प्राचीन वैदिक संस्कृति के एक केन्द्रीय विचार को चित्रित करते हैं। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [UPSC 2011] ('धर्म' व्यक्ति के दायित्वों एवं स्वयं तथा दूसरों के प्रति व्यक्तिगत कर्तव्यों की संकल्पना था। 'ऋत्' मूलभूत नैतिक विधान था जो सृष्टि और उसमें अन्तर्निहित सारे के तत्वों के क्रिया-कलापों को संचालित करता था। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 36 / 5036. निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ (सोने की मुहर) चलाई थी? (a) ग्रीक वासियों ने (b) मौर्यों ने (c) कुषाण शासकों ने (d) शुंगों ने 37 / 5037. आल्पस पर्वत श्रेणी निम्न में से किस देश का हिस्सा नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 (a) फ्रांस (b) जर्मनी (c) ऑस्ट्रिया (d) इंग्लैंड 38 / 5038. भारतीय संस्कृति का ‘स्वर्ण युग' (Golden Age) था ? [RRB Tech. 2004] (a) मौर्य काल (b) राजपूत काल (c) चोल काल (d) गुप्त काल 39 / 5039. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010 सूची-I ( केंद्र ) सूची-II ( उद्योग ) A. नगोया B. सलेम C. लास एंजेल्स D. अबादान 1. लौह एवं इस्पात 2. हवाई जहाज 3. सूती वस्त्र 4. तेल शोधन ABCD - 2431 ABCD - 1234 ABCD - 2341 ABCD - 3124 40 / 5040. लाल क्रांति संबंधित है ? टमाटर उत्पादन मसाला उत्पादन प्याज उत्पादन झींगा मछली उत्पादन 41 / 5041. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –गुलजारीलाल नंदा भारत के दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे।दोनों बार उन्होंने प्रधानमंत्री की मृत्यु के बाद पदभार संभाला था।उपयुक्त विकल्प चुनिए: A) केवल 1 सही B) केवल 2 सही C) दोनों सही D) दोनों गलत गुलजारीलाल नंदा दो बार अंतरिम प्रधानमंत्री बने:पहली बार नेहरू की मृत्यु (1964) के बाददूसरी बार शास्त्री की मृत्यु (1966) के बाददोनों बार केवल कुछ दिनों के लिए कार्य किया। 42 / 5042. सिस्मोमीटर मापता है- Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010 (a) हृदय गति (b) पेड़ों की ऊंचाई (c) भूकम्प (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 'सिस्मोमीटर' (Seismometer) भूकम्प मापन हेतु प्रयुक्त होता है। यह सिस्मोग्राफ का आंतरिक भाग है। जबकि हृदय गति को 'कार्डियोग्राम' (Cardiogram) से तथा पेड़ों की वृद्धि को दर्शाने वाला यंत्र 'क्रेस्कोग्राफ' (Crescograph) है। 43 / 5043. निम्नलिखित में किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहलेहिन्दी का प्रयोग किया ? [UPSC 2002) (a) दादू (b) कबीर (c) रामानंद (d) तुलसीदास 44 / 5044. राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 निम्नलिखित से होकर जाता है- Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2003 (a) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा (b) गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल (c) महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल (d) महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु 45 / 5045. नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष कौन था ? [UPPCS 2018] (a) अरविन्द पनगढ़िया (b) रघुराम राजन (c) चन्द्रशेखर सुब्रह्मण्यम (d) राजीव कुमार 46 / 5046. महाविस्फोट सिद्धांत संबंधित है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007 (a) महाद्वीपीय विस्थापन से (b) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से (c) हिमालय की उत्पत्ति से (d) ज्वालामुखियों के विस्फोट से महाविस्फोट सिद्धांत (Big Bang Theory ) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, आकाशगंगा तथा सौरमंडल की उत्पत्ति से संबंधित है। इस सिद्धांत का प्रतिपादन जॉर्ज लेमेंतेयर (1894-1966) ने वर्ष 1927 में किया था, जिसे वर्ष 1949 में फ्रेड होयल ने बिग बैंग नाम दिया। 47 / 5047. सिंधु घाटी स्थल बनावली किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) हरियाणा में (c) पंजाब में (d) उत्तर प्रदेश में 48 / 5048. भारतीय संविधान के अन्तर्गत भारत के नागरिकों को वे कौन से अधिकार प्राप्त हैं, जो गैर नागरिकों को नहीं हैं ? (a) कुछ सार्वजनिक पदों की पात्रता पर (b) संसद व विधानमंडल के सदस्य होने का अधिकार (c) अनुच्छेद 15, 16 एवं 19 द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार (d) उपर्युक्त सभी 49 / 5049. निम्न में से कौन सीमेंट का मुख्य संघटक है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 (a) जिप्सम (b) चूना पत्थर (c) राख (d) मटियार 50 / 5050. ईसा मसीह का जन्म किसके गर्भ से हुआ था? A. मरियम B. मरथा C. मिरियम D. मैरी ईसाई एकेश्वरवादी धर्म है ।ईसा के जन्मदिन को 'क्रिसमस' के रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि ईसा मसीह ईश्वर के पुत्र थे, इसलिए उनका जन्म कुँवारी मरियम के गर्भ से हुआ था। ईसा ने अपने जीवन के प्रथम 30 वर्ष एक बढ़ई के रूप में बैथलेहम के निकट नाज़रेथ में बिताए। ईसाई धर्म में बहुत से समुदाय हैं, जैसे- रोमन कैथोलिक, प्रोटैस्टैंट, आर्थोडोक्स मॉरोनी, एवनजीलक आदि। रोमन कैथोलिक संप्रदाय के लोग मानते हैं कि वेटिकन स्थित पोप ईसा मसीह के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी हैं। भारत में ईसाई धर्म का प्रचार संत थॉमस ने प्रथम शताब्दी में चेन्नई में आकर किया था। ईसाई धर्म का पवित्र चिह्न क्रॉस है। ईसाई धर्म का धर्मग्रंथ 'न्यू टेस्टामेंट' है जो बाइबिल का ही अंतिम खंड है। ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पोंटियस पिलेट ने चढ़ाया। Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 04Post published:June 3, 2024